ANM का फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery होता है यह एक नर्सिंग कोर्स है जिसे अधिकतर लड़कियां करना पसंद करती हैं जो विद्यार्थी मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस कक्षा 12 पास करने के बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं ANM कोर्स 12वीं पास छात्रों के लिए उपलब्ध है और इसकी अवधि 2 वर्ष है.
इस कोर्स में आपको मेडिकल लाइन से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं जो विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं उनके मन में एक सवाल रहता है कि यदि हम प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स को करें तो प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होगी इसी के विषय में आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं.
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस कितनी है तो आपको हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि anm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज की कितनी है।
anm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज
यदि हम प्राइवेट कॉलेज में anm कोर्स की फीस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में फीस बहुत ही अधिक होती है यह कोर्स 2 साल का होता है इसीलिए आपको प्रत्येक साल फीस देनी पड़ती है और यह फीस 50000 से ₹100000 के बीच में होती है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज वाले अपनी फीस स्वयं निर्धारित करते हैं इसके अलावा जो भी प्रेक्टिकल होते हैं.
उनकी भी फीस ली जाती है कुल मिलाकर यह फीस लाखों में होती है और फीस कुछ कारकों पर भी निर्भर करती है जैसे आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं कॉलेज किस राज्य में है तथा कॉलेज द्वारा आपको कौन सी सुविधाएं प्रदान की जा रही है यह कुछ मुख्य कारक है जिनके कारण फीस ऊपर नीचे होती रहती है साफ शब्दों में कहें.
तो सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में फीस बहुत ही अधिक होती है लेकिन प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको कोई भी प्रवेश एग्जाम नहीं देना होता है बस आपके कक्षा 12 और कक्षा 10 के अंकों के आधार पर प्रवेश ले लिया जाता है।
Name of Government College | City | College Fees per Year |
YBN University | Ranchi, Jharkhand | ₹ 50 thousand |
Rama University | Kanpur, Uttar Pradesh | ₹ 75 thousand |
Lord Krishna College of Nursing | Datia, Madhya Pradesh | ₹ 45 thousand |
Krishnaguru Spiritual University | Nastra,Assam | ₹1 lakh 20 thousand |
Hind Institute of Medical Sciences | Barabanki, Uttar Pradesh | ₹ 35 thousand |
Glocal University | Saharanpur, Uttar Pradesh | ₹ 60 thousand |
Era University | Lucknow, Uttar Pradesh | ₹75 thousand |
Assam Down Town College | Guwahati, Assam | ₹1 lakh 70 thousand |
Assam Down Town College | Guwahati, Assam | ₹1 lakh 70 thousand |
anm कोर्स फीस इन सरकारी कॉलेज
बहुत से विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में anm का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मालूम होता है कि सरकारी कॉलेज में anm के कोर्स की फीस कितनी है तो सबसे पहले जानते हैं कि लाइब्रेरी के सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है anm के सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के दो तरीके होते हैं.
पहले तो यदि आप कॉलेज द्वारा आयोजित की जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को पास करें और एडमिशन प्राप्त करें दूसरा यदि आपने कक्षा 10 और कक्षा 12 में अच्छे अंकों से पास किया है तो आप anm के सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं और फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस बहुत ही कम होती है जहां पर प्राइवेट कॉलेज में आपको लाखों रुपए देने होते हैं वहीं पर सरकारी कॉलेज में आप 20,000 से 40,000 में पूरा कोर्स कर सकते हैं।
anm कोर्स के बेस्ट सरकारी इंडियन कॉलेज और उनकी फीस
यहां पर नीचे हमने आपको anm कोर्स के सबसे अच्छे इंडियन सरकारी कॉलेज और उनकी फीस की लिस्ट प्रदान की है आप यहां से फीस और कॉलेज के नाम देख सकते हैं ताकि आप या अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी कॉलेज में कितनी फीस ली जाती है।
Name of Government College | City | College Fees per Year |
School of Nursing General Hospital | Gujarat, Bharuch | ₹37 thousand |
Government A N M School of Nursing | Mizoram, Langdale | ₹32 thousand |
Rural Health Training Center | New Delhi | ₹30 thousand |
Government ANM Training School, Community Health Center | Gujarat, Valsad | ₹28 thousand |
ANM Training School Sadar Hospital Campus | Jharkhand, Singhbhum | ₹41 thousand |
ANM Training Center School of Nursing | Odisha, Sundergarh | ₹20 thousand |
ANM Tc Dumka Sadar Hospital | Jharkhand, Dumka | ₹ 45 thousand |
A N M (F H W) Training School, General Nursing College | Gujarat, Navsari | ₹46 thousand |
anm कोर्स करने के फायदे
यदि आप एनम कोर्स करते हैं तो इसके बहुत से फायदे होते हैं सबसे पहला फायदा तो यह होता है कि इस कोर्स को करने के बाद आप छोटे बड़े किसी भी अस्पताल में भर्ती प्राप्त कर सकते हैं और आपको अच्छी खासी सैलरी में प्राप्त होती है जिससे आप इंडिपेंडेंस हो जाते हैं और दूसरा यह की anm का कोर्स करने के बाद आपको सामाजिक सम्मान भी प्राप्त होता क्योंकि आप इस कोर्स को करने के बाद लोगों की मदद करना सीख जाते हैं ।
anm के एंट्रेंस एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ?
anm के एंट्रेंस एग्जाम में आपसे हिंदी, गणित, विज्ञान और सामान्य विज्ञान जैसी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं एंट्रेंस एग्जाम 100 अंकों का होता है और आपके द्वारा दिए गए प्रदर्शन के अनुसार ही आपको अंक दिए जाते हैं यदि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है तो आपको अच्छी रैंक मिलेगी और रैंक के अनुसार ही आपको सरकारी कॉलेज दे दिया जाता है.
जो सबसे ऊंची रैंक के विद्यार्थी होते हैं उन्हें अपना कॉलेज चुनने का अवसर दिया जाता है लेकिन यदि आपकी रैंक बहुत ही कम है तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं प्राप्त होता है उसके बाद आपको प्राइवेट कॉलेज में ही एडमिशन लेना पड़ता है।
anm कोर्स के सब्जेक्ट
यहां पर नीचे हमने आपको anm कोर्स के दोनों वर्ष के सब्जेक्ट की लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं।
1. First year syllabus
Type | subject name |
न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स | Nutrition and Dietetics |
नर्सिंग फाउंडेशंस | Fundamentals of Nursing First Aid and Emergency Nursing |
थ्योरिटिकल सब्जेक्ट | Anatomy and Physiology Microbiology Psychology |
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग | Community Health Nursing Environmental Hygiene Health Education and Communication Skills |
इंग्लिश | english language |
2. Second year syllabus
Type | subject name |
मैटरनल एंड चाइल्ड | Midwifery and Obstetrical Nursing Child Health Nursing |
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग | medical surgical nursing |
मेंटल हेल्थ एंड साइकेट्रिक नर्सिंग | Mental Health and Psychiatric Nursing |
कम्युनिटी हेल्थ एंड नर्सिंग | Reproductive Health Family Welfare and Family Planning Communicable Decisions NonCommunicable Decisions National Health Programs and Policies |
अन्य सब्जेक्ट्स | Nursing Administration and Ward Management Basic Medical and Surgical Procedures Geriatric Nursing Home Nursing Health Promotion and Disease Prevention |
एनम कोर्स करने के बाद सैलरी
इस कोर्स को करने के बाद यदि आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करते हैं तो आपको महीने के 15 से ₹20,000 की सैलरी बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है और यदि आप किसी सरकारी अस्पताल में जॉब करना चाहते हैं तो एनम का कोर्स करने के बाद आपको एक एग्जाम क्लियर करना होता है यदि आप एग्जाम क्लियर कर लेते हैं.
तब आपकी जॉब परमानेंटली सरकारी अस्पताल में लग जाती है और वहां पर आपको 30,000 से ₹40,000 महीने की सैलरी प्राप्त होती है इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी अस्पताल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं जॉब की कोई कमी नहीं है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
anm का कोर्स करने की योग्यता
1. उम्मीदवार ने किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 और कक्षा 12 को पास किया हो।
2. उम्मीदवार किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से
- Mathematics
- Physics
- Chemistry
- Biology
- Biotechnology
- Economics
- Political Science
- Sociology
- Psychology
- History
- Geography
- Business Studies
- Accountancy
- Home Science
- Philosophy
- English
जैसी विषयों से ग्रेजुएशन किया हो।
3. उम्मीदवार के आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
4. उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
FAQ: anm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज
ANM कोर्स क्या है?
ANM कोर्स करने के बाद क्या करियर के अवसर हैं?
ANM कोर्स की फीस कितनी है?
निष्कर्ष
यदि आप anm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज में करते हैं तो आपको सालाना 50,000 से ₹100000 या उससे अधिक फीस देनी होती है और यदि आप सरकारी कॉलेज में करते हैं तो आपका पूरा कोर्स 20,000 से 40,000 के अंदर ही हो जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में अच्छे वेतन के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
एएनएम कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में हिंदी, गणित, विज्ञान और सामान्य विज्ञान जैसी विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और उसने कक्षा 12 तथा ग्रेजुएशन पास किया हो तभी वह इस कोर्स करने के योग्य है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा anm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज को पढ़ने के लिए धन्यवाद