नेट का कोर्स कितने साल का होता है ? | NET ka course kitne Saal Ka Hota Hai ? : नेट का मतलब नेशनल एज्युकेशन इलेजिबिलिटी टेस्ट होता हैं जिसका Planning UGC आयोग आयोजित करता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) 28 दिसंबर, 1953 को अस्तित्व में आया इस आयोग के प्रकाश में आने से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए बदलाव परिलक्षित हुए है नेट का कोर्स विभिन्न विषयों से संबंधित होता है.
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एक तरह की योग्यता परीक्षा है, जो भारत की यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए कराई जाती है इस परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भारत के यूनिवर्सिटी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर प्राध्यापक जैसे पद पर सेवा करने का मौका मिलता है.
ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए नेट का कोर्स बेहद महत्वपूर्ण होता है जानकारी के मुताबिक नेट का कोर्स पास करने के बाद छात्र-छात्रा डॉक्टरी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं तो आप में से जिस भी व्यक्ति को अपना सफल करियर बनाने के लिए नेट का कोर्स करने के बाद एक अच्छी सी जॉब करना है.
उसके लिए आज हम बेहद महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं आज इस लेख में हम आप लोगों को नेट का कोर्स कितने वर्ष का होता है इसके विषय में विस्तार से अवगत कराएंगे इसके साथ है नेट के कोर्स से संबंधित अन्य उपयोगी तथ्य के विषय में भी बताएंगे.
जो कि आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाले है नेट के कोर्स से संबंधित किसी भी तरह की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
नेट कोर्स क्या होता है ? | NET ka course Kya Hota Hai ?
यूजीसी नेट भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ट्रांसमिशन एग्जिक्यूटिव, प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव, कंसल्टेंट, लैब ट्रेनर, रिसर्चर, गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर में अपना करिअर बना सकते हैं. यह परीक्षा अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होती है इस कोर्स के अन्तर्गत रीजनिंग, एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और डाइवर्जेंट थिंकिंग जैसे विषय को शामिल किया गया है.
वर्तमान समय में net course के अंतर्गत अनुमानित 83 विषयों का syllabus निर्धारित है जानकारी के मुताबिक साल में दो बार नेट की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं स्नातकोत्तर डिग्रियों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी net course की पढ़ाई करते हैं.
क्योंकि भारत सरकार द्वारा ऐसे कई स्नातकोत्तर Degree course संचालित किया जा रहे हैं जहां पर विद्यार्थी को प्रवेश पाने के लिए नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ता है.
NET ka full naam
National Eligibility Test
नेट का कोर्स कितने वर्ष का होता है ? | NET ka course kitne varsh Ka Hota Hai ?
दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि नेट का कोर्स कितने वर्ष का होता है इसके विषय में कोई स्पष्ट मत प्रचलित नहीं है क्योंकि यह कोई डिग्री का कोर्स नहीं है बल्कि यह एक ऐसा कोर्स है जिसका प्रयोग स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु यूजीसी आयोग द्वारा आयोजित किया गया है.
जिस तरह किसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश हेतु विभिन्न तरह के एंट्रेंस एग्जाम एवं परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी पड़ती हैं उसी तरह नेट भी एक प्रवेश परीक्षा है जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद छात्र-छात्रा bachelor level medical courses जैसे MBBS, BDS, BAMS,एवं B.Sc Nursing में एडमिशन ले सकते हैं.
इन नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत सबसे कठिन एवं लोकप्रिय कोर्स एमबीबीएस का है भारत देश में एमबीबीएस कोर्स के पूरा होने की अवधि 5.5 से 6 वर्ष तक हो सकती है नीचे हम आप लोगों को उन Degree course के विषय में बताएंगे जिनमें नेट की परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन मिलता है.
नेट कोर्स क्लियर करने के बाद स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स | Net course clear karne ke bad Snatkottar degree course
net course को लेकर अधिकांश विद्यार्थी Confusion में रहते हैं क्योंकि वह कहीं ना कहीं यह नहीं समझ पा रहे हैं की नेट कोई कोर्स विशेष नहीं है बल्कि यह एक एंट्रेंस एग्जाम का रूप है जिसका प्रयोग भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के रूप में किया जा रहा है net course कितने वर्ष का होता है,
यह प्रश्न तब उठाना चाहिए जब आपने किसी डिग्री की पढ़ाई करने के लिए नेट एक्जाम को पास कर लिया हो यहां पर नीचे हम आप लोगों को उन Degree course के विषय में बताने जा रहे हैं जिनमें नेट एक्जाम उत्तीर्ण करने के बाद ही प्रवेश मिलता है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए नेट क्लियर करने के बाद के कोर्स के विषय में जानते हैं.
1. BDS
course name
BDS
Course Duration
5 years
full name
bachelor of dental surgery
2. MBBS
course name
MBBS
Course Duration
5.5 years
full name
bachelor of medicine and bachelor of surgery
3. BAMS
course name
BAMS
Course Duration
4.5 years
full name
bachelor of ayurvedic medicine and surgery
4. BHMS
course name
BHMS
Course Duration
5.6 years
full name
bachelor of homeopathic medicine and surgery
5. BNYS
course name
BHMS
Course Duration
4.5 years
full name
bachelor of naturopathy and yogic sciences
6. BNYS
course name
BNYS
Course Duration
5.5 years
full name
Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences
7. BPT
course name
BPT
Course Duration
4.5 years
full name
bachelor of physiotherapy
8. BMLT
course name
BMLT
Course Duration
3 years
full name
bachelor of medical laboratory Technology
9. BUMS
course name
BUMS
Course Duration
4.5 years
full name
bachelor of Unani medicine and surgery
10. BOT
course name
BOT
Course Duration
4.5 years
full name
bachelor of occupational therapy
नेट फॉर्म की फीस कितनी है ? | NET form ki fees kitni hai ?
हाई एजुकेशन के लिए net course का एक सफल अंक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जैसे जब आप मेडिकल क्षेत्र में आगे जाने के लिए किसी स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई करने के विषय में सोचते है. तब वहां पर आपको नेट की परीक्षा देने के लिए सबसे पहले Online इस फॉर्म को भरना पड़ता है यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के लोगों की फीस अलग-अलग होती है.
unreserved category
Application fee
1150
normal category OBC
Application fee
600
scheduled tribe s.c
Application fee
325
नेट परीक्षा में पास होने के लिए अनिवार्य अंक | Net Examination Mein pass hone ke liye anivarya
ऊपर हमने आप लोगों को कई बार net course के विषय में बताया है अब आप लोगों को यह ज्ञात हो गया होगा कि नेट कोई कोर्स नहीं बल्कि एक प्रवेश परीक्षा का रूप होता है दोस्तों कोई भी परीक्षा हो उसमें उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम मार्क्स निर्धारित किए जाते हैं.
आप निर्धारित किए गए मार्क्स के अंतर्गत ही अंक प्राप्त करके परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को net course की परीक्षा में पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं इसके विषय में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.
unreserved category
mandatory marks
40 percent marks
normal category OBC
mandatory marks
35 प्रतिशत मार्क्स
scheduled tribe s.c
mandatory marks
It is necessary to be included in the top 10 percentile.
नेट कोर्स के महत्वपूर्ण विषय | Net course ke mahatvpurn Vishay
नेट परीक्षा विभिन्न विषयों से संबंधित होती है लेकिन एक उम्मीदवार अपने स्नातकोत्तर या संबंधित विषय का चयन कर सकता है net course के अंतर्गत शामिल होने वाले विषय की सूची नीचे दी गई है.
नेट कोर्स की पढ़ाई कैसे करें ? | Net course ko uski padhai kaise kare ?
बहुत से लोगों के मन में यहां प्रश्न उठता है की net course की पढ़ाई कैसे करें जिससे हम इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके तो दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपका पूरा फोकस उस परीक्षा से संबंधित syllabus पर होना चाहिए.
आप कंसंट्रेट होकर किसी भी विषय की अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं पढ़ाई करने का समय आप अपनी स्थिति के अनुसार तय कर सकते हैं क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिन में पढ़ाई करना पसंद करते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रात में पढ़ना अच्छा लगता है इसीलिए आप net course की पढ़ाई करने का समय स्वयं से तय कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपको पढ़ाई करके अच्छे अंक से उत्तीर्ण होना है तो आपको इसके लिए किसी योग्य शिक्षक से परामर्श लेना चाहिए क्योंकि आपको सफलता दिलाने में आपके शिक्षक द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण निर्देश आपके सफल होने के चांस को कई गुना बढ़ा देंगे इसीलिए किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय किसी गुरु का साथ होना आवश्यक है क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति होते हैं.
जो आपको अपने से ज्यादा ऊपर देखना चाहते हैं इसीलिए हमारी आप लोगों से यही राय है कि चाहे परीक्षा नेट की हो या फिर कोई और प्रत्येक परीक्षा के लिए मन लगाकर पढ़ाई करना करें क्योंकि कहां गया है विद्या अभ्यासन वर्धते विद्या अभ्यास करने से ही आती है निरंतर अभ्यास करके आप किसी भी कठिन से कठिन परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
FAQ: नेट का कोर्स कितने साल का होता है ?
नेट के बाद कितनी सैलरी होती है ?
नेट कोर्स क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को तीन से आठ लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है लेकिन इसके लिए उन्हें किसी डिग्री की सफल उपाधि प्राप्त करना पड़ता है.
नेट की परीक्षा में फेल होने पर क्या होता है ?
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति का दिमाग एक जैसा नहीं होता है कोई व्यक्ति एक बार में ही पढ़ कर समझ लेता है और किसी को उस बात को समझने के लिए कई बार पढ़ना पड़ता है इसीलिए जो लोग नेट की परीक्षा में फेल हो जाते हैं वह दोबारा से इस परीक्षा की तैयारी कर सफल हो सकते हैं.
क्या नेट कोर्स करने के बाद नौकरी मिलती है ?
नेट कोर्स करने के बाद किसी भी व्यक्ति को डायरेक्ट नौकरी का पद नहीं मिलता है बल्कि उसे डिग्री में प्रवेश मिल जाता है जिसमें वह जॉब करना चाहता है वह उस डिग्री की पढ़ाई करने के बाद ही नौकरी कर सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को नेट का कोर्स कितने साल का होता है ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा net course में कौन-कौन से विषय सम्मिलित हैं ? पढ़ाई करने का बेहतरीन तरीका एवं नेट form की फीस से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी हमने आप लोगों को इस लेख में प्रदान की है.
अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को net course से संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.