जाने पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले? – एग्जाम ,सैलरी और योग्यताएं | Police banane ke liye 11th mein kaun sa subject le?

पुलिस का नाम सुनते ही अपराधियों के मन में डर और आम जनता के मन में सम्मान उठने लगता है इसीलिए लगभग हर विद्यार्थी पुलिस की नौकरी प्राप्त करना चाहता है उसके मन में वर्दी पहनने की चाहत यह सवाल उठा देती है कि पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कोई भी भूल नहीं करना चाहता है और इसीलिए वह सोचता है.

कि जिस भी विषय से पुलिस बना जाता है हम उसी विषय से कक्षा 11 में पढ़ाई करेंगे तो पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले, कितने परसेंटेज अंक लाने पड़ते हैं पुलिस बनने की योग्यता क्या है तथा पुलिस के एग्जाम में आपको कितने परसेंटेज लाने होते हैं.

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले, पुलिस बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट ले, पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले, police banne ke liye kaun sa subject lena chahiye, police banne ke liye kon sa subject lena chahiye, bihar police banne ke liye kaun sa subject lena chahiye, पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ेगा, पुलिस बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए, पुलिस बनने के लिए क्या पढ़े, ,

इन सभी विषयों के बारे में आपको यहां पर विस्तार से चर्चा मिलेगी तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले।

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

पुलिस बनने के लिए 11वीं में किसी विशेष विषय का चयन करने की आवश्यकता नहीं है। 11वीं में आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है की आपको कौन सा विषय पढ़ने में अच्छा लगता है आप साइंस आर्ट कॉमर्स किसी भी विषय से कक्षा 11 पास कर सकते हैं और आगे चलकर पुलिस का एग्जाम दे सकते हैं.

भारत में पुलिस बनने के लिए कक्षा 11 में किसी विशेष विषय की मांग नहीं की जाती है बस आपने कक्षा 11 की पढ़ाई की हो इतना काफी होता है हालांकि कुछ विषय ऐसे हैं जिन्हें यदि आप लेते हैं तो वह आगे चलकर पुलिस की नौकरी में आपकी बहुत मदद करते हैं वह विषय निम्न प्रकार हैं

  1. सामाजिक विज्ञान
  2. गणित
  3. विज्ञान

पुलिस बनने के लिए 10वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

कक्षा 11 की ही तरह पुलिस बनने के लिए आप 10वीं में भी आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि आपको 10+2 के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करनी होती है और इसमें परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) से उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

police boy

यह बहुत जरूरी होता है इसलिए आप क्लास 10 में अपनी इच्छा अनुसार कोई भी विषय ले सकते है जिसमे आपको रुचि हो या जिसे पढ़ना आपको बेहद पसंद हो।

Police बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट ले?

यदि आप पुलिस बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपने कक्षा 10, 11, 12 में कोई भी विषय लिया हो इसका कोई खास मतलब नहीं होता है आपने कक्षा 10, 11 और 12 पास किया हो वह आप चाहे साइंस से, कला से या फिर कॉमर्स से किया हो यह आपके ऊपर निर्भर करता है.

आप किसी भी विषय से क्लास 11 और 12 की पढ़ाई करें क्योंकि पुलिस बनने के लिए आपको अलग से एग्जाम देनी होती है इसलिए आप अपनी इच्छा अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं लेकिन विषय का चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखे की आगे चलकर वह विषय आपके काम आए उसी विषय का चयन करें।

पुलिस में भर्ती होने के लिए परसेंट

पुलिस में भर्ती होने के लिए कक्षा 10 या कक्षा 11 में आपके कितने अंक है यह मायने नहीं रखता है मायने यह रखता है कि आप पुलिस की परीक्षा में कितने अंकों से पास होते हैं उसी के आधार पर आपका चयन किया जाता है पुलिस में भर्ती होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के मन में यह सवाल होता है कि पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंट मार्क्स की आवश्यकता होती है.

तो दोस्तों यदि आप एससी या एसटी वर्ग के विद्यार्थी हैं तो आपको कम से कम 40 से 45% लाने होते हैं और यदि आप ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी हैं तो आपको 60% अंक लाने होंगे तभी आप पुलिस में भर्ती हो पाएंगे अब इसमें भी प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग अंक होते हैं और उस अंक के कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने होते हैं तभी आप पुलिस में भर्ती हो सकते हैं।

पुलिस बनने के लिए योग्यताएं

  1. पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए और यदि बात आरक्षित वर्ग के लोगों की करें तो उन्हें आयु सीमा में 3 से 7 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
  3. पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  4. शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ उम्मीदवार की लंबाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए लंबाई में भी आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट दी जाती है।
  5. उम्मीदवार का सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलने पर 5 सेंटीमीटर अधिक फूलना चाहिए
  6. पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार का आचरण अच्छा होना चाहिए और उम्मीदवार के ऊपर कोई केस या FIR ना हो।
  7. पुलिस की भर्ती में प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग होती है जैसे कि कांस्टेबल के पद के लिए दसवीं पास, हेड कांस्टेबल के पद के लिए 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

दोस्तों यह तो कुछ योग्यताएं थी लेकिन इसके अलावा भी पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार को पुलिस की परीक्षाएं यानी की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू जैसी योग्यताओं को भी पूरा करना होता है तभी वह पूर्ण रूप से पुलिस में भर्ती पा सकता है।

pilot

पुलिस बनने की स्किल

1problem solving skills
2physical fitness
3observing skills
4Investigative Skills
5interpersonal skills
6critical thinking
7communication skills

12वीं के बाद पुलिस कैसे बने ?

यदि आप कक्षा 12 के बाद पुलिस बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए कोर्स में से कोई भी कोर्स का चयन कर सकते हैं.

1. पीजी प्रिपरेशन

पुलिस बनने के लिए इस डिग्री में आप सोशल साइंस, लॉ, लॉ एनफोर्समेंट डिग्री आदि के लिए क्रिमिनल जस्टिस जैसे कोर्स कर सकते हैं.

2. यूजी प्रिपरेशन

यदि आप यूजी प्रिपरेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसमें आप साइंस, गणित, साइकोलॉजी जैसे सब्जेक्ट ले सकते हैं और इन कोर्सों के पढ़ने के अलावा आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ भी रहना बहुत ही जरूरी है.

ग्रेजुएशन के बाद पुलिस कैसे बने ?

दोस्तों यदि आप ग्रेजुएशन के बाद पुलिस अफसर बनना चाहते हैं तो यहां पर आपको दो रास्ते मिलते हैं या तो आप सब इंस्पेक्टर बन जाए या तो आप एक आईपीएस अधिकारी बने सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास करनी होगी उसके बाद आपको राज्य पुलिस की परीक्षा पास करनी होगी.

यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है और शारीरिक मापदंडों को पूरा करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आप पुलिस में भर्ती हो जाते हैं और यदि आप एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी.

उसके बाद आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी यह परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू इन तीनों परीक्षाओं में पास होने के बाद आप भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी के रूप में कार्य कर सकते हैं.

पुलिस बनने के एग्जाम

1UPSC CSE (for IPS)
2UPSC CAPF
3State Police Constable Exams
4SSC GD Constable Exam
5SSC CPO Exam
6SPSC Exams

पुलिस की सैलरी

job postsalary
सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस/डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस1,20,000/94,202
सब इंस्पेक्टर43,460
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस2,25,000
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस1,44,200
इंस्पेक्टर50,449
अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस/डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस86,006/65,477

FAQ: पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

पुलिस बनने के क्या फायदे हैं?

पुलिस बनने के बाद उम्मीदवार समाज की सेवा कर सकता है उसे एक सम्मानजनक नौकरी प्राप्त होती है वह अच्छी खासी सैलरी की तथा बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं।

पुलिस का वेतन कितना होता है?

पुलिस का वेतन पद के अनुसार अलग-अलग होता है पुलिस कांस्टेबल का वेतन लगभग ₹25,000 प्रति माह होता है वहीं पर हेड कांस्टेबल का वेतन लगभग ₹30,000 प्रति माह होता है और सब-इंस्पेक्टर का वेतन लगभग ₹40,000 प्रति माह होता है

पुलिस ट्रेनिंग कितने समय तक चलता है?

पुलिस की ट्रेनिंग का समय 6 महीने से 1 साल तक होता है और ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को कानून के बारे में, हथियार चलाने आदि के बारे में सिखाया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले इस विषय पर विस्तार चर्चा की और चर्चा करते हुए हमें निष्कर्ष मिला कि पुलिस बनने के लिए 11वीं में किसी विशेष विषय का चयन करने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं.

पुलिस में भर्ती होने के लिए कक्षा 10 या कक्षा 11 में आपके कितने अंक हैं यह भी मायने नहीं रखता है मायने यह रखता है कि आप पुलिस की परीक्षा में कितने अंकों से पास होते हैं पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसकी लंबाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

Leave a Comment