बैंक मैनेजर कैसे बनें? – पढ़ाई ,योग्यता ,सैलरी की संपूर्ण जानकारी | bank manager ki salary kitni hoti hai ?

दोस्तों क्या आपका भी सपना है कि आप बैंक मैनेजर बने बैंक मैनेजर बनना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि हर एक बैंक में बैंक मैनेजर का उत्तरदायित्व प्रतिदिन बैंक में बैंक शाखा की देखरेख करना और पूरी बैंक ब्रांच को नियम कानून द्वारा संचालित करना होता है हालांकि हम आपके यहां पर बैंक मैनेजर कैसे बने और उनके कौन-कौन से उत्तरदायित्व होते हैं इसकी जानकारी देंगे.

लेकिन हमारे ऐसे बहुत से भारतीय विद्यार्थी हैं जिनके मन में बैंक मैनेजर बनने से पहले ऐसे बहुत से सवाल उठाते हैं कि आखिर बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है या फिर बैंकिंग सेक्टर में सरकारी और प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ऐसे सवालों को लेकर बहुत से विद्यार्थी गूगल पर रिसर्च करने के लिए आते हैं तो उन्हें कोई खास जानकारी प्रदान नहीं होती है हालांकि अगर आप हमारे इस लेखक को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपके यहां पर आपके सवालों के जवाब अवश्य प्राप्त होंगे.

bank manager ki salary kitni hoti hai

अगर आप बैंक मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले साइंस सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसके पश्चात किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं यद्यपि आप बैंकिंग सेक्टर में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आपको bank manager ki salary kitni hoti hai इस विषय की जानकारी चाहिए.

तो आपको हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा इसमें हम आपके बैंक मैनेजर कैसे बने स्टेप बाय स्टेप और बैंक प्रबंधक के कार्य और उनके वेतन के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप हमारी जानकारी को पढ़कर एक अच्छे बैंक मैनेजर बन सके.

bank manager ki salary kitni hoti hai

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति bank manager ki salary kitni hoti hai इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक में अगर बैंक PO की सैलरी की बात की जाए तो अधिकारी के तौर पर बैंक PO की सैलरी शुरुआती दौर में 23,700 monthly होती है। लेकिन जैसे ही आप बैंक मैनेजर की पदवी को प्राप्त करते हैं तो आपकी सैलरी बढ़ने लगती है बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त करने के पश्चात आपकी सैलरी लगभग 45,000 रु /-  से लेकर 86,000 रु /- monthly के आसपास हो जाती है।

lawyer

1. सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी के बारे में बात करें तोसरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग होती है हालांकि हम यहां पर आपको भारत की प्रसिद्ध बैंककेटॉप 3 रिजल्ट देने वाले हैं जिसमें आपको बैंक के बैंक मैनेजर की सैलरी देखने को मिलेगी.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है तो आपके यहां पर कुछ बैंकों की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
बैंक के नाम बैंक प्रबंधकवेतन (सीमा में)
BOB6.0 – 20 Lakh
Allahabad Bank7 – 9 Lakh
“PNB1.4 – 30 Lakh
BOI5.0 Lakh
SBI Bank (Scale 1)6.7 – 11.5 Lakh

2. प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी

यहां पर आपको प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती हैभारत की प्रसिद्ध बैंकों में सेकुछ बैंकों के बारे में पता चल जाएगा जिसमें आपकोबैंक मैनेजर की सैलरी देखने को मिलेगी अगर आप उसे देखते हैं तो आपको अवश्य ही इस बात की जानकारी हो जाए कि बैंक मेंबैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है.

बैंक के नाम “बैंक प्रबंधकवेतन (सीमा में)”
ICICI3.2 – 26 Lakh
Kotak Bank2.0 – 16 Lakh
HDFC3.1 – 16 Lakh
AXIS (Deputy Manager)1.8 – 10 Lakh

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?

हालांकि अगर बैंक मैनेजर की सैलरी की बात की जाए तो अलग-अलग बैंकों में उसकी सैलरी अलग-अलग पद के आधार पर तय की जाती है लेकिन फिर भी हम आपको हमारे भारत की कुछ प्रसिद्ध बैंक जैसे कि SBI, ICICI Bank , HDFC आदि बैंकों के आधार पर बताएंगे कि उनकी सैलरी कितनी होती है जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे point में देने वाले हैं।

note

1. ICICI Bank Manager Salary

यद्यपि बैंक मैनेजर सैलरी की बात की जाए तो हमारे भारत की प्रसिद्ध बैंक ICICI जिसमें रिजर्वेशन बैंक मैनेजर की सालाना सैलरी लगभग 3 लाख से लेकर 10 लख रुपए तक की है लेकिन अगर वहीं पर अन्य ऑफिसर्स की बात की जाए तो उनकी सैलरी अलग है हालांकि हर बैंक में उनकी पदवी के अनुसार उनकी सैलरी दी जाती है उसी प्रकार इस बैंक में भी सबके पद के अनुसार उनकी सैलरी तय की गई है और कुछ आपके शहर और आपके स्ट्रेट पर निर्भर करता है कि आप कितनी सैलरी प्राप्त कर रहे हैं।

रिजर्वेशन मैनेजर3 लाख से लेकर 10 लाख सालाना सैलरी
सेल्स ऑफिसर1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख सालाना सैलरी

2. HDFC Bank Manager Salary

हमारे भारत की प्रसिद्ध बैंक HDFC जिसको Housing Development Finance Corporation. के नाम से जाना जाता है यद्यपि आप इस बैंक के मैनेजर की सैलरी जानना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की एचडीएफसी बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग 2.5 लाख से लेकर 7.5 लाख तक की सालाना सैलरी पे की जाती है और वहीं पर सेल्स ऑफिसर की सैलरी लगभग 1 लाख से लेकर 4 लाख तक सालाना पे की जाती है हालांकि हर बैंक में पद अनुसार सैलरी दी जाती है उसी प्रकार इस बैंक में भी होता है।

3. SBI Bank Manager Salary

जिस प्रकार सभी बैंकों में बैंक मैनेजर से लेकर हर एक कर्मचारी की सैलरी प्रदान की गई है उसी प्रकार एसबीआई जो कि हमारे भारत की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बैंक है जिसको State Bank of India के नाम से जाना जाता है उसमें बैंक मैनेजर से लेकर हर एक कर्मचारी की सैलरी अधिक से अधिक है हालांकि इसकी कोई अधिक जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन फिर भी हम आपको आधिकारिक अधिक सूचना पीएफ के अनुसार बता रहे हैं कि एसबीआई बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग 2.78230 रुपये है।

State Bank of India Bank Manager Salary₹10,34,128 प्रति वर्ष
Union Bank of India₹93,865 पीईआर महीना
Bank of Baroda₹67,346 प्रति माह
Canara Bank₹9,36,937 प्रति वर्ष
HDFC bank₹9,52,905 प्रति वर्ष
Axis Bank₹11,21,173 प्रति वर्ष
ICICI Bank₹8,40,000 प्रति वर्ष

बैंक मैनेजर कैसे बने ?

यद्यपि आप में से किसी भी विद्यार्थी का सपना बैंक मैनेजर बनने का है तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो करें और जाने की बैंक मैनेजर कैसे बन जाता है बैंक मैनेजर बनने के लिए नीचे दिए गए ज्ञान को अवश्य पढ़े तभी जाकर आप एक अच्छे और सफल बैंक मैनेजर बन पाएंगे।

12th ke bad LLB ke liye patrata

1. 12वी पास Bank Manager

यद्यपि आप में से किसी भी विद्यार्थी का सपना बैंक मैनेजर बना है तो उसे बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले साइंस सब्जेक्ट लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसके पश्चात ही वह बैंक मैनेजर में अपना कैरियर बन सकता है।

2. complete for graduation

साइंस सब्जेक्ट से 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी अगर आप चाहे तो distance learning से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है और ना ही ऐसा बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी क्वालिफिकेशन में लिखा है कि आप रेगुलर यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन कंप्लीट करें ग्रेजुएशन आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं।

3. take a computer course

यद्यपि कोई विद्यार्थी बैंक मैनेजर बनने का सपना देख रहा है तो उसे कंप्यूटर चलाना अवश्य आना चाहिए और जैसा कि आप सभी ने बैंक में देखा होगा कि कंप्यूटर की अधिक से अधिक आवश्यकता होती है तो उसी प्रकार कंप्यूटर कोर्स बैंक मैनेजर के लिए आवश्यक होता है हालांकि बैंक में पढ़ रहे हर एक कर्मचारी को कंप्यूटर चलाना आना आवश्यक है अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।

इसीलिए जैसे ही आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें उसके तुरंत बाद समय मिलने पर कंप्यूटर कोर्स अवश्य ग्रहण करें हालांकि बैंक में नौकरी पाने के लिए ऐसा किसी क्वालिफिकेशन में नहीं लिखा है कि कंप्यूटर कोर्स करना आवश्यक है लेकिन आपको कंप्यूटर कोर्स की बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए आप चाहे तो कंप्यूटर कोर्स में CCC या DCA भी कर सकते हैं।

4. बैंक मैनेजर के लिए PO का एग्जाम पास करें

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको PO का एग्जाम पास करना होगा बैंक में मैनेजर बनने से पहले आप एक बैंक पो के पद को प्राप्त करेंगे उसके कुछ ही समय बाद आप बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त कर पाएंगे. बैंक मैनेजर के लिए PO की परीक्षा दो चरणों में विभाजित की गई है पहले Mains परीक्षा और दूसरा आपका इंटरव्यू होता है.

अगर कोई विद्यार्थी प्रथम परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे दूसरी परीक्षा यानी कि इंटरव्यू देने का मौका प्राप्त होता है तब वह इंटरव्यू के लिए जाता है अगर वह इंटरव्यू में बुलाए जाने पर इंटरव्यू पास कर लेता है तो वह बैंक मैनेजर से पहले एक PO के पद के लिए चुना जाता है।

कई राज्यों में PO का इंटरव्यू नहीं होता है तो उसके बदले में PO के कार्य को संभालने के लिए उसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि आखिर आपको इस पद को कैसे संभालना है या ट्रेनिंग लगभग 1 से 2 साल की होती है ट्रेनिंग के दौरान आपके बैंक से जुड़े तकनीकी और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है उसके बाद ही आपको इस पद को सौप जाता है।

5. From PO to Assistant Manager

जब आप सारी क्वालिफिकेशन को कंप्लीट कर एक अच्छे बैंक PO बनते हैं तो उसके पद को आपको लगभग 2 से 4 साल तक संभालना होता है उसके पश्चात आपको असिस्टेंट मैनेजर की सीट दी जाती है उसे पर काफी समय तक कार्य करने के पश्चात आपको बैंक मैनेजर की पोस्ट पर दाखिला दिया जाता है किसी भी बैंक में बैंक मैनेजर की पोस्ट डायरेक्ट ही नहीं दी जाती।

बैंक प्रबंधकों के कार्य

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी बैंक मैनेजर बनने का सपना देख रहा है तो उसे बैंक मैनेजर यानी कि बैंक प्रबंधक के कार्यों को अच्छे से जान लेना चाहिए कि आखिर आगे चलकर जब आप एक बैंक मैनेजर बन जाएंगे तो आपकी उत्तरदायित्व कौन-कौन से होने वाले हैं क्योंकि एक बैंक मैनेजर का कार्य बैंक ब्रांच यानी शाखा को नियम कानून और व्यवस्थित तरीके से चलाना होता है.

lawyer

तो आईए जानते हैं कि एक बैंक प्रबंधक यानी कि बैंक मैनेजर के पास कितनी जिम्मेदारी होती हैं जो उनके लिए आवश्यक होती है:

  1. बैंक शाखा या क्षेत्रीय शाखाओं के दैनिक परिचालन का प्रबंधन करना मतलब उन सभी कार्यों का निर्देशन करना है जो बैंक की उपलब्धियों और सेवाओं को संचालित रखते हैं। इसमें बाजारीकरण, बिक्री, मानव संसाधन, और बैंक के लाभकारी होने का ध्यान रखना शामिल है।
  2. एक बैंक मैनेजर का उत्तरदायित्व होता है कि वह ग्राहकों एवं समुदाय और व्यावसायिक भागीदारियों को अच्छे से समझाएं और उनसे एक गहरा संबंध बनाकर रखें।
  3. बैंक में आने वाली हर एक योजना एवं नए ग्राहकों और बैंक सेवाओं की बिक्री एवं वृद्धि के लिए हमेशा एक नई तैयारी रखें और उसके विषय में रणनीति पर अमल अवश्य करें।
  4. बैंक मैनेजर का उत्तरदायित्व है कि वह हर एक कर्मचारी एवं हर एक प्रशिक्षण और कर्मचारी भर्ती पर अपनी नजर बनाए रखें और वहां की देखरेख करें।

बैंक मैनेजर बनने के लिए जरूरी कौशल

बैंक मैनेजर बनने के लिए आवश्यक कौशल जानकारी जो एक बैंक मैनेजर के अंदर होना आवश्यक है:

1प्रशासन
2ग्राहक सेवा
3नेतृत्व
4लोगों का प्रबंधन
5पारस्परिक कौशल
6समस्या को सुलझाने के कौशल

बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते हैं ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी इस बात की जानकारी चाहता है कि 12वीं पास करने के बाद भी कोई विद्यार्थी बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त करता है तो उसे लगभग कितने समय बैंक मैनेजर के पद को ग्रहण करने का मौका प्राप्त होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लगभग 5 से 6 साल तक का समय आपको 12वीं पास करने के पश्चात स्नातक डिग्री कोर्स 3 से 4 साल तक लेने में लगेगा तब जाकर आप एक बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त कर पाएंगे।

स्थान के अरूप से बैंक प्रबंधक वेतन अंतर

हर एक स्थान यानी कि स्ट्रेट के अनुसार बैंक मैनेजर का वेतन कितना होता है यहां पर हमने आपको कुछ जानकारी दी है कुछ ऐसे प्रसिद्ध स्थान है जहां पर बैंक मैनेजर की सैलरी निम्नलिखित है;

स्थानराष्ट्रीय औसत की तुलना में औसत वेतन
लखनऊ, उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय औसत से 5.6% कम
मुंबई या महाराष्ट्रराष्ट्रीय औसत से 20.6% अधिक
चेन्नई, तमिलनाडुराष्ट्रीय औसत से 13.3% अधिक
हैदराबाद, आंध्र प्रदेशराष्ट्रीय औसत से 3.8% अधिक

बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?

यदि आप में से किसी भी विद्यार्थी का सपना बैंक में जॉब करना है और वह जानना चाहता है कि बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक में सबसे बड़ा अधिकारी प्रबंधक निर्देशक यानी की बैंक मैनेजर होता है और वहीं पर मुख्य कार्य के बारे में बात की जाए तो वहां के ऑफिसर का नाम (Chief Executive Officer) होता है.

बैंक मैनेजर बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए ?

अब हमारे भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसके लिए वह जानना चाहते हैं कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी होती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको बा या फिर पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करनी होगी और उसी के साथ आपको डिप्लोमा इन मैनेजमेंट भी पढ़ना होगा और उसके उसके पश्चात बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए पो परीक्षा उत्तीर्ण करके इंटरव्यू पास करें. बैंक में जॉब करने का मौका प्राप्त करें.

academic

प्राइवेट बैंक मैनेजर का वेतन प्रति माह कितना है ?

यद्यपि प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी की बात की जाए तो भारत में एक निजी बैंकिंग प्रबंधक का प्रतिमा वेतन लगभग 6.0 लाख से लेकर 50.0 लाख तक का होता है।

भारत में बैंक मैनेजर का वेतन कितना है ?

अगर हमारे भारत में बैंक मैनेजर के वेतन की बात की जाए तो लगभग हर बैंकों में अलग-अलग सैलरी दी जाती है लेकिन आमतौर पर प्रतिमा वेतन 2,09,000 रुपए तक की सैलरी दी जाती है इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई टेबल का अवलोकन अवश्य करें।

Company NameAverage Base Salary in (INR)
SBISBI Bank Manager – Monthly ₹80,000
Syndicate BankSyndicate Bank  Manager – Monthly ₹50,833
Bank of IndiaBank of India Bank Manager – Monthly ₹91,667
Canara BankCanara Bank Manager – Monthly ₹87,667
Bank of BarodaBank of Baroda Bank Manager – Monthly ₹53,895
Axis BankAxis Bank Bank Manager – Monthly ₹86,917
Punjab National BankPunjab National Bank Manager – Monthly ₹56,000
Union Bank of IndiaUnion Bank of India Bank Manager – Monthly ₹60,000
HDFC BankHDFC Bank Manager – Monthly ₹71,667
ICICI BankICICI Bank Bank Manager – Monthly ₹61,667
Indian BankIndian Bank Bank Manager – Monthly ₹69,667 /mo
Central Bank of IndiaCentral Bank of India Bank Manager – Monthly₹83,333
Federal BankFederal Bank Bank Manager – Monthly ₹45,417
First StudentFirst Student Bank Manager – Monthly ₹80,000

बैंक मैनेजर बनने की योग्यता क्या है ?

आप में से बहुत से विद्यार्थी हैं जिनको इस बात की जानकारी चाहिए कि बैंक मैनेजर बनने के लिए हमें कौन-कौन सी योग्यताओं की आवश्यकता होती है क्योंकि बैंक मैनेजर बनने के लिए कुछ मापदंड पूरा करना आवश्यक होता है अगर आप निजी क्षेत्र एवं सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसमें कुछ निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है.

  1.  गवर्नमेंट बैंक मैनेजर बनने के लिए 60% अंक स्नातक डिग्री में प्राप्त करने होंगे.
  2. सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए 55 % अंक उत्तीर्ण करने होंगे.
  3. और उसी के साथ हर एक उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी एवं कंप्यूटर कोर्स में TALLY अथवा ACCOUNTING की जानकारी होना भी जरुरी है।

1. उम्र सिमा

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए यह सरकारी और प्राइवेट के हिसाब से अलग-अलग है जिसकी जानकारी हम आपके यहां पर देने वाले हैं.

  1. अगर सरकारी बैंक मैनेजर बनने की बात की जाए तो उसमें लगभग 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु ली जाती है.
  2. अगर वहीं पर प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने की बात की जाए तो वहां पर लगभग 21 साल से लेकर 30 वर्ष की आयु ली जाती है।

बैंक मैनेजर बनने का एग्जाम पैटर्न क्या है ?

अगर बैंक मैनेजर बनने की बात आए तो वहां पर सबसे पहले विद्यार्थी इस बात की जानकारी लेना आवश्यक समझते हैं कि आखिर बैंक मैनेजर बनने के लिए हमें कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन और परीक्षा पैटर्न  क्या होगा इसकी जानकारी लेना पसंद करते हैं इसीलिए हम आपके यहां पर बैंक एक्जाम पेटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

group study

इसलिए जो भी विद्यार्थी बैंक मैनेजर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह इस एग्जाम पैटर्न को फॉलो अवश्य करें दोस्तों बैंक की परीक्षा तीन चरणों में विभाजित की गई है दो परीक्षाएं लिखित परीक्षा होती हैं पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है और दूसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है.

अगर एक्जाम की बात आए तो बहुत से विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है कि आखिर उसमें कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी दे पाना तो मुश्किल है लेकिन हम आपके यहां पर कुछ ऐसी विषय बताएंगे जिसे रिलेटेड क्वेश्चन आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे

  1. general knowledge
  2. english
  3. current affairs
  4. maths
  5. quantitative
  6. aptitude
  7. reasoning

अगर कोई भी विद्यार्थी पहली परीक्षा में सफल हो जाता है तो उसे दूसरी परीक्षा देने का मौका प्राप्त होता है तीसरी और सबसे लास्ट परीक्षा में आपका इंटरव्यू होता है जिसमें सफल होने के पश्चात आप एक बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त कर लेते हैं.

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ?

बैंकिंग कोर्स करने के लिए 12वीं के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी उसके पश्चात ही आप बैंक मैनेजर की जॉब को प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए हमने आपको यहां पर कुछ ऐसी कोर्स के बारे में बताया है जिनके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बैंक में जॉब कर सकते हैं।

Kram sankhyaList of banking courses after 12th
1.MSc in Banking and Finance
2.MBA in banking and taxation
3.MBA in Banking and Finance
4.BSc in banking and finance
5.Bcom in finance banking and risk management
6.BCom in banking management
7.BCom in banking insurance management
8.Bcom in Banking and Insurance
9.BCom Honours in Banking and Insurance
10.BBA in banking
11.BBA Hons. in finance and banking
12.Bachelor of finance and banking
13.Bachelor of Business and Banking
14.BA in international banking and finance
15.BA in Banking and Finance
16.B.Com. Finance

FAQ: bank manager ki salary kitni hoti hai ?

भारत में बैंक मैनेजर का औसत वेतन क्या है ?

अगर भारत में बैंक मैनेजर के वेतन की बात की जाए तो यहां पर प्रतिवर्ष लगभग 7,87,500 रुपए दिए जाते हैं.

बैंक मैनेजर बनने के लिए जरूरी कुछ स्किल्स क्या हैं ?

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके अंदर यह सभी आवश्यक स्किल होना आवश्यक है.
  1. प्रशासन
  2. ग्राहक सेवा
  3. नेतृत्व
  4. लोग प्रबंधन
  5. पारस्परिक स्कीएलएल

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

ज्यादातर विद्यार्थियों का सपनाबैंक मैनेजर बना होता हैलेकिन वहीं परकुछ विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल उठाते रहते हैं कि आखिर बैंक मैनेजर बनने के बाद मुझे कितनी इनकम प्राप्त होगी तो मैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक मैनेजर काप्रति महीने वेतन लगभग 40000 से लेकर 70000 रुपए तक का होता है.

बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलती है?

अगर बात की जाए कि बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे प्राप्त होगी तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करग्रेजुएशन के डिग्री प्राप्त करनी होगी और उसके पश्चात पो का पेपर देकरसरकारी बैंक में बैंक मैनेजर के पद को प्राप्त करना होगा.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bank manager ki salary kitni hoti hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन-कौन से क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है या फिर बैंक मैनेजर सैलानी की सरकारी और प्राइवेट सैलरी कितनी होती है.

यद्यपि आप हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको हमारे द्वारा दिए गए सारे विषयों पर चयन करने का मौका प्राप्त होगा और विस्तार पूर्वक जानकारी भी मिल जाएगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment