Arts Job List – जाने आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है? | Aarts mein kaun kaun job hoti hai – arts subject jobs list in hindi

आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है ? |Aarts mein kaun kaun job hoti hai ? : आर्ट्स, जिसे Art department के नाम से भी जानते हैं अपने छात्रों को उत्कृष्ट तरीके से मानव समाज का अध्ययन करने के लिए बाध्य करता है 10वीं के बाद आर्ट्स पाठ्यक्रम किसी विद्यार्थी की क्षमता को प्रस्तुत करने, नए कौशल (Skill) को सीखने और उस क्षेत्र में करियर शुरू करने का एक शानदार तरीका हो सकता है.

आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है,Aarts mein kaun kaun job hotee hai,कला के छात्रों के लिए सर्वोत्तम नौकरियाँ

Art department में मुख्यत हिंदी ,राजनीति विज्ञान ,अर्थशास्त्र ,अंग्रेजी ,इतिहास एवं भूगोल को प्रमुख माना जाता है जहां तक हम जानते हैं बहुत से लोगों का मत है की आर्ट्स विषय की पढ़ाई करके कोई व्यक्ति ऊंचे शिखर के पथ पर नहीं पहुंच सकता है इस विषय को कुछ लोग बहुत हीन हैं दृष्टि से देखते हैं.

लेकिन यह मत पूरी तरह से मानने योग्य नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में विद्यार्थी Arts Subjects के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जानकारी के लिए आज इस लेख में हम आप लोगों को आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है.

इसके विषय में विस्तृत तरीके से जानकारी देंगे आर्ट विषय पढ़कर छात्र-छात्रा कौन-कौन से पद पर Job कर सकते हैं इसके विषय में अध्ययन करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े.

आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है ? | Aarts mein kaun kaun job hotee hai ?

Art department के अंतर्गत वर्तमान समय में वैज्ञानिक अध्ययन के तहत नए-नए विषयों को शामिल किया जा रहा है अब Art department एवं विज्ञान वर्ग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है अंतर सिर्फ math का होता है.

जानकारी के मुताबिक कला वर्ग के विद्यार्थी भी math को उच्च गणित के रूप में पढ़ सकते हैं और आपने देखा भी होगा चाहे विद्यार्थी विज्ञान वर्ग के हो या फिर कला वर्ग के उनके लिए गणित का अध्ययन बेहद अनिवार्य माना जाता है.PhD Kaise Kare

अगर आप आर्ट subject की पढ़ाई करते हुए असमंजस्य महसूस कर रहे हैं और आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आर्ट में कौन-कौन जॉब होती हैं तो आज आपको इस तथ्य के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है इस टॉपिक से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का अवलोकन करें.

1. Teacher (शिक्षक)

शिक्षा देने वाले व्यक्ति को शिक्षक या अध्यापक के नाम से पुकारा जाता है शिक्षक बनने के लिए व्यक्ति को बहुत मेहनत करनी पड़ती है आप आर्ट subject से पढ़ाई करने के बाद भी किसी एक विशेष subject में योग्यता हासिल करके उस विषय के टीचर बन सकते हैं.

भारत में टीचर बनने के लिए बी एड होना जरूरी है इसके अलावा आप  (BTC), (D. Ed) का कोर्स करके टीचिंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी ले सकते है लेकिन अगर आप की आर्थिक   स्थिति सही नहीं है तो आप Graduation की डिग्री लेने के बाद प्राइवेट टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं.

2. Advocate (वकील)

आर्ट subject से इंटर की पढ़ाई क्लियर करने के बाद आप Graduation में law की पढ़ाई करके वकील की जॉब के लिए तैयार हो सकते हैं वकालत करने के लिए Candidate को LLB या BA LLB जैसे कोर्स की डिग्री हासिल करनी पड़ती है.

देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय है जहां पर विधि की पढ़ाई संचालित की जा रहे हैं आप उन यूनिवर्सिटी कॉलेज से law की पढ़ाई करने के बाद देश के किसी भी कोर्ट एवं तहसील में वकील की Job कर सकते हैं.

 3. Government job (सरकारी Job)

गवर्नमेंट जॉब के अंतर्गत बहुत प्रकार की जॉब शामिल है जिनके लिए तैयारी करके आप Job के पद को हासिल कर सकते हैं गवर्नमेंट जॉब के अंतर्गत

  • टीचर
  • रेलवे
  • आशा
  • परिचारक वर्ग

जैसी जॉब आती है इन सभी जॉब के लिए आप भारत सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षाएं एवं एंट्रेंस एग्जाम निर्धारित किए गए हैं जिन्हें पूरा करके आप योग्यता अनुसार अपने पसंद की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

4. Reporter (पत्रकार)

पत्रकार की जॉब भी आर्ट स्टीम वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करती है यह एक ऐसी जॉब है जिसे आप 12वीं एवं Graduation करने के बाद भी कर सकते हैं हालांकि पत्रकार की जॉब के लिए कुछ डिग्री कोर्स ऐसे हैं.man ok

जिनकी पढ़ाई Candidate को पत्रकार बनने के लिए करनी पड़ती है जहां तक हम जानते हैं पत्रकार बनने के लिए व्यक्ति को Degree, Diploma And Certificate Course की सफल डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है.

5. Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर)

ग्राफिक डिजाइनर पोस्टर, विज्ञापन और पैकिंग डिजाइन इत्यादि तैयार करने, विभिन्न प्रकार की marketing सामग्री तैयार करने में ग्राफिक डिजाइनर ग्राफिक्स का उपयोग करता है इसीलिए अगर आप कला वर्ग के विद्यार्थी हैं.

तो आप बिना झिझक अपने आपको जॉब के लिए अपने आपको ग्राफिक डिजाइनर की जॉब के लिए तैयार कर सकते हैं यहां पर हमने आप लोगों को आर्ट subject से कौन-कौन सी Job कर सकते हैं उसके विषय में जानकारी दे दी है अब आप स्वयं की इच्छा अनुसार किसी भी जॉब के लिए अपने आप को तैयार कर सकते हैं.

कला के छात्रों के लिए सर्वोत्तम नौकरियाँ | Kala ke chhaatron ke lie sarvottam naukariyaan

कला वर्ग से पढ़ाई करने के बाद योग्यता के अनुसार Candidate के लिए विभिन्न नौकरियों के दरवाजे खुल जाते हैं प्रत्येक विषय की तरह आर्ट भी एक अच्छा विषय है जिसकी पढ़ाई करके छात्र-छात्रा आगे बढ़ सकते हैं. यहां पर हमने आप लोगों को तालिका में कला के छात्रों के लिए कुछ सर्वोत्तम नौकरियों के पद दर्शाए है जिनके लिए पढ़ाई करके कला वर्ग के छात्र-छात्र भी Job कर सकते हैं.

1.Teacher (शिक्षक
2.Reporter (पत्रकार)
3.Hotel management (होटल मैनेजमेंट)
4.Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर )
5.
Government job (सरकारी Job )
6.Foreign language expert
7.Fashion या textile designer
8.Advocate (वकील)

आर्ट्स वालों के लिए प्राइवेट जॉब | Aarts vaalon ke lie praivet job

जहां तक हम जानते हैं कई बार विद्यार्थी सरकारी Job पाने के चक्कर में खूब पढ़ाई करते हैं लेकिन उन्हें फिर भी सरकारी Job नहीं मिल पाती है इसका कारण वह किस्मत का साथ ना देना या फिर Job के लिए स्वयं का पूरी तरीके से तैयार न होना मान लेते हैं.

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे Art department से पढ़ाई की है लेकिन आपकी असामान्य परिस्थितियों के कारण आप सरकारी Job के पद को हासिल नहीं कर पाए हैं तो आपको इस विषय में बिल्कुल भी सोने की आवश्यकता नहीं है.man

यहां पर हम आप लोगों को तालिका में कुछ ऐसी निजी प्राइवेट जॉब के विषय में जानकारी जिन पर कार्यरत होकर आप अच्छी खासी रकम पैदा कर सकते हैं.

serial number (क्रम संख्या)Private jobs for art people (कला से जुड़े लोगों के लिए निजी नौकरियाँ)
1.Powerpoint Presentation And Infographics Specialist (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और इन्फोग्राफिक्स विशेषज्ञ)
2.Process Associate Etc (प्रक्रिया सहयोगी आदि)
3.Private Home Tutors (निजी गृह शिक्षक)
4.English Editor (अंग्रेजी संपादक)
5.Sr. Graphic Designer (सीनियर ग्राफ़िक डिज़ाइनर)
6.Communication Executive (संचार कार्यकारी)
7.Continental Commis  (महाद्वीपीय आयोग)
8.Aptitude Faculty  (योग्यता संकाय)
9.Content Writer (कंटेंट लेखक)
10.Graphic Animator  (ग्राफिक एनिमेटर)
11.Language Editor (भाषा संपादक)

दसवीं के बाद आर्ट्स वालों के लिए जॉब ऑप्शन |Dasaveen ke baad aarts vaalon ke lie job options

कुछ लोगों को मत रहता है कि हम आर्ट्स subject से दसवीं की पढ़ाई complete करने के बाद Job के पद पर कार्यरत नहीं हो सकते हैं दोस्तों हम जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि आप हाई स्कूल उत्तीर्ण करने के बाद नीचे दी गई तालिका में Job के पद के लिए तैयार हो सकते हैं.

PostExam NameAge limit  
Police RiflemanTripura Police Rifleman Recruitment18-23 years
Battalion ConstableOdisha 9th Battalion Constable Recruitment18-23 years
Head ConstableNCRB RecruitmentMaximum Age 56 years
Police Constable DriverMaharashtra Police Constable Driver Recruitment18-30 years
Forest GuardKarnataka Forest Recruitment18-35 years
Constables, Urban Home GuardsJharkhand Constable Recruitment18-30 years,19-40 years
Work Supervisor, Auto Diesel Mechanic, Carpenter Plumber, Painter, Maison, Lift Operator, Electrician, BlacksmithHSSC Recruitment17-42 years
ConstableHimachal Pradesh Constable20-25 years
Excise ConstablesWest Bengal Excise Constable Recruitment18-27 years
Bus DriverDelhi Transport Corporation19-50 years
MaliDDA Recruitment for various post18-25 years
ConstableBihar Police Constable18-25 years
Police DriverAP Police Driver Recruitment18-30 years
Worker, HelperAnganwadi Recruitment18 years minimum

12 वीं के बाद आर्ट्स वालों के लिए जॉब ऑप्शन |12 veen ke baad aarts walon ke liye job options

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र छात्रा को बालिक समझ लिया जाता है इस समय वह विभिन्न प्रकार की जॉब के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं जॉब की लिस्ट हमने आप लोगों को नीचे दे दी है जिसमें से आप अपने मनपसंद की जॉब के लिए apply कर सकते हैं.

क्रम संख्या (serial number)Post (पद )
1.Trainee Officer in TJSB Bank
2.ssc stenographer
3.ssc mts
4.ssc chsl
5.SER Recruitment
6.sbi clerk
7.rrb ntpc
8.rpf recruitment
9.OPTCL
10.NIOS
11.ITI Apprentices
12.Indian Army GD Recruitment
13.ICAR Technician
14.ibps clerk
15.GRC
16.DSSSB Clerk
17.Delhi Police Constable
18.CISF Head Constable
19.Bihar Police Constable
20.BECIL

Graduation के बाद आर्ट्स वालों के लिए Job की लिस्ट |Graduation ke baad aarts walon ke lie naukri ki list

हाई स्कूल से ऊपर किसी भी डिग्री की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्रा को ग्रेजुएट मान लिया जाता है Graduation की डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थी अपने आप को उच्च पोस्ट की Job के लिए भी तैयारी कर सकते हैं यहां पर हमने आर्ट subject से Graduation करने के बाद कौन-कौन सी Job कर सकते हैं उसके विषय में बताया है.PhD Kaise Kare

क्रम संख्या (serial number)Post (पद )
1.Police constable
2.Naib Tehsildar
3.Municipal secretary
4.Motor Transport Inspector
5.Junior Statistical Officer
6.Junior Legal officer
7.Junior Accountant
8.Inspector ( Excise )
9.Inspector
10.Income Tax Officer
11.Divisional officer
12.District sainik welfare
13.Deputy collector
14.Block Education Officer ( BEO)
15.Block Development Officer ( BDO)
16.Auditor Accountant
17.Assistant review officer ( ARO )
18.Assistant in secretariat
19.Assistant audit Officer
20.Assistant Accounts Officer
21.Account Assistant
22.Sub divisional magistrate ( SDM )
23.SBI SO – Specialist Officer
24.SBI PO – Probationary Officer
25.SBI Clerk – Junior Associate
26.Veterinary officer
27.Upper Division Clerk
28.Tax Assistant
29.Sub-inspector ( Police )
30.Sub Inspector ( SI)
31.Sub Inspector

वेतन के साथ कला स्ट्रीम नौकरियों की सूची | Vetan ke saath kla stream naukariyon ki soochi

ज्यादातर लोग कौन सी Job के पद पर कार्यरत होने पर कितने रुपए होते हैं इसके विषय में जानना बेहद पसंद करते हैं यहां पर हमने आर्ट स्ट्रीम वाले Candidateों के लिए कुछ पद एवं उन पर कार्यरत होने पर कितने रुपए सैलरी मिलती है इसके विषय में बताया है.MAN

सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क29,200
सीनयिर टाइम कीपर29,200
सीनयिर क्लर्क कम टाइपिस्ट29,200
सरकारी टीचरPGT और TGT47,600 – 1,51,000
यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षालेफ्टिनेंटस्तर 10 (56,100 – 1,77,500) रु.
भारतीय नौसेनाकैडेटभारतीय नौसेना के नियमों के अनुसार
भारतीय तटरक्षकसामान्य ड्यूटी21700 / – (पे लेवल -3)
नाविक5,200 – 20,200
तथ्य दाखिला प्रचालक
डाक सहायक
ट्रैफिक असिस्टेंट25,500
जूनयिर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट29,200
गुड्स गार्ड29,200
कॉमर्शियल अप्रेंटिस35,400
कनिष्ठ सचिवालय सहायक
एसएससी स्टेनोग्राफरआशुलिपिक ग्रेड- सी9300-34800 रुपये
एसएससी सीएचएसएलनिम्न श्रेणी लिपिकरु. 5200-20200
एसएससी एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ)18000-22000
आशुलिपिक – ग्रेड डी5200 – 20200
आरपीएफ कांस्टेबलकांस्टेबल21,700 रुपये
आरआरबी एनटीपीसीस्टेशन मास्टर35,400
SSC GDजनरल ड्यूटी25000-70000
Indian Coast Guard22000-25000,

12 वीं आर्ट्स के बाद बिना गणित के करियर |12 veen aarts ke baad bina Mathematic ke Career

गणित को एक कठिन subject माना जाता है इसीलिए कुछ लोग इंटरनेट पर 12वीं के बाद बिना गणित के किन-किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं इसके विषय में सर्च किया करते हैं यहां पर हम उन लोगों को 12 वीं के बाद बिना गणित के करियर के विकल्प के विषय में बता रहे हैं.

इन पदों के लिए निर्धारित की गई सामान्य शर्तें एवं परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके आप इन पर Job कर सकते हैं.bsc ka full farm

क्रम संख्या (serial number)करियर विकल्प (career options)
1.3डी एनिमेशन में डिप्लोमा
2.इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा
3.फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा
4.फोटोग्राफर में डिप्लोमा
5.मल्टीमीडिया में डिप्लोमा
6.फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन आदि विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा।
7.वीएफएक्स/ग्राफिक डिजाइनिंग/विजुअल आर्ट्स में डिप्लोमा
8.ललित कला में डिप्लोमा
9.डिजिटल marketing में डिप्लोमा
10.मनोविज्ञान में डिप्लोमा
11.यात्रा एवं पर्यटन में डिप्लोमा
12.होटल प्रबंधन में यूजी डिप्लोमा
13.योग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
14.12वीं आर्ट्स के बाद बिना गणित के करियर
15.मानव विकास
16.अंतरराष्ट्रीय संबंध
17.पुरातत्त्व
18.फोटोग्राफी
19.फैशन और लाइफस्टाइल डिजाइन
20.परिधान डिज़ाइन
21.प्रदर्शनी का प्रारूप
22.नाटकीय कला
23.फिल्म निर्माण डिजाइन
24.ललित कला
25.जूते डिजाइन
26.दृश्य संवाद डिज़ाइन
27.राजनीति विज्ञान
28.समाज शास्त्र
29.कानून
30.मनोविज्ञान
31.इतिहास
32.विदेशी भाषा
33.अनुवाद
34.ग्राफ़िक डिज़ाइन
35.फ़र्निचर और इंटीरियर डिज़ाइन
36.गेम्स डिज़ाइन
37.सहायक डिज़ाइन
38.तुलनात्मक साहित्य
39.अपराध
40.अंग्रेज़ी
41.भूगोल
42.प्रबंध
43.पत्रकारिता एवं जनसंचार
44.भाषा विज्ञान
45.दर्शन

FAQ: आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है

बी ए के बाद कौन सी नौकरी मिलती है ?

बीए करने के बाद आप
  • टीचर
  • कलेक्टर
  • पुलिस
  • बैंकिंग सेक्टर
  • सामाजिक कार्यकर्ता
  • एवं नेता
आदीं पदों  पर नौकरी कर सकते हैं.

आर्ट में कितने विषय होते है ?

कला विषयों में मुख्यतः हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल भी प्रमुख विषय हैं.

आर्ट्स में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है ?

आर्ट के सबसे अच्छे विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, हिंदी, संस्कृत मने जाते है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को आर्ट्स में कौन कौन जॉब होती है ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा दसवीं एवं 12वीं के बाद आर्ट्स वाले Candidateों के लिए जॉब की लिस्ट के विषय में भी हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है.

इसके साथ ही उन सभी जॉब के विषय में भी जानकारी दी है जिन्हें Art department से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी कर सकते हैं तो अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख  को अच्छे से पढ़ा होगा,

तो आप लोगों को आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद ही साबित हुई होगी.

Leave a Comment