mba ke baad phd kaise kare ? | एमबीए के बाद PHD कैसे करें : पढ़ लिख कर नौकरी करना प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएशन में ज्यादातर विद्यार्थी किसी ऐसी डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे वह अपना सपना साकार कर सके phd एक ऐसा सफल कोर्स है जिसे विद्यार्थी करके ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.
जहां तक हम जानते हैं जो भी व्यक्ति अकादमिक क्षेत्र में प्रगति करना चाहता है उसके लिए एमबीए के बाद phd सबसे अच्छा विकल्प है जीवन में अपना सफल करियर बनाने के लिए एमबीए के बाद PHD कैसे करें इससे जुड़ी हम आप लोगों को इस लेख में समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे.
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एमबीए के बाद phd करके अपना सफल करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है हम इस लेख में एमबीए के बाद phd कैसे करें ? इससे जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त कर सफल करियर बनाने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
एमबीए के बाद PHD कैसे करें ? | Mba ke baad phd kaise kare ?
जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है एमबीए के बाद phd एक ऐसा विकल्प है जिसे करके आप नौकरी का पद हासिल कर सकते हैं एमबीए के बाद PHD करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें.
1. अनिवार्य शिक्षा इंटर तक की पढ़ाई पूरा करें ?
एमबीए के बाद PHD करने के लिए उम्मीदवार की बुनियादी शिक्षा इंटर तक पूरी होनी चाहिए
2. उम्मीदवार के लिए बैचलर डिग्री में पास होना अनिवार्य है.
PHD करने के लिए उम्मीदवार चाहे जिस भी विषय से हो उसका बैचलर डिग्री में पास होना जरूरी है बैचलर डिग्री के अंतर्गत बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) और बैचलर ऑफ साइंस (बीएस या बीएससी), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि आते हैं.
3. उम्मीदवार के अंक 50% से कम नहीं होने चाहिए ?
जो भी उम्मीदवार एमबीए के बाद PHD करने के इच्छुक हैं उनका मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है मास्टर डिग्री का मतलब उम्मीदवार के अंक 50% से ऊपर होने चाहिए तभी वह PHD करने के लिए योग्य होंगे.
4. एमबीए के बाद PHD करने के लिए इंटरेस्ट एग्जाम पास करें ?
मास्टर डिग्री फाइनल करने के बाद उम्मीदवार को PHD करने के लिए UGC-NET, TIFR,JRF-GATE से इंटरेस्ट एग्जाम पास करना पड़ता है जब आप इंटरेस्ट एग्जाम पास कर लेंगे तब आप जिस भी कोर्स से phd करना चाहते हैं उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
5. इंटरेस्ट एग्जाम पास कर मनपसंद के कॉलेज में Admissions ले.
बहुत से कैंडीडेट्स phd का अध्ययन अध्यापन करने के लिए विदेश भी पढ़ाई करने के लिए जाते हैं आप स्वयं की इच्छा अनुसार अपने मनपसंद के कॉलेज का चयन कर सकते हैं.
6. Admissions लेने के लिए इंटरव्यू पास करें ?
phd में Admissions लेने के लिए अधिकांश विश्वविद्यालय में इंटरव्यू आयोजित किए जाते है जब उम्मीदवार इंटरव्यू उत्तीर्ण करता है तभी उसे phd में Admissions मिलता है.
एमबीए के बाद PHD के लिए योग्यता | MBA ke baad PHD ke lie yogyta
यदि आप किसी कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए PHD करना अनिवार्य है तभी आप प्रोफेसर बन पाएंगे वर्तमान समय की परिवर्तनीय दुनिया में प्रत्येक विश्वविद्यालय में phd के लिए एक विशिष्ट योग्यता निर्धारित की गई है.
जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को पूरा करना पड़ता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि amba PHD करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए.
1. दसवीं एवं बारहवीं का प्रतिशत
जो भी व्यक्ति एमबीए के बाद phd के लिए अप्लाई करना चाहता है उसका 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 50% से ऊपर अंकों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
2. ग्रेजुएशन डिग्री का प्रतिशत
12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपने PHD करने के लिए जो भी ग्रेजुएशन कोर्स किया है उसमें आपके मार्क्स 50% से कम ना हो.
3. एंट्रेंस एग्जाम
प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट विश्वविद्यालय में एमबीए के बाद phd के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं जो भी व्यक्ति phd में Admissions लेना चाहता है उसे इस एग्जाम को पास करना पड़ता है.
4. अपडेट प्रोफेशनल रिज्यूमे
यह एक ऐसा दस्तावेज है जो सामने वाले अधिकारी को व्यक्तिगत जानकारी से परिचित कराने में मदद करता है इसके अंतर्गत व्यक्ति को अपनी निजी डिटेल्स, शिक्षा, अनुभव, स्किल्स, उद्देश्य, रेफेरेंस के बारे में लिखना होता हैं.
5. PHD के लिए इंटरव्यू
अधिकांश विश्वविद्यालय में होनहार छात्रों का चयन करने के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं इंटरव्यू में उनसे व्यक्तित्व ज्ञान विज्ञान से संबंधित विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जब व्यक्ति इंटरव्यू में सफल होता है तभी उसे विश्वविद्यालय में Admissions मिलता है इंटरव्यू में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र phd में Admissions लेने से वंचित रह जाते हैं.
एमबीए के बाद PHD के लिए एंट्रेंस एग्जाम के नाम | MBA ke baad PHD ke lie entrance exam ke name
PHD करने के लिए उम्मीदवार को विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी की गई है.
Serial number | Name of entrance exam |
1. | IIT JAM (आईआईटी जाम) |
2. | BHU RET (बी.एच.यू आर.ई.टी) |
3. | UGC JRF (यूजीसी जेआरएफ) |
4. | DUET (युगल) |
5. | ICMR (आईसीएमआर) |
6. | TISS – RAT (TISS – चूहा) |
7. | JNU Entrance Examination (जे.एन.यू. प्रवेश परीक्षा) |
8. | CSIR – UGC NET (सीएसआईआर – यूजीसी नेट) |
9. | UGC NET (UGC नेट) |
10. | AIIMS PhD Entrance Exam UGC NET (एम्स PHD प्रवेश परीक्षा) |
एमबीए के बाद PHD के लिए आवश्यक दस्तावेज | MBA ke baad PHD ke lie avashyak dastavej
एमबीए के बाद PHD करने के लिए उम्मीदवार के पास योग्यता के साथ-साथ कुछ जरूरी दस्तावेज का होना भी अनिवार्य है जानकारी के लिए आपको एमबीए के बाद phd के लिए कौन से दस्तावेज मांगे जाते हैं उनके विषय में बता रहे हैं.
Serial number | Document name |
1. | Marks certificate in the form of academic record of the candidate |
2. | Statement of Purpose |
3. | Ielts TOEFL |
4. | professional resume |
5. | written statement of english essay |
6. | marks certificate |
7. | passport size photo |
8. | Aadhar card |
9. | written information |
PHD क्लियर करने के बाद उम्मीदवार के लिए विभिन्न पद | PHD clear karne ke baad ummidwar ke lie vibhinn pad
PHD की पढ़ाई क्लियर करने के बाद आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर एवं लेक्चर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं PHD करने के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उसी हिसाब से विषयों का चयन कर phd की पढ़ाई पूरा करें.
phd के बाद उम्मीदवार इन क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत कर सकता है जहां तक हम जानते हैं कोई भी व्यक्ति phd की पढ़ाई पूरा करने के बाद अनुसंधान क्षेत्र में कार्ययत हो सकता है इसके अलावा आप तकनीकी के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं.
Serial number | Various posts for candidate after clearing PHD |
1. | consultant (कंसल्टेंट) |
2. | Research Assistant (रिसर्च असिस्टेंट) |
3. | assistant professor (असिस्टेंट प्रोफेसर) |
4. | Research Scientist (रिसर्च साइंटिस्ट) |
5. | computer engineer (कम्प्यूटर इंजीनियर) |
6. | legal assistant (कानूनी सहायक) |
7. | associate professor (एसोसिएट प्रोफेसर) |
8. | professor etc (प्रोफेसर आदि) |
एमबीए के बाद PHD कोर्स की नाम लिस्ट | MBA ke baad PHD course ki name list
जहां तक हम जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि वह अध्ययन अध्यापन कार्य पूरा करने के बाद किसी न किसी job पर कार्ययत तो हो बहुत से लोग एमबीए के बाद phd करके उच्च शैक्षणिक पद पर नौकरी करना चाहते है.
यहां पर हम एमबीए के बाद PHD करने के लिए कोर्स के नाम की लिस्ट दे रहे हैं आप जिस भी शैक्षणिक क्षेत्र में अपना सफल कैरियर बनाना चाहते हैं उस विषय से phd की पढ़ाई कर सकते हैं.
Serial number | Name list of PhD course after MBA |
1. | PhD in Commercial Law |
2. | PhD in Human Resource Management |
3. | PhD in Operational Research |
4. | PhD in Marketing |
5. | PhD in Economics |
6. | PhD in Management |
7. | PhD in Accounting |
8. | PhD in Commerce |
9. | PhD in Entrepreneurship |
10. | PhD in Education |
11. | PhD in Psychology |
12. | PhD in Healthcare and Management |
13. | PhD in Finance |
14. | PhD in Computer Science |
15. | PhD in Organizational Behavior |
16. | PhD in Chemistry |
17. | PhD in Engineering |
18. | PhD in Political Science |
19. | PhD in Statistics |
एमबीए के बाद PHD के लिए आवेदन कैसे करें ? | MBA ke baad PHD ke liye aavedan kaise karen ?
एमबीए के बाद PHD करने के लिए एक निर्धारित आवेदन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से ही उम्मीदवार विश्वविद्यालय में PHD करने के लिए अप्लाई कर सकता है आवेदन करते समय कुछ विशेष बातें हैं जिनका ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए एमबीए के बाद PHD के लिए सही आवेदन प्रक्रिया के विषय में जानते हैं.
- एमबीए के बाद किसी भी कॉलेज में PHD की पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करते समय ऑनलाइन पूछे गए सभी दस्तावेजों को आपको प्रस्तुत करना होगा जब अपना यूजर नेम एवं आवश्यक जानकारी भर देंगे तब आपको विषय चयन करने का अवसर दिया जाएगा जहां पर आपको अपने मनपसंद के विषयों का चयन करना है.
- phd का फॉर्म शैक्षणिक योग्यता एवं वर्ग के आधार पर भरा जाता है इस फॉर्म को भरते समय इन सब बातों का विशेष ध्यान रखें.
- ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें PHD कॉलेज में Admissions प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है इसीलिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विश्वविद्यालय में लिस्ट जारी की जाती है जब आप इस परीक्षा में सफल होंगे तो बिना किसी रूकावट के आप विश्वविद्यालय मैं जाकर PHD की पढ़ाई करने के लिए स्वतंत्र हैं.
एमबीए के बाद PHD करने के लिए टॉप विश्वविद्यालय | MBA ke baad PHD karne ke lie Top universities
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के अनुसार भारत में कुल विश्वविद्यालय की संख्या 789 है जिसमें से केवल 2.5 प्रतिशत विश्वविद्यालय ही PHD कार्यक्रम संचालित करते हैं यहां पर हम टॉप टेन भारत के PHD कॉलेज के नाम बता रहे हैं जहां से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स से PHD की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं.
Serial number | Top universities to do PhD after MBA |
1. | Indian Institute of Technology, Delhi |
2. | Indian Institute of Technology, Kanpur |
3. | Indian Institute of Technology, Madras |
4. | Indian Institute of Technology, Roorkee |
5. | Indian Institute of Technology, Kharagpur |
6. | University of Delhi |
7. | Indian Institute of Technology, Bombay |
8. | University of Hyderabad |
9. | Indian Institute of Science, Bangalore |
10. | Indian Institute of Technology, Guwahati |
FAQ: mba ke baad phd kaise kare ?
phd कितने साल की होती है ?
पीएचडी करने के लिए सबसे अच्छी उम्र कौन सी है ?
एमबीए एवं पीएचडी का पूरा नाम बताइए ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को mba ke baad phd kaise kare इससे जुड़ी जानकारी दी है इसके अलावा हमने आप लोगों को PHD करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, PHD करने के लिए टॉप कॉलेज एवं phd कोर्स के विषय में भी बताया है.
इसके अलावा हमने आप लोगों को एमबीए के बाद phd से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक दी है.
अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को एमबीए के बाद PHD कैसे करें इससे जुड़ी समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और सफल करियर बनाने में सहायक भी रही होगी.