ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? – हाई स्कूल व इंटर मार्क्स ,सिलेबस और सैलेरी | ips banne ke liye kitne marks chahiye ?

 ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | ips banne ke liye kitne marks chahiye : ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिएमित्रजनों यूपीएससी की परीक्षा में आईपीएस बनने के लिए कम से कम 700 से 900 मार्क्स ( General Category) से लाने होते हैं, हालांकि यह सभी केटेगरी के अनुसार अलग होते है.

आईपीएस पद अधिकारी को संकट के समय समाज में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रूप से कुछ गैर-उल्लेखित शक्तियां प्रदान करता है.देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक यूपीएससी भारतीय सिविल सेवा की विभन्न नौकरी करने के लिए व्यक्ति को अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है. ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ,ips banne ke liye kitne marks chahiye,आईपीएस का फुल फॉर्म,IPS ka full form, 

दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी सोचा है की ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? अगर आपके मन में इस प्रश्न को जानने की आकांक्षा है लेकिन आपको अपने प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है.

तो दोस्तों बिल्कुल भी असमंजस में मत रहे क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख में ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? इसके विषय में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं आईपीएस जॉब से संबद्ध उपयोगी ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

आईपीएस का फुल फॉर्म

आईपीएस का  फुल फॉर्म Indian Police Service होता है इसका हिंदी नाम भारतीय पुलिस सर्विस है एक IPS अधिकारी को कुछ राज्यों में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रूप में नियुक्त किया जाता है नीचे आईपीएस पोस्ट से संबंधित जानकारी तालिका के माध्यम से बताई गई है.

आईपीएस का फुल फॉर्मIPS (भारतीय पुलिस सेवा)
IPS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
आयुसीमा(21 से 32 साल)
योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
एग्जाम पैटर्न
प्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)

 ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | ips banne ke liye kitne marks chahiye ?

आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा में जाने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है आईपीएस बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.police

दोस्तों आईपीएस बनने के लिए निर्धारित मार्क्स 700 से 900 होने चाहिए यूपीएससी परीक्षा में एससी कैटेगरी के लोगों को आरक्षण प्राप्त है यहां पर नीचे हम आप लोगों को आईपीएस बनने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों को कितने प्रतिशत मार्क्स चाहिए उसकी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.

CategoryMarks
General800-900
OBC750-800
SC700-800
ST700-800

यूपीएससी में आईपीएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

आईपीएस बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को उन्ही चरणों से गुजरना पड़ता है लेकिन हमारे देश में आईपीएस के लिए अंक कैटिगरी के हिसाब से निर्धारित की जाती हैं यूपीएससी परीक्षा में आईपीएस के लिए निर्धारित किए गए अंक की तालिका नीचे दी गई है.

CategoryMarks
General800-900
OBC750-800
SC700-800
ST700-800

 आईएएस बनने के लिए इंटर में कितने मार्क्स चाहिए ?

आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी बनने के लिए, 12वीं कक्षा के न्यूनतम मार्क्स 65% से ऊपर होने चाहिए IPS officer का चयन UPSC द्वारा आयोजित इंडियन पुलिस सर्विस परीक्षा द्वारा किया जाता है. आईपीएस बनने के लिए उम्मीदवार के पास ट्वेल्थ के अलावा ग्रेजुएशन की भी डिग्री होनी अनिवार्य है अगर उम्मीदवार के मार्क्स 12वीं क्लास में 65 प्रतिशत से ऊपर हैं तो वह आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.

आईपीएस बनने के लिए व्यक्ति को सभी तरह की परीक्षाओं को पास करना होता है आप यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई समस्त परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके आईपीएस बन सकते हैं.

Most marks in class 10thAbout 65% to more than 75%

आईपीएस बनने के लिए हाई स्कूल में कितने मार्क्स चाहिए ?

भारत सरकार द्वारा दसवीं में आईपीएस बनने के लिए मार्क्स निर्धारित नहीं किए गए हैं क्योंकि दसवीं के बाद आईपीएस नहीं बना जा सकता है आईपीएस बनने के लिए व्यक्ति को दसवीं के बाद 12th एवं ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई अनिवार्य रूप से कंप्लीट करनी पड़ती है.

दोस्तों आप 10वीं क्लास में B ग्रेड से सफल होकर भी यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकते हैं आईपीएस बनने के लिए कम से कम इंटर कंप्लीट होना अवश्यक है इसके अलावा आप ग्रेजुएशन करने के पश्चात यदि आप आईपीएस की तैयारी करते हैं.police

तो आपके पास पहले से ही बेहतर अनुभव होता है जो की परीक्षा में सफल होने के चांसेस को बढ़ा देता है आप आईपीएस के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताएं एवं परीक्षाओं में सफल होकर बेहतर तरीके से आईपीएस की तैयारी कर आईपीएस बन सकते हैं.

Most marks in class 12th50 percent marks or more

आईपीएस बनने के लिए सिलेबस

आईपीएस ऑफिसर के लिए सिलेबस की लिस्ट नीचे दी गई है.

1. प्रीलिम्स के लिए IPS सिलेबस

पेपर II के लिए Syllabus (CSAT / सामान्य अध्ययन – II)
1. समझ (Comprehension)
2. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
3. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमतानिर्णय लेने और समस्या-समाधान
4. सामान्य मानसिक क्षमता
5. बुनियादी संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि) (कक्षा X स्तर ) और डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि – दसवीं कक्षा स्तर)
पेपर I का Syllabus (सामान्य अध्ययन – I)
1. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
2. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
3. भारतीय और विश्व भूगोल- भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल
4. भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि
5. सामान्य विज्ञान
6. आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि
7. पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु पर सामान्य मुद्दे

2. आईपीएस मेन्स सिलेबस

पेपर ए – आधुनिक भारतीय भाषाएँ – 300 अंक
दिए गए अंशों की समझ, सटीक लेखन उपयोग और शब्दावली लघु निबंध अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत
पेपर बी – अंग्रेजी – 300 अंक
दिए गए अंशों की समझ, सटीक लेखन उपयोग और शब्दावली लघु निबंध

आईपीएस के लिए योग्यता

भारत सरकार द्वारा आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावा कुछ शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

शारीरिक मापदंडपुरुषों के लिए – 165 सेंटीमीटर
महिलाओं के लिए – 150 सेंटीमीटर
सीना
नज़र
दूर दृष्टि 6/6 या 6/9 और खराब आँख के लिए 6/12 या 6/9 होनी चाहिए और निकट दृष्टि क्रमशः JI और J2 होनी चाहिए।
राष्ट्रीयताभारतीय नागरिक
नेपाल के नागरिक
भूटान के नागरिक
1 जनवरी 1962 से पहले भारत में प्रवेश करने वाले तिब्बती रिफ्यूजी
शैक्षिक योग्यता
किसी भी UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आईपीएस परीक्षा के अंक

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए 2 वर्ष की ट्रेनिंग पूरा करने के पश्चात भारत सरकार द्वारा लिस्ट जारी की जाती है जिसके विषय की जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से प्रस्तुत की गई है.

आंतरिक विषयमार्क्स
इंडियन एविडेंस एक्ट, 1872100
भारतीय दंड संहिता, 1860100
अपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973100
पुलिस लीडरशिप और मैनेजमेंट100
सूचना और संचार प्रौघिकी100
आधुनिक भारत की पुलिस75
अपराध रोकथाम और अपराध विज्ञान75
जांच – I75
जांच – II75
फॉरेंसिक साइंस75
सार्वजनिक शांति और व्यवस्था का रखरखाव75
आंतरिक सुरक्षा75
नैतिकता और मानवअधिकार75
विशेष कानून50
फॉरेंसिक मेडिसिन50
बाहरी विषयमार्क्स
फील्ड क्राफ्ट रणनीति और मैप पढ़ना200
ड्रिल- I100
ड्रिल- II80
शारीरिक फिटनेस80
समीकरण40
निहत्थे मुकाबला करना30
तैराकी25
योग25
प्राथमिक इलाज और एम्बुलेंस ड्रिल20

आईपीएस की प्रतिमाह सैलेरी कितनी होती है ?

आईपीएस अधिकारी की सैलरी उसके पद एवं योग्यता पर निर्भर करती है यहां पर हम आप लोगों को निम्न तालिका के माध्यम से प्रतिमाह आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है के विषय में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.money

IPS रैंक इन स्टेट पुलिस/सेंट्रल पुलिस फाॅर्सपोजीशनIPS सैलरी ( 7वें वित्त आयोग के अनुसार )
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिसस्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस2,05,400.00 INR
सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसडिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस78,800.00 INR
इंस्पेक्टर-जनरल ऑफ़ पुलिसजॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस1,44,200.00 INR
डायरेक्टर-जनरल ऑफ़ पुलिस/डायरेक्टर ऑफ़ IB और CBIकमिश्नर ऑफ़ पुलिस2,25,000.00 INR
एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसएडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस67,700.00 INR
डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिसएडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस1,31,100.00 INR
डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसअसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस56,100.00 INR

आईपीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

अगर आपका सपना आईपीएस बनना है और आप आईपीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताएंगे महत्वपूर्ण निर्देश बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आईपीएस बनने के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं.

1. एनसीईआरटी की बुक पढ़े

आईपीएस की परीक्षा की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी बुक बेहद अनिवार्य होती हैं कई बार इन बुक से संबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसीलिए आईपीएस की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी बुक ही खरीदना चाहिए.

2. रोजाना अखबार पढ़ें

कई बार आईपीएस की परीक्षाओं में दैनिक चल रही खबरों के विषय में भी पूछ लिया जाता है इसीलिए आईपीएस की तैयारी करते समय नित्य अखबार पढ़ना चाहिए इससे आपको बाहरी खबरें भी मिलती रहेगी.

3. अपने नोटिस खुद बनाएं

किसी भी विषय से संबंधित प्रश्न एवं टॉपिक का गहन अध्ययन करने के लिए आवश्यक है कि आप अपने नोट्स खुद बनाएं आप स्वयं नोट्स बनाकर भी अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं जब भी कोई नया टॉपिक याद आता है तो उसे नोट्स पर लिखे इस तरह आपके नोट्स भी आईपीएस की तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे.

4. पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करें

भारतीय पुलिसे सेवा ऑफिसर की परीक्षा के प्रश्न किसी भी विषय से संबंधित हो सकते हैं पिछले वर्षों पूछे गए प्रश्नों का भलीभांति विश्लेषण करना भी आपके अनुभव एवं ज्ञान में वृद्धि करता है इस तरह आईपीएस की तैयारी करने के लिए संबंधित प्रश्नों का विश्लेषण करना चाहिए.Graduation kya hota hai

5. टॉप करने वाले छात्रों से अनुभव ले

जिन छात्र-छात्राओं ने एक बार आईपीएस की परीक्षा दी होती है उन्हें इस UPSC परीक्षा का बेहतर अनुभव हो जाता है आप उनसे आईपीएस परीक्षा के विषय में जानकारी ले सकते हैं टॉप करने वाले छात्रों का अनुभव भी आईपीएस बनने में आपकी मदद कर सकता है.

6. मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें

आईपीएस की परीक्षा में सफल होने के लिए मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करते रहे लगातार प्रेक्टिस करने से आपको गहरा अनुभव होगा जिससे परीक्षा में आपके उत्तीर्ण होने के चांस बढ़ जाएंगे.

FAQ: ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

आईपीएस बनने के लिए न्यूनतम उम्र 21 एवं अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है इस अवधि के दौरान आप आईपीएस बनने की तैयारी कर सकते हैं.

विशाल लगभग कितने उम्मीदवार इस आईपीएस चयनित होते हैं ?

जहां तक हम जानते हैं 2009 से हर साल लगभग 150 आईपीएस अधिकारियों का चयन सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया गया है वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 200 के आसपास हो गई है.

आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

आईपीएस बनने के लिए उम्मीदवार भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषय ले सकते हैं लेकिन विषय का चयन हमेशा अपनी रुचि को देखते हुए करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए इसके विषय में बताया है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को आईपीएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए एवं सम्बन्धित समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक भी रही होगी.

Leave a Comment