फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है? – करियर ,जॉब ,योग्यता और सैलरी | fashion designing course kitne saal ka hota hai?

फैशन डिजाइनिंग हम उसे कह सकते हैं, जिसमें कई किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर हम नए स्टाइल्स को तैयार किया जाता है फैशन डिजाइनर हमारे देश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों के लिए बेहद लोकप्रिय जॉब है. फैशन डिजाइनर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन एवं ग्रेजुएशन अलग-अलग तरह के डिग्री कोर्स उपलब्ध है जिनकी समय अवधि भी एक दूसरे से भिन्न होती है आज इस लेख में हम फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ?भारत में फैशन डिजाइनिंग में करियर , फैशन डिजाइनर में करियर, fashion designing course kitne saal ka hota hai, fashion design course kaise karen , योग्यता के अनुरूप फैशन डिजाइनर की सैलरी, भारत में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज , आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की बेस्ट बुक्स , फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस, फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है,

इस टॉपिक के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे फैशन डिजाइनिंग कोर्स की समय अवधि एवं संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी ज्ञात करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन करें.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फैशन से संबंधित होता है इस कोर्स के अंतर्गत फैशन से संबंधित संपूर्ण विषयों का व्यापक रूप से अध्ययन अध्यापन किया जाता है वर्तमान में फैशन डिजाइनर के अलग-अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध है. जिसमें से बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स प्रमुख माने जाते हैं प्रत्येक कोर्स की समय अवधि एवं उसके फीस अलग-अलग होती है.

M.Design in Fashion & Textiles2 years
Diploma in Fashion Design & Merchandising1 year
Diploma in Fashion Design1 year to 3 years
Computer-Aided Diploma in Fashion Designing4 months to 1 year
Certificate Course in Fashion Designing6 months to 1 year
Bachelors of Fashion Design4 years
B.Sc. in Fashion Design3 year
B.Sc. in Fashion and Apparel Designing3 year
B.Design in Fashion4 years
B.A. in Fashion Design3 year
Advanced Diploma in Fashion Design and Management2 years
Advance Certification in Fashion Design1 year to 2 years

1. डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता हैं ?

फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा में, छात्रों को डिजाइन थीसिस और डिजाइन कार्यशालाओं जैसी रिसरचिंग एक्टिविटीज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है इस कोर्स की समय अवधि के विषय में नीचे विस्तार पूर्वक तालिका के माध्यम से जानकारी दी गई है.fashion designer
course nameminimum qualificationDuration
Diploma in Fashion Management12th pass2 years
Diploma in Fashion Marketing12th pass2 years
Diploma in Fashion Designing12th pass1 year
Diploma in Fashion Communication12th pass1 year

2. 10वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग आईटीआई कोर्स की अवधि 

वर्तमान समय में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है इस कोर्स को उम्मीदवार 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात कर सकते हैं नीचे फैशन डिजाइनिंग कोर्स की दसवीं के बाद समय अवधि कितनी होती है उसके विषय में जानकारी प्रस्तुत की गई है.

names of coursesminimum qualificationDuration
Sewing Machine Operator Course8th pass3 months
Pattern Cutting Master Course10th pass6 months
Machine Mechanic Course10th pass4 months
Garment Checker Course8th pass3 months

3. 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता हैं ?

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का यह जानना आवश्यक है कि 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने पर उसकी समय अवधि क्या होगी यहां पर हम आप लोगों को 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि कितनी होती है उसके विषय में बता रहे हैं.

course nameminimum qualificationDuration
Bachelor in Leather Designing12th pass3 years
Bachelor in Fashion Styling and Image Designing12th pass3 years
Bachelor in Fashion Technology12th pass3 years
Bachelor in Jewelery Designing12th pass3 years
B.Sc in Fashion Designing12th pass3 years
BA in Fashion Designing12th pass3 years

4. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि 

पोस्ट ग्रेजुएशन को मास्टर डिग्री के नाम से भी जाना जाता है पोस्ट ग्रेजुएशन एक ऐसा कोर्स होता है जो किसी विशेष विषय में विद्यार्थी को विशेषज्ञता प्रदान करता है पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष की होती है.fashion designer

course nameminimum qualificationDuration
Master in Fashion DesigningPost graduate2 years
Master in Textile ManagementPost graduate2 years
Master in Design and Business ManagementPost graduate2 years
Master in Fashion CommunicationPost graduate2 years
MSc in Fashion DesigningPost graduate2 years

फैशन डिजाइनर के लिए अनिवार्य स्किल

फैशन डिजाइनर एक ऐसी पोस्ट है जिसके लिए उम्मीदवारों के अंदर बेहतरीन स्किल होना आवश्यक माना जाता है फैशन डिजाइनिंग में सबसे जरूरी स्किल है फैशन डिजाइनर की बेहतरीन स्केल के लिए विभिन्न कला और डिजाइन तकनीकों का अध्ययन कर सकते हैं.

1time management
2business understanding
3visualization
4understanding of design and beauty
5close eye
6conversation skills
7ability to accept change
8Awareness of changing trends
9novelty
10art of designing
11Ability to find quick solutions
12the ability to perform multiple tasks at the same time

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रमुख प्रकार बताइए

बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता होगा की फैशन डिजाइनिंग कोर्स मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं जानकारी के लिए यहां पर हम आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स के मुख्य प्रकार के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं आप इच्छा अनुसार अपने मनपसंद फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.academic

1P.G Diploma in Fashion Design
2Masters of Fashion Management
3M.A in Fashion Design
4Diploma in Fashion Design
5Bachelor of Fashion Design
6B.Sc in Fashion and Design

फैशन डिजाइनिंग कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट

फैशन डिजाइनिंग कोर्स विभिन्न प्रकार के फैशन से संबंधित होता है इस कोर्स के अंतर्गत कई तरह के विषय शामिल है नीचे फैशन डिजाइनिंग कोर्स के अंतर्गत शामिल होने वाले प्रमुख बारे में जानकारी दी जा रही है जिनका अध्ययन अध्यापन फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार को करना पड़ता है.

फैशन रिटेलिंग, मर्केंडाइजिंग और मार्केटिंगकपड़ा प्रसंस्करण
ड्रेपिंग और सुई शिल्पपरिधान सतह अलंकरण
फैशन टेक्नोलॉजीफैशन चित्रण और डिज़ाइन
डिज़ाइन संग्रह और पोर्टफोलियो बिल्डिंगउद्यमिता विकास
फैशन कला और डिज़ाइनवस्त्र एवं पैटर्न का निर्माण
फैशन और डिज़ाइन का परिचयकंप्यूटर एडेड डिजाइन
परिधान गुणवत्ता प्रबंधनवस्त्र संस्कृति और संचार

1. बीएससी फैशन डिजाइनिंग सिलेबसb a subject list in hindi | ba ke subject

Semester I
फाइबर और सूत विज्ञानफैशन और डिज़ाइन के तत्व
फैशन और डिज़ाइन प्रैक्टिकल के तत्वपैटर्न बनाना और परिधान निर्माण – I
पैटर्न बनाना और परिधान निर्माण – I प्रैक्टिकलपैटर्न बनाना और परिधान निर्माण – I
Semester II
पैटर्न बनाना और परिधान निर्माण – Iकपड़ा विज्ञान और विश्लेषण

2. डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग सिलेबस

फैशन का इतिहासफैशन के युग, फैशन के प्रतीक, डिजाइनर, प्रौद्योगिकी
फैशन फिल्में, मेकअप और बाल (तब से अब तक), भारत में फैशन
फैशन की मूल बातेंफैशन शब्दावली, महिलाओं के लिए अलमारी की अनिवार्यताएं, पुरुषों के लिए अलमारी की अनिवार्यताएं, फैशन के टिप्स और ट्रिक्स
रंग संयोजन, अच्छे कपड़े पहनने के नियम, स्थिरता को समझना
स्टाइल ट्रंक (फैशन के तत्व)वस्त्रों के विभिन्न रूप
फैशन उद्योग और खंडफैशन डिजाइनिंग, फैशन बाजार और संचार, फैशन स्टाइलिंग
विजुअल मर्चेंडाइजर, फैशन क्रेता, फैशन प्रोडक्शन
फैशन स्टाइलिंगसंपादकीय स्टाइलिंग, फैशन शो स्टाइलिंग, लुक बुक स्टाइलिंग, ई-कॉमर्स और कैटलॉग स्टाइलिंग, पर्सनल स्टाइलिंग और पर्सनल शॉपिंग
फैशन स्टाइलिंगफिल्म और टेलीविजन स्टाइलिंग, वेडिंग स्टाइलिंग, वॉर्डरोब डिटॉक्स, पेजेंट स्टाइलिंग, प्रोडक्ट स्टाइलिंग, किड्स स्टाइलिंग, कमर्शियल स्टाइलिंग, स्टाइलिंग में एक्सेसरीज की भूमिका
फैशन स्टाइलिंग का सिद्धांतफैशन और स्टाइल को समझना, रुझानों, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझना
बनावट और प्रिंटप्रिंट को समझना, पैटर्न का ज्ञान, प्रिंट को कैसे स्टाइल करें, विभिन्न कपड़े, दुनिया भर के प्रिंट, फैब्रिक में मौसम और ऋतुओं की प्रासंगिकता
शरीर को समझनाशरीर के प्रकार, चेहरे का आकार, त्वचा का रंग, शारीरिक स्वीकृति, शारीरिक विश्लेषण
फैशन प्रचारफैशन पीआर, सोशल मीडिया, फैशन इन्फ्लुएंसर, कॉपी राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन
छवि परामर्शअलमारी विश्लेषण, व्यक्तिगत शैली, व्यक्तिगत दुकानदार, अलमारी की मूल बातें, छवि विश्लेषण
शूट की योजना बनानाएक मूड बोर्ड बनाना, अनुसंधान और अध्ययन, स्थान और कला निर्देशन को समझना, सोर्सिंग
मॉडलों के साथ काम करना, डिज़ाइनर के सौंदर्य को समझना, स्क्रिप्ट को समझना
रास्ते और कैरियर के अवसरफैशन स्टाइलिंग में नौकरियां, साक्षात्कार की तैयारी, नौकरी प्रशिक्षण कैसे संभालें, स्टाइलिस्ट के रूप में क्या करें और क्या न करें, फैशन और स्टाइलिंग का भविष्य

3. फैशन कम्युनिकेशन सिलेबसDocument

फैशन रिटेल के लिए विजुअल मर्केंडाइजिंगग्राफ़िक डिज़ाइन का परिचय
सूचना संग्रहण एवं विश्लेषणफैशन अध्ययन
फ़ैशन रिटेल के लिए सामग्री और प्रक्रियाएँफैशन प्रशंसा
फैशन मर्केंडाइजिंग, मार्केटिंग और रिटेलिंगटाइपोग्राफी और प्रकाशन डिजाइन के तत्व
स्वतंत्र कलाडिजाइन प्रक्रियाएं और सोच
सॉफ्ट स्किल्सअभिकल्पना प्रबंधन
विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकशिल्प डिजाइन अध्ययन – 1 और 2
कला और डिज़ाइन का इतिहासमुख्य पर्यावरण अध्ययन
फैशन ब्रांडिंगइवेंट डिज़ाइन और योजना की मूल बातें
एकीकृत आपदा प्रबंधनउन्नत इवेंट डिज़ाइन और योजना

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

आज के समय में बहुत से ऐसे प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई संचालित की जाती है दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है. प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कम है नीचे फैशन डिजाइनर के अलग-अलग कोर्स एवं उनके लिए निर्धारित की गई फीस के विषय में जानकारी दी गई है यह फीस प्रत्येक क्षेत्र एवं विश्वविद्यालय कॉलेज में एक दूसरे से भिन्न हो सकती है.

कोर्स का नामवार्षिक फीस
Bachelor in Textile Design75,000 – 90,000
BA Honors in Fashion Design60,000 – 95,000
Diploma in Fashion Design60,000 – 80,000
BA in Fashion Designing5,000 – 20,000
B.Tech Fashion Technology3,50,000 – 8,50,000
BSc in Fashion Designing20,000 – 40,000
Certificate in Fashion Design15,000 – 60,000
BDes in Fashion Designing1,50,000 – 4,00,000

फैशन डिजाइनर के लिए अनिवार्य कोर्स

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के कई प्रकार होते हैं जिनका अध्ययन अध्यापन फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार को करना पड़ता है हालांकि प्रत्येक कोर्स के हिसाब से फैशन डिजाइनर को अलग पोस्ट मिलती है नीचे प्रमुख फैशन डिजाइनिंग कोर्स के नाम दिए गए हैं.group study

1प्रबंधन के साथ फैशन मार्केटिंग (बीए)
2फैशन डिज़ाइन बीए (ऑनर्स)
3बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
4बैचलर ऑफ फैशन (मर्चेंडाइज मैनेजमेंट)
5फैशन और टेक्सटाइल में बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ क्रिएटिव इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन
6फैशन और टेक्सटाइल में बैचलर ऑफ डिजाइन
7बैचलर ऑफ बिजनेस/बैचलर ऑफ डिजाइन (फैशन)
8बैचलर ऑफ ब्रांडेड फैशन डिजाइन (त्वरित)
9फैशन डिजाइन में कला स्नातक (ऑनर्स)
10बीए (ऑनर्स) फैशन ख़रीदना और माल
11बीए (ऑनर्स) फैशन बिजनेस एंड प्रमोशन
12बीए (ऑनर्स) कस्टम डिजाइन और प्रैक्टिस

फेमस फैशन डिज़ाइनिंग यूनिवर्सिटीज

उच्च पोस्ट के फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार का बेस्ट कॉलेज से पढ़ाई करना बेहद उपयोगी होता है नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर के लिए सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटी के नाम बताने जा रहे हैं जहां से कोई भी व्यक्ति फैशन डिजाइनर के लिए अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई कर सकता है.

1Cardiff Metropolitan University
2Victoria University of Wellington
3Queensland University of Technology
4University of Technology Sydney
5RMIT University
6University of Westminster
7University of Southampton
8Billy Blue College of Design
9Manchester Metropolitan University
10Birmingham City University
11griffith university
12University of Leeds
13University of the Arts, London
14IOWA STATE UNIVERSITY

फैशन डिजाइनर बनने के लिए योग्यता पात्रताpercent

यहां पर नीचे फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए उसके विषय में क्रमबद्ध जानकारी दी जा रही है.

  1. उम्मीदवारों का फैशन डिजाइनर बनने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना बेहद अनिवार्य है.
  2. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  3. इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है उम्मीदवारों को NID, AIEED, NIFT, CEED जैसी परीक्षाएं अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
  4. फैशन डिज़ाइनिंग में PG करने के लिए आपका ग्रैजुएट होना जरूरी है
  5. जैसा कि हम जानते हैं फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू पर आधारित होता है इसीलिए आपको वहां पर परीक्षा लेने के लिए परीक्षाएं एवं इंटरव्यू में भी सफल होना होगा.

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की बेस्ट बुक्स 

किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए किताबों की अहम भूमिका होती है इसीलिए यदि आप लोग फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तब आपको इसके लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई करनी होगी नीचे फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए सबसे बेस्ट पुस्तकों की सूची दी गई है इन किताबों से आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स की तैयारी कर सकते हैं.

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथर
ITI Fashion Design TechnologyNeetu Azad Raman
ITI Sewing Technology TheoryNeetu Azad
Fashion Designing TechnologyA Panel of Authors
Fashion TechnologyAsian Publisher
Theory and Drafting Course of CUTTING Tailoring with Fashion DesigningBharti Jain

भारत में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेज आवश्यक बताए गए हैं.

1स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
2विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
3माइग्रेशन सर्टिफिकेट
4डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
5डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
6ट्रांसफर सर्टिफिकेट
7टेम्पररी सर्टिफिकेट
8करेक्टर सर्टिफिकेट
9आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
10अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट

योग्यता के अनुरूप फैशन डिजाइनर की सैलरी

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे फैशन डिजाइनर कई प्रकार के होते हैं एवं उनकी योग्यता के अनुरूप सैलरी प्रदान की जाती है नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर को योग्यता के अनुरूप कितनी सैलरी मिलती है उससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.bsc ka full farm

योग्यताऔसत वार्षिक वेतन (INR)
स्नातक की डिग्री4.26 लाख
डिप्लोमा की डिग्री3.92 लाख
प्रमाणन पाठ्यक्रम2.70 लाख
परास्नातक उपाधि10.66 लाख

फैशन डिजाइनर में करियर

फैशन डिजाइनर में निम्नलिखित साथ प्रकार के करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं जो कि उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं अपने ज्ञान विज्ञान एवं परिश्रम के माध्यम से उम्मीदवार निम्नलिखित डिजाइनर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.

1 Fashion designer
2 Fashion Stylist
3Costume Designer
4Fashion Merchandiser
5 Fashion Marketing
6Fashion Photography
7 Fashion Journalism

भारत में फैशन डिजाइनिंग में करियर 

भारत देश के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के विकल्प है जहां पर वह चयनित हो सकते हैं नीचे फैशन डिजाइनर के लिए करियर स्कोप से जुड़ी जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है.

1retail buyer
2retail buyer
3makeup artist
4fashion stylist
5fashion model
6fashion photographer
7fashion designer
8fashion designer
9footwear designer
10textile designer
11jewelry designer
12textile designer

FAQ: फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ?

फैशन डिजाइनर का मतलब क्या होता है ?

फैशन डिजाइनर का आसिफ नई तकनीकी के माध्यम से फैशन की एक नई स्टाइल विकसित करने से है फैशन डिजाइनर अपने कौशल के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के नए स्टाइल्स को तैयार करते हैं.

फैशन का क्या महत्व है ?

फैशन उसे कहते हैं जो लोगों को अच्छा लगे समयानुकूल हो, शरीर को आरामदेह हो, आर्थिक दृष्टि से लोग अपना सके एवं लोग उसकी प्रशंसा करे इस क्रम में आज के समय में महिलाओं में सबसे ज्यादा फैशन जीन्स शर्ट का हैं जो हर उम्र की महिलाओं में पसंद किया जाता हैं.

फैशन डिजाइनिंग कब करना चाहिए ?

यदि आप फैशन डिजाइनर बनना चाह रहे हैं तब आप इसके लिए अपना प्रथम कदम इंटर फाइनल करने के पश्चात फैशन डिजाइनर कोर्स की ओर बढ़ा सकते हैं फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप इंटर करने के पास साथ फैशन में स्नातक डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ? इसके विषय में व्यापक रूप से संपूर्ण जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पड़ा होगा.

तब आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ? एवं फैशन डिजाइनिंग कोर्स से संबंधित अन्य तरह की समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित होगी.

Leave a Comment