भारत में मर्चेंट नेवी सरकारी कॉलेजों की फीस और सैलरी | Merchant Navy Government Colleges Fees

अगर कोई छात्र 12th कक्षा पास करने के पश्चात अच्छी सैलरी और बेहतर करियर, कम समय तथा अच्छा जीवन जीने के इच्छुक है तो मर्चेंट नेवी कोर्स बहुत ही बेहतर है जिसे करने के बाद आप मर्चेंट नेवी अधिकारी बनकर एक शानदार जीवन व्यतीत कर सकते हैं और दुनिया भर की यात्रा करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं.

इसलिए जो विद्यार्थी मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जाने के लिए आकर्षित है उनको इस लेख में मर्चेंट नेवी से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली हैं वैसे देखा जाए तो मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए सभी सरकारी कॉलेज में अलग-अलग मर्चेंट नेवी कोर्स के हिसाब से उसकी फीस रहती है लेकिन इसकी फीस लगभग 1 लाख रुपए के आसपास होती है जो कि आपके कोर्स और कॉलेज के ऊपर तय करता है.

merchant navy government colleges fees , मर्चेंट नेवी गवर्नमेंट कॉलेज फीस

मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में Science Stream से न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए तथा उम्र न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि जैसा कि आपका सवाल है मर्चेंट नेवी सरकारी कॉलेजों की फीस बताइए?.

तो हम यहां पर आप लोगों को मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में बताएंगे तो चलिए हम आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से merchant navy government colleges fees के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं.

merchant navy government colleges fees

हमारे भारत देश में बहुत से नौजवान का सपना मर्चेंट नेवी अधिकारी बनने का होता है जिसकी वजह से मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी प्रदान करना चाहते हैं क्योंकि मर्चेंट नेवी के अंतर्गत देश की सेवा करने का अवसर और वर्दी पहनने का मौका प्राप्त होता है.

इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य नौकरियां की अपेक्षा मर्चेंट नेवी नौकरी में अधिक छुट्टियां मिलती हैं और अपने सगे संबंधी रिश्तेदारों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत करने को मिलता है इसलिए उम्मीदवार मर्चेंट नेवी की नौकरी करने के इच्छुक रहते हैं तो हमने मर्चेंट नेवी की ओर जागरूक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी कॉलेज तथा फीस संरचना के बारे में जानकारी दी है.

Banaras

आप अपने मुताबिक नीचे तालिका में दिए गए किसी एक कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करके मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं और जहाजों में बैठकर अलग अलग देशों की समुद्री यात्रा कर सकते है.

Government College NameAddress
SCI Maritime Training InstituteMumbai
SCI Maritime Training InstituteKolkata
RL Institute of Nautical ScienceMadurai
Institute of Marine Engineering and ResearchKolkata
Institute of Marine Engineering and ResearchMumbai
Indian Maritime UniversityVizag Campus
Indian Maritime UniversityChennai campus
Indian Maritime UniversityCochin
Dr. B.R. Ambedkar Institute of TechnologyPort Blair
College of Engineering, Andhra University——-

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े : भारत में मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस- क्यों करे? ,योग्यता ,प्रकार और सब्जेक्ट | merchant navy course fees in india

मर्चेंट नेवी क्या है?

मर्चेंट नेवी एक व्यापारिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नौकरी है जहां पर बड़ी-बड़ी समुद्री जहाज़ों के माध्यम से माल और यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य किया जाता है मर्चेंट नेवी में शामिल होने से पहले उम्मीदवार को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है जिसकी वजह से इस क्षेत्र के अंतर्गत प्रोफेशनल लोगों को ही नौकरी के लिए रखा जाता है.

merchant navy

मर्चेंट नेवी नौकरी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सैलरी पैकेज अधिक मिलती है जिसकी वजह से उम्मीदवार इसकी ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं मर्चेंट नेवी कंपनियां एक निश्चित समय के लिए लोगों को कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार काम पर रखती हैं.

भारत में मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस

भारत में मर्चेंट नेवी अवगत कराने वाले कॉलेज तथा मर्चेंट नेवी कोर्स और फीस संरचना के बारे में नीचे तालिका के माध्यम से जानकारी दी गई है मर्चेंट नेवी में अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं जिसकी अलग-अलग फीस होती है जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

Name of the CollegeCourseFees (INR)
Samundra Institute of Maritime Studies
  • B.Tech. in Marine Engineering
  • Graduate Marine Engineering (GME)
  • B.Sc. in Nautical Science
  • Rs. 15 Lakh
  • Rs. 5 Lakh
  • Rs. 12 Lakh
Tolani Maritime Institute (TMI)
  • B.Tech Nautical Technology
  • B.Tech Marine Engineering
  • Rs. 13 Lakh
  • Rs. 14.30 Lakh
Maharashtra Academy of Naval Education and Training (MANET)
  • B.Sc. (Nautical Science)
  • B.Tech (Marine Engineering)
  • Rs. 9 Lakh
  • Rs. 13 Lakh
Vels Academy of Maritime Studies
  • B E Marine Engineering
  • B Sc Nautical Science
  1. Graduate Marine Engineering (GME)
  2. Diploma in Mechanical Engineering (DME)
  • Rs. 10 Lakh
  • Rs. 8 Lakh
  1. GME or DME- Rs. 3 Lakh
Institute of Technology & Marine Engineering (ITME)
  • B.Tech in Marine Engineering
  • B.Tech in Nautical Science
  • Rs. 3 Lakh
  • Rs. 2 Lakh

यह भी पढ़ें : Indian आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ? भारतीय सेना पोस्ट लिस्ट एवं सैलरी | Army me sabse jyada salary kiski hoti hai

मर्चेंट नेवी की सैलरी

अगर हम एक मर्चेंट नेवी की सैलरी के बारे में बात करें तो जब कोई उम्मीदवार मर्चेंट नेवी में शामिल होता है तो उसकी शुरुआत में सैलरी लगभग 60,000 से 80,000 रुपए के आसपास होती है.

note

लेकिन जब उम्मीदवार एक डेक अधिकारी बन जाता है तो उसका अनुभव और अनुभव के साथ-साथ उसकी सैलरी डेढ़ लाख रुपए के आसपास कर दी जाती है फिर नौकरी में तरक्की होने के बाद उम्मीदवार की महीने की सैलरी लगभग ₹5,00000 से भी अधिक हो सकती है.

इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी में अंतर

इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी के बीच होने वाले अंतर के बारे में यहां पर तालिका के माध्यम से जानकारी दी गयी है :

Indian NavyMerchant Navy
इंडियन नेवी के अंतर्गत जहाज के माध्यम से देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करना होता है.मर्चेंट नेवी एक व्यावसायिक नौकरी है जिसके अंतर्गत जहाज के जरिए माल और यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाना होता है.
इंडियन नेवी की नौकरी में उम्मीदवार को पेंशन, रहने का स्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे कई सुविधाएं प्रदान की जाती है.मर्चेंट नेवी के अंतर्गत ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
जहां तक हमें पता है कि इंडियन नेवी एक स्थाई नौकरी होती है.मर्चेंट नेवी की बात करें तो इसके तहत भी ऐसा ही किया जाता है इसके कॉन्ट्रैक्ट महीनों से लेकर के सालों तक हो सकते हैं क्योंकि इस नौकरी में कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक की लोगों को हायर किया जाता है.
इंडियन नेवी देश की सुरक्षा की और अधिक अग्रसर रहती है.मर्चेंट नेवी व्यापार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इंडियन नेवी समुद्र के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करती है.मर्चेंट नेवी देश के व्यापार में अपना बहुत बड़ा योगदान निभाती है.
मर्चेंट नेवी की तुलना में इंडियन नेवी की सैलरी कम है.मर्चेंट नेवी की सैलरी इंडियन नेवी की सैलरी की अपेक्षा कई गुना अधिक है.
इंडियन नेवी में यदि कोई नौजवान छुट्टी लेता है तो उसे छुट्टी करने के बावजूद भी सैलरी दी जाती है.मर्चेंट नेवी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसमें जब तक आप जहाज पर यानी नौकरी पर रहते हैं तब तक ही आपको सैलरी दी जाती है.
इंडियन नेवी में जब व्यक्ति 60 वर्ष का हो जाता है तो उसे रिटायरमेंट कर दिया जाता है.मर्चेंट नेवी में व्यक्ति जब तक शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है तब तक वह  नौकरी करता रहता है.
इंडियन नेवी में अपने परिवार वालों को जहाज पर अपने साथ नहीं रख सकते हैं.मर्चेंट नेवी में आप जहाज में यात्रा करते समय अपने परिवार वालों को जहाज में रख सकते हैं.
इंडियन नेवी में शामिल होने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक बल की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है तथा कुछ अन्य परीक्षाएं जैसे – SSR, CDS, AA, MR, INET परीक्षा देनी होती है.मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए किसी सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी से Marine Engineering Degree प्राप्त करनी होती है आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकते हैं.
इंडियन नेवी में नौजवान युद्ध के समय देश की रक्षा में लगे रहते हैं.मर्चेंट नेवी में नौजवान युद्ध के समय यात्रियों और उनके सामानों को उनके स्थान पर सुरक्षित तरीके से पहुंचने में लगे रहते हैं.

यह भी पढ़ें : Join Indian Army – आर्मी में जाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ? पूरी जानकारी | Army mein jane ke liye kya kya karna padta hai

FAQ: merchant navy government colleges fees

मर्चेंट नेवी की सैलरी कितनी होती है?

मर्चेंट नेवी की सैलरी के बारे में बात करें तो शुरुआत में इसकी सैलरी लगभग 60,000 से 80,000 के आसपास होती है.

मर्चेंट नेवी में हाइट कितनी चाहिए?

मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए अगर आपकी आयु 18 वर्ष है तो इसके मुताबिक आपकी हाइट 180 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन 62 किलोग्राम होना चाहिए.

मर्चेंट नेवी में कितनी उम्र होनी चाहिए?

मर्चेंट नेवी की नौकरी में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा विद्यार्थी को मर्चेंट नेवी की नौकरी पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा पास करनी होती है.

मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग कितने महीने में होती है?

मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग की बात करें तो इसमें उम्मीदवार को नौकरी पर रखने से पहले ट्रेनिंग दी जाती है जो 3 से 4 महीने की होती है जिसमें उम्मीदवार को मर्चेंट नेवी में किए जाने वाले सभी कार्यों के बारे में अच्छे तरीके से बताया और समझाया जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को merchant navy government colleges fees से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है इसके अलावा मर्चेंट नेवी क्या है , इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी के बीच में होने वाले अंतर तथा सैलरी पैकेज के बारे में बताया है.

यदि आप लोग हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पूरा पढ़ा होगा तो आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी फायदेमंद साबित होगी हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और उपयोगी रहा होगा.

Leave a Comment