एलएलबी में कितने विषय होते हैं ? | llb me kitne subject hote hai : एलएलबी एक कानून यानी की विधि की डिग्री है जिसके अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट लॉ ,आपराधिक कानून ,नागरिक कानून ,संपत्ति कानून ,कॉर्पोरेट कानून एवं संवैधानिक कानून है.
जैसे विषयों को सामिल किया जाता है कोई भी विद्यार्थी प्रारंभ के कुछ कक्षाओं में बेफिक्र होकर पड़ता है लेकिन जैसे ही वह दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेता है उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है llb पढ़ लिखकर करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन विषय है.
इस डिग्री की उपाधि लेकर उम्मीदवार विधि से संबंधित कई तरह की जॉब के पद पर कार्यरत हो सकते हैं जहां तक हम जानते हैं वकील बनने के लिए भी एलएलबी कोर्स को अनिवार्य माना गया है आज हम आप लोगों को इस लेख में एलएलबी कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं और आप इन विषयों को पढ़कर कौन-कौन से पद पर जॉब कर सकते हैं.
इसके विषय में विस्तृत रूप से बताएंगे तो अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे एलएलबी का कोर्स करना है लेकिन llb कोर्स से संबंधित विषयों के विषय में जानकारी नहीं है तो आज आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है. एलएलबी कोर्स में कितने विषय होते हैं इससे संबंधित समस्त उपयोग जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
LLB को अंग्रेजी में बैचलर आफ लॉकहते हैं जिसका हिंदी रूपांतरण विधि में स्नातक होता है यह एक विधि की स्नातक डिग्री है जोकि बेहतर उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करती है एलएलबी के अंतर्गत कई तरह के विषय सम्मिलित है.
जिसमें से उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक लाने पड़ते हैं वर्तमान समय में एलएलबी की पढ़ाई को स्टूडेंट इंटर पास करने के बाद डायरेक्ट कर सकते हैं लेकिन अगर हम इस डिग्री को केवल 3 वर्ष के अंदर ही कंप्लीट करने के लिए करते हैं तो हमें यह डिग्री ग्रेजुएशन फाइनल करने के बाद करनी पड़ती है.
LLB को अंग्रेजी में
Bachelor of Law ( बैचलर आफ लॉ)
एलएलबी में कितने विषय होते हैं ? | llb me kitne subject hote hai ?
एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करके आप सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कंपनियों और बैंकों में कानूनी सलाहकार के रूप में नौकरी पा सकते हैं एलएलबी कोर्स के अंतर्गत
Serial number
Subject name
1.
criminal law
2.
corporate law
3.
patent attorney
4.
cyber law
5.
family law
6.
banking law
7.
tax law
8.
environmental law
जैसे विषयों का व्यापक रूप से अध्ययन कराया जाता है इस कोर्स को करके आप विधि से संबंधित अलग-अलग तरह की नौकरी के पद पर जॉब करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन आपको इसके लिए उस जॉब से संबंधित विषय की पढ़ाई करनी होगी इसीलिए एलएलबी कोर्स करने से पूर्व किसी योग्य पुरुष अथवा शिक्षक से मिलकर एलएलबी कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं,
एवं कौन सा सब्जेक्ट कि नौकरी की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसके विषय में बात कर ले जब आपको एलएलबी कोर्स के सब्जेक्ट के विषय में जानकारी हो जाए तब आप अपनी इच्छा अनुसार उस सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी हो और नौकरी प्राप्त करने में आपकी मदद करें.
1. एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
विमन एंड लॉ
2.
लेबर लॉ
3.
फैमिली लॉ -१
4.
टर्मस ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट -१
5.
क्राइम
6.
क्राइम
7.
कॉन्फिडेंस
8.
ऑप्शनल पेपर्स (कोई भी)
9.
इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स लॉ
2. एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
लॉ ऑफ़ टॉर्च एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट
2.
फैमिली लॉ -२
3.
प्रोफेशनल एथिक्स
4.
कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ
3. एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल लॉ
2.
लॉ ऑफ़ एविडेंस
3.
मेडिएशन, कॉंसिलिएशन एंड अल्टरनेटिव
4.
एनवायर्नमेंटल लॉ
4. एल.एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
लॉ ऑफ़ इंश्योरेंस
2.
रूल ऑफ़ एनेक्स -२
3.
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग – लीगल ऐड
4.
ट्रांसफर ऑफ़ प्रॉपर्टी लॉ इन्क्लूडिंग प्रॉपर्टी लॉ
5.
जुरिसप्रूडेंस
6.
कम्पेरेटिव लॉ
7.
कनफ्लिक्ट ऑफ़ लॉ
8.
एनी ऑप्शनल पेपर्स
9.
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
5. एल.एल.बी पंचम सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
सिविल प्रोसीजर कोड CPC
2.
लैंड लॉज़, इन्क्लूडिंग सीलिंग एंड अदर लोकल लॉज़
3.
लीगल राइटिंग
4.
एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
5.
एक्सप्लनेशन ऑफ़ मेथड्स
6. एल.एल.बी षष्ट सेमेस्टर के सब्जेक्ट
1.
लॉ ऑफ़ टैक्सेशन
2.
बैंकिंग लॉज़ इन्क्लूडिंग नेगोशिएबल रिटन एक्ट्स
3.
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
4.
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ड्राफ्टिंग
5.
क्रिमिनल प्रोसीजर कोड
6.
को-ऑपरेटिव लॉ
7.
कंपनी लॉ
8.
ऑप्शनल पेपर (कोई भी)
9.
इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लॉ
एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता | LLB course ke liye yogyata
एलएलबी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही वह एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं.
एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर या फिर ग्रेजुएशन की समकक्ष परीक्षा में उम्मीदवार के न्यूनतम मार्क्स 45% से अधिक होने चाहिए.
इंटर की परीक्षा के मार्क्स 50% से अधिक होने पर छात्र-छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं.
एलएलबी के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम | LLB ke liye aayojit hone wale interest exam
जहां तक हम जानते हैं एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए वर्तमान समय में अधिकांश यूनिवर्सिटी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं ताकि वह एक ऐसे होनहार उम्मीदवारों का चयन कर सके जो वाकई में एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करके किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं एलएलबी कोर्स के लिए आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं.
क्रम संख्या (serial number)
एलएलबी के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exam for LLB)
1.
CLAT
2.
AILET
3.
LSAT
4.
DU इंट्रेंस
5.
AIBE
6.
ILSAT
7.
ILI CAT
एलएलबी में एडमिशन कैसे लें ? | LLB me admission Kaise len ?
दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को इस लेख में ऊपर बताया कि एलएलबी के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी कॉलेज में परीक्षाएं एवं इंटरेस्ट एग्जाम आयोजित किए जाते हैं उन सभी आवश्यक एग्जाम में पास होकर आप देश के किसी भी फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
इसके लिए आपके पास आवश्यक कागजात के रूप में
passport size photo
passport photo copy
english language proficiency test scores
Statement of Purpose (SOP)
All official academic transcripts and grade cards
Letter of Recommendation or LOR
Updated Resume
हमारे द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए उसके बाद आप निम्न प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं
यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन कर यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त करें.
साइन अप करने के बाद विषय कोर्स का चयन करें.
आवेदन फार्म में शैक्षिक योग्यता विषय वर्ग से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करें.
तत्पश्चात आवेदन फार्म एवं आवेदन शुल्क जमा करें.
एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है एडमिशन के लिए विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई समस्त परीक्षाओं को पास करें.
एलएलबी के लिए छात्रवृत्ति | LLB ke liye scholarship
प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेजो द्वार छत्रों की सुविधा के लिए स्कॉलरशिप चलाएं जाते हैं यहां पर हमने कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रदान की है जाने वाली स्कॉलरशिप के नाम के विषय में बताया है.
छात्रवृत्ति का नाम / Name of the Scholarship
Scholarship Provider /छात्रवृत्ति प्रदाता
फ़ायदे/Benefits
LLB Scholarships
University of Birmingham
£3000 [INR 2.59 lakhs]
Law School Scholarships and Grants
University College London
£1,000 -12,000 [INR 86k – 12 lakhs]
Gates Cambridge Scholarship
University of Cambridge
£500 – £2,000 [ INR 50k – 2 lakhs]
Dickson Poon Undergraduate Law Scholarship Programme
King’s College London
£18000-36000 [INR 15 – 30 lakhs]
Commonwealth Master Scholarships
Government of the UK
£15,600 [INR 15.6 lakhs]
Chevening Scholarship
Government of the UK
£18,000 [INR 18 lakhs]
एलएलबी कोर्स कितने वर्ष का होता है ? | LLB course kitne varsh Ka Hota Hai ?
जानकारी के मुताबिक एलएलबी कोर्स मुख्यतः दो प्रकार का होता है
1. 3 वर्ष जनरल एलएलबी कोर्स
जनरल एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कोई भी व्यक्ति नॉर्मल तरीके से कर सकता है जनरल कोर्स उन लोगों के लिए आवश्यक माना जाता है जो एलएलबी कोर्स सिर्फ विधि के विषय में जानने के लिए करना चाहते हैं.
2. 5 वर्ष ऑनर्स एलएलबी कोर्स
ऑनर्स एलएलबी कोर्स का एक महत्वपूर्ण भाग है जहां तक हम जानते हैं एलएलबी ऑनर्स कोर्स कुछ कर गुजरने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है एलएलबी ऑनर्स कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को किसी एक विषय का व्यापक रूप से अध्ययन कराया जाता है ताकि वह उस विषय में निपुण हो जाए और उस सब्जेक्ट को लेकर आगे बढ़ सके.
किस सब्जेक्ट से एलएलबी करना चाहिए ? | Kis subject se jaldi karna chahie ?
अगर हम बात LLB कोर्स सब्जेक्ट किस से करना चाहिए इसके विषय में करें तो हम आप लोगों को बता दें की कोई भी विषय इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपकी रुचि किस विषय में है क्योंकि बिना रुचि के किसी भी सब्जेक्ट का सुगमतापूर्वक अध्ययन नहीं किया जा सकता है.
इसीलिए एलएलबी कोर्स करने के लिए सदैव उस विषय का चयन करें जिसमें आपकी रुचि है क्योंकि आप अपनी रुचि के अनुसार विषय को पढ़कर सर्वोच्च शिखर के पथ पर पहुंच सकते हैं जो कि आप बगैर रुचि के कभी भी नहीं कर पाएंगे इसीलिए एलएलबी कोर्स करने से पूर्व इस बात का ध्यान दें की आपको कौन सा सब्जेक्ट पढ़ने में आनंद की अनुभूति होती है.
एलएलबी के लिए फेमस यूनिवर्सिटी | LLB ke liye famous university
वैसे तो भारत देश की बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां से एलएलबी कोर्स का अध्ययन किया जा सकता है लेकिन दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत देश में कुछ ऐसे भी यूनिवर्सिटी कॉलेज उपलब्ध हैं.
जहां पर एलएलबी यानी की लॉ से संबंधित विषयों का व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है एलएलबी कोर्स करने के लिए नीचे तालिका में कुछ फेमस यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए हैं जहां से आप एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
Indian Law Universities NAME
सालाना फीस (INR)
National Law School of India University
2.13 लाख
National Law University
1.63 लाख
Chandigarh University
1.20 लाख
NALSAR University of Law
2.42 लाख
Kalinga University
1.30 लाख
एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है ? | LLB course ki fees kitni hai ?
एलएलबी कोर्स करियर बनाने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है लेकिन दोस्तों इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए लोगों को अधिक मात्रा में धन खर्च करना पड़ता है अगर हम बाद एलएलबी कोर्स की फीस के विषय में करें तो एलएलबी कोर्स की सालाना फीस 55000 के आसपास है.
लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस₹30000 ही निर्धारित की गई है इसीलिए आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार उस यूनिवर्सिटी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आपका बजट तैयार हो.
College name
Llb college fees
ILS Law College, Pune
25000
Faculty of law, Jamia Millia Islamia University
10,400
Faculty of law, Delhi University
17,000-20,000
Faculty of law, Banaras Hindu University, Varanasi
2,206
CMR Law College, Bangalore
23000
Bharati Vidyapeeth new Law College, Pune
60,000
एलएलबी कोर्स करने के बाद जॉब कैरियर | LLB course karne ke bad job career
प्रत्येक व्यक्ति का पढ़ाई करने के पीछे भी कुछ उद्देश्य होता है जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर लोग स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी न किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
अच्छा करियर बनाने की दृष्टि से एलएलबी कोर्स भी काफी महत्वपूर्ण होता है यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे करियर के ऑप्शन के विषय में बताने जा रहे हैं जिन पर एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार योग्यता अनुसार जॉब कर सकते हैं.
क्रम संख्या (serial number)
एलएलबी के बाद करियर (career in law)
1.
sovereign commissioner
2.
Senior Legal Officer
3.
Senior Law Officer
4.
Other Law Related Posts
5.
office clerk
6.
Legal Officer on Board
7.
legal officer
8.
Legal General Manager
9.
Legal Chief General Manager
10.
Legal Advisor
11.
Legal Advisor
12.
lecturer
13.
Law Department
24.
Junior Judicial Assistant
15.
insurance lawyer
16.
family lawyer
17.
Deputy Legal Manager
18.
criminal lawyer
19.
clerk
20.
civil lawyer
21.
bank advocate
22.
Assistant Prosecution
23.
Assistant Court Secretary
FAQ: llb me kitne subject hote hai ?
भारत में कितने एलएलबी कॉलेज हैं ?
भारत में कुल 1856 लॉ कॉलेज हैं जहां पर एलएलबी कोर्स की पढ़ाई उपलब्ध है इनमें से आप किसी भी कॉलेज से एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं.
भारत में नंबर वन एलएलबी कॉलेज कौन सा है ?
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी को भारत का सबसे प्रमुख एलएलबी कॉलेज माना जाता है.
एलएलबी कौन सी डिग्री है ?
एलएलबी बैचलर आफ लॉ कानून की डिग्री है जिसे पढ़ने से व्यक्ति को कानून से संबंधित विषयों का बेहतर ज्ञान हो जाता है.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमारा टॉपिक llb me kitne subject hote hai था और इस लेख में हमने आप लोगों को इस टॉपिक के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी है इसी क्रम में हमने आप लोगों को एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता, फीस, एंट्रेंस एग्जाम एवं एलएलबी कोर्स के लिए फेमस यूनिवर्सिटी के विषय में भी बताया है.
तो अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को एलएलबी कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कहीं ना कहीं कारगर भी साबित हुई होगी.