12th पास करने के पश्चात विद्यार्थियों के मन में कोई न कोई सपना आवश्यक होता है किसी का इंजीनियर बनने का सपना तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो ऐसे ही इन्ही में से कुछ विद्यार्थी है जो एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो अगर आप एक एयर होस्टेस की नौकरी करना चाहते हैं या बनना चाहते हैं.
तो आज के इस लेख में हम आपको एयर होस्टेस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देंगे ताकि आप लोग एयर होस्टेस बनकर अलग-अलग देश की यात्रा और अलग-अलग देशों के लोगों से जान पहचान बना सके और यात्रियों को सुरक्षा तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सके.
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और आपके अंदर लोगों के साथ बातचीत करने में कुशलता होनी चाहिए आपके अंदर किसी भी प्रकार के लोगों के लिए भेदभाव नहीं होना चाहिए और आपको शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ रहना चाहिए.
तो चलिए हम आपको एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें ? इस विषय की जानकारी देते हैं.
एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें ?
अगर आप एक एयर होस्टेस बनना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आप एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें? तो इसके लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12 पास करना है उसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर एयर होस्टेस की नौकरी करने के लिए आपको B.Sc. stream से ग्रेजुएशन पूरा करना है.
इसके साथ-साथ आपको इंग्लिश और हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए तथा हिंदी और इंग्लिश लिखने में भी एक्सपर्ट होना चाहिए इसके अलावा भी अन्य भाषाएं आपको आनी चाहिए क्योंकि यह भाषाएँ आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
क्योकि हो सकता है कि इन भाषाओं की सहायता से आपको इंटरनेशनल फ्लाइट में एयर होस्टेस की नौकरी मिल जाए एयर होस्टेस बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए तथा सभी प्रकार की कठिन से कठिन समस्याओं का निवारण करना आना चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?
यदि आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती है तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 से 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 से 26 वर्ष होनी चाहिए जबकि सभी फ्लाइट कंपनियों में अलग-अलग नियम है हालांकि कुछ ऐसी भी कंपनियां है. जिनमे एयर होस्टेस की उम्र 30 साल से अधिक उम्र वाले भी अभ्यर्थी को नौकरी पर रख लेती है तो अभ्यर्थी की उम्र कंपनी के अनुसार तय की जाती है.
एयर होस्टेस की हाइट कितनी होनी चाहिए ?
अगर बात की जाए एयर होस्टेस की हाइट के बारे में तो एयर होस्टेस को नियुक्त करते समय कुछ भौतिक पहलवान पर विचार विमर्श किया जाता है क्योंकि नौकरी आकर्षक है इसलिए लोगों के दिखावे पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है और इसमें ऊंचाई भी शामिल होती है.
इसलिए एयर होस्टेस की नौकरी के लिए अभ्यर्थी की लंबाई 5 फीट 2 इंच या फिर इससे अधिक होनी चाहिए यदि कोई अभ्यार्थी 5 फीट 2 इंच से कम है तो एयर होस्टेस के लिए उसका चयन नहीं किया जाएगा.
12 वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें ?
अगर आप 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद एयर होस्टेस बनकर नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप 12वीं के पश्चात डायरेक्ट किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थान में आवेदन भेज सकते हैं क्योंकि एयर होस्टेस के लिए 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य है.
एयर होस्टेस के लिए क्या करना पड़ता है ?
एयर होस्टेस बनने के लिए अभ्यर्थी को क्या-क्या करना पड़ता है इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे के लेख में बता दिया है आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो जाए. आप लोग हमारे द्वारा बताई गई नीचे की इन परीक्षाओं को पास करने के बाद एयर होस्टेस बनने के योग्य हो जाते हैं.
1. First Day
First Round |
|
Second Round |
|
Third Round |
|
Fourth Round |
|
यदि अभ्यर्थी पहले दिन इन चारों राउंडो को पास कर लेता है तो अभ्यर्थी को फिर से दूसरे दिन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यदि आप इन चारों राउंड को पास नहीं कर पाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से सूचित नहीं किया जाएगा.
2. Second Day
- दूसरे दिन अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा होती है.
- जिसमें Mental Ability, General Aptitude, Reasoning, Service Attitude (मानसिक योग्यता, सामान्य योग्यता, तर्कशक्ति, सेवा मनोवृत्ति) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
- लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको तीसरे दिन के लिए सूचित किया जाता है.
3. Third Day
- तीसरे दिन अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें 12 से 14 टेस्ट होते हैं.
- अभ्यर्थी ये परीक्षण साक्षात्कार स्थल पर भी करवा सकते हैं या फिर बाहर किसी सरकारी अस्पताल से कराना होगा.
4. Fourth Day
- मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद अभ्यर्थी को चौथे दिन ट्रेनिंग के लिए चयन किया जाता है.
- ट्रेनिंग के समय कुछ संस्थान अभ्यर्थी से 30000 से ₹50000 का शुल्क भी लेती है और ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात आपको यह शुल्क लौटा दिया जाता है.
एयर होस्टेस में क्या-क्या करना पड़ता है ?
एक एयर होस्टेस को बहुत सारे कार्य करने पड़ते हैं बहुत सारी जिम्मेदारियां संभालनी होती है जिनके बारे में हमने नीचे बिंदुओं के माध्यम से जानकारी दी है जो कुछ इस प्रकार है और यह सभी कार्य करने की एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है.
- उड़ान रिपोर्ट तैयार करना.
- फ्लाइट के बाद केबिन की सफाई करना.
- विमान उड़ान के दौरान यात्रियों के प्रश्नों का उत्तर देना.
- जरूरत पड़ने पर यात्रियों की देखभाल करना.
- यात्रियों को खाना पानी उपलब्ध कराना.
- यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखना.
- उड़ान से पहले सभी की सीटिंग की जांच करें.
- यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रिया के विषय में समझाना.
क्या विवाहित महिला एयर होस्टेस बन सकती है ?
कई ऐसी भारतीय उड़ान कंपनियां है जो विवाहित महिलाओं को एयर होस्टेस के लिए नौकरी पर नहीं रखती हैं लेकिन इस मामले में विदेशी एयरलाइन कंपनियों के नियम बहुत ही अलग है जबकि कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो काम कर रही एयर होस्टेस को 4 साल की सेवा पूरी होने के पश्चात शादी करने की अनुमति देती है.
एयर होस्टेस के लिए कॉलेज में आयोजित एंट्रेंस एग्जाम कौन है ?
कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिसमें एयर होस्टेस की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है तो हमने यहां पर उन प्रवेश परीक्षाओं के नाम बता दिए हैं जिन्हें पास करने के बाद आप एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए कॉलेज में जा सकते हैं.
1. | AIAEE |
2. | NCHMCT |
3. | JEE |
4. | AEEE |
एयर होस्टेस किसे कहते है ?
एयर होस्टेस, जो फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू स्टाफ का एक सदस्य होता है, जो आमतौर पर एक एयरलाइन द्वारा नियोजित होता है, जो एयरलाइन विमान, वाणिज्यिक विमान, उद्योग जेट विमान या सैन्य विमान में यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है.
एयर होस्टेस का कार्य क्या होता है ?
एक एयर होस्टेस का विमान यात्रा के दौरान मिलने वाले कार्य निम्नलिखित है जो कि इस प्रकार है.
- आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करना
- यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में निर्देश देना
- यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना
- हवाई जहाज़ से उतरने में यात्रियों की सहायता करना
- उड़ान से पहले और बाद में विमान की जांच करना
1. यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सुनिश्चित करना
आपने अगर कभी विमान से यात्रा की होगी तो आपने देखा होगा कि जो एयर होस्टेस होती है वह यात्रियों के खाने पीने से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करती है लेकिन इसके अलावा भी एयर होस्टेस के पास अन्य कार्य होते हैं. यदि कोई व्यक्ति बीच सफर में बीमार पड़ जाता है तो वह बीमार यात्रियों की जरूरतों का भी ख्याल रखती हैं इसके अलावा, किसी भी उड़ान से पहले उन्हें विमान और उसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन और सुरक्षा प्रबंधकों का निरीक्षण करना होता है.
2. हवाई जहाज़ से उतरने में यात्रियों की सहायता करना
एयर होस्टेस का कार्य हवाई जहाज से उतरने में यात्रियों की सहायता करना होता है क्योंकि जब यात्रा करने के समय विमान अधिक ऊंचाई से कम ऊंचाई पर आने लगता है तो उस समय एयर होस्टेस यह सुनिश्चित करती है कि विमान में उपलब्ध इधर-उधर पड़ी वस्तुओं या खुली वस्तुओं और कूड़ा कचरा को सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया हो.
ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसके बाद जब विमान लैंडिंग करता है तो एयर होस्टेस विमान में बैठे यात्रियों को और उनके सभी सामान को उतारने में उनकी मदद करती है.
3. उड़ान से पहले और बाद में विमान की जांच करना
एयर होस्टेस का मुख्य काम यह होता है कि वह विमान उड़ाने से पहले और यात्रियों के बैठने के बाद विमान की पूरी तरह से जांच करती है तथा इसके साथ-साथ विमान के सभी उपकरण सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं इन सब का देखभाल करती है.
इसके साथ ही यात्रियों द्वारा प्रयोग की गई ट्रैवलिंग सेट सही तरीके से व्यवस्थित है या नहीं इन सब की अच्छे तरीके से जांच करती है इसके अलावा एयर होस्टेस विमान के अंदर की साफ सफाई भी करती है.
एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया क्या है ?
अगर आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करें जो इस प्रकार है.
- किसी मान्यता प्राप्त Cabin Crew Training Institute से एयर होस्टेस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करें.
- आप जिस भी एयरलाइन के लिए काम करना चाहते हैं उसके बारे में गहन शोध करें और उनके गंतव्य के विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें.
- एयरलाइन की वेबसाइट पर करियर पेज को अच्छे से पढ़े और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया व योग्यता के बारे में समझे और जानें.
- एयर होस्टेस के लिए सुनिश्चित कर ले कि आपका passport up to date है और उसकी समाप्ति तिथि कम से कम 12 महीने बाद की है.
- इसके साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी देश में आपका वीजा प्रतिबंध तो नहीं है.
- यदि आपके पास ग्राहक सेवा संबंधी कार्य में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव है, तो आपको नौकरी मिल सकती है.
- आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आप किस स्थान पर आवेदन करना चाहते हैं साथ ही अपने अन्य विकल्प भी खुले रखें.
- अगर कोई एयरलाइन आपका आवेदन देखने के बाद आपको बुलाती है तो आपको इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए निश्चित जगह पर जाना होगा.
- इसके अलावा आपके ड्रग और बैकग्राउंड (दवा और पृष्ठभूमि) की भी जांच की जाएगी.
- यदि आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आपको अपने पसंदीदा प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश मिल जाएगा.
एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कुशलता क्या है ?
एयर होस्टेस बनने के लिए विद्यार्थी के अंदर अच्छे गुण और कुशलता होना जरूरी है जिसका जिक्र हमने नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताया है जो निम्नलिखित है.
- विद्यार्थी के अंदर लोगों के साथ बातचीत करने में कुशलता होनी चाहिए.
- समूह में मिलकर बारीकी तरीके से और व्यवस्थित तरीके से काम करना.
- विद्यार्थी को बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार यात्रियों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करना आना चाहिए.
- वायु अशांति, यांत्रिक समस्याओं जैसी तनावपूर्ण स्थितियों में शांत रहना और यह सुनिश्चित करना होता है कि यात्री सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं.
- एयर होस्टेस के लिए विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण करना आना चाहिए.
- विद्यार्थी को विभिन्न संस्कृति के लोगों के साथ घुल मिलकर काम करने की कला होनी चाहिए.
- व्यवसायिकता होनी चाहिए.
- विद्यार्थी के अंदर लंबी शिफ्ट और भारी कार्यभार को संभालने के लिए उत्कृष्ट शारीरिक स्थिति होनी चाहिए.
- विद्यार्थी के पास अच्छी याददाश्त और तेज गति से तथा सीमित स्थानों में काम करने के लिए तुरंत सोचने की क्षमता होनी चाहिए.
भारत देश में एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको पूर्व-निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा इसके लिए आवश्यक शारीरिक, चिकित्सीय और शैक्षणिक योग्यतायें होती है जिनका विवरण नीचे दर्शाया गया है.
1. शारीरिक व मेडिकल योग्यता
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए.
- विद्यार्थी की हाइट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी आवश्यक है और इसके साथ-साथ आपका वजन आपकी लंबाई के अनुसार ही होना चाहिए.
- आपके शरीर पर कोई टैटू या छेद नहीं होना चाहिए जो यात्री को दिखाई दे.
- विद्यार्थी को पेय या खाद्य ट्रॉली उठाने और आपातकालीन खिड़कियां और दरवाजे खोलने में सक्षम होना चाहिए.
- आपने अपने जीवन में कभी भी मानसिक बीमारी का सामना न किया हो.
- विद्यार्थी के आंखों की जांच करना अनिवार्य है कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मे से विद्यार्थी की दूरी और नजदीक की दृष्टि कम से कम 20/40 होनी चाहिए.
- इसके साथ ही विद्यार्थी की सुनने की क्षमता का भी परीक्षण किया जाता है ऑडियोमेट्री पर, बिना किसी नुकसान के 40 डीबी की सुनने की क्षमता उत्कृष्ट है और 500 या 1000 या 2000 हर्ट्ज हानि पर सुनने की क्षमता सामान्य है.
- विद्यार्थी का DOT नामकरण व drug screening test पास करना आवश्यक है .
2. शैक्षणिक योग्यता
- एयर होस्टेस बनने के लिए अभ्यर्थी को 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होती है.
- एयर होस्टेस बनने के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से आपको 12th की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है जिसमें आपके 50 परसेंट मार्क से अधिक परसेंटेज हो.
- एयर होस्टेस के लिए जिन विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की पढ़ाई नहीं उत्तीर्ण की है उन विद्यार्थियों को General Education Development Test देना पड़ेगा.
- उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने आतिथ्य यात्रा और पर्यटन में डिग्री प्राप्त की है.
- एयर होस्टेस के लिए आपको गणित व कंप्यूटर विषय में अधिक जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
- विद्यार्थी को अंग्रेजी विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और इसके साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषा में पकड़ होनी चाहिए क्योंकि इससे आपको अलग लाभ मिलेगा.
- विद्यार्थी ने एयरलाइन द्वारा निर्धारित स्थान पर 3 से 6 महीने का प्रशिक्षण प्रोग्राम पूरा कर लिया हो.
- एक औपचारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर विद्यार्थी को राष्ट्रीय प्राधिकरण से लाइसेंस या certification प्राप्त हो सकता है जो नागरिक उड्डयन के सभी पहलुओं को नियंत्रित करता है, जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका में FFA (the Federal Aviation Administration).
दुनिया के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की सूची
S.R. | Air Hostess ke liye college in hindi | Air Hostess ke liye college in english |
1. | बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी | Ball State University |
2. | मरैन वैली कम्यूनिटी कॉलेज | Marin Valley Community College |
3. | लिबर्टी यूनिवर्सिटी | Liberty University |
4. | ग्विनेट्ट टेक्निकल कॉलेज | Gwinnett Technical College |
5. | कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ बैल्टीमोर काउंटी | Community College of Baltimore County |
6. | इंटरनेशनल एयर एंड हॉस्पिटैलिटी अकैडमी | International Air and Hospitality Academy |
7. | ऑरेंज कोस्ट कॉलेज | Orange Coast College |
8. | ग्लेनडेल कम्यूनिटी कॉलेज | Glendale Community College |
भारत के शीर्ष ट्रेनिंग संस्थानों की जानकारी
हमने यहां पर आपको जिन भी संस्थानों के नाम बताए हैं इनमें एयर होस्टेस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है जिनके बारे में हमने ऊपर के लेख में बता दिया है आप लोग उन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं.
S.R. | Air Hostess ke liye training institute in hindi | Air Hostess ke liye training institute in english |
1. | एप्टिमा एयर होस्टेस अकैडमी | Aptima Air Hostess Academy |
2. | इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ ऐरोनॉटिक्स (IGIA) | Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA) |
3. | पैसिफिक एयरवेज़ | Pacific Airways |
4. | लिववेल अकैडमी | Livewell Academy |
5. | फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग | Frankfinn Institute of Air Hostess Training |
6. | PTC एविएशन अकैडमी | PTC Aviation Academy |
6. | यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी (UAA) | Universal Aviation Academy (UAA) |
Name of Institute | Place | Annual Fees |
---|---|---|
Indigo Training Center (On-the-Job Training) | Gurgaon | – |
Indira Gandhi Aeronautical Institute | Chandigarh | INR 1,28,000 |
Air Hostess Academy | Bangalore | – |
Avalon Academy | Dehradun | INR 1,22,000 |
Jet Airways Training Academy | Mumbai | INR 1,45,000 |
Frankfinn Institute of Air Hostess Training | Delhi, Mumbai | INR 1,50,000 |
Bombay Flying Club College of Aviation | Mumbai | INR 1,50,000 |
Universal Airhostess Academy | Chennai | INR 1,18,000 |
Wings Air Hostess and Hospitality Training | Gujarat | INR 1,35,000 |
Civil Aviation Training Center | Delhi | INR 60,000 |
भारत के विश्वविद्यालय में एयर होस्टेस के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
- एयर होस्टेस के लिए आप सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा जिसमें आपको अपना नाम और पासवर्ड का विवरण देना है.
- फिर वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने चुने गए कोर्स का चयन करें जो विषय आपको पसंद हो.
- उसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता वर्ग इत्यादि के साथ आवेदन फॉर्म भरे.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसको जमा करें और उसके साथ फीस का भुगतान करें.
- इसके अलावा यदि कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो आप प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर उसके बाद कुछ दिनों बाद रिजल्ट आता है जिसके लिए काउंसलिंग बुलाई जाती है.
- यदि प्रवेश परीक्षा में आपका रिजल्ट अच्छे अंकों से आया होगा तो काउंसलिंग द्वारा आपका चयन किया जाएगा और सूची जारी की जाएगी.
- इसके बाद आप एयर होस्टेस के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य हो जाएंगे.
एयर होस्टेस के लिए दुनिया की टॉप विश्वविद्यालय
Name of Institute | Place | Annual Fees |
---|---|---|
Central New Mexico Community College | America | INR 5,69,343 |
University of South Wales | London | INR 14,97,000 |
Westminster University | London | INR 13,42,000 |
University of Cincinnati | America | INR 10,09,000 |
University of South Australia | Australia | INR 20,41,000 |
University of Waterloo | Canada | INR 21,63,000 |
University of North Texas | America | INR 15,70,000 |
Fraser Valley University | Canada | INR 9,13,000 |
University of New South Wales | Australia | INR 27,15,000 |
Coventry University | UK | INR 18,50,000 |
एयर होस्टेस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ?
एयर होस्टेस में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा कुछ आवश्यक मांगा जाने वाले दस्तावेज प्रमुख है जिनमें से कुछ मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित है जिनका विवरण नीचे सूची के माध्यम से दे दिया है.
1. | official academic transcript |
2. | Scanned passport copy |
3. | IELTS or TOEFL, required test scores |
4. | Professional/Academic LORs |
5. | Updated CV/Resume |
6. | S.O.P. |
7. | Essay (if required) |
8. | Portfolio (if required) |
9. | a passport and student visa |
10. | bank details |
एयर होस्टेस के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता
S.R. | Air Hostess ke liye top recruiters in hindi | Air Hostess ke liye top recruiters in english |
1. | स्पाइसजेट | SpiceJet |
2. | एयर एशिया | Air Asia |
3. | इंडिगो | IndiGo |
4. | वर्जिन अटलांटिक | Virgin Atlantic |
5. | एयर इंडिया | Air India |
6. | अमीरात एयरलाइन्स | Emirates Airlines |
7. | लुफ्थांसा | Lufthansa |
8. | गोएयर | GoAir |
9. | विस्तारा | Vistara |
10. | चीन के प्रशांत महासागर | Cathay Pacific |
11. | कतार वायुमार्ग | Qatar Airways |
12. | ब्रिटिश एयरवेज़ | British Airways |
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी है ?
यदि आप एयर होस्टेस की सैलरी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यदि कोई अभ्यर्थी एक फ्रेशर एयर होस्टेस की नौकरी जॉइन करती है तो उसकी शुरुआत में सैलरी लगभग साल में 25,000 INR – 40,000 INR रुपए होती है.
लेकिन जैसे-जैसे उसका अपने काम में अनुभव बढ़ता है वैसे ही उसकी सैलरी बढ़ा दी जाती है उसके अनुभव बढ़ने के साथ ही उसकी सैलरी लगभग 13 से 14 लाख तक कर दी जाती है.
एयर होस्टेस क्यों बनना चाहिए ?
एयर होस्टेस क्यों बनना चाहिए यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है एक एयर होस्टेस बनने के कई सारे फायदे हो सकते हैं जैसे –
- यदि आप एक एयर होस्टेस बन जाते हैं तो आपको देश भर में नई-नई वह खूबसूरत जगह देखने का अवसर प्राप्त होता है.
- यात्रा करने के समय आपको अलग-अलग देश के लोगों से बातचीत और उनकी भाषा समझने व बोलने का मौका मिलता है इससे आपका अलग-अलग क्षेत्र में संबंध भी बन जाता है.
- आपको अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ यात्रा करने जाने पर टिकट और यात्रा में लगने वाले खर्चे पर छूट मिलेगी.
- जो भी एयरलाइन कंपनियां होती है वह एयर होस्टेस को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा और बीमा उपलब्ध करती हैं.
- एयरलाइन कंपनी एयर होस्टेस को अच्छी खासी सैलरी भी प्रदान करती है.
FAQ: एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें ?
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ेगा?
एयर होस्टेस बनने में कितना खर्चा आता है?
एयर होस्टेस की उम्र कितनी होनी चाहिए ?
एयर होस्टेस बनने के लिए लंबाई कितनी होनी चाहिए?
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आप लोगों को यहां पर एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें ? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कर दी है तथा एयर होस्टेस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के विषय में बता दिया है अगर आप लोग हमारे इस लेख को पूरा पढ़ेंगे. तो आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर उपयोग में आएगी और आपको फायदेमंद साबित होगी हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी. धन्यवाद!