बीबीए कितने साल का होता है? – योग्यता ,फायदे ,फीस और आवेदन प्रक्रिया | bba kitne saal ka hota hai ?

bba kitne saal ka hota hai ? | बीबीए कितने साल का होता है ? : दोस्तों आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बीबीए कितने साल का होता है ? के बारे में बताएंगे क्योंकि जो छात्र 12वीं पास करने के पश्चात बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए BBA बहुत ही अच्छा विकल्प है.

यह एक उच्च स्तर का बिजनेस से संबंधित कोर्स है और इसे करने के बाद विद्यार्थी का भविष्य में अच्छा करियर बन जाता है इस कोर्स को करने का मुख्य उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित जटिल अवधारणाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तथा इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को बिजनेस इकोनॉमिक्स, बिजनेस एथिक्स, मार्केटिंग आदि जैसी विषयों का गहन अध्ययन कराया जाता है.

बीबीए कितने साल का होता है ?

जोकि पूर्ण रूप से 3 साल का कोर्स होता है BBA का Full Form Bachelor of Business Administration होता है जो एक ग्रेजुएशन की डिग्री है अगर आप भी बच्चे आ कोर्स करके बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें तो चलिए हम आपको bba kitne saal ka hota hai ? के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं.

bba kitne saal ka hota hai ? | बीबीए कितने साल का होता है ?

अगर आप 12वीं पास करने के पश्चात BBA कोर्स करने के इच्छुक है उन छात्रों के लिए यह एक बहुत ही बेहतर विकल्प है क्योंकि इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को बिजनेस, मैनेजमेंट क्षेत्र के बारे में अध्ययन कराया जाता है जहां तक BBA कोर्स के बारे में बात करें तो यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसे सेमेस्टर वाइज डिवाइड किया गया है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं और एक वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

subject

लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज हैं जहां पर अभी BBA कोर्स 3 साल का ही है और तीन ही बार परीक्षा होती है अर्थात सेमेस्टर वाइज नहीं है हमने यहां पर आप लोगों को अलग-अलग सेमेस्टर के अलग-अलग विषय के बारे में जानकारी दी है क्योंकि हर वर्ष हर सेमेस्टर में अलग-अलग सिलेबस या विषय होती हैं जिनका विवरण हमने नीचे टेबल के माध्यम से बता दिया है.

Semester – 1
  • Accountancy II
  • business economics
  • Management Perspective II
  • Administrative Practice
  • IT applications in business
  • Environmental Awareness 1
Semester – 2
  • Accountancy I
  • Management Perspective 1
  • business statistics
  • trade organization
  • IT fundamentals
  • Human Communication in Business
Semester – 3
  • IT Applications in Business 2
  • Cost Accounting II
  • operations research
  • Management Perspective IV
  • Organizational Effectiveness and Change
  • Business Law II
Semester – 4
  • Management Perspective III
  • Cost Accounting 1
  • human factor in business
  • Environmental Awareness II
  • entrepreneurship
  • Business Law 1
Semester – 5
  • project
  • audit
  • Management Perspective VI
  • Taxation Law II
  • Capital Markets II
  • Management Support System
Semester – 6
  • E-Business and Internet
  • management accounting
  • Capital Markets I
  • Management Perspective 2
  • Institutional Support for Business
  • Taxation Law 1

BBA क्या होता है ?

BBA कोर्स छात्रों के लिए व्यवसाय से संबंधित अध्ययन या बिजनेस करने के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है इसका Full Form Bachelor of Business Administration होता है इसका हिंदी में अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन होता है या एक 12वीं के पश्चात छात्रों के लिए किया जाने वाला 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है.

teacher

जिसके अंतर्गत विशेष रूप से Marketing, Finance , and Human Resource Management का अध्ययन दिया जाता है आप इन तीनों में से किसी एक में अच्छी विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं इस कोर्स के अंतर्गत मुख्य विषय होती हैं जैसे –

  1. business mathematics
  2. business economics
  3. business accounting
  4. Business Organization and System
  5. Business Law, Business Statistics
  6. financial management

आदि विषय शामिल होती है आप यह कोर्स पूरा करने के पश्चात बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

बीबीए के लिए योग्यता

BBA कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए इसके बारे में हमने नीचे बता दिया है आप लोगों को यह योग्यताएं प्राप्त करना बहुत ही अनिवार्य है तभी आप BBA कोर्स करने के योग्य हैं.

book

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
  • BBA करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक 50 से 60% मार्क्स लाना मुख्य रूप से आवश्यक है.
  • BBA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करना होता है क्योंकि कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देते हैं और कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन देते हैं.

बीबीए करने के फायदे

BBA कोर्स करने से उम्मीदवार को कई सारे फायदे मिलते हैं जो निम्नलिखित है :

  1. BBA करने से उम्मीदवार को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिलने के अवसर मिलते हैं या आईटी उद्योग में नौकरी कर सकते हैं.
  2. उम्मीदवार को BBA कोर्स के अंतर्गत बहुत सारी कॉर्पोरेट गतिविधियाँ सीखने को मिलती है जिससे विद्यार्थी को ज्ञान प्राप्त होता है.
  3. BBA कोर्स पूरा कर लेने के बाद विद्यार्थी के अंदर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की हिम्मत आ जाती है यानी विद्यार्थी बिजनेस करने के काबिल हो जाता है.
  4. BBA करने से छात्रों को एक या फायदा होता है कि BBA के बाद आप MBA , LLb, MMS, PGDM, Chartered Accountant, PG Diploma in Banking आदि कोर्स भी कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही बेहतर कोर्स है आप इसे करने के बाद सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र में अपना बिजनेस कर सकते हैं.

कोर्स के मुताबिक बीबीए विषय

हमने यहां पर आप लोगों को कोर्स के अनुसार बीवी के विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आप लोग यह जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई सारणी को देखें जो कुछ इस प्रकार है :

books

Course BBA Subject
BBA LLB
  • jurisprudence
  • family Law
  • professional organization
  • Intellectual property
  • corporate governance
  • Accounting & Finance
  • ADR
  • mergers and acquisitions
  • environmental Law
BBA in marketing
  • Market Research and Analysis
  • retail market
  • supply chain management
  • financial Accounting
  • Product and Brand Management:
  • customer relations
  • Understanding Consumer Behavior
BBA in banking and finance
  • financial risk management
  • Business Communications
  • Corporate and Banking Law
  • international banking
  • resource mobilization
  • managerial economics
BBA in Information Technology
  • Programming Languages
  • Web Designing and Development
  • Business Management and IT
  • Business Ethics and Communication
  • computer network
  • software development
  • network security
BBA in event management
  • Event Advertising and Promotion
  • Brand and Media Management
  • hospitality and Tourism
  • planning process
  • public relations
  • communication skills
BBA in artificial intelligence
  • data science
  • Python basics
  • cognitive psychology
  • Operations Management
  • Principles and Applications of AI
  • business analytics
  • Blockchain basics

BBA कोर्स करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

भारत देश में BBA कोर्स उपलब्ध कराने वाले कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की सूची नीचे दी गई है जो निम्नलिखित है :

University

Name of collegeAddress
Shailesh J Mehta School of ManagementMumbai
National Institute of Industrial EngineeringMaharashtra
B.I.T.S School of ManagementGreater Noida
Institute of Management StudiesNoida
S. P. Jain Institute of Management and ResearchMumbai
National Institute of ManagementRajasthan
Amity International Business SchoolNoida
Christ UniversityBangalore
Wilson CollegeMumbai

BBA में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप BBA कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है उसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है :

  1. उम्मीदवार को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  2. वहां पर जाकर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  3. इसके बाद आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा और अपने पसंद के अनुसार कोर्स का चयन करना होगा.
  4. इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक जानकारी का विवरण देना है और इसके साथ-साथ प्रवेश परीक्षा स्कोर की भी जानकारी देना है.
  5. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना है.
  6. उसके बाद आवेदन पत्र को जमा करना है.

इस तरह से आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रियाओं को फॉलो करके कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी होती है जो सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को बुलाती है जिसमें आपका इंटरव्यू लिया जाता है.

Document

BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा कुछ आवश्यक कागजात मांगे जाते हैं जिनका विवरण हमने नीचे दिया है आप लोग इन सभी कागजातों को पहले से इकट्ठा कर ले उसके बाद एडमिशन लेने के लिए जाएँ क्योंकि आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही या सभी डाक्यूमेंट्स भी जमा किए जाते हैं.

  • 10th और 12th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • पेशेवर बायोडाटा
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • उद्देश्य का कथन
  • All official academic transcripts and grade cards
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर आदि.

बीबीए कोर्स की फीस

अगर आप BBA कोर्स की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि जहां तक मुझे पता है कि BBA कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 2.5 लाख के आसपास होती है तथा इससे काम ज्यादा भी हो सकती है.

money

लेकिन अधिकतर फीस कॉलेज पर निर्भर करती है कॉलेज के अनुसार ही फीस तय की जाती है वैसे यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में BBA कोर्स करेंगे तो आपको फीस कम लगेगी और अगर यही प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको महंगी इनकम देनी पड़ेगी.

BBA Course Average Annual Fee (INR)
Online BBA27 से 30000
Part-time BBA40 से 60000
Full Time BBA3 – 6 लाख

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें: BBA की फीस कितनी हैं? – योग्यता ,सिलेबस ,नौकरी और टॉप कॉलेज | bba ki fees kitni hai ?

बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा

जो छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद BBA की पढ़ाई करना चाहते हैं इन छात्रों के लिए हमारे पूरे देश में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं कॉलेज द्वारा आयोजित की जाती हैं जिन्हें पास करने के बाद ही विद्यार्थी को एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है.

अगर आप भी BBA करना चाहते हैं तो आपको पहले स्टेट लेवल की परीक्षाएं पास करनी होगी इसके बाद आप कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य हो जाएंगे हमने कॉलेज द्वारा आयोजित होने वाली कुछ विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे उपलब्ध कर दिए हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. UGAT
  2. NPAT
  3. BHU UET
  4. IPMAT
  5. AUMAT
  6. FEAT

बीबीए एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करें ?

BBA एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना होगा जो नीचे दिए गए हैं :

 1. पेपर के पैटर्न को समझें

BBA के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पेपर के पैटर्न को समझना चाहिए क्योंकि या एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है अगर आपको एक बार पेपर का पैटर्न अच्छे से समझ में आ गया तो आपको उसकी तैयारी करने में आसानी होगी और आप अच्छे से प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर पाएंगे.

2. टाइम टेबल बनाएं

किसी भी चीज की तैयारी शुरू करने से पहले एक टाइम टेबल निश्चित कर ले ताकि आप आप टाइम के अनुसार ही अपना काम करें अगर आपको पढ़ाई करनी है तो आपको टाइम टेबल बना लेना चाहिए और टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करना चाहिए तथा आप जिस विषय में एक्सपर्ट नहीं है उन विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और आप जितनी देर तक पढ़ाई करें उतनी देर मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करें ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो पाए.

3. प्रैक्टिस और रिवाइज करें

प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन प्रेक्टिस करना चाहिए और आपने जिस विषय की पढ़ाई की है उसे प्रतिदिन रिवाइज करना चाहिए जिसे आप पहले का पढ़ा हुआ ना भूले और आप जब भी उसे टॉपिक को दोबारा पढ़े तो आपको आसानी से समझ में आ जाए इसलिए आपको प्रतिदिन प्रैक्टिस और रिवाइज करना बहुत ही आवश्यक है.

4. पुराने पेपर को सॉल्व करें

प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप पुराने पेपर को सॉल्व करके भी कर सकते हैं आप ऑनलाइन मोबाइल में पेपर को सॉल्व कर सकते हैं या फिर आप यूट्यूब पर लाइव वीडियो भी देख सकते हैं जिसके माध्यम से आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं और BBA प्रवेश परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकते हैं इसके बाद आप ब्बा कोर्स में एडमिशन लेने में सक्षम हो जाएंगे इस तरह से आप BBA एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

बीबीए के लिए किताबें

हमने यहां पर आप लोगों को BBA कोर्स करने के लिए कुछ आवश्यक किताबों के बारे में जानकारी दी है और उन किताबों के लेखक के नाम भी बता दिए हैं जिनका विवरण नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है.

bsc ka full farm

BBA ke liye books Writer
Fundamentals of Calculus by V Rajaraman
Information Technology by Chetan Srivastava
Fundamentals of Statistics by Gupta and Kapoor
Business Communication by Richard Hamann
Advanced Accountancy by S Chand & Company
Fundamentals of Business Organization and Management by Bhushan
Financial Management by S.C. Kushal

बीबीए करने के बाद नौकरी और सैलरी

अगर आपने BBA कोर्स कंप्लीट कर लिया है और इसके बाद नौकरी करना चाहते हैं तो BBA करने के बाद उम्मीदवार के पास बहुत सारे नौकरी करने के अवसर उपलब्ध होते हैं आप प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की नौकरी कर सकते हैं इसके अलावा BBA करने के बाद आप बिजनेस से संबंधित या मार्केटिंग स्टोर में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BBA करने के बाद विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर कुछ नौकरियों के बारे में जानकारी दी है और उसे नौकरी के अनुसार सैलरी का विवरण भी दिया है आप इनमें में से कोई भी नौकरी या किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

Job Profile Average Annual Salary (INR)
Accounts Manager4 से 5 लाख
Events Manager4.5 से 6 लाख
Brand manager5 से 7 लाख
Business Development Executive3 से 5 लाख
Executive Assistant2.5 से 3 लाख
Marketing executive6 से 8 तक
Travel and Tourism Manager3.5 से 5 लाख

यह पढ़ें: बीबीए के लिए योग्यता – फायदे ,सिलेबस ,फीस और वेतन | BBA ke liye yogyata

बीबीए कोर्स क्यों करें ?

अगर आप जानना चाहते हैं की BBA एक कोर्स क्यों करें तो हम आपको बता दें कि यदि आप 12वीं के बाद अध्ययन करने की सोच रहे हैं और उच्च लेवल की पढ़ाई भी करना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादातर छात्र बीबीए, बीकॉम जैसे कोर्स के लिए आवेदन करते हैं BBA कोर्स करने से छात्रों को अधिक ज्ञान बढ़ता है क्योंकि यह प्रशासन के क्षेत्र में एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है.

इसके अंतर्गत व्यवसाय प्रबंधन और मार्केटिंग से संबंधित चीज़ सीखने को मिलती हैं इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आवश्यक कौशल उपलब्ध करना होता है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व लक्षणों को बढ़ाने में मदद करते हैं इसके अलावा BBA कोर्स करने से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलते हैं जिसमें आप कहीं पर भी किसी भी क्षेत्र में बिजनेस , मैनेजमेंट से संबंधित नौकरी कर सकते हैं.

FAQ: bba kitne saal ka hota hai ?

बीबीए कौन सी डिग्री है?

BBA 3 साल का कोर्स होता है जो कि बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को मैनेजर जैसी स्किल सिखाई जाती हैं उसके अंतर्गत छात्रों को मैनेजमेंट से संबंधित कई सारे विषय पढ़ाए जाते हैं जिसका व्यापक रूप से अध्ययन कराया जाता है. 

BBA का फुल फॉर्म क्या होता है ?

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है जिसका हिंदी में अर्थ व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक होता है.

bba की फीस कितनी है ?

अगर आप bba कोर्स करना चाहते हैं तो यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है कि इसकी फीस कितनी है लेकिन हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दें कि इसकी फीस लगभग 1 लाख रुपए से लेकर 2.5 लाख के आसपास होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसे कि हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से bba kitne saal ka hota hai ? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कर दी है तथा से संबंधित जो भी अन्य जानकारी है उनका विवरण भी इस लेख में दिया गया है ताकि आपको किसी प्रकार की जानकारी के लिए अन्य जगहों पर search न करना पड़े.

हम उम्मीद करते हैं यदि आपने हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को सही तरीके से ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा होगा तो आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आई होगी और उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment