बी एड में कितने सब्जेक्ट होते है? – (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) विश्वविद्यालयों, संस्थानों, नियम और पाठ्यक्रम | b ed me kitne subject hote hai

बी एड में कितने सब्जेक्ट होते है ? | b ed me kitne subject hote hai : B.Ed कोर्स स्नातक करने के पश्चात अध्यापक बनने के लिए किए जाने वाला कोर्स है यदि कोई विद्यार्थी कक्षा 1 से 12th तक बच्चों को पढाने में सक्षम है अर्थात एक शिक्षक बनना चाहता है तो यह कोर्स उसके लिए बहुत ही बेहतर है.

अगर आप प्राथमिक स्तर , उच्च प्राथमिक स्तर , माध्यमिक स्तर तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक बनना चाहते है तो B.Ed कोर्स में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी स्तर यानी की 1 से 12 तक के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो जाएंगे.

b ed me kitne subject hote hai , बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है ? , B.Ed किस विषय से करना चाहिए ? , B.Ed कैसे करें ? , B.Ed करने के फायदे ,

यह 2 साल का कोर्स होता है जिसे ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है आप इस कोर्स में आवेदन लेने के लिए किसी भी राज्य की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं तो यदि आप में से कोई भी शिक्षक बनना चाहता है तो वह B.Ed कोर्स कर सकता है.

लेकिन आप लोगों का सवाल लिया है कि बी एड में कितने सब्जेक्ट होते है ? तो हम यहां पर आपको बीएड से संबंधित सभी जानकारी देंगे लेकिन इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे तो चलिए हम आपको b ed me kitne subject hote hai इसकी जानकारी देते हैं.

बी एड में कितने सब्जेक्ट होते है ? | b ed me kitne subject hote hai ?

हमारे समाज में शिक्षकों को अधिक महत्व दिया जाता है तो आप में से जो भी विद्यार्थी शिक्षक बनना चाहता है उसके लिए उसे एक विशेष डिग्री हासिल करनी  पड़ती है जिसे B.Ed कहते है जो की एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को टीचर बनने के बारे में बताया और सिखाया जाता है.

इसके लिय आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद ( जैसे कि बी ए , एम ए , बीएससी , बीकॉम , एमएससी आदि ) B.Ed की डिग्री हासिल कर सकते हैं आप जिस भी विषय में इंटरेस्ट रखते हैं उस विषय से ही बी एड करेंगे और उसी विषय के टीचर भी बन जाएंगे.

books

B.Ed में हिंदी , इंग्लिश , अर्थशास्त्र , होम साइंस , मैथमेटिक्स आदि विषय होती है इसके अलावा हमने सभी विषयों के बारे में विस्तार से नीचे दी गई सारणी  के माध्यम से जानकारी बता दी है आप लोग अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय का चयन करके बी एड कोर्स कर सकते हैं.

Sr. no.B.Ed में होने वाले विषय
1.english ( अंग्रेज़ी )
2.Hindi ( हिन्दी )
3. special education ( विशेष शिक्षा )
4.Economics ( अर्थशास्त्र )
5.political Science ( राजनीति विज्ञान )
6.computer science ( कंप्यूटर विज्ञान )
7.Tamil ( तमिल )
8.Physics ( भौतिक विज्ञान )
9.hearing impaired ( हियरिंग इम्पेरेड )
10.Home Science ( गृह विज्ञान )
11.mathematics ( गणित )
12.chemistry ( रसायन विज्ञान )
13.Geography ( भूगोल )
14.Education, Culture and Human Values ( शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य )
15.Educational Evaluation and Assessment ( शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन )
16.educational Psychology ( शैक्षणिक मनोविज्ञान )
17.guidance and counseling ( मार्गदर्शन और परामर्श )
18.holistic education ( समग्र शिक्षा )
19.philosophy of education ( शिक्षा का दर्शन )

यह लेख भी पढ़ें: B.Ed कितने साल का होता है? – फीस ,विषय ,योग्यता ,सैलरी और प्रवेश प्रक्रिया  | bed kitne saal ka hota hai ?

1. b ed subjects list arts

1Hindi
2Sanskrit
3English
4Urdu
5History
6Economics
7Civics
8Geography
9Social Studies
10Drawing and Panting
11Music

2. b ed subjects list for science group

  • Mathematics
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Geography

3. b.ed subjects for commerce students

  • Commerce Practice
  • Book Keep and Accounting

BEd 1st Year Subject List

1Understanding Disciplines and Subject
2Pedagogy of a School Subject Part- 1
3Learning and Teaching
4Language across the Curriculum
5Gender, School and Society
6EPC-3 Critical Understanding of ICT
7EPC-2 Drama and Art in Education
8EPC-1 Reading and Reflection on Texts
9Contemporary India and Education
10Childhood and Growing up
Semester 1Semester 2
Learning And Teaching- PracticalLanguage Across the curriculum
Learning And TeachingInternship
Gender School And SocietyDepartment of Elective 6
Drama And Art In EducationDepartment of Elective 5
Department of Elective 2Department of Elective 4
Department of Elective 1Department of Elective 3
Critical Understanding of ICTCreating An Inclusive School
Childhood And Growing UpAssessment for Learning

BEd 2nd Year Subject Names

  1. Assessment for Learning
  2. Creating an Inclusive School
  3. Pedagogy of School Subject
  4. Knowledge and Curriculum
  5. Gender school and society
  6. EPC-4 Understanding the Self.
Semester 3Semester 4
Service LearningKnowledge And Curriculum
Learning Resource ProjectDepartment of Elective 7
Field InternshipReasoning Ability
Contemporary India And Education
Current Affairs
Understanding Disciplines And Subjects
Understanding the Self
Workshop on Life Skills
Workshop on School Management

B.Ed कितने विषय से किया जाता है ?

आमतौर पर B.Ed मुख्य रूप से दो विषयों से किया जाता है लेकिन इसमें दो विषयों के अलावा अन्य विषय भी होती है लेकिन दो subject ऐसी होती है जो आपके teaching से संबंधित होती हैं इसके साथ ही बीएड कोर्स में कुछ अन्य practical और स्कूल की ओर से प्रशिक्षण भी होती है.

अधिकतर उम्मीदवार को B.Ed में दो teaching line से संबंधित विषय का चयन करना होता है लेकिन इसके अलावा अगर उम्मीदवार अधिक विषय लेना चाहे तो वह दो की जगह चार subject  का भी चयन कर सकता है.

B.Ed किस विषय से करना चाहिए ?

अगर हम बात करें कि बेड कौन से सब्जेक्ट से करना चाहिए तो यह आप ही निर्भर कर सकते हैं क्योंकि जिस सब्जेक्ट से आपने स्नातक की डिग्री हासिल की होगी उसी के आधार पर आप बीएड में भी सब्जेक्ट का चयन करेंगे यदि उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन यानी कि बीए कोर्स कंप्लीट किया है और वह आगे की पढ़ाई करना चाहता है जैसे बीएड.

Student

तो आपने जिस विषय से बीए किया है उसके मुताबिक ही बीएड में सब्जेक्ट का चयन करेंगे वैसे तो बात की जाए तो विद्यार्थियों के लिए बीए में अधिक सब्जेक्ट उपलब्ध रहते हैं क्योंकि जिस भी विद्यार्थी ने आर्ट से ग्रेजुएशन किया है तो उसमें कई सारे सब्जेक्ट होते हैं और उन्ही सभी सब्जेक्ट में से अधिकतर विषय B.Ed में भी पढ़ाई जाती है.

हमने नीचे दिए गए लेख में बीएड की सभी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी है आप लोग नीचे दिए गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले.

B.Ed में होने वाले विषयों की सूची हिंदी में

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में आपको विषयों की जानकारी दी है वह सभी विषय बी एड कोर्स के सिलेबस के अंतर्गत आती है उसके अलावा भी कुछ अन्य विषय होती है उसकी जानकारी नीचे के लेख में बता दी है इसके लिए आप हमारे लेख को पूरा पढ़ें.

B.Ed कोर्स के सिलेबस के अंतर्गत उम्मीदवार को टीचिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है ताकि विद्यार्थी भी आगे चलकर एक शिक्षक बनकर स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाएं और बच्चों को भविष्य में अच्छा ज्ञान तथा उसे सही राह पर चलना सिखाए.

आर्ट्स के विद्यार्थी के लिए B.Ed विषय

हमने यहां पर आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए बी एड सब्जेक्ट की जानकारी दी है B.Ed कोर्स करने के लिए आप लोग नीचे दी गई तालिका के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं.

Sr.no.B.Ed subject for arts students
1.English ( अंग्रेजी )
2.History ( इतिहास )
3.Economics ( अर्थशास्त्र )
4.Sanskrit ( संस्कृत )
5.Hindi ( हिंदी )
6.Civics ( नागरिकशास्र )
7.Music ( संगीत )
8.Urdu ( उर्दू )
9.Geography ( भूगोल )
10.Drawing and Panting ( सामाजिक अध्ययन )
11.Social Studies ( सामाजिक अध्ययन )

बीएससी के विद्यार्थियों के लिए बी एड विषय

जिन उम्मीदवारों ने बीएससी कोर्स से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और वह B.Ed करना चाहते हैं तो हम यहां पर बीएससी करने वाले विद्यार्थियों के लिए B.Ed सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी है.

Sr.no.B.Ed Subject for B.Sc Students
1.Chemistry ( रसायन विज्ञान )
2.Physics ( भौतिकी )
3.Mathematics ( गणित )
4.Geography ( भूगोल )
5.Biology ( जीव विज्ञान )

कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बी एड विषय

जिन भी विद्यार्थियों ने commerce से पढ़ाई की है अगर वह बी एड करना चाहते हैं और उन्हें सब्जेक्ट के बारे में जानकारी नहीं है तो हम यहां पर कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बी एड सब्जेक्ट के बारे में बता दिया है आप लोग नीचे दिए तालिका के अनुसार जानकारी प्राप्त करें.

Sr.no.B.Ed subjects for commerce students
1.Commerce Practice ( कॉमर्स प्रैक्टिस )
2.Book Keep and Accounting ( बुक कीप और अकाउंटिंग )

B.Ed कितने साल का कोर्स है ?

यदि आप एक अध्यापक बनना चाहते हैं तो इसके लिए बी एड कोर्स करना बहुत ही जरूरी है अगर आप यह कोर्स किए बिना ही किसी कॉलेज में पढाना चाहते हैं तो आप कहीं छोटे-मोटे स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा 1 से 5 तक के बच्चों को ही पढ़ा सकते हैं. लेकिन यदि आप एक अच्छे शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप बिना B.Ed कोर्स किए हुए शिक्षक नहीं बन सकते हैं इसलिए एक शिक्षक की डिग्री हासिल करने के लिए आपके पास बी एड की डिग्री होना जरूरी है.

bsc ka full farm

यह पूरा 2 साल का कोर्स होता है और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं तथा हर सेमेस्टर के आखरी में परीक्षाएं होती हैं एग्जाम क्लियर करने के बाद B.Ed का सर्टिफिकेट कॉलेज द्वारा मिल जाता है इसके बाद आप किसी भी कॉलेज में एक शिक्षक बनने में सक्षम हो जाते हैं.

हम यहां पर B.Ed first year subject की सूची और second year subject की सूची दोनों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप लोगों को B.Ed के सब्जेक्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की Confusion ना रहे.

1. B.Ed 1st Year Subject

Sr.no.B.Ed 1st year subject
1.Learning and Teaching ( सीखना और सिखाना )
2.Childhood and Growing up ( बचपन और बड़ा होना )
3.Gender, School and Society ( लिंग, स्कूल और समाज )
4.Contemporary India and Education ( समकालीन भारत और शिक्षा )
5.Understanding Disciplines and Subject ( अनुशासन और विषय को समझना )
6.Pedagogy of a School Subject Part- 1 ( स्कूल विषय की शिक्षाशास्त्र भाग-1 )
7.Language across the Curriculum ( पाठ्यचर्या में भाषा )
8.EPC-1 Reading and Reflection on Texts ( ईपीसी-1 पाठ पढ़ना और उस पर विचार करना )
9.EPC-2 Drama and Art in Education (शिक्षा में ईपीसी-2 नाटक और कला )
10.EPC-3 Critical Understanding of ICT ( ईपीसी-3 आईसीटी की महत्वपूर्ण समझ )

2. B.Ed 2nd Year Subject

sr.no.B.Ed 2nd year subject
1.Knowledge and Curriculum ( ज्ञान और पाठ्यक्रम )
2.Assessment for Learning ( सीखने के लिए मूल्यांकन )
3.Creating an Inclusive School ( एक समावेशी स्कूल बनाना )
4.Gender school and society ( लिंग विद्यालय और समाज )
5.Pedagogy of School Subject ( स्कूल विषय की शिक्षाशास्त्र )
6.EPC-4 Understanding the Self ( ईपीसी-4 स्वयं को समझना )

B.Ed में कितने सेमेस्टर होते हैं ? | B.Ed me kitne semester hote hai ?

B.Ed का Full form Bachelor of Education जो 2 साल का कोर्स होता है इसे semester wise बांटा गया है जिसके कारण 2 साल में 4 सेमेस्टर होते हैं 1 साल में दो सेमेस्टर और दो बार पेपर होते हैं 6 महीने में एक सेमेस्टर समाप्त होता है और सेमेस्टर के आखरी में एग्जाम होते हैं तथा हर सेमेस्टर में अलग-अलग विषय होती हैं.

जो कि हमने नीचे दिए गए लेख में बता दी है उसके बाद परिणाम आ जाने के बाद अगले सेमेस्टर में उम्मीदवार को एडमिशन लेना पड़ता है इस तरह से 1st semester की आखिरी में परीक्षाएं देनी होती है यानी की 1st year में दो बार पेपर होते हैं.

एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

जैसा कि मुझे पता है इस 2 साल के कोर्स के दौरान कुल चार प्रकार की परीक्षाएं कॉलेज द्वारा आयोजित की जाती है जो उम्मीदवार वार्षिक मोड़ में B.Ed कोर्स करते हैं उन्हें साल में सिर्फ एक बार परीक्षा देनी होती है और उन्हें सिर्फ 2 साल का कोर्स कंप्लीट करने में केवल दो ही बार परीक्षाएं देनी पड़ती है और उनका कोर्स कंप्लीट हो जाता है.

B.Ed कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी को अध्यापक बनने के लिए जानकारी दी जाती है उन्हें अध्यापक से संबंधित चीजों के बारे में सिखाया जाता है और एक अध्यापक बनने के योग्य बनाया जाता है ताकि विद्यार्थी भी अपना सपना पूरा कर सके.

1. Semester – 1

1.Drama And Art In Education ( शिक्षा में नाटक और कला )
2.Gender School And Society ( जेंडर स्कूल और समाज )
3.Childhood And Growing Up ( बचपन और बड़ा होना )
4.Critical Understanding of ICT ( आईसीटी की महत्वपूर्ण समझ )
5.Learning And Teaching ( सीखना और सिखाना )
6.Learning And Teaching- Practical ( सीखना और सिखाना- व्यावहारिक )
7.Department of Elective 1 ( ऐच्छिक विभाग 1 )
8.Department of Elective 2 ( ऐच्छिक विभाग 2 )

2. Semester – 2

1.Creating An Inclusive School ( एक समावेशी स्कूल बनाना )
2.Assessment for Learning ( सीखने के लिए मूल्यांकन )
3.Department of Elective 3 ( ऐच्छिक विभाग 3 )
4.Department of Elective 4 ( ऐच्छिक विभाग 4 )
5.Department of Elective 5 ( ऐच्छिक विभाग 5 )
6.Department of Elective 6 ( ऐच्छिक विभाग 6 )
7.Internship ( प्रशिक्षण )
8.Language Across the curriculum ( पाठ्यक्रम में भाषा )

3. Semester – 3

1.Service Learning ( सेवा करने के साथ पढ़ना )
2.Field Internship ( फील्ड इंटर्नशिप )
3.Learning Resource Project ( शिक्षण संसाधन परियोजना )

4. Semester – 4

1.Current Affairs ( सामयिकी )
2. Knowledge And Curriculum ( ज्ञान और पाठ्यक्रम )
3.Contemporary India And Education ( समकालीन भारत और शिक्षा )
4.Reasoning Ability ( सोचने की क्षमता  )
5.Department of Elective 7 ( ऐच्छिक विभाग 7 )
6.Workshop on School Management ( स्कूल प्रबंधन पर कार्यशाला )
7.Understanding the Self ( स्वयं को समझना )
8.Workshop on Life Skills ( जीवन कौशल पर कार्यशाला )
9.Understanding Disciplines And Subjects ( अनुशासन और विषयों को समझना )

B.Ed कोर्स कैसे करें ?

अगर हम बात करें कि बीएड कोर्स कैसे करें यानी की B.Ed कोर्स की तैयारी कैसे करें तो आपको सबसे पहले 12th class को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और ग्रेजुएशन complete करने के बाद आपको B.Ed कोर्स करने के लिए आवेदन करना होगा.

इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है तथा उम्मीद करे की अच्छे मार्क्स से यह परीक्षा पास करें क्योंकि कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिनमे एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही एडमिशन मिलता है इसलिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना उम्मीदवार के लिए बहुत ही उचित है तथा इस परीक्षा के तहत आपको सरकारी कॉलेज भी मिल सकता है.

english

इसके अलावा आप अपने आसपास के जिस भी कॉलेज में बीएड के लिए दाखिला लेना चाहते हैं उस कॉलेज से सभी जानकारियां प्राप्त कर लें फिर तत्पश्चात आप बीएड में एडमिशन ले सकते हैं और यह 2 साल की एक प्रोफेशनल डिग्री होती है. इस तरह से आप बी एड कोर्स कर सकते हैं और यह डिग्री हासिल कर सकते हैं इसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक के रूप में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना लक्ष्य पूरा कर सकते है.

B.Ed कोर्स में दाखिला लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने हेतु कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो इस प्रकार हैं –

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जन्मदिन प्रमाण पत्र
  • फोटो पहचान प्रमाण
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर

आदि इन सभी दस्तावेजों को इकट्ठा कर ले जो आपके कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त कॉलेज द्वारा मांगे जाते हैं.

B.Ed करने के लिए योग्यताएं

अगर आप बीएड करके एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ योग्यताओं को हासिल करना बहुत ही जरूरी होता है जैसे –

Document

  1. B.Ed करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना आवश्यक है.
  2. तत्पश्चात ग्रेजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य है जिसमें आपका कम से कम 50% से 55% मार्क्स लाना आवश्यक है.
  3. क्योंकि B.Ed करने के लिए ग्रेजुएशन के मार्क्स देखे जाते हैं आपको ग्रेजुएशन में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने चाहिए.
  4. B.Ed करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 से 22 तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी उम्र इससे कम है तो आप B.Ed में दाखिला नहीं ले सकते.
  5. इसलिए B.Ed करने के लिए आपको अपनी आयु का भी ध्यान रखना आवश्यक है.
  6. हमारे देश में कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिनमे एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है ऐसे कॉलेज में प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद ही आप एडमिशन ले सकते हैं.
  7. यदि उम्मीदवार भारत का ही नागरिक है तभी वह बी एड में एडमिशन लेने के लिए योग्य है.

B.Ed की फीस कितनी होती है ?

अगर हम बात करें B.Ed कोर्स की फीस कितनी है तो यह एक उच्च स्तर की डिग्री है इसके लिए आपको लगभग 1 लाख हर वर्ष का खर्चा लग सकता है वैसे तो समानता B.Ed की फीस कॉलेज पर depend करती है सरकारी कॉलेज में फीस अधिकतम कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज के मुकाबले फीस अधिक होती है.

note

1. प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से B.Ed कोर्स करते हैं तो आपको साल में लगभग 40000 से 1 लाख फीस देनी पड़े तो आप आंकड़ा लगा सकते हैं की यह कोर्स करने के लिए अधिकतम फीस कितनी होनी चाहिए यह कोर्स कंप्लीट करने में आपको लगभग 2 साल में 2 लाख से अधिक पैसा लग सकता है.

2. सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस

अगर आप सरकारी कॉलेज से B.Ed की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो B.Ed की फीस प्राइवेट कॉलेज से अधिक कम रहती है इसमें लगभग 10000 से 15000 फीस देनी पड़ेगी इसके अलावा भी आपको थोड़े बहुत अन्य खर्च होते हैं.

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस40000 से 1 लाख
सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस10 से 15000

B.Ed के लिए भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

हमने यहां पर आप लोगों को B.Ed करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की जानकारी दी है जो इस प्रकार है –

University, SCHOOL

Sr.no.College name
1.University of Delhi
2.Vijaya Teachers College
3.Dr M G R Educational and Research Institute
4.Lady Shri Ram College for Women
5.Jamia Millia Islamia University
6.Lady Irwin College
7.Bombay Teachers Training College
8.Al-Ameen College of Education
9.Amity Institute of Education
10.Kasturi Ram College of Higher Education

B.Ed करने के फायदे

B.Ed करने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे –

teacher

  • B.Ed करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप एक शिक्षक बन जाते हैं.
  • आप प्राथमिक स्तर या उच्च स्तर के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो जाएंगे.
  • इससे आपकी समाज में मान सम्मान और इज्जत बढ़ेगी.
  • आपके अंदर एक से लेकर 12 तक के बच्चों को पढ़ाने का कौशल आ जाता है.
  • B.Ed करने के बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक के रूप में नौकरी मिल सकती है.
  • B.Ed करने के बाद आपके अंदर पढ़ाने की क्षमता जागृत होती है जिसके बाद आप किसी भी क्षेत्र में कहीं पर भी कोचिंग खोलकर अपना करियर बना सकते हैं.
  • B.Ed कोर्स करने के बाद आप एक सरकारी टीचर के पद पर पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ उच्च लेवल की परीक्षाएं पास करनी होगी जैसे – TET , CTET , LT आदि.
  • B.Ed कोर्स करने से आपको कई सारी विषयों का नॉलेज हो जाता है और बहुत सी जानकारी भी पता चलती है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.

बी एड करने के बाद नौकरी

B.Ed करने के बाद आपके पास बहुत सारी नौकरी करने के अवसर रहते हैं आप शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी नौकरी कर सकते हैं यह कोर्स करने के बाद आपको B.Ed में शिक्षा से संबंधित कई नौकरियां मिल सकती हैं जैसे कॉलेज में पढ़ाने के लिए एक शिक्षक बन सकते हैं तथा प्रधानाचार्य भी बन सकते हैं.

percent

तो हमने यहां पर कुछ प्रमुख B.Ed करने के बाद मिलने वाली नौकरी की सूची शेयर की है जो बहुत ही ऊंचे पद की है जैसे –

Sr.no.B.Ed के बाद job
1.Teacher ( शिक्षक )
2.Principal ( प्रधानाचार्य )
3.Education Curriculum Designer ( शिक्षा पाठ्यचर्या डिजाइनर )
4.School Management ( स्कूल प्रबंधन )
5.Content Writer ( सामग्री लेखक )
6.Independent Training Institute ( स्वतंत्र प्रशिक्षण संस्थान )
7.Education Consultant ( शिक्षा सलाहकार )
8.Academic Counselor ( शैक्षणिक परामर्शदाता )
9.Online Tutor ( ऑनलाइन ट्यूटर )

B.Ed करने के बाद सैलरी

यदि आप बी एड कोर्स कर लेते हैं और किसी कॉलेज में एक शिक्षक की नौकरी करते हैं तो आपको कम से कम महीने में 40 से 50000 सैलरी अवश्य मिलेगी लेकिन यह भी हो सकता है कि शुरुआत में सैलरी इससे भी कम हो लेकिन जैसे-जैसे आप उस कॉलेज में समय बिताएंगे और आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे ही समय के साथ और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी तो B.Ed करने के बाद आप एक अच्छी खासी जॉब कर सकते हैं और आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है.

money

FAQ: b ed me kitne subject hote hai

B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है ?

B.Ed का मतलब बैचलर आफ एजुकेशन होता है जिसे हिंदी भाषा में शिक्षा में स्नातक कहा जाता है यह 2 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री है जिसे करने के बाद आप एक शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

B Ed करने से क्या बनते हैं?

बी एड करने के बाद आप एक शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते हैं इसके अलावा आप कॉलेज में प्रिंसिपल या प्रबंधक तथा अन्य शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी होती है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

बी एड के क्या फायदे हैं?

B.Ed करने का फायदा यह होता है कि आप शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी नौकरी कर सकते हैं तथा आप बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं इसके अलावा आप कोचिंग सेंटर भी खोल कर अपना कैरियर बना सकते हैं और आपको कई विषयों का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता.

B.Ed की फीस कितनी होती है ?

B.Ed की फीस आमतौर पर लगभग 30000 से 1 लाख तक होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर आप लोगों को b ed me kitne subject hote hai इसकी संपूर्ण जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कर दी है इसके अलावा B.Ed किस विषय से करना चाहिए ?, B.Ed कितने साल का होता है ?, सेमेस्टर ,फीस ,योग्यता ,कॉलेज, B.Ed करने के फायदे ,B.Ed कैसे करें ?,  B.Ed के बाद मिलने वाली सैलरी और नौकरी के बारे में संपूर्ण जानकारी बता दी है.

हमने बी एड से संबंधित सभी प्रकार की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां आप लोगों के साथ शेयर कर दिया हैं हमें उम्मीद है कि यदि आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे तो आप लोगों को हमारा यह लेख कारगर होगा. धन्यवाद !

Leave a Comment