भारत के टॉप गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज फीस और योग्यता | government fashion designing colleges in india

क्या आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और government fashion designing colleges in India की तलाश में है जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं की फैशन डिजाइनिंग का कोर्स काफी ज्यादा क्रेज में है। जिसकी वजह से कई सारे युवा इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

government fashion designing colleges in india | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन इंडिया

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से किसी भी क्षेत्र में नौकरी मिल सकती हैं क्योंकि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स जूते चप्पल से लेकर के कपड़ों आदि तक होता है आपको जिस भी क्षेत्र में रुचि होती है तो आप उसे क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, अपने भारत देश में कई सारे फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज हैं.

जिसमें से आप प्रवेश लेकर के आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको ज्यादा फीस देनी होगी। लेकिन वहीं पर अगर आप लोग किसी सरकारी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको फीस जाना देनी होती है।

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और आप लोगों को government fashion designing colleges in india के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे :

government fashion designing colleges in india

क्या आप लोग गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही अगर हम किसी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को प्रवेश लेने से पहले कई सारी फॉर्मेलिटी अदा करनी होती है जैसे कि एंट्रेंस एग्जाम.

अधिकतर कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा. अपने भारत देश में ऐसे बहुत सारे कॉलेज हैं जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं.

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो 12वीं के कक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल जरूर होनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको दूसरे से बेहतर डिजाइन बनानी होगी.

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग के गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे हो आप लोगों को कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे, जिसमें से आप अपने नजदीकी कॉलेज में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं :

1Footwear Design & Development InstituteAnkleshwar
2Footwear Design & Development InstituteChandigarh
3Footwear Design & Development InstituteChennai
4Footwear Design & Development InstituteChhindwara
5Footwear Design & Development InstituteFursatganj
6Footwear Design & Development InstituteGuna
7Footwear Design & Development InstituteHyderabad
8Footwear Design & Development InstituteJodhpur
9Footwear Design & Development InstituteKolkata
10Footwear Design & Development InstituteNoida
11Footwear Design & Development InstitutePatna
12Footwear Design & Development InstituteRohtak
13National Institute of DesignAhmedabad
14National Institute of DesignAndhra Pradesh
15National Institute of DesignAssam
16National Institute of DesignHaryana
17National Institute of DesignMadhya Pradesh
18National Institute of Fashion TechnologyBengaluru
19National Institute of Fashion TechnologyBhopal
20National Institute of Fashion TechnologyBhubaneswar
21National Institute of Fashion TechnologyChennai
22National Institute of Fashion TechnologyDelhi
23National Institute of Fashion TechnologyGandhinagar
24National Institute of Fashion TechnologyHyderabad
25National Institute of Fashion TechnologyJodhpur
26National Institute of Fashion TechnologyKangra
27National Institute of Fashion TechnologyKannur
28National Institute of Fashion TechnologyKolkata
29National Institute of Fashion TechnologyMumbai
30National Institute of Fashion TechnologyPatna
31National Institute of Fashion TechnologyRaebareli
32National Institute of Fashion TechnologyShillong

भारत में शीर्ष 10 सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज

Public CollegesTotal Tuition Fee
निफ्ट, दिल्ली प्रवेशINR 10.84 lakh
निफ्ट, मुंबई प्रवेशINR 11.74 lakh
निफ्ट, बैंगलोर प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, चेन्नई प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, पटना प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, गांधीनगर प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, हैदराबाद प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, कोलकाता प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, रायबरेली प्रवेशINR 12.34 lakh
निफ्ट, शिलांग प्रवेशINR 11.74 lakh

फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यता

जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि अगर हम किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर निम्न प्रकार की योग्यताएं मांगी जाती हैं इस तरह अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने जाते हैं तो आपके पास योग्यता जरूर होनी चाहिए.

fashion designer

अगर आपके पास फैशन डिजाइनिंग की योग्यता नहीं होती है तो आप उस कोर्स को नहीं कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे जोकि इस प्रकार हैं :

  1. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना आवश्यक है.
  2. फैशन डिजाइनिंग में बैचलर का कोर्स करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की डिग्री होना आवश्यक है.
  3. 12वीं में आपका साइंस स्ट्रीम से PCB का होना अति आवश्यक है.
  4. फैशन डिजाइनिंग में मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है.
  5. अगर आप विदेश में बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको वहां पर आपको SAT की डिग्री देनी होगी.
  6. मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के लिए विदेश में GRE स्कोर की मांग की जाती है.
  7. विदेश यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले IELTS या TOEFL एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे.

FAQ : government fashion designing colleges in india

फैशन डिजाइनर बनने के लिए 12वीं में क्या पढ़ना चाहिए ?

अगर आप लोग 12वीं के बाद एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय का चयन करना चाहिए.

फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कितनी होती है ?

सर्टिफिकेट फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए आपको 15000 से 60000 के आसपास फीस देनी होगी.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग government fashion designing colleges in india के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए कॉलेज में से किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेकर के आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक की साबित हुई होगी।

Leave a Comment