बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब्स – Top कॉलेज व सैलरी | b com ke baad jobs

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि प्रत्येक छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करता है जिससे कि वह अपने फ्यूचर को सुरक्षित कर सके. लेकिन वहीं पर अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो आपको b com ke baad jobs के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

 b com ke baad jobs

बीकॉम को बैचलर ऑफ कॉमर्स भी कहा जाता है और यह एक प्रकार की ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसको प्राप्त करने के बाद आप लोग किसी भी क्षेत्र में आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 3 साल का समय देना होता है.

बीकॉम कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं जिसमें से आपको दो सेमेस्टर प्रत्येक वर्ष समाप्त करने होते हैं अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं या फिर बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि बीकॉम के बाद कौन सी नौकरी लगती है तो नीचे हम आप लोगों को बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे:

B com ke baad jobs

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं या फिर बीकॉम का कोर्स करने जा रहे हैं और उसके बाद यह जानना चाहते हैं कि आखिर बीकॉम का कोर्स करने के बाद कौन-कौन से क्षेत्र में हम लोग नौकरी कर सकते हैं वह उसकी सैलरी कितनी होती है ?

computer

अगर आप लोग भी बीकॉम के बाद कौन सी जॉब लगती है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को कुछ नौकरी बताएंगे जोकि बीकॉम का कोर्स करने के बाद बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं :

1. कंपनी सेक्रेटरी

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं की बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप लोग कंपनी सेक्रेटरी के रूप में आसानी से नौकरी कर सकते हैं और इस क्षेत्र में भी आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है.

2. एचआर

एचआर का फुल फॉर्म हुमन रिसोर्स होता है इसका काम यह होता है कि किसी भी कंपनी या फिर अन्य चीजों में क्या करना है वह किसको कंपनी में रखना है और किसको कंपनी से छुट्टी करनी है इसके बारे में जानकारी रखता है.

अधिकतर कंपनियां ऐसी होती है जो लोगों को हायर करने के लिए एक एचआर को नियुक्त करती है जिसकी वजह से उन लोगों को लोगों को हायर करने में काफी आसानी होती है. एचआर के रूप में नौकरी करके आप लोग अपना करियर बना सकते हैं इस क्षेत्र में भी आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है.

3. अकाउंटेंट

teacher

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो आप का यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में नौकरी आसानी से कर सकते हैं और प्रत्येक आर्गेनाइजेशन को अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है. इस क्षेत्र में भी आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं.

4. मार्केटिंग

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि आज के समय में मार्केटिंग बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है. अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करते हैं तो उसमें आपको मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है.

जिसके बाद आप लोग किसी भी कंपनी के माध्यम से या फिर आप लोग अपना खुद का बिजनेस करके मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं और इसमें आपको काफी ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है.

5. स्टॉक ब्रोकिंग

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते हैं बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो रातों-रात अमीर बनना चाहते हैं और वह लोग शेयर मार्केट का सहारा लेते हैं अगर आप लोगों को शेयर मार्केट में रुचि रहती है तो आप लोग एक ब्रोकर के तौर पर नौकरी करके अपना कैरियर बना सकते हैं, बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती हैं जो इसके लिए लोगों को हायर करती हैं.

6. बैंकिंग और इन्सुरेंस

बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप बैंकिंग और इंश्योरेंस के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे ऑप्शन होते हैं जिसमें से आप लोग अपना करियर बनाने के लिए किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं.

computer

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप लोग बैंकिंग और इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं और इस क्षेत्र में काफी ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है.

B com के बाद Government Jobs

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, तो नीचे हम आप लोगों को बीकॉम के बाद कौन-कौन सी गवर्नमेंट जॉब होते हैं इसके बारे में बताएंगे :

1Banking job after B.Com
2IAS/IPS/IFS Officer job after B.Com
3IBPS Clerk job after B.Com
4IBPS PO job after B.Com
5Indian Railways job after B.Com
6Job in Indian Defense after B.Com
7LIC AAO job etc. after B.Com.
8RBI Grade B Officer Job after B.Com
9SBI Clerk job after B.Com
10SBI PO job after B.Com
11UPSC CDS job after B.Com

B com के बाद सैलरी

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद आप लोग नौकरी करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर बीकॉम का कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक क्षेत्र में सैलरी अलग-अलग होती है ?

money

इसके बारे में अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन नीचे हम आप लोगों को कुछ पोस्ट और उनकी सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

Job after bcomEstimated Salary (INR/per year)
business Analyst3-5 lakhs
digital marketer4.5-10 lakh
Financial Modeling Associate5-15 lakhs
financial risk manager11-19 lakh
human resource manager4-7 lakhs
investment banker9-15 lakhs

Top B.Com Colleges in India

नीचे हम आप लोगों को भारत के टॉप बीकॉम कॉलेज की लिस्ट देंगे, जिसमें से आप अपने नजदीकी या अपनी इच्छा अनुसार प्रवेश ले सकते हैं :

College NameTypeCourse NameAnnual Fee (Approximate)Course fees
1Aligarh Muslim UniversityPublicBCom (Hons.)Rs. 5,000
2Amity University, LucknowPrivateBCom (Hons.)Rs. 1,22,000
3Galgotias UniversityPrivateBCom (Hons.)Rs. 95,000
4Greater Noida Institute of TechnologyPrivateBComRs. 55,000
5IIMT UniversityPrivateBComRs. 50,000
6Invertis UniversityPrivateBCom, BCom (Hons)Rs. 35,000
7Lal Bahadur Shastri Group of InstitutionsPrivateBCom, BCom (Hons)Rs. 26,000 to Rs. 58,000
8Maharishi University of Information TechnologyPrivateBComRs. 31,500
9Mangalmay Group of InstitutionPrivateBComRs. 50,000
10Noida International UniversityPrivateBComRs. 59,000

FAQ : b com ke baad jobs

बीकॉम का कोर्स करने के बाद क्या बन सकते हैं ?

बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप लोग अकाउंटेंट, बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर, इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं.

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

बीकॉम का कोर्स करने में आपको निम्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ना आवश्यक होता है जैसे : इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, इंग्लिश, मैथ्स, एकाउंटिंग, बिज़नस लॉ, टैक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग b com ke baad jobs के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे. अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं तो आप लोग बहुत ही आसानी से किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.अगर आप लोग किसी अन्य क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, तो वह भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment