बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें? – Courses list ,योग्यता ,सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया | Bank me naukari ke liye kaun sa course kare ?

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ? | Bank me naukri ke liye kaun sa course kare : 12th पास करने के पश्चात यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं या फिर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंकिंग कोर्स करने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक आप बैंकिंग कोर्स की डिग्री प्राप्त नहीं करेंगे तब तक किसी भी बैंक में नौकरी नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

अगर आपने कंप्यूटर कोर्स नहीं किया है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर की डिग्री प्राप्त करनी होगी क्योंकि बैंक में सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं हम आपके यहां पर बैंक में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर कोर्स की भी जानकारी देंगे.

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें

जैसा कि आपका सवाल है कि बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ? क्योंकि अधिकतर विद्यार्थियों को ट्वेल्थ के बाद बड़े कोर्सेज के बारे में जानकारी नहीं रहती है इसलिए उनके मन में ऐसा सवाल अक्सर रहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपके यहां पर बैंक में नौकरी के लिए कोर्स की जानकारी देंगे.

इसके लिए आप लोग हमारे इस लेखक के अंत तक बन रहे ताकि बैंकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके तो चलिए हम आपके बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ? के बारे में बताते हैं.

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ? | Bank me naukri ke liye kaun sa course kare ?

उम्मीदवार को बैंक में नौकरी करने के लिए उन कोर्सों को करना होता है जो कंप्यूटर से संबंधित कोर्स होते हैं क्योंकि बैंक में अधिकतर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही किए जाते हैं इसलिए बैंक से संबंधित कोर्स करना बहुत ही आवश्यक है हमने यहां पर कुछ बेसिक कोर्स की जानकारी दी है तथा इसके साथ-साथ बैचलर डिग्री वाले कोर्स के बारे में भी बताया है.

girl

आप लोग हमारे द्वारा बताया गया कोर्स में से किसी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं और उसे कोर्स को पूरा कर सकते हैं जिसके बाद आप बैंक में नौकरी करने के लिए योग्य हो जाएंगे बैंक में नौकरी करने के लिए निम्नलिखित कोर्स कुछ इस प्रकार हैं :

1.MBA in Banking and Finance
2.BBA in Finance and Banking
3.B.Com in Insurance Management
4.B.Com in Banking Management
5.M.Sc in Banking and Finance
6.B.Sc Banking and Finance
7.B.Com in Banking and Finance

बैंकिंग कोर्स क्या है ?

बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन उनको यह जानकारी नहीं होती है कि बैंकिंग कोर्स क्या होता है ? तो हम आपको बता दें कि बैंकिंग और वित्त उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है लेकिन विद्यार्थियों को सही दिशा न मिलने के कारण वे सही ढंग से अपने कार्य में मेहनत नहीं कर पाते हैं.

student

इसलिए बैंक में नौकरी पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि बैंकिंग से संबंधित कोई कोर्स कर ले ताकि बैंकिंग कोर्स करने के बाद बैंक में नौकरी कर सके बैंक में नौकरी करने के लिए हमने अपने इस लेख में बैंकिंग से संबंधित कोर्स के बारे में जानकारी दी है इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें.

बैंक में नौकरी करने के लिए योग्यता

  1. बैंक में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  2. उम्मीदवार को ट्वेल्थ के बाद मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी stream के साथ न्यूनतम 50% अंक से पास होना चाहिए.
  3. उम्मीदवार को कंप्यूटर में बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ-साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है.
  4. इसके लिए विद्यार्थी ADCA, DCA, PGDCA, COPA, ITI, या फिर कोई भी कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होनी  चाहिए.
  5. बैंक में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार का कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छा होना चाहिए ताकि उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की बातचीत करने में परेशानी ना हो.

बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?

अगर आप आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंकिंग कोर्स करना अत्यंत आवश्यक है और इसके साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स करना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि बैंक में सभी काम कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं इसलिए आपको बेसिक कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत

  • DCA
  • PGDCA
  • ADCA
  • Tally
  • ADFA आदि

जैसे कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा भी कुछ बड़ी डिग्री वाले कोर्स होते हैं जैसे –

  • BCA
  • BE
  • B-TECH
  • MCA आदि

आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं और कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक है.

बैंक में नौकरी के लिए क्या करें ?

बैंक में नौकरी करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यकताए पूरी करनी होती है जो इस प्रकार है :

  • सबसे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करें.
  • ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें.
  • आवश्यक कंप्यूटर कोर्स करें जो बैंक जॉब में आवश्यक माने जाते हैं.
  • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू करें.
  • बैंकिंग के लिए आईबीपीएस और एसबीआई जैसी बड़े लेवल की परीक्षाओं की तैयारी करें.
  • समय-समय पर बैंकिंग परीक्षा के फॉर्म भरे.
  • परीक्षा नियम पुस्तिका को पढ़ें क्योंकि परीक्षा के नियम व कानून सभी बैंकों के अलग-अलग होते हैं इसलिए आपको या पढ़ना जरूरी है ताकि आपको परीक्षा के सभी कार्यक्रम और तरीके के बारे में पता चल सके.

12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स में बैचलर डिग्री कोर्स

जो छात्र 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उन छात्रों के लिए हमने यहां पर कुछ कोर्सेज बताए हैं जिनमें से आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं यह सभी कोर्स 3 वर्ष के होते हैं और यह कोर्स छात्रों को बैंकिंग और फाइनेंस के फील्ड में विशिष्ट मास्टर्स चुनने का अवसर प्रदान करते हैं  जिनका विवरण नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है :

books

1.Ph.D. in Banking & Finance
2.Master in Banking/Finance/Insurance
3.BCom in Finance, Banking & Risk Management
4.BCom Finance
5.BA in International Banking and Finance
6.BA in Banking and Finance
7.BBA Hons. In Finance and Banking
8.MBA in in Banking & Taxation

12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स में डिप्लोमा कोर्स

जो छात्र 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो या अच्छी बात है क्योंकि डिप्लोमा कोर्स करने से छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त होता है अंडरग्रैजुएट छात्रों के लिए कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान के आधार पर या कोर्स 2 वर्ष के होते हैं. हमने यहां पर 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कुछ कोर्सेज के नाम लिस्ट द्वारा बता दिए हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है :

1.Post Graduate Diploma in Banking
2.Diploma in Banking Management
3.Diploma in Banking Services
4.Diploma in Banking and Insurance
5.Diploma in Banking and Finance
6.Business Analyst
7.Diploma in Banking Laws
8.Diploma in Banking, Finance and Insurance
9.Risk Analyst
10.Diploma in Actuarial science

लघु अवधि बैंकिंग पाठ्यक्रम

जो छात्र बैंक में नौकरी करने के लिए लघु अवधि वाले कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए हमने यहां पर कम समय में करने वाले कोर्स के बारे में नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी दे दी है आप इनमें से कोई भी कोर्स को कम समय में पूरा कर सकते हैं.

1.बैंकिंग पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा
2.बैंकिंग में प्रमाणपत्र
3.ग्रामीण बैंकिंग में प्रमाणपत्र
4.बैंक विश्लेषण में प्रमाणपत्र
5.बैंकिंग प्रबंधन में सर्टिफिकेट कोर्स
6.बैंकिंग में पीजी सर्टिफिकेट
7.बैंकिंग कानून और ऋण प्रबंधन में उन्नत प्रमाणपत्र
8.वाणिज्यिक बैंकिंग में उन्नत प्रमाणपत्र
9.बैंकिंग, बीमा और वित्तीय सेवा में प्रबंधन में पीजीडी
10.बैंकिंग और वित्त में पीजी प्रमाणपत्र
11.ग्लोबल बैंकिंग और अर्थशास्त्र में पोस्ट-डिग्री डिप्लोमा
12.बैंकिंग और वित्त में डिप्लोमा
13.बैंकिंग में डिप्लोमा

अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग पाठ्यक्रम

हमने आप लोगों को यहां पर बैंकिंग कोर्स के अंतर्गत आने वाले कुछ अंतरराष्ट्रीय कोर्स के बारे में जानकारी दी है जो कुछ इस प्रकार है :

S.R.International Banking courseFull form
1.CAIAChartered Alternative Investment Analyst
2.CFPCertified Financial Planner
3.CPACertified Public Accountant
4.CMFCChartered Mutual Fund Counsellor
5.CFAChartered Financial Analyst
6.CMACertified Management Accountant
7.FRMFinancial Risk Manager
8.BATBusiness Accounting and Taxation

ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स

जो छात्र ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बहुत ही बेहतर है आप इनमें से किसी भी एक कोर्स का चयन करके ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स पूरा कर सकते हैं और बैंक में नौकरी करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं.

S.R.online banking course
1.पूँजी बाजार
2.कॉर्पोरेट बैंकिंग में संबंध प्रबंधन
3.धन और बैंकिंग का अर्थशास्त्र
4.विश्लेषण प्रक्रिया
5.आर्थिक बाज़ार
6.उडेमी बैंकिंग क्रेडिट
7.वित्तीय सेवाओं में डिजिटल परिवर्तन
8.वित्तीय बाज़ार और निवेश रणनीति
9.वित्तीय स्वतंत्रता: एक शुरुआती मार्गदर्शिका
10.एलिसन आपके व्यक्तिगत वित्त ऋणों के प्रबंधन का परिचय- संशोधित
11.डिजिटल बैंकिंग लेखांकन, वित्त और बैंकिंग-एक व्यापक अध्ययन
12.सेंट्रल बैंक कानून की नींव
13.जोखिम प्रबंधन और बैंकिंग वित्तीय बाजार

बैक द्वारा कराए जाने वाले बैंकिंग कोर्सेज

जो व्यक्ति अपना करियर बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत बनाने में रुचि रखते हैं उनके लिए कुछ ऐसी बैंक होती हैं जो अपने करियर में आगे बढ़ाने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स उपलब्ध करती हैं जैसे  – SBI, AXIS Bank, Yes Bank, ICICI Bank आदि जिनके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है आप इनमें से अपने मुताबिक किसी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं.

bsc ka full farm

S.R.Banking coursesFull formName of Bank
1.CPGICertificate Program in General InsuranceSBI द्वारा
2.—–Post Graduate Program in Branch Banking ServicesYes Bank द्वारा
3.PGDRBPost Graduate Diploma in Retail BankingAxis Bank द्वारा
4.TFPTrade Finance ProgramHDFC Bank द्वारा
5.PGDBProbationary Officers Programme Post Graduate Diploma in BankingICICI Bank द्वारा

बैंक में नौकरी करने के लिए आवश्यक कौशल

1.संचार कौशल
2.वित्तीय मानक स्थापित करना
3.व्यापारिक जागरुकता
4.व्यापारिक सूचना
5.डेटा प्रबंधन
6.तकनीकी कौशल
7.खुद पे भरोसा
8.विश्लेषणात्मक कौशल
9.लेखांकन कौशल
10.समस्या समाधान करने की कुशलताएं
11.वित्तीय रिपोर्टिंग

बिना गणित वाले बैंकिंग कोर्स

जिन विद्यार्थियों को गणित विषय में रुचि नहीं है या फिर उनका गणित नहीं समझ आती है तो कुछ ऐसे बैंकिंग कोर्सेज भी हैं जिनमे गणित बिल्कुल भी नहीं है लेकिन अधिकतर सभी बैंकिंग कोर्सेज में गणित मुख्य विषय होती है क्योंकि बैंक में ज्यादातर काम गणित से ही संबंधित है. इसलिए विद्यार्थी को गणित आना बहुत ही जरूरी है लेकिन हमने यहां पर बिना गणित वाले बैंकिंग कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है जो निम्नलिखित हैं :

1.B.Com (Banking Management)
2.B.Com (Banking & Insurance)
3.B.Com (Banking & Finance)
4.B.Com (Finance)
5.B.B.A (Marketing)
6.Bachelor of Management Studies

बैंकिंग कोर्स सिलेबस

बैंकिंग कोर्स में नौकरी करने के लिए हमारे भारत देश में कई सारे बैंकिंग कोर्स उपलब्ध हैं जिम डिप्लोमा ऑनलाइन सर्टिफिकेट बैचलर कोर्स तथा मास्टर डिग्री वाले कोर्स इत्यादि शामिल है बैंकिंग कोर्स के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले प्रमुख लोकप्रिय विषय निम्नलिखित है जिनके बारे में नीचे सारणी के माध्यम से बताया गया है.

S.R.syllabus
1.Modern Banking Theory
2.Principles of Finance
3.financial market in india
4.International Banking and Finance
5.Financial Services Marketing
6.Business Policy and Strategy Management
7.banking law
8.foreign currency
9.foreign currency
10.Economics of Global Trade and Finance
11.Commercial Bank Management

बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

ट्वेल्थ के बाद बैंकिंग कोर्स करने के लिए भारत में कई कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जो बहुत ही सर्वश्रेष्ठ है बैंकिंग कोर्स के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों के नाम व पता का विवरण नीचे सूची में दिया गया है आप लोग अपने नजदीकी या अपने पसंद के मुताबिक किसी भी कॉलेज में बैंकिंग कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

University, SCHOOL

S.R. Name of University’Address
1.Amity UniversityGurgaon, Mumbai
2.Sharda University School of Business StudiesGreater Noida
3.Narsee Monjee Institute of Management StudiesMumbai
4.AIIMS InstituteBangalore
5.Chitkara Business SchoolPatiala
6.Bharti Vidyapeeth Institute of Management and Entrepreneurship DevelopmentPune
7.Chandigarh UniversityChandigarh
8.NIMS UniversityJaipur
9.University of Petroleum and Energy StudiesDehradun

भारत के विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
  2. रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  3. इसके बाद आपको वेबसाइट में साइन इन करना है.
  4. साइन इन करने के बाद आप अपने मुताबिक कोर्स का चयन करेंगे.
  5. उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है इसमें सभी मांगी गई जानकारी का विवरण देना है.
  6. आवेदन फॉर्म भर जाने के पश्चात फॉर्म को जमा करें और फीस का भुगतान करें.
  7. कॉलेज में यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो इसके लिए आपको पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करना होगा क्योंकि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और सूची जारी की जाएगी.

बैंकिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यदि आप बैंकिंग कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाते हैं तो कॉलेज द्वारा कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं जो आपको देने होते हैं यदि आपको उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी नहीं है तो हमने आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दे दी है आप लोग इन दस्तावेजों को एकत्रित कर ले उसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए जा सकते हैं.

Document

1.official academic transcript
2.Scanned passport copy
3.IELTS or TOEFL, required test scores
4.Professional/Academic LORs
5.a passport and student visa
6.bank details
7.Updated CV/Resume
8.S.O.P.
9.Essay (if required)
10.Portfolio (if required)

बैंक में जॉब पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

जो छात्र बैंकिंग कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको मैं बता दूं की कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमें एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं यदि आपने एंट्रेंस एग्जाम पास किया है तभी आपको एडमिशन मिल पाएगा और कुछ ऐसे भी कॉलेज होते हैं.

जिनमें 12th class में आए अंकों के आधार पर एडमिशन मिल जाता है लेकिन अधिकतर कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही मिलता है तो हमने यहां पर आपको बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में नीचे विवरण दिया है जो निम्नलिखित है :

1.RBI Office Assistant
2.SBI Clerk
3.IBPS Clerk (CWE Clerical)
4.IBPS PO (CWE PO/MT)
5.NABARD
6.SBI SO
7.SBI PO
8.IBPS SO (CWE SO)
9.RBI Officer Grade B
10.RBI Officer Grade C
11.IBPS RRB (CWE RRB)

बैंकिंग कोर्स में करियर स्कोप

विद्यार्थियों के लिए ट्वेल्थ के बाद बैंकिंग कोर्स पूरा करने के बाद फाइनेंशियल और बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत कई सारी नौकरी करने के अवसर रहते हैं जिनमें से हमने यहां पर कुछ लोकप्रिय नौकरी की लिस्ट दी है आप बैंकिंग कोर्स करने के बाद इनमें से किसी भी सेक्टर में काम कर सकते हैं.

1.Bank manager
2.commercial banker
3.branch manager
4.Portfolio/Fund Manager
5.financial analyst
6.mortgage banker
7.financial accountant
8.budget analyst
9.Auditor
10.loan officer

शीर्ष भर्तीकर्ता

हमने यहां पर कुछ शीर्ष भर्तीकर्ता की लिस्ट दी है जो विद्यार्थियों को नौकरी देने में सक्षम है.

S.R.Top Recruiters
1.मॉर्गन स्टेनली
2.गोल्डमैन साच्स
3.सिटी प्राइवेट बैंक
4.क्रेडिट सुइस
5.बैंक ऑफ अमेरिका ग्लोबल वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
6.सिटी ग्रुप
7.देउत्शे बैंक
8.जे.पी. मॉर्गन प्राइवेट बैंक
9.यूबीएस

भारत के मुख्य भर्ती बैंक

University

1.Indian Overseas Bank
2.Indian Bank
3.Punjab National Bank
4.Punjab And Sind Bank
5.SBI
6.Bank of India
7.Union Bank of India
8.ICICI Bank
9.South Indian Bank
10.Bank Of Maharashtra
11.Central Bank Of India
12.HDFC bank
13.Vijaya Bank
14.UCO Bank
15.IDBI Bank

बैकिंग में करियर और सैलरी

यदि कोई उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी पद पर नौकरी करता है तो उसके लिए बहुत ही बेहतर है क्योंकि भारत में बैंकिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसमें अधिक सैलरी और अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत उम्मीदवार को कई सारे लाभ मिलते हैं.

business ladki

क्योंकि यह आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद और सैलरी के साथ अन्य लाभ जैसे – बीमा, किराया भत्ता, पर्सनल लोन,कम दरो पर ऑफर, प्रदान करते हैं बैंक में कितने घंटे काम करने होते हैं यह निश्चित होते हैं बैंकिंग पेशेवर अनुभव प्राप्त करने के बाद उच्च स्तरीय प्रबंधकीय पदों के अवसरों से भरा हुआ है इसमें कई सारे नौकरी करने का विकल्प है जिनकी अच्छी खासी सर्दी भी है उनका विवरण हमने नीचे सारणी में दे दिया है जो इस प्रकार हैं :

Job Profiles Average Annual Salary (INR)
Specialist Officer 7-8 Lakh
Financial Analyst4-5 lakhs
Financial Advisor 7-8 Lakh
Insurance Agent3-4 Lakh
Bank Clerk 3-4 Lakh
Probationary Officer (PO) 7-8 Lakh
Branch Manager7-8 Lakh
Investment Banking 9-10 Lakh

FAQ: बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ?

बैंक में नौकरी पाने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

बैंक में नौकरी पाने के लिए आप अपने हिसाब से कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत आने वाले कोर्स निम्नलिखित हैं जैसे -ADCA , DCA, Tally, ADFA, आदि.

बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

आमतौर पर देखा जाए तो सभी बैंकिंग कोर्स लगभग 2 से 3 साल के अंतराल वाले कोर्स होते हैं आप कोई भी कोर्स 2 से 3 साल के अंदर कंप्लीट कर सकते हैं

बैंक परीक्षा का सिलेबस क्या है?

बैंक का परीक्षा के अंतर्गत निम्नलिखित विषय होते हैं जो नीचे दिए गए हैं :
  • Quantitative Aptitude
  • Reasoning Ability
  • English Language
  • Computer Knowledge and General Awareness

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें ? के बारे में जानकारी दी है हमने बैंक में नौकरी करने के लिए जितने भी कोर्सेज उपलब्ध है हमने सभी कोर्सेज के बारे में जानकारी शेयर कर दी है आप लोग अपने पसंद के मुताबिक किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं और बैंक में नौकरी कर सकते हैं.

हम आशा करते है कि यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को लाभदायक रही होगी और आपको हमारा यह पोस्ट उपयोगी साबित हुआ होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment