ADCA Course Details- क्या है? नौकरियां ,सैलरी और सिलेबस | adca नौकरियों

adca नौकरियों | adca jobs : दोस्तों आज आप एक ऐसे जहां में रह रहे हैं जहां आप अपनी उंगलियों के इशारे पर कंप्यूटर को नचा सकते हैं आप उंगलियों की मदद से सॉफ्टवेयर बना सकते हैं डेटाबेस का प्रबंध कर सकते हैं वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकते हैं और भी बहुत कुछ आप कंप्यूटर की मदद से बहुत ही आसानी से घर बैठ कर सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब संभव कैसे हैं? तो यह सब संभव है एडीसीए कोर्स को करने के बाद. जी हां दोस्तों एडीसीए कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ उच्च लेवल का कंप्यूटर ज्ञान भी दिया जाता है.

adca नौकरियों, adca नौकरियों salary, adca सरकारी नौकरियों, adca jobs salary, adca job, adca job vacancy, adca job opportunities, adca government jobs, adca course online, ADCA क्या है,

जिसका फुल फॉर्म एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है आज के इस लेख में हम आपको adca नौकरियों के बारे में जानकारी देंगे और एडीसीए कोर्स क्या है? और भी बहुत कुछ बताएंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.

ADCA क्या है ?

ADCA जिसका फुल फॉर्म एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है इस कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर के प्रयोग और उनके पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाती है इस कोर्स को विद्यार्थी एक साल में पूर्ण कर सकते हैं.

इसे करके विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट, और अन्य कंप्यूटर के प्रयोग के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं इसमें विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग भाषाएं जैसे C, C++, Java, Python आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

उन्हें वेब डेवलपमेंट HTML, CSS, JavaScript, ऑफिस सूट MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, नेटवर्किंग,ऑपरेटिंग सिस्टम,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.

adca नौकरियों

adca एक कंप्यूटर कोर्स होता है जिसे करने के पश्चात आपको कंप्यूटर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों के अवसर मिलते हैं एडीसीए करने के बाद की टॉप की नौकरियां कौन सी है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  1. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  2. सिस्टम एनालिस्ट
  3. वेब डिजाइनर
  4. रिसेप्शनिस्ट
  5. फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव
  6. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  7. डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  8. डेटा एंट्री ऑपरेटर
  9. डेटा एंट्री ऑपरेटर
  10. टैली ऑपरेटर
  11. ग्राफिक्स डिजाइनर
  12. कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
  13. कंप्यूटर ऑपरेटर
  14. कंप्यूटर ऑपरेटर
  15. एडमिन एग्जीक्यूटिव
  16. एकाउंट एग्जीक्यूटिव
  17. आफिस एग्जीक्यूटिव

ADCA कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी

जैसे कि आपको मालूम है कि इस कोर्स को करने के पश्चात आपको कंप्यूटर की नौकरियां मिल जाती हैं इस कोर्स को करने के पश्चात प्रति महीना कितनी सैलरी मिलती है उसके बारे में नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया गया है आप देख सकते हैं कि कौन सी नौकरी करने पर आपके प्रति महीना कितनी सैलरी प्राप्त हो सकती है.

money

जॉब प्रोफाइलऔसतन प्रति महीना सैलरी
सॉफ्टवेयर डेवलपर₹20000- ₹96000
सिस्टम एनालिस्ट₹25000- ₹145000
वेब डिजाइनर₹25000- ₹42000
रिसेप्शनिस्ट₹17000- ₹28000
फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव₹18000- ₹43000
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर₹24000- ₹47000
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर₹420000- ₹156000
डेटा एंट्री ऑपरेटर₹18000- ₹27000
टैली ऑपरेटर₹18000- ₹32000
ग्राफिक्स डिजाइनर₹28000- ₹55000
कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट₹21000- ₹92000
कंप्यूटर ऑपरेटर₹17000- ₹28000
एडमिन एग्जीक्यूटिव₹16000- ₹45000
एकाउंट एग्जीक्यूटिव₹18000- ₹40000
आफिस एग्जीक्यूटिव₹17000- ₹23000

ADCA Course क्यों करे ?

बहुत से विद्यार्थियों का यह सवाल होता है कि हमें एडीसीए का कोर्स क्यों करना चाहिए तो दोस्तों आज के तकनीकी युग में हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है इसीलिए यदि आप इस कोर्स को करते हैं तब आपको नौकरी मिलने में अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा .

यहां पर हमने कुछ मुख्य पॉइंट बताएं हैं जिन्हें पढ़कर आप जान सकते हैं कि विद्यार्थी को एडीसीए का कोर्स क्यों करना चाहिए.

  1. यह कम पैसों में कराया जाने वाला 1 साल का एडवांस कंप्यूटर कोर्स है जिसे करके आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग के माध्यम से अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
  2. एडीसीए कोर्स करने के बाद किसी भी क्षेत्र में आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
  3. एडीसीए के कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस कंप्यूटर भी सिखाया जाता है जिसे करके आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.
  4. एडीसीए कोर्स करने के बाद विद्यार्थी वीडियो एडिटर, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगर, वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनर के रूप में भी कार्य कर सकता है.
  5. सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एडीसीए कोर्स बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बहुत सी सरकारी नौकरियों में एडीसीए का सर्टिफिकेट मांगा जाता है.

यह भी पढ़े- बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? – बेसिक कंप्यूटर कोर्सेस और नौकरी | Basic Computer Course kitne mahine ka hota hai ?

ADCA कोर्स की योग्यता क्या है ?

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स है और इसे किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी कर सकता है फिर चाहे साइंस का हो या फिर कॉमर्स का हो या आर्ट का हो. इस कोर्स को करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं ली जाती है आप किसी भी उम्र में यह कोर्स कर सकते हैं.

computer

लेकिन यदि आप किसी सरकारी संस्थान में एडीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इंटर पास होना जरूरी है अन्यथा आप किसी प्राइवेट संस्थान में इसे कक्षा 9, कक्षा 10 या फिर किसी भी क्लास से पास होने के पश्चात कर सकते हैं.

ADCA कोर्स का सिलेबस

एडीसीए कोर्स करते वक्त विद्यार्थियों को किन-किन चीजों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है यानी कि एडीसीए कोर्स का सिलेबस क्या है इसके बारे में नीचे बताया गया है.

सेमेस्टर 1

  • सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • विंडोज एक्सपी
  • बेसिक्स ऑफ़ प्रोग्रामिंग
  • डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • कंप्यूटर नेटवर्क और मल्टीमीडिया
  • कंप्यूटर ग्राफिक्स
  • कंप्यूटर इंट्रोडक्शन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंटरनेट

MS Office

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
  • माइक्रोसॉफ्ट डेटाबेस एक्सेस
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

सेमेस्टर 2

  • विजुअल बेसिक
  • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)
  • फोटोशॉप CS
  • टैली एकाउंटिंग सिस्टम
  • कारल ड्रॉ
  • इंटरनेट
  • HTML

ADCA कोर्स की फीस

प्रत्येक संस्थान में एडीसीए कोर्स की फीस अलग-अलग होती है यदि आप किसी सरकारी संस्थान में करते हैं तो उसकी फीस बहुत ही कम होती है और प्राइवेट संस्थान के सरकारी संस्थान के मुकाबले अधिक होती है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

हालांकि आमतौर फीस की बात की जाए तो एडीसीए के कोर्स की फीस ₹5000 से ₹8000 के बीच में होती है इसके बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट और विजित कर सकते हैं.

ADCA कोर्स के लिए टॉप कॉलेजो

एडीसीए कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए यहां पर हमने कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट दी है जिनमें आप इसको करने के लिए एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

  1. Vellore Institute of Technology, Vellore
  2. Lovely Professional University, Jalandhar
  3. Ram Manohar Lohia Avadh University, Uttar Pradesh
  4. Manipal Institute of Technology, Manipal
  5. Bharathi Sadan University, Tamil Nadu
  6. Birla Institute of Technology and Science, Pilani
  7. Nehru Memorial College, Tiruchirappalli
  8. Thiruvalluvar University, Tamil Nadu
  9. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  10. Institute of Advanced Computing and Management, New Delhi
  11. Acharya Narendra Dev College, Delhi

FAQ: adca नौकरियों

एडीसीए कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

जिसे करने के पश्चात आपको कंप्यूटर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों के अवसर मिलते हैं जैसे-
  1. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  2. सिस्टम एनालिस्ट
  3. वेब डिजाइनर
  4. रिसेप्शनिस्ट
  5. फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव
  6. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  7. डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  8. डेटा एंट्री ऑपरेटर
  9. डेटा एंट्री ऑपरेटर
  10. टैली ऑपरेटर

एडीसीए करने से क्या लाभ है?

एडीसीए कोर्स करने के पश्चात आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं तथा आपको सरकारी नौकरी प्राप्त करने में भी अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है आप चाहे तो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं.

एडीसीए करने में कितना पैसा लगता है?

एडीसीए कोर्स को कंप्लीट करने में आपको ₹5,000 से ₹20,000 के बीच में फीस लगती है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको adca नौकरियों के बारे में जानकारी दी है लेख में हमने एडीसीए कोर्स क्या है? एडीसीए कोर्स करने के पश्चात मिलने वाली सैलरी यह कोर्स क्यों करें इसकी योग्यता, सिलेबस और फीस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment