b pharma course details in hindi | बी फार्मा कोर्स डिटेल इन हिंदी : b pharma का फुल फॉर्म Bachelor of pharmacy होता है एक 4 वर्ष का कोर्स होता है इस कोर्स को मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी करते हैं. कक्षा 12 पास होने के बाद ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं.
जो इस कोर्स को करने की रुचि दिखाते हैं लेकिन किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करना बहुत ही जरूरी होता है आज के इस लेख में नीचे हमने आपको b pharma course details in hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है.
इसीलिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है इस लेख में हम आपको b pharma course details in hindi के साथ-साथ बी फार्मा कोर्स करने के लिए इसके फीस, सिलेबस, विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी, टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, प्रवेश परीक्षाएं और करियर अवसर के बारे में भी जानकारी देंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.
b pharma course details in hindi | बी फार्मा कोर्स डिटेल इन हिंदी
b pharma का पूरा नाम Bachelor of pharmacy है यह 4 साल का कोर्स होता है यह कोर्स वही विद्यार्थी करते हैं जो मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इस कोर्स में विद्यार्थियों को दवा बनाना, दवा का इस्तेमाल करना आदि चीजों के बारे में सिखाया जाता है b pharma का कोर्स मेडिकल डिग्री में बैचलर डिग्री का कोर्स होता है.
इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिकल को पढ़ाया जाता है इसे करने के बाद उम्मीदवारों को नौकरियों की संभावनाएं बहुत अधिक मिलती हैं.
B pharma कोर्स क्यों करना चाहिए ?
दोस्तों हमारे बीच ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो B pharma का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि यह कोर्स क्यों करें तो नीचे हमने आपको बताया है कि विद्यार्थी को बी फार्मा का कोर्स करने के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं और आपको यह कोर्स क्यों करना चाहिए.
- b pharma का कोर्स आपको मात्र मेडिकल लाइन में कैरियर ही नहीं प्रदान करता बल्कि आप मेडिकल लाइन में अपनी इच्छा अनुसार पसंद का कैरियर चुन सकते हैं
- इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को डॉक्टर के साथ काम करने के अलावा बहुत सारे मेडिकल लाइन में कैरियर मिलते हैं जिनमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं.
- b pharma का कोर्स करने के बाद आप मरीजों के साथ काम कर सकते हैं और स्वस्थ देखभाल में आपकी बहुत बड़ी भूमिका होती है जैसे बोन डेंसिटी स्कैन, डायबिटीज रोग प्रबंधन, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण जांच, अस्थमा देखभाल आदि
- b pharma का कोर्स करने के बाद आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों तरह की नौकरिया बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती हैं
बी फार्मा कोर्स करने के लिए स्किल्स
b pharma का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए जो नीचे बताई गई है
- उम्मीदवार को भूलने की बीमारी नहीं होनी चाहिए और लंबे समय तक चीजे याद रखने का सामर्थ होना चाहिए
- एक बी फार्मा उम्मीदवार को कई जगहों पर जाना पड़ता है इसीलिए उसके अंदर बदलती परिस्थितियों में ढलने की क्षमता होनी चाहिए
- आपके पास नैतिकता की क्षमता होनी चाहिए
- उम्मीदवार कम्युनिकेशन स्किल तथा इलाज करने में माहिर होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास वैज्ञानिक अनुसंधान क्षमता तथा चिकित्सा क्षमता होनी चाहिए
बी फार्मा कोर्स की फीस
b pharma का कोर्स करने वाले विद्यार्थी अक्सर इसकी फीस के बारे में जानने के लिए इच्छुक रखते हैं तो यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में b pharma का कोर्स करते हैं तो आपको सालाना ₹40000 से लेकर ₹100000 तक की फीस देनी होती है और यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में यही कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है लेकिन दोस्तों सरकारी कॉलेज में एडमिशन बहुत ही प्रतिस्पर्धी होते हैं क्योंकि यहां एडमिशन प्राप्त करने के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम देते हैं.
बी फार्मा कोर्स की विषय
b pharma कोर्स में आपको कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है
1 | human anatomy and physiology |
---|---|
2 | pharmaceutical engineering |
3 | Pharmacognosy and phytochemistry |
4 | Industrial Pharmacy |
5 | pharmaceutical analysis |
6 | Computer Applications in Pharmacy Pharmacology |
7 | pharmaceutical microbiology |
8 | pharmaceutical inorganic chemistry |
9 | pharmaceutical organic chemistry |
10 | Remedial Biology/Remedial Mathematics Physical Medicine |
11 | biochemistry |
12 | Biopharmaceutics and Pharmacokinetics |
B फार्मा कोर्स का सिलेबस क्या है ?
b pharma के कोर्स में आपको कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं यानी कि b pharma कोर्स का सिलेबस जो भी है वह नीचे दिया हुआ है
academic year | syllabus list |
B Pharma Syllabus List 1st Year (1-2 Semester) | -Human Anatomy and Physiology -science of medicine making -Pharmaceutical Inorganic Chemistry -Therapeutic Biology -Remedial Mathematics -Pharmaceutical analysis -Biochemistry -Computer applications in pharmacy -Pathophysiology -Human anatomy and physiology -Environmental Science -Pharmaceutical Organic Chemistry |
B Pharma Syllabus List 2nd Year (3-4 Semester) | -Physical Pharmacology -Pharmaceutical Microbiology -Pharmaceutical Engineering -Pharmaceutical Organic Chemistry -medicinal Chemistry -pharmacology -Pharmacognosy and Phytochemistry |
B Pharma Syllabus List 3rd Year (5-6 Semester) | -Industrial Pharmacy -Pharmaceutical Jurisprudence -medicinal Chemistry -Herbals Drug Technology -Pharmaceutical Biotechnology -Pharmacology -medicinal Chemistry |
B Pharma Syllabus List 4th Year (7-8 Semester) | -novel drug delivery system -Instrumental methods of analysis -Industrial Pharmacy -Pharmacy practice -Computer Aided Drug Design -Biostatistics and Research Methods -Dietary supplements and nutraceuticals -Quality control and standardization of herbs -Pharmacovigilance -Cell and Molecular Biology -cosmetic experimental pharmacology -Advanced instrumentation technology -Dietary supplements and nutraceuticals -Pharmaceutical Regulatory Science -Social and preventive pharmacy -practical training -Project work |
बी फार्मा कोर्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
1 | University of Hamburg |
---|---|
2 | University of Sydney |
3 | Cyprus International University |
4 | Lomonosov Moscow State University |
5 | University of Michigan |
6 | University of British Columbia |
7 | Charles Darwin University |
8 | University of Canberra |
9 | University of Alberta |
10 | PSB Academy |
बी फार्मा कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
1 | St. John’s Medical College |
---|---|
2 | Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research |
3 | Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences |
4 | National Institute of Mental Health and Neurosciences, Bangalore |
5 | King George Medical University |
6 | Kasturba Medical College, Manipali |
7 | Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research |
8 | Christian Medical College |
9 | Banaras Hindu University |
10 | Amrita Vishwa Vidyapeetham |
11 | All India Institute of Medical Sciences |
B फार्मा के लिए आवश्यक योग्यता
- उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 28 या फिर 30 वर्ष तक होनी चाहिए
- इस कोर्स को करने के लिए कुछ कॉलेज कक्षा 12 की मार्कशीट या फिर कॉलेज के कट ऑफ का एडमिशन लेते हैं
- b pharma का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले कक्षा 12 पास होना चाहिए
- कक्षा 12 विद्यार्थियों ने Physics, Chemistry, Biology or Mathematics से पास किया हो
- यदि आप बाहर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको IELTS, TOEFL or PTE परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे
बी फार्मा की आवेदन प्रक्रिया
- b pharma के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसको अपना यूजर नेम और पासवर्ड बना लेना है
- उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से आपको साइन इन करके कोर्स का चयन करना है
- उसके बाद आपको फॉर्म को अपने शैक्षिक योग्यता वर्ग आदि के साथ भर देना है
- आवेदन फार्म जमा करने के बाद शुक्ल का भुगतान करना है
- कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी है जहां पर प्रवेश परीक्षाएं ली जाती हैं तो यदि आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर है तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद काउंसलिंग का इंतजार करना है फिर प्रवेश परीक्षा में आपके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर आपका एडमिशन ले लिया जाता है.
बी फार्मा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
- PUCET
- NEET UG
- MHT-CET
- BITSAT
बी फार्मा कोर्स का टॉप रिक्रूटर्स
No. | Recruiters |
---|---|
1 | Wockhardt Pharmaceuticals Limited |
2 | Sun Pharmaceuticals Industries Limited |
3 | Dr. Reddy’s Laboratories Limited |
4 | Divis Laboratories Ltd |
5 | Cipla Ltd |
6 | Biocon Ltd |
बी फार्मा कोर्स करने के बाद करियर अवसर
No. | career opportunity |
---|---|
1 | pharmacist |
2 | pharmaceutical officer |
3 | pharmaceutical marketing |
4 | Pathological Lab Scientist |
5 | medical underwriter |
6 | Health Inspector |
7 | drug inspector |
8 | Chemical/Drug Technician |
FAQ: b pharma course details in hindi
गवर्नमेंट कॉलेज में बी फार्मा की फीस कितनी होती है?
B Pharma करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
12वीं के बाद बी फार्मा कैसे करें?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको b pharma course details in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है लेख में हमने आपको बी फार्मा कोर्स की फीस, बी फार्मा कोर्स का सिलेबस, टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी, विदेश की यूनिवर्सिटी, बी फार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया क्या होती है.
आवश्यक दस्तावेज क्या है और इस कोर्स को करने के बाद आप किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए संपूर्ण और उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.