B Com सब्जेक्ट लिस्ट हिंदी – बीकॉम सेमेस्टर सब्जेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम | b com subject in hindi

बी कॉम विषय हिंदी में | b com subject in hindi : बीकॉम का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है बीकॉम 3 साल का डिग्री कोर्स है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद छात्र-छात्रा वाणिज्य में स्नातक कहलाते हैं भारत में कई  ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो वाणिज्य यानी बीकॉम में स्नातक होने की डिग्री प्रदान करते हैं. b com subject in hindi

बीकॉम से पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार का 12th साइंस या फिर कॉमर्स से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है बीकॉम कोर्स के अंतर्गत मुख्य रूप से business finance एवं एकाउंटिंग जैसे विषय का व्यापक अध्ययन कराया जाता हैं बीकॉम के कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है आज हम आप लोगों को इस लेख में b com subject in hindi के विषय में विस्तार से बताएंगे.

तो अगर आप में से कोई व्यक्ति बीकॉम सब्जेक्ट इन हिंदी के विषय में जानना चाहता है तो आपके पास आज बहुत ही सुनहरा अवसर है बैचलर ऑफ़ कॉमर्स के सब्जेक्ट के विषय में जानने का बीकॉम से जुड़ी किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

बीकॉम का फुल फॉर्म | b com ka full form

बीकॉम एक अंडरग्रैजुएट डिग्री है जिसका पूरा नाम Bachelor of Commerce होता है B.Com. course आपको Accounting, Economics, Business Law, Tax, Insurance जैसे विषयों में विशेषज्ञ बनता है.

इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं तो देर किस बात की जल्दी से देश के किसी भी फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम के लिए अप्लाई करें और अपना आगामी भविष्य उज्जवल बनाएं.

full form bcomबैचलर ऑफ कॉमर्स

बी कॉम विषय हिंदी में | b com subject in hindi

बीकॉम की डिग्री अपने उम्मीदवारों को अच्छी पोस्ट पर जॉब करने का अवसर प्रदान करती है लेकिन बीकॉम करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं साइंस माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है बीकॉम कोर्स दो तरह का होता है बीकॉम ऑनर्स एवं बीकॉम जनरल कोर्स में से बीकॉम ऑनर्स कोर्स की वैल्यू ज्यादा है.PhD Kaise Kare

ऑनर्स कोर्स से बीकॉम करने के बाद उम्मीदवार किसी एक विषय में निपुण हो जाते हैं और उस विषय को लेकर ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं यहां पर हम आप लोगों की जानकारी के लिए b com subject in hindi की तालिका दें रहे हैं.

1.मैथ्स
2.बैंकिंग
3.बुकिपिंग
4.बिजनेस लॉ
5.टैक्स
7.
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
8.इंग्लिश
9.इकोनॉमिक्स

बीकॉम सेमेस्टर सब्जेक्ट इन हिंदी | B.Com semester subject in Hindi

दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर इस लेख में बताया कि बीकॉम 3 वर्षीय कॉमर्स स्नातक कोर्स है प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है कॉमर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक 6 महीने में विद्यार्थी को परीक्षा देनी पड़ती है. उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही वह अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सकते हैं नीचे दी गई तालिका में बीकॉम के सब्जेक्ट सेमेस्टर वाइज आदर्श गए हैं.

1. पहला सेमेस्टर

क्रम संख्याविषय के नाम
1.संचार अंतःविषय ई-कॉमर्स
2.व्यावसायिक अर्थशास्त्र
3.व्यापार कानून
4मानव संसाधन प्रबंधन
5.पर्यावरण, सड़क
6.निगमित लेखांकन
7.अंग्रेजी और व्यवसाय

2. दूसरा सेमेस्टर

क्रम संख्याविषय के नाम
1.संचार अंतःविषय ई-कॉमर्स
2.व्यावसायिक अर्थशास्त्र
3.व्यापार कानून
4मानव संसाधन प्रबंधन
5.पर्यावरण, सड़क
6.निगमित लेखांकन
7.अंग्रेजी और व्यवसाय

3. तीसरा सेमेस्टरGraduation kya hota hai

क्रम संख्याविषय के नाम
1.
बिज़नेस मैथमेटिक्स और स्टेटिस्टिक्स
2.कॉस्ट एकाउंटिंग
3.कंपनी लॉ
4.इनडायरेक्ट टैक्स
5.
इंटरडिस्कप्लिनरी इश्यूज इन इंडियन कॉमर्स
6.बैंकिंग और इंश्योरेंस

4. चौथा सेमेस्टर

क्रम संख्याविषय के नाम
1.
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स और मेथड्स
2.कॉस्ट मैनेजमेंट
3.
ऑडिट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
4.एडवांस्ड एकाउंटिंग
5.
इंटरडिस्कप्लिनरी सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
6.मार्केटिंग मैनेजमेंट

5. पांचवा सेमेस्टर

क्रम संख्याविषय के नाम
1.भारतीय अर्थव्यवस्था
2.
फाइनेंशियल मार्केट्स और सर्विसेज
3.
प्रोडक्शन और ऑपरेशन मैनेजमेंट
4.
एंटरप्रेन्योरशिप और स्माल बिज़नेस
5.इनकम टैक्स लॉ
6.मैनेजमेंट प्रोडक्शन

6. छठवां सेमेस्टरbsc ka full farm

क्रम संख्याविषय के नाम
1.वित्तीय रिपोर्टिंग में मुद्दे
2.वित्तीय प्रबंधन
3.
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रीय पहलू
4.प्रत्यक्ष कर कानून
5.आपरेशनल रिसर्च
6.
सामाजिक और व्यावसायिक नैतिकता

बीकॉम कितने प्रकार का होता है ? | B.Com kitne Prakar Ka Hota Hai ?

बीकॉम मुख्य रूप से दो भागों में विभक्त है.

1.बीकॉम जनरल
2.बीकॉम ऑनर्स

मित्रजनों जैसा कि आप लोग जान चुके हैं कि बीकॉम जनरल कोर्स की तुलना में ऑनर्स कोर्स को कहीं ना कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण समझा जाता है हो सकता है अब आप लोगों के मन में यह प्रश्न आ रहा हो कि बीकॉम ऑनर्स कोर्स में पढ़ाई जाने वाले विषय भी अलग होते होंगे.

लेकिन दोस्तों हम आप लोगों को बता दें बीकॉम ऑनर्स में जनरल के ही विषय पढ़ाए जाते हैं लेकिन इस कोर्स की यह विशेषता होती है कि इसमें पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों को अकाउंटिंग एवं फाइनेंस, इकोनॉमिक इन्वेस्टमेंट, मैनेजमेंट , बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केट, मार्केटिंग जैसे किसी भी एक विषय में स्पेशलाइजेशन करना होता है.

जनरल बीकॉम एवं ऑनर्स बीकॉम में अंतर | General B.Com AVN Aarsh B.Com main antar

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कुछ लोगों का पढ़ाई करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ डिग्री की उपाधि प्राप्त करना होता है इसके लिए वह बीकॉम जनरल कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं बीकॉम कंप्लीट करने पर जनरल कोर्स के विद्यार्थी वाणिज्य में स्नातक हो जाते हैं.bsc karne ki fis

बीकॉम जनरल एवं बीकॉम ऑनर्स कोर्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन फिर भी कोर्स के मामले में बीकॉम ऑनर्स कोर्स की मार्केटिंग वैल्यू अधिक है नीचे दी गई तालिका में बीकॉम जनरल एवं बीकॉम ऑनर्स कोर्स के बीच का अंतर प्रदर्शित किया गया है.

जॉब डिटेल्सB.Com ऑनर्सजनरल b.com
जॉब अवसरबी कॉम की तुलना में बी कॉम बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करता है।
हालांकि बी कॉम के बाद नौकरी के कई अवसर हैं, लेकिन एक छात्र के एमबीए करने के बाद एक अच्छी नौकरी पाने की संभावना काफी बेहतर होती है।
कोर्स उद्देश्ययह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो फाइनेंस, अकाउंटेंसी और टैक्सेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
बी कॉम प्रोग्राम का निर्माण बिज़नेस मैनेजमेंट और उद्यमिता के क्षेत्र में एक छात्र के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया है।
योग्यतागणित के साथ 10+2 में 50% से अधिक
गणित के साथ 10+2 में 50% से अधिक
फीचरB Com (Hons.)B Com
अवधि3 वर्ष3 वर्ष
जॉब प्रोफाइल्स-अकाउंटेंट
-अकाउंट एग्जीक्यूटिव
-ऑपरेशन्स मैनेजर
–CA
–फाइनेंशियल एनालिस्ट
-सेल्स एग्जीक्यूटिव
-ऑफिस एग्जीक्यूटिव
-रिसर्च असिस्टेंट
-असिस्टेंट मैनेजर

बीकॉम कोर्स की फीस | B.Com course ki fees

भारत देश के सभी यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम कोर्स के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है दोस्तों जहां तक हम जानते हैं सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है. जानकारी के मुताबिक सरकारी कॉलेज में बीकॉम कोर्स की न्यूनतम फीस 45 से 50000 एवं प्राइवेट कॉलेज में बीकॉम कोर्स की फीस 100000 रु या फिर उससे अधिक भी हो सकती है.

गवर्नमेंट कॉलेजअनुमानित 50000
प्राइवेट कॉलेज50000 से लेकर 100000 तक

बीकॉम के लिए भारत के सर्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय | B.Com ke liye Bharat ke sarvpratham Vishwavidyalaya

भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पर बी काम कोर्स का अध्ययन अध्यापन बखूबी से कराया जाता है लेकिन दोस्तों किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम करने के लिए हम डायरेक्ट एडमिशन नहीं ले सकते हैं क्योंकि विश्वविद्यालय आयोग द्वारा स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं.Kanpur university

जिससे कि विश्वविद्यालय में उन बच्चों का दाखिला हो सके जो वाकई में पढ़ लिखकर सर्वोच्च शिखर के पथ पर पहुंचाना चाहते हैं यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के उन फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम बता रहे हैं जहां पर आप बीकॉम कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

क्रम संख्यासर्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय 
1.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – न्यू दिल्ली
2.लोयोला कॉलेज, चेन्नई
3.
लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
4.
यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान – जयपुर
5यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
6.
यूनिवर्सिटी आफ कालीकट मल्लपुरम
7.
बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ
8
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
9.प्रेसीडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु
10.पंजाब यूनिवर्सिटी
11निजाम कॉलेज -हैदराबाद
12.दिल्ली यूनिवर्सिटी
13.जैन यूनिवर्सिटी – बेंगलुरू
14.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
15
गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
16.क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
17.
एन आई एम एस यूनिवर्सिटी – जयपुर
18.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
19.हंसराज कॉलेज – न्यू दिल्ली

बीकॉम के लिए विख्यात विदेशी विश्वविद्यालय | B.Com ke liye vikhyat videshi Vishwavidyalaya

आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोग देश के सर्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय में न पड़कर विदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ना अधिक पसंद करते हैं दोस्तों भारत के अलावा विदेश में भी ऐसे कई यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां पर बीकॉम का अध्ययन अध्यापन गहनता पूर्वक कराया जाता है.

क्रम संख्याविदेशी विश्वविद्यालय
1.सिडनी विश्वविद्यालय
2.
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
3.कोलंबिया विश्वविद्यालय
4.
कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान
5.कैंटरबरी विश्वविद्यालय
6.ओटागो विश्वविद्यालय
7ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
8.एमआईटी
9.हार्वर्ड विश्वविद्यालय

बीकॉम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम | B.Com Admission ke liye entrance exam

इंटर तक की पढ़ाई आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के कर सकते हैं लेकिन 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जब छात्र छात्रा स्नातक डिग्री कोर्स के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं तब उन्हें एडमिशन के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं यहां पर हम बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए किन परीक्षाओं को पास करना पड़ता है उन प्रवेश परीक्षा के नाम बता रहे हैं.bsc ka full farm

1.NEET
2.CENTAC
3.SAAT
4.ITM NEST
5.BHU ENTRANCE EXAM

बीकॉम के लिए आवश्यक दस्तावेज | B.Com ke liye avashyak dastavej

यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे अनिवार्य कागजात के विषय में बताएंगे जो की विदेश के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए जरूरी होते हैं इसके अलावा आप इन दस्तावेज का सहारा लेकर भारत के भी सर्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं.

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.सिफारिश पत्र या LOR
3.
सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
4.वीजा
5पासपोर्ट साइज फोटो
6.पासपोर्ट फोटोकॉपी
7.अपडेट किया गया रिज्यूमे
8.
अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
9.10+2 मार्कशीट
10.
स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)

बीकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया | B.Com ke liye aavedan prakriya

बीकॉम कोर्स की पढ़ाई करने के लिए भारत देश में एक निश्चित आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसे फॉलो करके आप किसी भी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए बीकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है जानते हैं.PhD Kaise Kare

  1. सबसे पहले आप देश के जिस भी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. तत्पश्चात अपना रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन करते ही आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड मिल जाएगा.
  3. सबसे महत्वपूर्ण बात साइनअप करने के पश्चात सही कोर्स का चुनाव करें अगर आपको बीकॉम कोर्स के विषय में नहीं पता है तो अपने से किसी बड़े या फिर शिक्षक से परामर्श ले.
  4. ऐसा करने के बाद स्टेप वाइज जाति वर्ग एवं स्वयं से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी साझा करें.
  5. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शुल्क जमा करना पड़ता है इसीलिए अब आपको फार्म के साथ आवेदन शुल्क भी जमा कर देना है.
  6. जहां तक हम जानते हैं देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसीलिए प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वप्रथम अप्लाई करें अब आपको  एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किए गए समस्त एग्जाम देने होंगे.
  7. एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अंकों के आधार पर ही विश्वविद्यालय द्वारा लिस्ट जारी की जाती है लिस्ट में नाम आने पर आप उस विद्यालय में अपना दाखिला करवा सकते हैं.

बीकॉम के बाद जॉब करियर | B.Com ke bad job career

बीकॉम की डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप अपनी योग्यता अनुसार देश के किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं वहां पर सैलरी आपको योग्यता अनुसार दी जाएगी बीकॉम कोर्स करने के बाद न्यूनतम सैलरी 15000 से ₹30000 तक आप आसानी से कमा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप ज्यादा मेहनत करके किसी ऊंचे पोस्ट पर जॉब करते हैं तब वहां पर आपकी सैलरी आपकी पोस्ट अनुसार लाखों रुपए तक भी हो सकती है.

क्रम संख्याजॉब करियर ऑप्शन
1.बैंकिंग रेलवे
2.बैंकिंग
3.बीमा
4.फाइनेंस
5.पुलिस फोर्स
6.कॉमर्स
7.ऑफिसर
8.इनकम टैक्स
9.अकाउंटिंग
10.सिविल सर्विसेस

FAQ : b com subject in hindi

बीकॉम के लिए सबसे अच्छा विषय कौन सा है ?

बीकॉम कोर्स के अंतर्गत बैंकिंग इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, इंग्लिश, मैथ्स, एकाउंटिंग, बिज़नस लॉ, टैक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषय होते हैं रुचि अनुसार विद्यार्थी किसी भी विषय को लेकर आगे बढ़ सकते हैं.

बीकॉम को हिंदी में क्या कहते हैं ?

बीकॉम एक 3 वर्षीय अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसे हिंदी में वाणिज्य में स्नातक कहा जाता है जो व्यक्ति बीकॉम पास कर लेता है उसे वाणिज्य में स्नातक मान दिया जाता है.

बीकॉम के लिए कितने प्रश्न मार्क्स चाहिए ?

अगर आप इंटर के बाद बीकॉम करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपके न्यूनतम मार्क्स 50 परसेंट से ऊपर होने चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b com subject in hindi के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा बीकॉम कोर्स से संबंधित अन्य तरह के उपयोगी तथ्य के विषय में भी बताया है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा.

तो आप लोगों को बीकॉम सब्जेक्ट इन हिंदी से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमद साबित हुई होगी.

Leave a Comment