कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं? – All Subject List और सिलेबस | 12th me kitne subject hote hai ?

दोस्तों 12वीं कक्षा में साइंस कॉमर्स एवं आर्ट्स तीन प्रमुख स्ट्रीम होती हैं जिसमें से प्रत्येक विद्यार्थी अपने मनपसंद की स्ट्रीम से स्वैक्षा अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं. 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 174 सब्जेक्ट का ऑप्शन होता है, जिनमें से लगभग 20 विषयों को CBSE द्वारा प्रमुख माना जाता है स्वयं मत अनुसार कक्षा 11 में विद्यार्थी जिस भी स्ट्रीम को चुनते हैं.कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं , kaksha 12 mein kitne vishay hote hain, कक्षा 12 आर्ट में कितने विषय होते हैं , कक्षा 12 कॉमर्स में ke विषय, कक्षा 12 साइंस में कितने विषय होते हैं , कक्षा 12 में कौन सी विषय पढ़ना चाहिए, कक्षा 12 की सबसे लोकप्रिय विषय, कक्षा 12 में विषय का चयन कैसे करें,

उन्हें कक्षा 12 में भी उसी स्ट्रीम से पढ़ाई करना पड़ता है प्रत्येक स्ट्रीम में अलग-अलग विषय समाहित है विद्यार्थी कक्षा 12 के लिए जिस स्ट्रीम का चयन करते हैं उन्हें उस स्ट्रीम के अंतर्गत शामिल होने वाले विषयों का अध्ययन कराया जाता है. इसीलिए कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ? उनके बारे में जानने से पूर्व प्रमुख स्ट्रीम एवं उनमे शामिल होने वाले विषयों के बारे में भी जानना आवश्यक है.

आज इस लेख में हम आप लोगों को कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं? इस तथ्य के विषय में विस्तार से बताएंगे कक्षा 12 में कौन-कौन सी स्ट्रीम होती हैं ? तथा किस स्ट्रीम में कौन से विषय शामिल है. इस तथ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ?

कक्षा 12 विद्यार्थी जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह कक्षा 12 से अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं दोस्तों कक्षा 12 एवं 11 के विषय सेम होते हैं. जैसा कि हम जानते हैं विद्यार्थियों को किसी भी मनपसंद स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए विषयों का चयन कक्षा 11 में ही करना पड़ता है इसीलिए हम कह सकते हैं की कक्षा 11 के विषय ही हमारे आने वाले भविष्य का निर्धारण करते हैं.

इसीलिए समस्त विद्यार्थियों को विषयों का चयन करने से पूर्व कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ? इसके बारे में भली भांति जान लेना आवश्यक है यदि आपको कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं.subject

इसके विषय में जानकारी नहीं है तो विषयों का चयन करने से पूर्व किसी अध्यापक से परामर्श ले या फिर आपके आसपास जिस भी व्यक्ति ने 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट की है उनसे विषयों के बारे में पूछ सकते हैं. ऐसा करने से आप अपनी रूचि के मुताबिक मनपसंद विषय का चयन कर पाएंगे जो कि आपके आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होगी.

जैसा कि हम जानते हैं कक्षा 12 में विद्यार्थियों को किसी भी स्ट्रीम से पास होने के लिए कुल पांच विषयों को पढ़ना पड़ता है बोर्ड परीक्षा में उन्हीं विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

कक्षा 12 आर्ट में कितने विषय होते हैं ?

10वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी यदि 11वीं कक्षा में भी आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह  निम्नलिखित विषयों से पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें से कुछ विषय कंपलसरी होते हैं जबकि कुछ विषय में चयन करने का ऑप्शन भी होता है नीचे तालिका के माध्यम से कक्षा 12 आर्ट में कितने विषय होते हैं उनसे संबंधित जानकारी दी गई है.

1. प्रमुख विषय

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की लिस्ट नीचे तालिका के माध्यम से दी जा रही है.

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Englishअंग्रेज़ी
2Hindiहिंदी
3Historyइतिहास
4Geographyभूगोल
5Economicsअर्थशास्त्र
6Political Scienceराजनीति विज्ञान
7Psychologyमनोविज्ञान
8Sociologyसमाज शास्त्र
9Home scienceगृह विज्ञान

1. अंग्रेज़ी

प्रत्येक स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी का अध्ययन करना अनिवार्य होता है अंग्रेजी विषय में कहानियां,कविताएं,नाटक, एकांकी एवं व्याकरण शामिल होता है.

2. हिंदी

हिंदी विषय में कहानियां,कविताएं,नाटक, एकांकी एवं व्याकरण शामिल होते है भारत देश में हिंदी को मातृभाषा माना जाता है इसका ज्ञान होना प्रत्येक सरिता के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है.STUDY

3. इतिहास

इतिहास विषय के अंतर्गत अतीत का अध्ययन किया जाता है इतिहास विषय का ज्ञान होना कंपटीशन के तौर पर बेहद अनिवार्य है क्योंकि इतिहास से संबंधित प्रश्न विभिन्न जॉब पोस्ट के लिए पूछे जाते हैं.

4. भूगोल

यह एक विज्ञान है जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महाद्वीप, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, जल-संधियाँ, वन आदि) का ज्ञान होता है.

2. 5. अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है.

6. राजनीति विज्ञान

राजनीति शास्त्र के अन्तर्गत राज्य, सरकार एवं व्यक्ति के अन्तः संबंधों का अध्ययन किया जाता है देश की राजनीतिक व्यवस्था को समझने के लिए राजनीति विज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक माना जाता है.

7. मनोविज्ञान

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है मनोविज्ञान को मन का विज्ञान कहा जाता है इसे अंग्रेजी में साइकोलॉजी कहते हैं मनोविज्ञान का अध्ययन करने के पश्चात अध्यापक छात्र-छात्राओं की मन की बात स्वयं समझ सकते हैं.

मनोविज्ञान वह शैक्षिक और अनुप्रयोगात्मक विद्या है जो प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं, अनुभवों तथा व्यक्त व अव्यक्त दाेनाें प्रकार के व्यवहाराें का एक क्रमबद्ध तथा वैज्ञानिक अध्ययन करती है.

8. समाज शास्त्र

समाजशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत सामाजिक क्रियाओ घटनाओं एवं समाज से संबंधित समस्त पहलुओं का क्रमबद्ध रूप में अध्ययन किया जाता है.

9. गृह विज्ञान

गृह विज्ञान विषय के अंतर्गत भोजन तथा पोषण, संप्रेषण तथा विस्तार, संसाधन प्रबंधन, मानव विकास, कपड़ा व परिधान विज्ञान के बारे में पढ़ना होता है.

गृह विज्ञान का अध्ययन करने से हम परिवार के बाहर तथा परिवार के भीतर अच्छे अंतरव्यक्तिगत संबंधों को सीखते तथा विकसित करते हैं.

2. वैकल्पिक विषय

कंपलसरी विषय विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होते हैं जबकि वैकल्पिक विषय में दो विषय रखे जाते हैं जैसे की कला एवं कंप्यूटर आप इसमें से अपने मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं नीचे वैकल्पिक विषयों की लिस्ट दी गई है.academic

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Computer Scienceकंप्यूटर विज्ञान
2Mathematicsअंक शास्त्र
3Danceनृत्य
4Musicसंगीत
5Yogaयोग
6Drawingचित्रकला
7Physical Educationव्यायाम शिक्षा

कक्षा 12 कॉमर्स में कितने विषय होते हैं ?

कॉमर्स स्ट्रीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को बैंकिंग से संबंधित विषयों का अध्ययन कराया जाता है इच्छुक उम्मीदवार कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके बैंकिंग क्षेत्र में अपने बेहतरीन करियर का निर्माण कर सकते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम के अंतर्गत बहुत से विषय शामिल है जिनकी पढ़ाई करना उम्मीदवारों के लिए बेहतर करियर के ऑप्शन प्रदान करता है जैसा कि हम जानते हैं प्रत्येक विद्यालय में कॉमर्स स्ट्रीम मौजूद नहीं होती है.

इसलिए कॉमर्स स्ट्रीम की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार उस विश्वविद्यालय कॉलेज का चयन करें जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम उपलब्ध हो  जिससे कि वह रुचि के अनुसार अपने मनपसंद स्ट्रीम की पढ़ाई कर सके कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को कॉमर्स स्ट्रीम के पांच विषयों को पढ़ना होता है नीचे कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की लिस्ट दी जा रही है.

1. प्रमुख विषय

कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Accountancyलेखाकर्म
2Business Studiesबिजनेस स्टडीज
3Economicsअर्थशास्त्र
4Englishअंग्रेज़ी
5.Mathगणित

1. बिजनेस स्टडीज

बिजनेस स्टडीज विषय के अंतर्गत विभिन्न तरह के व्यवसाय के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं Business studies एक शैक्षिक विषय है जिसमें लेखांकन, वित्त, विपणन, संगठनात्मक अध्ययन एवं अर्थशास्त्र के मूल तत्त्वों का सम्मिश्रण होता है.

2. लेखाकर्म

लेखाकर्म या लेखाशास्त्र व्यवसाय के आर्थिक व्यवहारों को वैकल्पिक रीतियों से आलेखन, वर्गीकरण तथा संक्षिप्तीकरण करने का विज्ञान एवं बाहरी पक्षों से सम्बन्धों का निर्धारण, व्यापारिक क्रियाओं के परिणामों की गणना एवं सही वित्तीय स्थिति का ज्ञान कराने की कला है.lawyer

3. अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र एक ऐसा लोकप्रिय विषय है जिसके अंतर्गत देश की अर्थव्यवस्था का अध्ययन किया जाता है महंगाई का घटता बढ़ता कम अर्थशास्त्र के अध्ययन पर ही निर्भर होता है.

4. अंग्रेज़ी

कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी का अध्ययन करना अनिवार्य होता है अंग्रेजी विषय में कहानियां,कविताएं,नाटक, एकांकी एवं व्याकरण शामिल होता है.

5. गणित

गणित एक ऐसी विषय है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन करती हैं अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए गणित का अध्ययन अध्यापन करना बेहद अनिवार्य होता है.

2. वैकल्पिक विषय

वैकल्पिक विषय उसे कहा जाता है जिसमें हम किसी विषय का चयन कर सकते हैं नीचे कॉमर्स स्ट्रीम के लिए वैकल्पिक विषय की लिस्ट दी गई है जिसमें से आप अपने मनपसंद विषय को चुन सकते हैं.

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Mathematicsअंक शास्त्र
2Physical Educationव्यायाम शिक्षा
3Computerकंप्यूटर
4Home Scienceगृह विज्ञान
5Psychologyमनोविज्ञान
6Fine Artsललित कला
7Information Practicesसूचना प्रथाएँ
8Legal Studies eकानूनी अध्ययन ई
9Entrepreneurshipउद्यमशीलता
10Regional Languageक्षेत्रीय भाषा

कक्षा 12 साइंस में कितने विषय होते हैं ?

आधुनिक समय में अन्य स्ट्रीम के मुताबिक साइंस स्ट्रीम बेहद लोकप्रिय है साइंस स्ट्रीम के लोकप्रिय होने का कारण विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न अवसर प्रदान करना है. साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई करके विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर एवं  साइंटिस्ट जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं जबकि यह अवसर कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को नहीं मिल पाता है.group study

साइंस स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों से जुड़ी जानकारी नीचे लिस्ट टेबल के माध्यम से दी जा रही है आप में से जिस भी विद्यार्थी का सपना साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई करने के पश्चात हाईएस्ट पदों पर जॉब करना है उसके लिए साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

1. प्रमुख विषय

भारत देश में साइंस स्ट्रीम की मार्केटिंग वैल्यू अधिक है नीचे तालिका के माध्यम से साइंस स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की जानकारी दी जा रही है.

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Physicsभौतिक विज्ञान
2Chemistryरसायन विज्ञान
3Mathematicsअंक शास्त्र
4Biologyजीवविज्ञान
5Hindiहिंदी
6Englishअंग्रेज़ी

1. भौतिक विज्ञान

भौतिक विज्ञान के अंतर्गत बल, स्थान, काल, गति, द्रव्य, विद्युत, प्रकाश, ऊष्मा तथा ध्वनि आदि का व्यापक रूप से अध्ययन किया जाता है.

2. रसायन विज्ञान

रसायन विज्ञान विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है इसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है.

3. अंक शास्त्र

गणित विषय के अंतर्गत संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन व्यापक रूप से किया जाता है.

4. जीवविज्ञान

जीव विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जीव, जीवन और जीवन की प्रक्रियाओं का अध्ययन से सम्बन्धित है.

5. हिंदी

भारत देश के अंदर हिंदी विषय को प्रमुख माना जाता है इसीलिए इस विषय का अध्ययन आर्ट एवं साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है हिंदी के अंतर्गत कहानी कविता नाटक एकांकी जैसे टॉपिक का अध्ययन किया जाता है.books

6. अंग्रेज़ी

साइन स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी एक कंपलसरी विषय होती हैं जिसका अध्ययन उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी के साथ करना होता है अंग्रेजी विषय में कहानियां,कविताएं,नाटक, एकांकी एवं व्याकरण शामिल होता है.

2. वैकल्पिक विषय

जिन विषयों का साइंस हिस्ट्री में चयन करने का अवसर होता है उनके नाम नीचे तालिका के माध्यम से बताई जा रहे हैं.

क्रम संख्याविषय का अंग्रेजी नामविषय का हिंदी नाम
1Physical Educationव्यायाम शिक्षा
2Computerकंप्यूटर
3Artsआर्ट्स एक
4Musicसंगीत

FAQ: कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ?

कक्षा 12 में कितने विषय पढ़ने होते हैं ?

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए उम्मीदवारों को कुल पांच विषयों का अध्ययन करना पड़ता है.

साइंस और आर्ट में प्रमुख अंतर क्या है ?

साइंस एक ऐसा विषय है जो आपको इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट बना सकता है, तो वहीं आर्ट आपको एक रिसर्च फैलो से एक राइटर तक बहुत कुछ बनने ला मौका देता है.

निष्कर्ष

दोस्तो आज इस लेख में हमने कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ? इस तथ्य के विषय में व्यापक रूप से जानकारी प्राप्त की है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा. तो आप लोगों को कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं ? इस तथ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप में ज्ञात हो गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment