जाने बी कॉम के बाद जॉब – कोर्स ,जॉब और सैलरी | B.Com ke bad job

अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद बीकॉम डिग्री प्राप्त कर ली है तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर आप बीकॉम के बाद भी और अधिक पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप M.com,  B.Ed जैसे course कर सकते हैं इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक नीचे दिए गए लेख में जानकारी दी है.बी कॉम के बाद जॉब , B.com ke bad job , बीकॉम के बाद क्या करें ? ,

जिन भी विद्यार्थियों ने बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली है उन विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी मिलने की बहुत सारे विकल्प उपलब्ध रहते हैं वह किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं अब आप लोगों का प्रश्न यह है कि बीकॉम के बाद जॉब कौन सी मिलती है ? तो हम यहां पर आपको अपने इस लेख के माध्यम से बीकॉम के बाद मिलने वाली नौकरी के बारे में जानकारी देंगे.

इसके अलावा इससे संबंधित थोड़ी बहुत अन्य जानकारी भी शेयर करेंगे लेकिन इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे तो चलिए हम आपको बी कॉम के बाद जॉब के बारे में बताते हैं.

बी कॉम के बाद जॉब

यदि आपने 12th पास करने के पश्चात बीकॉम से ग्रेजुएट किया हुआ है तो इसके कई सारे लाभ होते हैं औद्योगिक क्षेत्र और व्यापार में लोगों की बढ़ती रुचि के अनुसार बैचलर ऑफ कॉमर्स एक विद्यार्थियों का बहुत ही लोकप्रिय कोर्स बन चुका है.

computer

बीकॉम करने के बाद छात्रों को नौकरी करने के कई सारे अवसर उपलब्ध रहते हैं जिनके बारे में हम आपको यहां पर विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जिससे आप अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

S.R.B.com के बाद मिलने वाली Job
1.Accountant
2.Sales analyst
3.Finance Officer
4.Zinancial advisor
5.Auditor
6.Tax advisor
7.Company secretary
8.Market researcher
9.Banker
10.Business Analyst

बी कॉम के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी

हमने यहां पर आप लोगो को बीकॉम के बाद मिलने वाली जॉब तथा उनकी सैलरी के बारे में नीचे दी गई सारणी के माध्यम से विवरण दिया है जो इस प्रकार है :

S.R.B.com के बाद job Salary
1.Human Resource ManagerRs 4-7 lakh
2.Investment BankerRs 9-15 lakh
3.Financial Risk Manager Rs 11-19 lakh
4.Business AnalystRs 3-5 lakh
5.Digital MarketerRs 4.5-10 lakh
6.Financial Modeling AssociateRs 5-15 lakh

कॉमर्स के छात्रों के लिए 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स

यदि आपने बीकॉम की पढ़ाई कंप्लीट कर ली है लेकिन आप इससे अधिक पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे आप अपना कैरियर बना सके और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें ? जिससे आप अपना करियर अच्छा बना सके तो हम यहां पर आप लोगों को बीकॉम करने के बाद Best Certificate Course के बारे में जानकारी देंगे.

books

जिसे आप 6 महीने में कंप्लीट कर सकते हैं विद्यार्थियों के लिए 6 महीने वाले कोर्सेज का विवरण नीचे दे दिया है बीकॉम करने के बाद इनमें से आप किसी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं जो निम्नलिखित है.

S.R.Commerce Students के लिए 6 Month Courses
1.Certificate in Public Relations
2.Certificate in Stock Market
3.Certificate in Library and Information Sciences
4.Certificate in Rural Development
5.Certificate in Accounting
6.Certificate in Banking
7.Certificate in Digital Marketing
8.Certificate in E-commerce
9.PG Certificate in Banking and Financial Services
10.Certificate in Disaster Management

बीकॉम के बाद क्या करें ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बीकॉम के बाद क्या करें ? तो हम आपको बता दे कि यदि आप बीकॉम के बाद उच्च पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे सारणी के माध्यम से बताए गए कोर्सों में से किसी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं.

academic

इसके अलावा यदि आप बीकॉम के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो हमने ऊपर दिए गए लेख में नौकरी के बारे में जानकारी दी है जिसकी जानकारी आप लोगों को प्राप्त हो गई होगी बीकॉम के बाद करने वाले कोर्सेज कुछ इस प्रकार है :

S.R.B.com के बाद करने वाले courses
1.Master of Commerce (MCom)
2.Masters of Business Administration in Finance (MBA in Finance)
3.Chartered accountant (CA)
4.Certified Management Accountant (CMA)
5.Financial Risk Management (FRM)
6.Computer Science (CS)
7.Chartered Financial Analyst (CFA)
8.Business Accounting and Taxation
9.Bachelor of Education (B.Ed.)
10.digital marketing

1. Master of Commerce (M.Com)

M.com का Full Form Master of Science Commerce होता है यह 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाला कोर्स होता है इसके अंतर्गत विद्यार्थी को अकाउंटिंग से संबंधित कार्यों के लिए एक्सपर्ट बनाया जाता है इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी Accounting, Business, Banking, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हमारे देश में M.com कोर्स बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है क्योंकि इसमें बिजनेस , अकाउंटिंग तथा और भी कई तरह की पढ़ाई शामिल है और छात्र ऐसे कोर्सेज में बहुत रुचि रखते है जिसका विद्यार्थियों को व्यापक रूप से गहन अध्धयन कराया जाता है जैसे कि बैंक में पैसों के लेनदेन का हिसाब – किताब रखना यह सब कार्य M.com कोर्स के अंतर्गत आते हैं.

teacher

अगर आप टीचिंग क्षेत्र के अंतर्गत अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप बी कॉम की पढ़ाई करने के बाद M.com कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स है आप इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

2. MBA in Finance

बीकॉम कंप्लीट करने के बाद यह मास्टर डिग्री के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है यह 2 साल का कोर्स होता है इसके अंतर्गत निवेश रणनीतियाँ, स्थानीय और वैश्विक अर्थशास्त्र, विलय और अधिग्रहण, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान आदि विषय होते हैं जिनका विद्यार्थी को व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है.

कुछ ऐसी कंपनियां है जिनको समय-समय पर MBA पास आउट की आवश्यकता होती है जैसे – Amazon, Microsoft Bank of America, JP Morgan, etc. इसलिए बीकॉम के बाद आपके लिए यह बहुत ही बेहतर कोर्स है.

3. Chartered accountant (CA)

वाणिज्य क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी चार्टर्ड अकाउंटेंट की है हर संगठन को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है विद्यार्थी के पास सीए कोर्स करने के लिए मूल योग्यता 12+ग्रेजुएशन होना आवश्यक है CA का संचालन ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा किया जाता है, CA को चार चरणों में विभाजित किया गया है CA कंप्लीट करने के लिए आपको चारों चरणों को पूरा करना होगा.

(क)- CPT

विद्यार्थी को 12th पास करने के बाद CA करने के लिए CPT की परीक्षा देना अनिवार्य होता है लेकिन यदि आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद CA करने की इच्छा रखते हैं तो आपको CPT परीक्षा देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है इसके लिए आप डायरेक्ट ही आईपीसीसी करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि IPCC का मतलब क्या होता है ?

(ख)- IPCC

यह CA का दूसरा खंड है इसकी परीक्षा दो समूह में आयोजित की जाती है इसको पास करने के लिए आपको हर विषय में न्यूनतम 40% अंक होना आवश्यक है और अधिकतम 50% अंक जरूरी है आप लोग इसका एग्जाम अलग-अलग भी दे सकते हैं तथा एक साथ भी यह परीक्षा दे सकते हैं.

(ग)- Articleship

CA के अंतर्गत इसमें आपको 3 साल काम करना होता है इसे हम इंटर्नशिप भी कह सकते हैं अर्थात CA के अंतर्गत 3 साल की इंटर्नशिप होती है जिसे विद्यार्थियों को करना होता है और इसके लिए 3 साल का समय देना पड़ता है.

(घ)- Final exam

यह परीक्षा भी दो समूह में आयोजित की जाती है आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए हर विषय में 40 से 50% अंक लाना आवश्यक है इस परीक्षा को भी आप अलग-अलग दे सकते हैं या फिर एक साथ में दे सकते हैं आप अपनी मर्जी के अनुसार इस परीक्षा को एक बार में या फिर अलग-अलग दे सकते हैं.

4. Certified Management Accountant (CMA)

CMA का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट होता है इसका संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स द्वारा किया जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में, इसका संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा किया जाता है। सीएमए और यूएसए वित्तीय नियोजन, विश्लेषण, नियंत्रण, निर्णय समर्थन के साथ-साथ पेशेवर नैतिकता के बारे में आपकी समझ और ज्ञान को बढ़ाता है.

5. Financial Risk Management (FRM)

बी कॉम की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के पास यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इससे आपकी फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर के बारे में जानकारी होती है इस कोर्स में आपकी Investment and Banking Centre, Market and Credit Issues, Operational Management, आदि के बारे में समझ विकसित होगी. कुछ ऐसी मुख्य कंपनियां है जो FRM विशेषज्ञों की भर्ती करती है जैसे – ICBC, KPMG, HSBC, Deutsche Bank, Citigroup आदि

6. Computer Science (CS)

बी कॉम कोर्स करने के बाद सीएस सबसे अच्छे कोर्स में से एक बेहतर कोर्स है यह छात्रों का सबसे पसंदीदा कोर्स होता है यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें छात्रों को कई सारी जिम्मेदारियां संभालनी पड़ती है जैसे – ऑडिट करना, कंपनी रिकॉर्ड बनाए रखना, वैधानिक रजिस्टर और कानूनी सलाह संभालना आदि.

computer

7. Chartered Financial Analyst (CFA)

CFA का पूरा नाम चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट होता है इसके अंतर्गत निवेश विश्लेषण, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय विश्लेषण, वैकल्पिक निवेश का गहन अध्ययन कराया जाता है इसमें आप CFA प्रोफेशनल बनकर दुनिया के 120 से अधिक देशों में कहीं पर भी काम कर सकते हैं.

8. Business Accounting and Taxation

बीकॉम करने के बाद जो छात्र व्यापार या कराधान के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा और बेहतर विकल्प है इसमें आपको प्रैक्टिकल ज्ञान कराया जाता है तथा इसके साथ-साथ विषयों का ज्ञान अध्ययन भी कराया जाता है इसके अंतर्गत ERP Software, Financial Statement, GST, Direct Taxation, आदि विषयों के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है.

9. Bachelor of Education (B.Ed.)

B.Ed. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है यह 2 साल का एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है इसमें कुल चार सेमेस्टर होते हैं यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो B.Ed की डिग्री प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने के योग्य बन सकते है.

10. Digital marketing

आज के समय में ‘डिजिटल मार्केटिंग’ का चलन बहुत बढ़ गया है डिजिटल मार्केटिंग के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी संभावनाएं हैं Digital Marketing SEO, Advertising, Branding, Promotion जैसे सभी नवीनतम सोशल मीडिया रुझानों का अध्ययन है इसके बाद आप Content Writer, Social Media Manager, SEO Manager, PPC Specialist आदि के रूप में नौकरी कर सकते हैं.

B.Com के बाद भारतीय रक्षा में नौकरियां

S.R.B.Com के बाद भारतीय रक्षा में नौकरियां
1.Indian Army
2.Central Reserve Police Force (CRPF)
3.Border Security Force (BSF)
4.Indian Air Force
5.Indian Navy
6.ASSAM RIFLES
7.Service Selection Board (SSB)
8.Indian Coast Guard
9.Central Industrial Security Force (CISF )

B.Com के बाद भारतीय रेलवे में नौकरियां

S.R.B.Com के बाद भारतीय रेलवे में Job in englishB.Com के बाद भारतीय रेलवे में Job हिंदी में 
1.Indian Railway Service Of Engineersभारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा
2.Good Guardsअच्छे रक्षक
3.Ticket Collectorटिकट कलक्टर
4.General Managerमहाप्रबंधक
5.Indian Railway Store Servicesभारतीय रेलवे स्टोर सेवाएँ
6.Clerkलिपिक
7.Indian Railway Traffic Serviceभारतीय रेलवे यातायात सेवा
8.Railway Protection Forceरेलवे सुरक्षा बल
9.Managerप्रबंधक
10.Assistant Station Masterसहायक स्टेशन मास्टर
11.Junior Accountantजूनियर लेखाकार

FAQ: बी कॉम के बाद जॉब

बीकॉम फाइनल करने के बाद क्या करना चाहिए?

बीकॉम के बाद आप अगर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इसके बाद B.Ed, M.com जैसे कोर्सेज कर सकते हैं और यदि नौकरी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए अकाउंटिंग, कंपनी सेक्रेटरी, बैंक से संबंधित क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं. 

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

बीकॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कॉमर्स होता है जो 3 साल का एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है.

बीकॉम करने से क्या बनते हैं?

यदि आपने बीकॉम कंप्लीट कर लिया है तो आप बीकॉम करने के बाद ऑडिटर, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, बिजनेस एनालिसिस, आदि के तौर पर नौकरी कर सकते हैं. 

बीकॉम की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम करते हैं तो इसकी फीस लगभग आपको 1 लाख के आसपास लग सकती है जबकि बीकॉम की फीस सरकारी कॉलेज में 10,000 से 15,000 के आसपास ही रहती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बी कॉम के बाद जॉब के बारे में जानकारी दी है यदि आप लोग बी कॉम कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको भविष्य मेंब हुत सारे जॉब के ऑप्शन मिलते हैं जिनसे आपका कैरियर बन सकता है.

हमने ज्यादा से ज्यादा बीकॉम के बाद करने वाली जॉब के बारे में जानकारी शेयर कर दी है यदि आप लोगों ने हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक भली भांति तरीके से पढ़ा होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आप लोगों को कारगर साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment