Air Hostess – एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन – प्रकार ,योग्यता ,सैलरी और आवेदन प्रक्रिया | Air hostess job information

एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन | air hostess job information : एयर होस्टेड किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि भारत के अधिकांश उम्मीदवारों की पसंदीदा जॉब है एयर होस्टेस फील्ड में जॉब करने का बहुत से उम्मीदवार बचपन से ही सपना देखते हैं हालांकि इस सपने को साकार करने के लिए उम्मीदवारों को एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन रखना चाहिए जिससे कि वह अपने सपने को साकार कर सके यदि आपका भी एयर होस्टेस फील्ड में जॉब करना सपना है.एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन, एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल, एयर होस्टेस को कितनी मिलती है, एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक एवं शैक्षिक योग्यता, एयर होस्टेस बनने के लिए प्रमुख कोर्स, एयरपोर्ट में शामिल होने वाली प्रमुख job तथा वेतन, एयर होस्टेस प्रशिक्षण ट्रेनिंग संस्थान, एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन, एयर होस्टेस की जिम्मेदारियां

तो आपको इस फील्ड में जाने का अवसर अवश्य मिलेगा क्योंकि आज इस लेख में हम आप लोगों को एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन देंगे बेहतर इनफॉरमेशन प्राप्त कर अपने सपने को साकार करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन | Air hostess job information

एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन से आशय एयर होस्टेस जॉब के विषय में व्यापक रूप से जानकारी प्राप्त करने से है एयर होस्टेस बनने की इच्छा रखने वाली उम्मीदवारों का एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन से अवगत होना अनिवार्य है. जहां तक हम जानते हैं एयर होस्टेस हमारे भारत देश की सबसे लोकप्रिय जॉब के अंतर्गत आती है भविष्य उम्मीदवार अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए एयर होस्टेस बनने का निश्चय करते हैं.

ऐसे में उनके लिए एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन बेहद उपयोगी साबित हो सकती है नीचे एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी गई है जिससे फॉलो करके आप एयर होस्टेस बनने का सपना साकार कर सकते हैं.

एयर होस्टेस के प्रकार

एयर होस्टेस कई प्रकार के होते हैं यहां पर हमने आप लोगों को एयर होस्टेस के सबसे जाने माने प्रकार के नाम बताए हैं.

  • कार्गो मैनेजर और हैंडलर
  • ग्राउंड ऑपरेटर
  • प्रबंधन कार्मिक

एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल

एयर होस्टेड बनने के लिए व्यक्ति के अंदर कई तरह के विशेष गुण होनी चाहिए जिन भी व्यक्ति को एयर होस्टेस के लिए आवश्यक कौशल के विषय में नहीं पता है और वह एयर होस्टेस बनना चाहते हैं वह हमारे द्वारा नीचे दिए गए बिंदुओं का अध्ययन कर सकते हैं.plan /airport

1यात्रियों से प्रेम पूर्वक बात करना
2अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पूरा करना.
3बुजुर्ग, बच्चे व बीमार यात्रियों से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना.
4तेज़ रफ्तार व संकुचित जगह में काम करने के लिए अच्छी यादाश्त व जल्द सोचने की क्षमता
5एयर होस्टेस के अंदर समस्याओं को सुलझाने की कला होनी चाहिए जिससे कि वह यात्रियों के बीच होने वाले छोटे-मोटे विवाद का समाधान कर सके.
6एयर होस्टेस को किसी भी संस्कृत के लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए इसके लिए उनके अंदर एकजुट की भावना होनी चाहिए.
7आज्ञान यात्रियों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देना.

एयर होस्टेस कैसे बनें ?

एयर होस्टेस बनने के लिए उसकी प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त करना समस्त उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए आप में से जो भी व्यक्ति एयर होस्टेड बनना चाहता है वह एयर होस्टेस बनने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण कर सकता है.

1सर्वप्रथम एयर लाइन की वेबसाइट पर जाकर भारती देखें तथा योग्यता आवेदन प्रक्रिया के विषय में भली-भांति जानकारी प्राप्त कर ले.
2एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस कोर्स की पढ़ाई की हो.
3एयर होस्टेड में कई पोस्ट होते हैं आप जिस भी पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते हैं उसके विषय में दक्षता प्राप्त करें.
4शैक्षिक योग्यता होने के बाद आप एयर होस्टेस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
5अब आपको आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं एवं इंटरव्यू देने होंगे.
6इंटरव्यू में पास होने पर आपका मेडिकल टेस्ट एवं ड्रग व बैकग्राउंड चेक भी किया जाएगा.
7अब जब आप इंटरव्यू में सफल होंगे तब आपको एयर होस्टेस ट्रेनिंग संस्थान में दाखिला मिल जाएगा.
8जहां से आप प्रशिक्षण लेकर एयर होस्टेस बन सकते हैं.

1. एयरहोस्टेस सिलेक्शन प्रोसेस

1इंटरव्यू
2ग्रूमिंग
3ग्रुप डिस्कशन (जीडी)
4सीनियर एचआर इंटरव्यू
5मेडिकल टेस्ट
6ज्वाइनिंग लेटर
7एयर होस्टेस / केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग
8परीक्षा
9एयर होस्टेस

एयर होस्टेस को सैलरी कितनी मिलती है ?

एयर होस्टेस फील्ड में विभिन्न जॉब पोस्ट होती है जिन पर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता एवं प्रशिक्षण के माध्यम से नौकरी दी जाती है जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस फील्ड में एक्सपीरियंस के साथ कार्यकर्ता का वेतन बढ़ा दिया जाता है शुरुआती दौर में एक फ्रेशर एयर होस्टेस₹500000 प्रति सालाना वेतन मिलता है.plan

एयर होस्टेड की जॉब में उम्मीदवारों को कितने रुपए सैलरी मिलती है इसके विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करें.

एयर होस्टेस की जिम्मेदारियां

एयर होस्टेड के रूप में कार्यरत होने पर व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की जिम्मेदारियां मिल जाती हैं जिन्हें उसे संभालना होता है.

  1. दोस्तों एयर होस्टेस का कार्य उड़ान के दौरान यात्रियों के समस्त सवालों का जवाब देना भी होता है मान लीजिए कोई ऐसा व्यक्ति जो पहली बार प्लेन पर बैठने जा रहा हो और उसे कुछ  भी पता ना हो तो ऐसे में वहां के एयर होस्टेड उस व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक उत्तर देते हैं.
  2. एयर होस्टेड के द्वारा यात्रियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की जाती है.
  3. जब कोई प्लेन उड़ान भरने वाली होती है तब एयर होस्टेस को उससे संबंधित संपूर्ण विवरण तैयार करना होता है.
  4. वैसे तो प्लेन में सफर करते दौरान इतनी जल्दी कोई व्यक्ति बीमार नहीं होता है क्योंकि आप प्लान के माध्यम से महीनों का सफर मात्र कुछ घंटे में तय कर सकते हैं लेकिन यदि इस्तेफाक से कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो चिकित्सा एवं देखभाल का कार्य एयर होस्टेस के निरीक्षण में होता है.
  5. एयर होस्टेड का कार्य यात्रीगण को समस्त प्रकार की सुरक्षा प्रक्रियाओं के विषय में अवगत कराना भी होता है.

एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक एवं शैक्षिक योग्यता

दोस्तों एयरहोस्टेड बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह प्रश्न रहता है कि और होस्टेड कौन बन सकता है नीचे हम आप लोगों को एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता पात्रता क्या होनी चाहिए इसके विषय की जानकारी दे रहे हैं एयर होस्टेस के लिए निर्धारित की गई योग्यता होने पर कोई भी व्यक्ति एयर होस्टेस के लिए आवेदन कर सकता है.

  • एयरहोस्टेड बनने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12th पास होना अनिवार्य है.
  • एयर होस्टेस बनने के लिए छात्रों के पास एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
  • एयर होस्टेस बनने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड भी मांगा जाता है इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 5 फीट 2 इंच अवश्य होनी चाहिए.
  • एयर होस्टेस पोस्ट पर जॉब करने वाले उम्मीदवारों को हॉस्टेड ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण दिया जाता है.
  • एयर होस्टेड जॉब के लिए 17 से 26 वर्ष के बीच की उम्र सबसे बेस्ट होती है.

एयर होस्टेस बनने के लिए प्रमुख कोर्स

एयर होस्टेस बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को hasted ट्रेनिंग स्कूल से एयर होस्टेस के लिए निर्धारित किए गए डिग्री कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता करना पढ़ता है आप सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई 6 महीने से लेकर 1 साल की अवधि तक में पूरा कर सकते हैं.

1. सर्टिफिकेट कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है फास्ट ट्रैक सर्टिफिकेट कोर्स एयर होस्टेड बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है इस कोर्स को 12वीं उतीर्ण करने के पश्चात कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य भी एयर होस्टेस के लिए सामान्य कोर्स हैं जो 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की अवधि में पूरा हो जाते हैं.

सर्टिफिकेट कोर्स अवधि 3 से 6 व 6 से 12 माह तक

1Cabin Crew or Flight Attendant
2Aviation Management and Hospitality
3Airlines Hospitality
4Air Hostess Training
5Air Hostess Management

 2. डिप्लोमा कोर्स

एयर होस्टेस बनने लिए 6 वर्ष से लेकर एक मह की अवधि वाला डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई उम्मीदवार10+2 के बाद कर सकते हैं वर्तमान समय में कई ऐसे पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम मौजूद है जिनके लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.STUDY

एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा अवधि 1 वर्ष

1PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
2PGDM in Aviation and Hospitality Services
3PGDM in Airport Ground Services
4Diploma in Hospitality and Travel Management
5Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
6Diploma in Aviation and Hospitality Management
7Diploma in Air Hostess Training

 3. एविएशन में डिग्री प्रोग्राम (2-3 वर्ष)

उम्मीदवार एयर होस्टेस बनने के लिए डिग्री पाठ्यक्रम का भी चयन कर सकते हैं एयर होस्टेस के लिए निर्धारित किए गए विशिष्ट डिग्री पाठ्यक्रम 3 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक अवधि के होते हैं डिग्री पाठ्यक्रम भी एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से उम्मीदवार एयर होस्टेस की जॉब के लिए योग्य बन सकते हैं.

1MBA in Aviation Management
2MBA in Aviation
3BSc Aviation
4BBA in Aviation
5BBA in Airport Management
6Bachelor of Travel and Tourism Management
7Bachelor of Hospitality and Travel Management
8B.Sc. in Air Hostess Training

अन्य कोर्स

1Aviation Management and Hospitality
2Aviation Customer Service
3air hostess management
4air hostess training
5Airlines Hospitality
6Cabin Crew/Flight Attendant

एयरपोर्ट में शामिल होने वाली प्रमुख job तथा वेतन

एयरपोर्ट फील्ड में जाने का बहुत उम्मीदवार सपना देखते हैं और ऐसे में उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि एयरपोर्ट में जॉब करने पर कितने रुपए सैलरी मिलती है दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे एयरपोर्ट फील्ड में विभिन्न प्रकार की जॉब है.Helicopter

जिन पर उम्मीदवार कार्यरत हो सकते हैं एयरपोर्ट फील्ड की जॉब में व्यक्ति को योग्यता अनुसार सैलरी दी जाती है प्रत्येक पोस्ट का औसत वेतन एक दूसरे से अलग है नीचे हम आप लोगों को एयरपोर्ट जॉब के अंतर्गत शामिल होने वाले प्रमुख पोस्ट एवं उनमें मिलने वाला प्रतिमाह वेतन का विवरण दिया गया है.

S.Noपोस्ट नामवेतन (रुपये/माह)
1पायलट48000
2उड़ान डिस्पैचर35000
3फ़्लाइट अटेंडेंट35000
4सामान सम्हालने वाला19000
5विमानन मौसम विज्ञानी31000
6एयरपोर्ट स्टेशन अटेंडेंट19000
7हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी20000
8हवाई अड्डा योजनाकार24000
9हवाई अड्डा प्रबंधक27000
10एयरलाइन आरक्षण एजेंट20000
11एयरलाइन खाद्य सेवा कार्यकर्ता18000
12वायुयान का मिस्त्री16000
13विमान क्लीनर17000
14हवाई यातायात नियंत्रक35000

एयर होस्टेस प्रशिक्षण ट्रेनिंग संस्थान

एयर होस्टेस की जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को एयर होस्टेस प्रशिक्षण ट्रेनिंग संस्थान से पढ़ना पड़ता है नीचे एयर होस्टेस जॉब के लिए प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान के नाम बताए गए हैं जहां से प्रत्येक उम्मीदवार 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने सपनों की दुनिया में कदम रख सकते हैं.

1. विदेशी संस्थानplan

1Orange Coast College
2Marin Valley Community College
3Liberty University
4International Air and Hospitality Academy
5Gwinnett Technical College
6Glendale Community College
7Community College of Baltimore County
8Ball State University

2. भारतीय संस्थान

1Pacific Airways
2Frankfinn Institute of Air Hostess Training
3Aptima Air Hostess Academy
4Livewell Academy
5PTC Aviation Academy
6Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA)
7Universal Aviation Academy (UAA)

विदेश एवं भारत में एयर होस्टेस कोर्स की फीस

दोस्तों जहां तक हम जानते हैं गृहस्थ संपन्न लोग एयर होस्टेस की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जाना पसंद करते हैं भारत देश के मुताबिक विदेशी कॉलेज में एयर होस्टेस कोर्स का शुल्क अधिक है विदेशी एवं भारतीय कॉलेज में एयर होस्टेस कोर्स का औसत शुल्क जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें.

1. विदेशी यूनिवर्सिटी

Name of InstituteplaceAnnual Fee
Westminster UniversityLondonINR 13,42,000
University of South WalesLondonINR 14,97,000
Coventry UniversityUKINR 18,50,000
University of WaterlooCanadaINR 21,63,000
Fraser Valley UniversityCanadaINR 9,13,000
University of South AustraliaAustraliaINR 20,41,000
University of New South WalesAustraliaINR 27,15,000
University of North TexasAmericaINR 15,70,000
Central New Mexico Community CollegeAmericaINR 5,69,343
University of CincinnatiAmericaINR 10,09,000

2. भारतीय यूनिवर्सिटीसिंगापुर singapore

Name of InstituteplaceAnnual Fee
Jet Airways Training AcademyMumbaiINR 1,45,000
Bombay Flying Club College of AviationMumbaiINR 1,50,000
Air Hostess AcademyBangaloreINR 1,28,000
Avalon AcademyDehradunINR 1,22,000
Frankfinn Institute of Air Hostess TrainingDelhi, MumbaiINR 1,50,000
Civil Aviation Training CenterDelhiINR 60,000
Universal Airhostess AcademyChennaiINR 1,18,000
Indira Gandhi Aeronautical InstituteChandigarhINR 1,28,000
Indigo Training Center (On-the-Job Training)GurgaonINR 60,000
Wings Air Hostess and Hospitality TrainingGujaratINR 1,35,000

आवेदन प्रक्रिया

एयर होस्टेड संस्थान में एडमिशन के लिए कौन सी आवेदन प्रक्रिया अपनाई जाती है उसके विषय की जानकारी नीचे क्रमबद्ध रूप में दी गई है.

  1. सर्वप्रथम अपने मनपसंद के यूनिवर्सिटी कॉलेज का चयन करें तत्पश्चात उस यूनिवर्सिटी कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने से आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड मिल जाएगा.
  3. एयर होस्टेस के लिए मुख्य तीन प्रकार के कोर्स होते हैं अब आपको अपने मनपसंद के कोर्स का चयन करना है.
  4. इसी क्रम में अब आपको पूछे गए समस्त प्रश्नों का संतोषजनक सही-सही उत्तर देना है.
  5. ऐसा करने के बाद आवेदन शुल्क एवं फॉर्म को एक साथ ही जमा कर दें.
  6. ज्यादातर और होस्टेड संस्थान में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है इसीलिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें.
  7. जब आप प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाएंगे तब आपको प्रशिक्षण के लिए संस्थान में जगह मिल जाएगी.

एंट्रेंस एग्जाम

1AIAEE
2NCHMCT
3JEE
4AEEE

एयर होस्टेड बनने हेतु आवश्यक कागजात

एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कागजात की लिस्ट नीचे दी गई है.

1Updated CV/Resume
2Scanned passport copy
3S.O.P.
4Professional/Academic LORs
5Portfolio (if required)
6official academic transcript
7IELTS or TOEFL, required test scores
8Essay (if required)
9bank details
10a passport and student visa

एयर होस्टेड कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स

एयर होस्टेड कोर्स करने के पश्चात उम्मीदवार एयर होस्टेस के विभिन्न पोस्ट पर कार्यरत हो सकते हैं नीचे एयर होस्टेस के लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है जिसमें से प्रत्येक जॉब के लिए योग्यताएं एवं परीक्षाएं अलग-अलग हो सकती हैं.एयर होस्टेस कोर्स फीस, air hostess course fees, air hostess course fees in kolkata, air hostess course fees in delhi, air hostess course fees in pune, air hostess course fees in hindi,

1Vistara
2Virgin Atlantic
3SpiceJet
4Qatar Airways
5Lufthansa
6IndiGo
7GoAir
8Emirates Airlines
9Cathay Pacific
10British Airways
11AirAsia
12Air India

FAQ: एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन

एयर होस्टेस का काम क्या होता है ?

एयर होस्टेस विमान के उड़ान भरने से पहले सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच करती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि सभी उपकरण ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं.

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

सामान्य सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 साल की अवधि तक चलता है डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 से 3 वर्ष की होती है जिसे एयर होस्टेस बनने के बनने के इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख हमें हमने आप लोगों को देश की सबसे लोकप्रिय एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन के विषय में अवगत कराया है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा. तब आप लोगों को एयर होस्टेस जॉब से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी रही होगी.

Leave a Comment