Indian Army Bharti – फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? | Fauji banane ke lie kya-kya karna padta hai ?

हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ?

फौजी बनना एक सम्मानित, गर्व की बात है और देशसेवा का एक महान अवसर है. यह एक ऐसी नौकरी है जिसे करने के लिए उम्मीदवार के पास शिक्षा, सामर्थ और दृढ़ संकल्प होना चाहिए यदि आप फौजी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है.

फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है बताइए, लड़कियों को फौजी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, फौजी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, fauji banne ke liye kya kya karna padta hai, फौजी की परीक्षा कितने चरणों में होते हैं , Fauji ka exam kitne stages me hoti hai , फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, फौजी की सैलरी कितनी होती है , Fauji ki salary kitni hoti hai , सेना में शामिल होने के लिए अतिरिक्त सुझाव , Sena me samil hone ke liye additional tips, फौजी बनने के लिए क्या करना पड़ता है बताइए, फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, Fauji banne ke liye kya-kya karna padta hai , foji banne ke liye kya karna padta hai, फौजी बनने के लिए योग्यता , Fauji banne ke liye Ability, फौजी बनने के लिए डाक्यूमेंट्स , Soldier banne ke liye documents, ,

क्योंकि इस लेख में आपको फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त होगी तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं.

फौजी बनने के लिए योग्यता | Fauji banne ke liye Ability

फौजी बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए नीचे हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है.

  1. आपकी आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आपको अपने देश की नागरिकता या निवासी होना चाहिए.
  3. फौजी बनने के लिए हाईस्कूल या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  4. अभ्यार्थी की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  5. अभ्यर्थी की छाती 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  6. आपको सेना के शारीरिक फिटनेस मानकों को पूरा करना होगा.
  7. अभ्यार्थी का अधिकतम वजन 50 किलो होना चाहिए.
  8. उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
  9. अभ्यार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  10. आपराधिक रिकॉर्ड साफ होना चाहिए.

फौजी बनने के लिए डाक्यूमेंट्स | Soldier banne ke liye documents

फौजी या आर्मी में भर्ती होने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता हो सकती है.

licence

1. पहचान प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट

2. शैक्षिक प्रमाण-पत्र

  • हाई स्कूल डिप्लोमा
  • स्नातक
  • उच्चतर शिक्षा की डिग्री
  • कोई अन्य प्रमाण पत्र

3. जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र

इसमें जन्म तिथि संबंधी विवरण होते हैं.

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट

4. आवासीय प्रमाण-पत्र

आपके निवास स्थान के प्रमाण के रूप में-

  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र

5. जाति प्रमाण-पत्र

अगर आप किसी आरक्षित जाति से संबंधित हैं तो उसका प्रमाण पत्र आपको सबमिट करना होगा. इसके लिए आपको अपनी जाति प्रमाण-पत्र जैसे कि-

  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट 

6. चिकित्सा प्रमाण-पत्र

आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मेडिकल प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है. इसमें आपके-

  • शारीरिक स्वास्थ्य की जानकारी
  • वैक्सीनेशन कार्ड

7. चरित्र प्रमाण-पत्र

आपके चरित्र, आचरण में अपनी अच्छी आदतों को प्रमाणित करने के लिए आपको चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है. यह सामान्यतः उन डॉक्यूमेंट्स की सूची है जो आपको फौजी या आर्मी में भर्ती के लिए सबमिट करने की आवश्यकता होती है.

फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ?

यदि आपका सपना फौजी बनकर देश की सेवा करना है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ कार्यो को करना होगा नीचे हमने आपको बताया है कि फौजी बनने के लिए आपको क्या करना होगा.

फौजी बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. 10वीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं समय-समय पर इंडियन आर्मी की रिक्ति निकलती रहती हैं.

जब आपको इंडियन आर्मी रिक्वायरमेंट की सूचना मिले तो आप उस समय अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एप्टीट्यूड टेस्ट pass करना होगा. इसके बाद आपके शरीर की जांच परीक्षा होगी. इन सभी परीक्षाओं के बाद इंडियन आर्मी में ज्वाइन करने के लिए आपकी चयन परीक्षा होगी.

चयन परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में होती हैं नीचे हमने आपको इसके बारे में जानकारी दी है.

फौजी की परीक्षा कितने चरणों में होते हैं ?

सैन्य परीक्षा में आमतौर पर तीन चरण होते हैं.

1. शारीरिक फिटनेस परीक्षण

यह परीक्षा आपके शरीर की फिटनेस और इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए जिन क्षमताओं की मांग की जाती है वह आपके अंदर हैं या नहीं उसकी जांच करती है.

2. लिखित परीक्षा

इसके बाद एक लिखित परीक्षा होती है लिखित परीक्षा में आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके बारे में परीक्षा होती है लिखित में आपको आमतौर पर सेवा का इतिहास, सरकारी राजनीति और देश में चल रही वर्तमान घटनाओं के बारे में लिखना होता है.

M.A kya hai

3. साक्षात्कार

लिखित परीक्षा के बाद आपका इंटरव्यू होता है यह इंटरव्यू सेना में उपस्थित अधिकारियों के एक पैनल द्वारा आयोजित किया जाता है इसमें आपके व्यक्तित्व नेतृत्व और आपकी क्षमता को देखा जाता है यह भी देखा जाता है कि आप किन भावनाओं से सेना को और देश को देखते हैं

फौजी की सैलरी कितनी होती है ?

भारतीय सेना (Indian Army) में वेतन का निर्धारण राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और नियमों के अनुसार किया जाता है यहां आपको कुछ पदों के वेतनमान के बारे में जानकारी दी है.

रैंक / पदपे स्केलग्रेड पेआर्मी सर्विस पेकुल सैलरी इनहैण्ड
सिपाही5200-202001800200025,000 + 11% DA
लांस नायक5200-202002000200030,000 + 11% DA
नायक5200-202002400200035,000 + 11% DA
हवलदार5200-202002800200040,000 + 11% DA
नायाब सूबेदार9300-348004200200045,000 + 11% DA
सूबेदार9300-348004600200050,000 + 11% DA
सूबेदार मेजर9300-348004800200065,000 + 11% DA
लेफ्टिनेंट15600-391005400600068,000 + 11% DA
कैप्टन15600-391006100600075,000 + 11% DA
मेजर15600-39100660060001,00,000 + 11% DA
लेफ्टिनेंट कर्नल37400-67000800060001,12,000 + 11% DA
कर्नल37400-67000870060001,30,000 + 11% DA
ब्रिगेडियर37400-6700089006000
मेजर जनरल37400-6700010,000
लेफ्टिनेंट जनरल37400-67000

इसके अलावा फौजी को अन्य लाभ भी मिलते हैं जैसे कि

1परिवहन भत्ता – 3,600/- रुपए +DA – 7200/- रुपए +DA
2सैन्य सेवा वेतन – 15,500/- रुपये (लेफ्टिनेंट पोस्ट से ब्रिगेडियर तक)
3आतंकवाद विरोधी भत्ता – 6300/- रुपए
4वर्दी भत्ता- 20,000/- रुपए प्रति वर्ष
5फील्ड क्षेत्र भत्ते – 10,500/ – रुपए
6पैराशूट पे – 1200/- रुपए
7हाई एल्टीट्यूड भत्ता – 5300/- रुपए
8सियाचिन – 42,500/- रुपए प्रति माह
9विशेष बल – 9000/- रुपए प्रति माह
10फ्लाइंग पे – 25,000/- रुपए
1120 दिन का आकस्मिक अवकाश
12300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन
132 साल का अध्ययन
14आजीवन पेंशन
15महंगाई भत्ता, आदि

सेना में शामिल होने के लिए अतिरिक्त सुझाव

नीचे हमने आपको सेना में शामिल होने के कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए हैं यह सुझावो का पालन करके आप सेना के योग्य बन सकते हैं.

1. शारीरिक फिटनेस

यदि आप सेवा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको शारीरिक रूप से फिट होने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

run

2. सेना के बारे में जानें

सेना के बारे में पढ़े और पेपर देखें और जो लोग अभी सेवा में सेव कर रहे हैं उनसे बातचीत करें ताकि आप जान पाएं सेना में वह किस तरीके से कार्य होता है आप जितना अधिक सेना के बारे में जानेंगे उतना ही परीक्षा देने में आपको आसानी होगी.

3. प्रेरित रहें

सेवा में शामिल होना बहुत ही बड़ा सपना है इसीलिए आपको समय-समय पर प्रेरित भी रहना चाहिए इसके लिए आप मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं.

4. एक टीम प्लेयर बनें

सेना में शामिल होने के बाद आपको टीम में कार्य करना होगा इसीलिए अभी से लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें और लोगों के आदेशों का पालन करना सीखे.

5. सीखने के लिए तैयार रहें

सेना में जाने के बाद आपको नया ज्ञान मिलेगा इसीलिए आपको सीखने और आगे बढ़ाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए यदि आपके पास सीखने की इच्छा है लगन है तो आप सेना में अवश्य ही शामिल होंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे.

FAQ: फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ?

फौजी बनने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक होती हैं?

फौजी बनने के लिए आपको नागरिकता, आयु सीमा, शारीरिक योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, आंखों की दृष्टि, मेडिकल स्टैंडर्ड्स, आदि की योग्यताएं पूरी करनी होती हैं.

फौजी बनने के लिए कितनी आयु आवश्यक होती है?

फौजी बनने के लिए आपकी आयु 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यदि आप NDA के लिए आवेदन कर रहे हैं. अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में आयु में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.

फौजी बनने के लिए आवेदन कैसे करें?

फौजी बनने के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक सेना भर्ती वेबसाइट या संबंधित प्रतिष्ठान के पोर्टल पर जाकर नवीनतम भर्ती अधिसूचना देखनी चाहिए. आपको आवेदन पत्र भरकर और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.

फौजी बनने के लिए लिखित परीक्षा क्या होती है?

लिखित परीक्षा आपकी सामान्य ज्ञान, अंकगणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, आदि के विषयों पर आधारित होती है. इसके लिए, आपको तैयारी करनी चाहिए.

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है इसके बारे में बताया है यदि आपका सपना सेना में शामिल होना और देश की सेवा करना है तो यह अवश्य ही पूर्ण होगा लेकिन इसके लिए निष्ठा, समर्पण और संघर्ष की आवश्यकता होती है.

यदि आप शारीरिक रूप से फिट है और फौजी बनने के लिए अच्छी तरीके से परीक्षा देते हैं तो आप अवश्य ही सेना में शामिल होंगे. उम्मीद करते हैं कि इस लेख में आपको आपकी जानकारी मिल गई होगी फौजी बनने के बाद आप देश के लिए सेवा करेंगे और आपको देश की सेवा करने का एक महान अवसर मिलेगा फौजी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment