बीकॉम के बाद सीए कैसे करें? – अवधि ,फीस ,करियर और सैलरी | bcom ke baad ca kaise kare ?

बीकॉम के बाद सीए कैसे करें ? | bcom ke baad ca kaise kare : दोस्तों अपने बड़ी-बड़ी कंपनियों में ca के पद पर कार्य कर रहे लोगों को तो देखा ही होगा ca व्यापारिक और वित्तीय क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह वित्तीय सलाह, नियोजन, कर सलाह, वित्तीय प्रबंधन जैसे कार्यों में मदद करता है ca का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है.

bcom ke baad ca kaise kare, bcom ke baad ca kaise kare in hindi, b.com ke baad ca kaise kare, bcom ke baad ca kaise bane, बीकॉम के बाद सीए कैसे करें, bcom ke baad ca kaise kare, bcom ke baad ca kaise kare in hindi, चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्तव्य, CA की सैलरी, CA कोर्स की फीस,

इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको इसका कोर्स करना होता है लेख में हमने आपको ca का कोर्स कैसे करें bcom ke baad ca kaise kare कोर्स की अवधि, फीस, करियर ऑप्शन, चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्तव्य, सैलरी आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसलिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं.

बीकॉम के बाद सीए कैसे करें ? | bcom ke baad ca kaise kare ?

  1. यदि आपने बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली है उसके बाद आप ca की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह कैसे होता है वह नीचे बताया गया है.
  2. बीकॉम के बाद ca करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए आवेदन करना है.
  3. इस टेस्ट को पास करने के बाद आपको  इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स में रजिस्ट्रेशन करना है
  4. इस कोर्स को करने के बाद आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है
  5. जैसे ही आप आर्टिकलशिप को पूरी कर लेते हैं उसके बाद आप ca बनने के अंतिम परीक्षा में बैठते हैं
  6. अब आपको ca की परीक्षा को पास करना है और यदि आपने पहले से ही आर्टिकलशिप को पूरा कर रखा है तो आपके आईसीएआई द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाता है
  7. दोस्तों आप चाहे तो इकोनॉमिक्स कॉमर्स या फिर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद तुरंत ही एंट्री स्कीम  का भी विकल्प चुन सकते हैं

man

बीकॉम के बाद का कोर्स की अवधि

यदि आप बीकॉम के बाद ca कर रहे हैं तो यह 3:5 साल का कोर्स होगा क्योंकि उम्मीदवार बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीपीटी प्रवेश परीक्षा को बिना दिए सीधे प्रवेश प्रणाली के मुताबिक ca का कोर्स करते हैं.

क्या बी.कॉम की डिग्री सीए के लिए जरूरी है

यदि आपका सवाल यह है कि क्या CA बनने के लिए बीकॉम की डिग्री आवश्यक है तो दोस्तों यदि आप फाउंडेशन रूट के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो ca बनने के लिए बीकॉम की डिग्री जरूरी नहीं होती है लेकिन यदि आप सीधे प्रवेश माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और ca बनने के लिए बीकॉम की डिग्री होना जरूरी बिल्कुल भी नहीं है.

CA कोर्स की फीस

यदि हम बात ca कोर्स की फीस की करें तो यदि आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करते हैं तो आपको तकरीबन 19000 रुपए से 27000 रुपए तक की फीस देनी होती है इस फीस में पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क और भी कई शुल्क होते हैं इसके अलावा आपकी फीस कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है जैसे की परीक्षा आप कितने अटेम्प्ट में लेते हैं आप कोचिंग लेते हैं या फिर नहीं. यदि आप कोचिंग करते हैं तो आपकी फीस ₹50000 से लेकर ₹200000 तक होती है.

money

CA के बाद करियर ऑप्‍शन

ca का कोर्स पूरा करने के पश्चात आप किसी भी कंपनी में आसानी से चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं एक ca उम्मीदवार कंपनियों में

  • फाइनेंस
  • अकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर
  • ऑडिटिंग व इंटरनल ऑडिटिंग
  • फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट
  • अकाउंट्स मैनेजर
  • सीईओ
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • फाइनेंस डायरेक्टर
  • स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन
  • चीफ इंटरनल ऑडिटर
  • चीफ अकाउंटें
  • फाइनेंशियल कंट्रोलर

आदि पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्तव्य

एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के बहुत सारे कर्तव्य होते हैं यहां पर कुछ मुख्य कर्तव्यों के बारे में बताया गया है

business ladki

  • होने वाले धोखे के बारे में जानकारी हासिल करना और उनसे बचना
  • कंपनी को दिवालिया होने से बचाने के तरीके खोजना
  • फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ग्राहक को सलाह एवं जानकारी देना
  • छोटे-मोटे व्यापार के लिए अकाउंट मैनेजमेंट इनफार्मेशन तैयार करना
  • टैक्स प्लनिंग पर ग्राहकों को सलाह देना
  • कंपनी पर आने वाले जोखिम का एनालिसिस करना
  • ca का कार्य फाइनेंशियल जानकारी लेना सलाह देना और क्लाइंट के साथ संपर्क करना है
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य वित्तीय सलाह देना होता है
  • एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य फाइनेंशियल सिस्टम और बजट को मैनेज करना होता है

CA की सैलरी

यदि आप जूनियर लेवल के ca है तो आपको 9 से 10 घंटे काम करने के बाद महीने में 20 से ₹40000 की सैलरी और सीनियर लेवल पर 50 से 70000 रुपए की सैलरी तथा यदि आपने 3 से 4 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लिया है तो आपको महीने का लगभग ₹100000 तक की सैलरी प्राप्त होती है.

बीकॉम के बाद कोर्सेज

No.Best Courses
1सर्टिफिकेट इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (CIB)
2सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
3सर्टिफाइड फाइनेंसियल प्लानर (CFP)
4सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटिंग (CPA)
5मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
6मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)
7बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed)
8बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (BAT)
9चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट (CFA)
10चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
11कंपनी सेक्रेटरी (CS)
12एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (ACCA)
13एक्चुरियल साइंस

FAQ: bcom ke baad ca kaise kare ?

बीकॉम के बाद सीए कितने साल का होता है?

सीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है इस कोर्स में आप पंजीकरण करने के बाद 9 महीने के बाद सीधे ही आईपीसीसी की परीक्षा में बैठ सकते हैं

कॉमर्स लेकर सीए कैसे बने?

यदि आपने कक्षा 12 कॉमर्स से पास किया है तो सीए कोर्स करने के लिए आपको सीपीटी का एग्जाम पास करना होगा एग्जाम पास करने के बाद आपको आईपीसीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको bcom ke baad ca kaise kare के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा इस लेख में हमने आपको बीकॉम के बाद CA कोर्स की अवधि, क्या बीकॉम के बाद CA के डिग्री जरूरी है CA की फीस, ca करने के बाद करियर ऑप्शन , चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्तव्य , सैलरी आदि के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद

Leave a Comment