आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है? योग्यता, ट्रेनिंग | Army ki naukari kitne saal ki hoti hai?

भारत के तीन सशस्त्र बलों में से एक बल भारतीय सेना है सेना में कैरियर बनाना वह बहुत ही सम्मानजनक और बहुत बड़ी सोच रहे हैं. सेवा में भर्ती होकर आप अपने देश की सेवा कर सकते हैं और देश के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं,

आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है, आर्मी की नौकरी कितने साल की है, आर्मी की नौकरी कितने साल तक रहती है, आर्मी नौकरी कितने साल की होती है, army की नौकरी कितने साल की होती है, आर्मी की नौकरी कितने साल तक होती है, फौजी की नौकरी कितने साल की होती है, सेना में रिटायरमेंट लाभ किन सैनिको को प्राप्त होता हैं , Sena mein retirement benefit kin soldiers ko prapt hota hai , क्या आर्मी की नौकरी 4 साल की हो गई है , Kya army ki naukari 4 sal ki hoti hai , भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होती है , Indian Army me join hone ke liye eligibility kya hoti hai , फौजी की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है , Fauji ki training kitne dinon ki hoti hai , Army ki naukari kitne saal ki hoti hai, army ki naukri kitne saal ki hoti hai, army mein kitne saal ki naukri hoti hai, army ki naukari kitne saal tak hoti hai,

यदि आपका सपना सेवा में भर्ती होना है और आप आर्मी में ज्वाइन होकर देश के प्रति कुछ करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आजकल के युवा ज्यादातर आर्मी की नौकरी करना पसंद करते हैं. सेना की नौकरी की अवधि कई कारकों के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है.

आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है. तो चलिए ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं.

आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है ?

army

आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है को जानने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सेना. सेवा के लिए short term और long term दोनों अवसर प्रदान करती है. कुछ व्यक्ति सीमित अवधि के लिए सेना में शामिल होते हैं. जबकि कुछ लोग आजीवन सेना में सेवा देते हैं.

सेवा में नौकरी करने की अवधि भर्ती कॉन्ट्रैक्ट और आपके लक्ष्य पर निर्धारित होती है अर्थात आप जितने समय तक चाहे उतने समय तक सेवा में नौकरी कर सकते हैं यदि आप कुछ समय के लिए सेवा में नौकरी करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 2 से 6 साल तक की होती है.

इसमें आपको प्रतिमा वीकेंड की छुट्टी और वर्ष में 2 सप्ताह की छुट्टी मिलती है जो जवान 6 से 8 साल तक सेवा में नौकरी करते हैं. यह ऑप्शन उन जवानों के लिए होते हैं जो सेवा के experience को जानना चाहते हैं या फिर थोड़े समय के बाद अपना अलग कैरियर बनाना चाहते हैं

दूसरी ओर जो व्यक्ति सेना में एक long term career बनाने का निर्णय लेते हैं, वे 20 साल या उससे अधिक समय तक सेवा दे सकते हैं. यह रास्ता अक्सर उन जवानों द्वारा चुना जाता है जो सेना के लिए Emotional होते हैं. यह जवान सेवा में लंबे समय तक रुकते हैं और देश की सेवा करते हैं.

ध्यान देने योग्य है कि सेना में सेवा की अवधि पूरी तरह से प्रारंभिक recruitment contract द्वारा निर्धारित नहीं की जाती है. एक बार जब कोई सैनिक अपनी प्रारंभिक सेवा को पूरा कर लेता है. तो उसे जवान के पास कई ऑप्शन होते हैं जैसे कि वह चाहे तो आगे सेवा में भर्ती रह सकता है या फिर इसे छोड़कर जा सकता है. सेवा का प्रारंभिक कॉन्ट्रैक्ट 2 से 6 साल तक होता है

दोस्तो जैसे आप सेना में एक सिपाही का कार्य करते हैं तो आपको 20 वर्ष तक नौकरी करनी होगी और यदि कर्नल की नौकरी करते हैं तो आपकी वर्ष सीमा 54 वर्ष की होगी और यदि आप एक ब्रिगेडियर के पद पर कार्य कर रहे हैं तो आपको 56 वर्ष देश की सेवा करनी होगी और यदि आप एक मेजर जनरल के पोस्ट पर नियुक्त हैं.

तब आपको 58 वर्ष तक सेना में कार्य करना होगा तथा यदि आप सेना में एक लेफ्टिनेंट जनरल की पोस्ट पर कार्य करते हैं तो आपको 60 वर्ष तक देश की सेवा करनी होगी तभी आप को सेना से सेवानिवृत्ति प्रदान होगी.

क्र.सं.पदों के नामकार्यकाल अवधि
1अग्नीविरों अधिकारी4 वर्ष
2ग्राउंड ड्यूटी अधिकारी10 वर्ष
3लेफ्टिनेंट जनरल अधिकारी60 वर्ष
4मेजर जनरल अधिकारी58 वर्ष
5बिग्रेडियर अधिकारी56 वर्ष
6एयरफोर्स अधिकारी14 वर्ष
7कर्नल अधिकारी54 वर्ष

सेना में रिटायरमेंट लाभ किन सैनिको को प्राप्त होता हैं ?

सेना में उन लोगों को retirement Benefit मिलते है जो सेना में न्यूनतम 20 वर्ष तक या सेवानिवृत्ति तक सेवा करते हैं. इन लाभों में व्यक्ति की rank और सेवा के वर्षों के आधार पर पेंशन, स्वास्थ्य सेवा और अन्य पोस्ट मिलिट्री के कैरियर मिलते हैं.
Career

रिटायरमेंट के लाभ उन लोगों को सेवा में भर्ती रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो लंबे समय के लिए सेवा में भर्ती हो रहे हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.

क्या आर्मी की नौकरी 4 साल की हो गई है ?

दोस्तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या आर्मी की नौकरी 4 साल की हो गई है क्योंकि हाल ही में शुरू की गई अग्नीपथ योजना के तहत युवा जवानों को 4 साल के लिए आर्मी में भर्ती किया गया है.

army police ट्रेनिंग

तो यदि आप आर्मी की परीक्षा देकर आर्मी अफसर बनते हैं तो आपकी नौकरी 19 वर्ष से 60 वर्ष की होगी लेकिन यदि आप अग्निपथ योजना के तहत आर्मी में भर्ती हुए हैं तो आपको मात्र 4 वर्ष तक कार्य करने को मिलेगा यानी कि आपकी आयु सीमा मात्र 4 वर्ष है.

इसके बाद आपको आर्मी सेना से निवृत्ति देकर भारत सरकार द्वारा कोई अन्य नौकरी दी जाएगी.

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्यता क्या होती है ?

  1. जो व्यक्ति भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  2. उम्मीदवार की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  3. उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
  4. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  5. पुरुषों की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर और महिलाओं की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  6. उम्मीदवार की छाती 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और फुलाने पर 5 सेंटीमीटर बढ़नी चाहिए.
  7. उम्मीदवार का वजन उसकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए.
  8. सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मेंटली और फिजिकली फिट होना चाहिए.
  9. आंखों की रोशनी 6- 6 होनी चाहिए.
  10. चरित्र अच्छा होना चाहिए और किसी भी तरह का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

फौजी की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है ?

फौजी की ट्रेनिंग पूरे 20 सप्ताह की होती है 20 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नौजवान को आर्मी में भर्ती दी जाती है.

इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है ?

क्र.सं.पदों के नामसैलरीग्रेड पे
1सुबेदार9,300-34,8004,600
2ब्रिगेडियर37,400-67,0008,900
3नायब सूबेदार9,300-34,8004,200
4इंडियन हवलदार5,200-20,2002,800
5इंडियन सिपाही5,200-20,2001,800
6इंडियन लेफ्टिनेंट कर्नल37,400-670008,000
7इंडियन लेफ्टिनेंट15,600-39,1005,400
8इंडियन लांस लायक5,200-20,2002,000
9इंडियन मेजर15,600-39,1006,600
10इंडियन नायक5,200-20,2002,400
11इंडियन कैप्टन15,600-39,1006,100
12इंडियन कर्नल37,400-67,0008,700

FAQ: आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है ?

आर्मी में सोल्जर की नौकरी कितने साल की होती है?

आर्मी में सोल्जर की नौकरी 20 साल की होती है

आर्मी कितने प्रकार की होती हैं?

आर्मी तीन प्रकार की होती हैं थल सेना, वायु सेना और जल सेना यही तीन प्रकार की आर्मी देश की सेवा के लिए अपना योगदान देती हैं.

आर्मी में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

आर्मी में जाने के लिए पुरुषों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर के करीब होनी चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना कि आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है? सेवा में नौकरी करने का समय आपके गोल और पद के आधार पर अलग-अलग होते हैं. आप चाहे तो छोटे समय में 2 से 6 साल की नौकरी कर सकते हैं या फिर एक लांग टर्म नौकरी भी कर सकते हैं. short टर्म नौकरी 2 से 6 साल की होती है.

जबकि long term career 20 साल या उससे अधिक का होता है आप चाहे कोई short term या long term commitment चुने. सेना में Carrier देश की सेवा करने के लिए अपने अनुसार चुन सकते हैं यह आपको गौरवपूर्ण और प्रशंसा के लायक बनाती है उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment