इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है? – कॉलेज ,सैलरी और जॉब | Engineering mein kaun si branch achhi hai ?

सभी विद्यार्थियों को मेरा नमस्कार आज मैं सभी विद्यार्थियों के लिए एक खबर लेकर आई हूं वैसे तो पढ़ाई करने वाले हर एक विद्यार्थी को इस बात की जानकारी होगी कि इंजीनियरिंग भारत का पॉपुलर कोर्स है हमारे भारत में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इंजीनियरिंग करने के लिए अप्लाई करते हैं और उन्हें उम्मीदवारों में से कुछ लोग पास आउट होते हैं।

सभी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एक बहुत बड़ा फील्ड है क्योंकि जब भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग की फील्ड में जाकर पढ़ाई करता है और अगर वह इंजीनियर बन जाता है तो उसे एक अच्छी जॉब और इज्जत मिलती है इसीलिए हर एक विद्यार्थी अपने कुशल जीवन के लिए engineering के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित करता है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियरिंग का विकल्प छात्रों के पास होता है ऐसे में सभी विद्यार्थी का यह सवाल है कि कौन सी ब्रांच इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे अच्छी होती है।

इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है, इंजीनियर कैसे बने , इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा, इंजीनियरिंग करने की कोर्स फ़ीस, इंजीनियर की सैलरी कितनी होती हैभारत में इंजीनियरिंग के सबसे अच्छे कॉलेज, Engineering course after 12th, Bhavishya ke liye best engineering course, engineering mein sabse acchi branch kaun si hai,

छात्रों को इन सभी सवालों के जवाब न मिलने पर वह अपने जीवन में हमेशा परेशान रहते हैं इसीलिए उनकी परेशानी को हमेशा के लिए दूर करने एवं उन्हें ज्यादा से ज्यादा और अच्छी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं आज हम आपको इंजीनियरिंग की कुछ ऐसी अच्छी ब्रांच के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें करियर ऑप्शन बहुत ही ज्यादा मात्रा में मौजूद है और सैलरी भी काफी अधिक मिलती है।

अगर बात की जाए की इंजीनियरिंग फील्ड में पॉपुलर ब्रांच कौन सी है तो Artificial Intelligence and Machine Learning यह दोनों एक ऐसी ब्रांच है जो तेजी से उभरती हुई है इन फिल्डो में हर साल लगातार बढ़ती संख्या में नौकरियां निकल रही है आप चाहे तो machine learning से इंजीनियरिंग करके एक अच्छी market job प्राप्त कर सकते हैं.

तो चलिए अब हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है इस विषय की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए एवं इंजीनियरिंग से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख शुरू से अंत तक अवश्य पड़े तभी आपको इंजीनियरिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

इंजीनियर कैसे बने ?

यदि अभी आप में से कोई भी व्यक्ति इंजीनियर बनने का सपना देख रहा है तो आज हम आपके यहां पर बताने वाले हैं कि इंजीनियर बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया क्या है इंजीनियर बनने हेतु हर एक विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में अपने विषय का चयन सोच समझ कर करना होगा.

यद्यपि इंजीनियर बनने का सपना आप दसवीं पास करने के बाद से देख रहे हैं तो आपको 12वीं कक्षा में अपने विषय का चयन सोच समझकर करना होगा यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी आर्ट साइड से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ड करता है तो वह इंजीनियर नहीं बन सकता है।

Engineer

लेकिन अगर आप इंजीनियर बनने के लिए 12वीं कक्षा में PCM (physics, chemistry and math से पढ़ाई करता है और 12वीं पास करने के बाद B.tech या BE जैसी डिग्री प्राप्त करता है तो वह इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकता है यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी दसवीं के बाद इंजीनियर बनना चाहता है तो उसे डिप्लोमा का कोर्स करना होगा तभी वह दसवीं के बाद इंजीनियर बन पाएगा।

इंजीनियर बनने का सपना आपको एक अच्छे रास्ते पर ले जाएगा।

इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है ?

अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को 12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना है तो उसे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिग्री कोर्स में से एक कोर्स को छूने और अपने भविष्य के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स जैसे की सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि शामिल हैं।

क्रम संख्याengineering branch in englishengineering branch in hindi
1Software Engineeringसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
2Mechatronics Engineeringमेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
3Mechanical Engineeringमैकेनिकल इंजीनियरिंग
4Electronics Engineeringइलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
5Computer Science Engineeringकंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
6Civil Engineeringअसैनिक अभियंत्रण
7Biotechnology Engineeringजैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग
8Automobile Engineeringऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
9Aerospace Engineeringअंतरिक्ष इंजिनीयरिंग

1. Mechanical Engineering (मेडिकल इंजीनियरिंग)

अगर Mechanical engineering की बात की जाए तो यह इंजीनियरिंग पोस्ट भारत मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली branch में से एक है अगर बात की जाए की Mechanical engineering में क्या करना होता है तो Mechanical engineering में मशीन और उनके systems के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे की ;

  1. designing
  2. manufacturing
  3. operation
  4. maintenance processes

आदि चीजों का ज्ञान इस ब्रांच में दिया जाता है आप चाहे तो मेडिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बहुत ही अच्छे से बना सकते हैं इसके कुछ ऑप्शन हमने आपके ऊपर दिए हैं जिनके द्वारा आप मेडिकल इंजीनियरिंग करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं

2. Civil Engineering

भारत की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध इंजीनियरिंग ब्रांच Civil Engineering है यह एक ऐसी ब्रांच है जिसके द्वारा हर एक उम्मीदवार इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है सिविल इंजीनियर construction से जुड़ा होता है सिविल इंजीनियरिंग में अलग-अलग Design of physical structure की ट्रेनिंग दी जाती है.

Engineer

सिविल इंजीनियरिंग में हमें जितने भी Roads, bridges, buildings, dams आदि सभी चीजों का ध्यान रखना होता है  यह सभी चीज बनाने का टेंडर सिविल इंजीनियर को मिलता है सिविल इंजीनियर में बहुत सी पार्ट होते हैं और उसके बाद भी हर एक उम्मीदवार अच्छी खासी सैलरी और जब आ जाता है।

3. पैट्रोलियम इंजीनियरिंग

अगर पैट्रोलियम इंजीनियर की बात की जाए तो यह इंजीनियरिंग पोस्ट की एक ऐसी ब्रांच है जिसको पानी के लिए छात्र साइंस की पढ़ाई करते हैं क्योंकि इस पोस्ट में ट्रेनिंग के तौर पर क्रूड आयल एवं नेचुरल गैस जैसे हाइड्रोकार्बन के प्रोडक्शन की पढ़ाई करनी होती है हर एक उम्मीद बर के लिए यह फील्ड बहुत ही अच्छी है लेकिन अगर बात की जाए तो मौजूदा समय पर यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा फेमस है इसका भविष्य भी सुनहरा है छात्र देश एवं विदेश में जाकर अच्छी सैलरी और नौकरी पा सकते हैं.

4. सॉफ्टवेयर ( Software Engineering)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंजीनियरिंग फील्ड की यह एक पॉप्युलर एवं सुरक्षित करियर विकल्प है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद छात्रा के पास एक अच्छी नौकरी और सैलरी होती है जिसके साथ-साथ नीचे दिए गए कंपनियों में आपको बहुत ही आसानी से जॉब मिल सकती है.

  1. Google
  2. Microsoft
  3. Apple
  4. Amazon

सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक बहुत ही अच्छी ब्रांच है कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि के बारे में जानने का मौका प्राप्त होता है सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं उसे मैनेज करने का मौका प्राप्त होता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि इस्तेमाल करने का मौका प्राप्त होता है इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत से ऐसे करियर है जिनमें अपना सपना पूरा करने का मौका आपको मिलता है।

5. Computer Science Engineering (कंप्यूटर साइंस इंजीनियर)

इंजीनियरिंग की फील्ड में अगर बात की जाए की सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है तो इंजीनियरिंग फील्ड में कंप्यूटर साइंस एक बहुत ही अच्छी ब्रांच है इंजीनियरिंग में अलग-अलग कंप्यूटर डिवाइसेज एवं उससे संबंधित सिस्टम डिजाइन करने एवं प्रोग्रामिंग से संबंधित कार्य करने का मौका प्राप्त होता है Computer science engineering algorithmic methods की systematic study होती है।

इसके लिए आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग बहुत ही ध्यान और पूरी लगन से पढ़नी होती है कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पढ़नी होती है इस ब्रांच से भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने पर नौकरी अच्छे से अच्छे कंपनी में मिल जाती है।

6. Electronics Engineering

हमारे भारत की प्रसिद्ध और लोकप्रिय कंप्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच जिसको Electronics engineering के नाम से जाना जाता है जिसको हिंदी में बेसिकली इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के अलग-अलग Industries के लिए इलेक्ट्रॉनिक को डिजाइन करने एवं रिसर्च और डेवलपिंग करने के बारे में सिखाया जाता है.

हमारे आसपास स्थित वह सभी चीज जो की इलेक्ट्रॉनिक का इस्तेमाल करके चलती है उन सभी के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनता है.

7. Biotechnology Engineering (बायोलॉजी इंजीनियरिंग)

दोस्तों अगर आप में से कोई भी व्यक्ति Biotechnology engineering बनने के बारे में सोच रहा है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे अच्छी ब्रांच बायोलॉजी इंजीनियरिंग होती है मेडिकल इंजीनियरिंग के सिद्धांतों के आधार पर मिलकर बनी होती है.

Engineering

बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग जिसमें जीवित प्राणियों के अध्ययन के साथ-साथ medicine, engineering Technology के बारे में बताया जाता है और उसी के साथ यह भी बताया जाता है कि इसका दूसरा एप्लीकेशन कैसे बनेगा और कैसे काम करेगा।

8.एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering)

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की बात बात की जाए तो यह भारत की सबसे अच्छी ब्रांच में से एक है क्योंकि हम सभी व्यक्ति जो Spacecraft and aircraft आदि चीज देखते हैं वह Aerospace Engineering के द्वारा बनाई जाती है या ब्रांच सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली इंजीनियरिंग ब्रांच है इसमें आप अच्छी सैलरी और एक अच्छी जॉब का सकते हैं।

9. Mechatronics Engineering (मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग)

मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की बात की जाए तो यह एक ऐसी ब्रांच है जिसमें Electronics, Telecommunications, Control Systems, और Mechanical Engineering आदि जैसे विषयों के बारे में ज्ञान दिया जाता है सारे विषय इंजीनियरिंग के अलग-अलग aspects पर focus करते हैं लेकिन यह ब्रांच काफी ज्यादा मिलती-जुलती है.

10. automobile Engineering

automobile Engineering की बात की जाए तो ऑटोमोबाइल का मतलब होता है गाड़ियां या यू कहे की transportation vehicles के नाम से जाना जाता है हालांकि इस ब्रांच की बात की जाए तो या एक प्रकार की मैकेनिकल इंजीनियरिंग होती है खासतौर पर ऑटोमोबाइल पर फोकस होता है इसके अंतर्गत गाड़ियों का आदि आ जाता है।

  1. development
  2. designing
  3. production
  4. manufacturing
  5. repairing
  6. testing
  7. management
  8. control

11. big data engineer (बिग डाटा इंजीनियरिंग)

बिग डाटा इंजीनियरिंग की बात की जाए तो यह कैंडिडेट को Data सेट्स का कार्य करना होता है यह एक नई फील्ड है लेकिन इस फील्ड में लोगों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है इस फील्ड में जो भी व्यक्ति इंजीनियरिंग करता है उसे बड़ी से बड़ी कंपनियों में डाटा एक्सपर्ट की जरूरत होती है इस फील्ड में सैलरी की शुरुआत लगभग 5 लाख प्रतिवर्ष से लेकर एक्सपीरियंस बढ़ाने पर करोड़ की संख्या में जाती है.

भविष्य के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्सेज

यद्यपि अपने से कोई भी व्यक्ति भविष्य में अपना करियर इंजीनियरिंग की फील्ड में बनाना चाहता है तो वह हमारे द्वारा दिए गए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स को अवश्य पढ़े एवं इन्हीं सभी फिल्डो में अपना करियर बनाएं इंजीनियरिंग एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसको भारत में अधिक से अधिक लोग पसंद करते हैं इसकी सैलरी लाखों की होती है तो अगर आप चाहे तो अपना भविष्य इंजीनियरिंग फील्ड में बना सकते हैं।

Engineer

क्रम संख्याBest engineering course in hindiengineering course in english
1सोलर इंजीनियरिंगsolar engineering
2सॉफ्टवेयर डेवलपमेंटsoftware development
3सिविल इंजीनियरिंगCivil Engineering
4विंड एनर्जी इंजीनियरिंगWind Energy Engineering
5रोबोटिक्स इंजीनियरिंगrobotics engineering
6मैकेनिकल इंजीनियरिंगmechanical Engineering
7मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसMachine Learning and Artificial Intelligence
8मरीन इंजीनियरिंगMarine Engineering
9बायोमेडिकल इंजीनियरिंगbiomedical engineering
10बायोकेमिकल इंजीनियरिंगbiochemical engineering
11पेट्रोलियम इंजीनियरिंगPetroleum Engineering
12नैनो टेक्नोलॉजीnanotechnology
13टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंगtelecommunication Engineering
14केमिकल इंजीनियरिंगchemical Engineering
15कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंगComputer Science and Engineering
16एयरोस्पेस इंजीनियरिंगaerospace engineering
17एनवायरमेंटल इंजीनियरिंगenvironmental engineering
18इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगElectronic and Electrical Engineering
19इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगElectrical engineering
20इन्फॉर्मेशन सेक्युरिटीinformation security

इंजीनियरिंग के बाद ट्रेंडिंग सर्टिफिकेशन और प्रोफेशनल कोर्सेज

आप सभी उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के बाद ट्रेंडिंग सर्टिफिकेशन और प्रोफेशनल कोर्सेज करनी चाहिए इसकी और भी फील्ड उपलब्ध है जो कि इस प्रकार हमने आपको नीचे टेबल में दी है जिसके द्वारा आप इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और एक luxury life जी सकते हैं।

क्रम संख्याTrending Certification and Professional Courses in english Trending Certification and Professional Courses in hindi 
1Web Designingवेब डिजाइनिंग
2Very-Large-Scale Integration (VLSI)बहुत बड़े पैमाने पर एकीकरण (वीएलएसआई)
3Technical Drawing & Designingतकनीकी ड्राइंग एवं डिजाइनिंग
4Statistical Quality Control (SQC) Coursesसांख्यिकीय गुणवत्ता नियंत्रण (एसक्यूसी) पाठ्यक्रम
5Software Testingसॉफ़्टवेयर परीक्षण
6Six Sigmaसिक्स सिग्मा
7Roboticsरोबोटिक
8Red Hat Certified Engineerरेड हैट प्रमाणित इंजीनियर
9Primavera Trainingप्रिमावेरा प्रशिक्षण
10Networking Professionalनेटवर्किंग प्रोफेशनल
11Nanotechnologyनैनो
12Kanban Certificationकानबन प्रमाणीकरण
13ISO Lead Auditor Coursesआईएसओ लीड ऑडिटर पाठ्यक्रम
14Interior Designingइंटीरियर डिजाइनिंग
15Information Security & Ethical Hackingसूचना सुरक्षा एवं एथिकल हैकिंग
16Electrical Distribution Systemविद्युत वितरण प्रणाली
17Construction Supervisor Certificationनिर्माण पर्यवेक्षक प्रमाणन
18C, C++, Java, .NET, SQLसी, सी++, जावा, .NET, एसक्यूएल
19Building Design Certificationभवन डिज़ाइन प्रमाणन
20Borland Database Engine (BDE) Embedded Technologyबोर्लैंड डेटाबेस इंजन (बीडीई) एंबेडेड टेक्नोलॉजी

इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा

अब उन सभी उम्मीदवार का सपना होगा पूरा जिन्होंने बरसों पहले इंजीनियर बनने का सपना देखा था इंजीनियर बनने के लिए सरकार द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई है जिसमें आप फॉर्म भरकर इंजीनियर बन सकते हैं लेकिन हर एक व्यक्ति को इस विषय की जानकारी नहीं होती है कि आखिर परीक्षा में बैठते समय हम किस विषयों पर फोकस करेंगे।

PhD Kaise Kare

 

ताकि हम उसे परीक्षा में पास हो सके तो हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट में से entrance exam for engineering course की तैयारी कर सकते हैं इसके माध्यम से आप इंजीनियर बनने की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं और सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

  1. JEE Mains
  2. JEE Advance
  3. UPESEAT
  4. GUJCET
  5. CUSAT
  6. CUCET
  7. IPUSET
  8. AMU etc

इंजीनियर बनने के लिए डिप्लोमा प्राप्त करना उन सभी उम्मीद वालों के लिए आवश्यक है जो की इंजीनियर बनने का सपना देख रहा है यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी दसवीं के बाद इंजीनियर बनना चाहता है तो उसके लिए आपको polytechnic entrance exam होते हैं जिसमें हर एक विद्यार्थी को अन्य university level के एग्जाम देने होते हैं.

12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स

क्रम संख्याengineering course after 12th in englishengineering course after 12th in hindi 
1B.E/B.Tech in Textile Engineeringटेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
2B.E/B.Tech in Production Engineeringप्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
3B.E/B.Tech in Power Engineeringपावर इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
4B.E/B.Tech in Polymer Engineeringपॉलिमर इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
5B.E/B.Tech in Plastics Engineeringप्लास्टिक इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
6B.E/B.Tech in Petroleum Engineeringपेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
7B.E/B.Tech in Petrochemical Engineeringपेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
8B.E/B.Tech in Naval Architectureनौसेना वास्तुकला में बी.ई/बी.टेक
9B.E/B.Tech in Motorsport Engineeringमोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
10B.E/B.Tech in Mining Engineeringमाइनिंग इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
11B.E/B.Tech in Metallurgy Engineeringधातुकर्म इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
12B.E/B.Tech in Mechanical Engineeringमैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
13B.E/B.Tech in Marine Engineeringसमुद्री इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
14B.E/B.Tech in Instrumentation and Control Engineeringइंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
15B.E/B.Tech in Infrastructure Engineeringइंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
16B.E/B.Tech in Information Technologyसूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई/बी.टेक
17B.E/B.Tech in Geotechnical Engineeringजियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
18B.E/B.Tech in Geoinformaticsजियोइंफॉर्मेटिक्स में बी.ई/बी.टेक
19B.E/B.Tech in Genetic Engineeringजेनेटिक इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
20B.E/B.Tech in Food Processing and Technologyखाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी में बी.ई/बी.टेक
21B.E/B.Tech in Environmental Engineeringपर्यावरण इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
22B.E/B.Tech in Electronics Engineeringइलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
23B.E/B.Tech in Electronics and Telecommunication Engineeringइलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
24B.E/B.Tech in Electronics and Communication Engineeringइलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
25B.E/B.Tech in Electrical Engineeringइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
26B.E/B.Tech in Electrical and Electronics Engineeringइलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
27B.E/B.Tech in Dairy Technology and Engineeringडेयरी प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
28B.E/B.Tech in Computer Science Engineeringकंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
29B.E/B.Tech in Civil Engineeringसिविल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
30B.E/B.Tech in Chemical Engineeringकेमिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
31B.E/B.Tech in Biotechnology Engineeringबायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
32B.E/B.Tech in Automobile Engineeringऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
33B.E/B.Tech in Agricultural Information Technologyकृषि सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई/बी.टेक
34B.E/B.Tech in Agricultural Engineeringकृषि इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
35B.E/B.Tech in Aerospace Engineeringएयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
36B.E/B.Tech in Aeronautical Engineeringएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक
37B.E /B.Tech in Nuclear Engineeringन्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक

इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

हर एक उम्मीदवार इस विषय की जानकारी चाहता है कि आखिर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद हमारे लिए करियर ऑप्शन कौन-कौन से होंगे क्योंकि जब एक उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स के लिए पढ़ाई कर रहा होता है या फिर इंटरव्यू की तैयारी कर रहा होता है तो उसे बहुत से खतरों से गुजरना होता है.

Engineer

इसीलिए वह इंजीनियरिंग फील्ड की सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहता है इसीलिए इंजीनियरिंग कोर्स खत्म करने के बाद उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त करना करना चुन सकता है या अपनी पसंद के क्षेत्र में करियर की तलाश कर सकता है तो आज हम आपके यहां पर कुछ ऐसे करियर क्षेत्र दे रहे हैं जो की इंजीनियरिंग करने के पश्चात आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

क्रम सांख्यcareer scope in hindi career scope in english 
1.बैंकिंगbanking
2.एयरलाइन्सAirlines
3.इंश्योरेंसinsurance
4.रेल्वेRailway
5.हॉस्पिटलhospital
6.हॉस्पिटैलिटीhospitality
7.आईटी फील्डIT field
8.इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरelectronic manufacturing sector
9.ऑटोमोबाइलautomobile
10.शिपयार्डshipyard
11.माइनिंगmining
12.डिफेंस फोर्सdefense force
13.नेशनल हाईवेजNational Highways
14.मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनMetro Rail Corporation

सरकारी और प्राइवेट इंजीनियर की सैलरी

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति इंजीनियर प्राइवेट और सरकारी की सैलरी के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि प्राइवेट इंजीनियर और सरकारी इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है.

एक इंजीनियर की शुरुआती सैलरी लगभग 5 से 6 लख रुपए प्रतिमा होती है जो की मासिक एवरेज में लगभग 40 -50000 रुपए महीने बनती है। बल्कि अगर इस जगह पर सिविल इंजीनियर की सैलरी की बात की जाए तो एक सिविल इंजीनियर की शुरुआती सैलरी इंडिया में लगभग 3.46 LPA से 6.60 LPA तक होती है।

इंजीनियरिंग करने की कोर्स फ़ीस

यद्यपि अगर कोई भी व्यक्ति इंजीनियर बनने के बारे में सोच रहा है और वह चाहता है कि वह किसी कॉलेज या फिर कोचिंग में जाकर इंजीनियरिंग का कोर्स प्राप्त कर ले तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यद्यपि कोई व्यक्ति इंजीनियर में डिग्री प्राप्त करने का सोच रहा है तो उसे B.tech जैसे popular course करने होंगे।

इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने हेतु आपको लगभग 2 लाख से लेकर 7 लख रुपए तक की फीस जमा करनी होगी तभी आप इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे यह सुनकर आपको बहुत बड़ा झटका लगेगा कि अगर किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में आप B. tech की डिग्री प्राप्त करते हैं.

तो वहां पर इसकी फीस इससे भी ज्यादा होने की संभावना होती है अगर आप इतनी ही फीस में इंजीनियर बनना चाहते हैं या फिर इतनी अधिक फीस भरने में सक्षम नहीं है तो आपको B.tech मैं एडमिशन लेते समय entrance exam की तैयारी करनी होगी.

अगर आप entrance exam की तैयारी कर लेते हैं तो आप गवर्नमेंट संस्था में एडमिशन लेकर कम फीस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी अगर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों की फीस की बात की जाए तो उन्हें लगभग ₹70000 से लेकर अधिकतम 2.5 लाख रुपए तक fees जमा करनी होती है।

लेकिन अगर इस जगह पर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो आपकी फीस इससे भी ज्यादा अधिक हो सकती है परंतु आपकी समस्या को देखते हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा Polytechnic entrance exam  की सुविधा हर एक उम्मीदवार को दी गई है तो यदि आप चाहे तो एग्जाम में कड़ी से कड़ी मेहनत करके कम फीस में इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?

हमारे भारत में ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं जो की इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं और वह इंजीनियर बनने के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं परंतु कुछ उम्मीद वालों की सोच यह होती है कि वह इंजीनियर बनकर अधिक से अधिक पैसे कमाएंगे क्योंकि इंजीनियर बनने के बाद हर एक उम्मीद बार की कमाई अच्छी होती है क्योंकि हर एक इंजीनियर को उसकी क्षमता अनुसार सैलरी दी जाती है.

यद्यपि आप एक इंजीनियर है और आप बहुत ही अच्छा काम करते हैं तो आपको अपनी field में experience है तो आपकी प्रति माह सैलरी लगभग 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए जाती है उसके पश्चात आपकी हर महीने की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने अपनी डिग्री और डिप्लोमा किस कॉलेज से प्राप्त किया है।

money

इसीलिए किसी भी कॉलेज से डिग्री या फिर डिप्लोमा लेने से पहले कॉलेज की जांच अच्छे से करें यद्यपि IIT तथा NIT जैसे अच्छे कॉलेज से B.tech की डिग्री लेते हैं तो आपकी प्रतिमा सैलेरी बहुत ही अच्छी होगी.

लेकिन अगर इस जगह पर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर इंजीनियरिंग करने की फीस बहुत अधिक होती है किसी भी प्राइवेट कॉलेज से बीटेक किया है तो आपकी सैलरी इतनी अच्छी नहीं होगी लेकिन अगर आप किसी एक फील्ड में अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप अपनी skill power के आधार पर अपनी सैलरी लगभग 20000 से लेकर 30000 प्रति माह प्राप्त कर सकते हैं।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किल आपको दुनिया के नंबर वन रैंक पर ले जा सकती है आपके अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी लगातार बढ़ती रहती है यद्यपि इंजीनियर बनने का सपना आप देख रहे हैं तो आपको अपने भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बस इसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है तभी जाकर आप इंजीनियर बन पाएंगे।

सरकारी इंजीनियर की सैलरी ” field में experience पर प्रति माह सैलरी लगभग 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए
प्राइवेट कॉलेज से होने पर : skill power के आधार पर सैलरी लगभग 20000 से लेकर 30000 प्रति माह

भारत में इंजीनियरिंग के सबसे अच्छे कॉलेज

यदि भी आप में से कोई भी उम्मीदवार भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना देख रहा है और वह चाहता है कि हमें भारत के टॉप कॉलेज की संपूर्ण लिस्ट मिल जाए तो आज हम आपके यहां पर भारत के टॉप कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं क्योंकि उन सभी कॉलेजों के बारे में संपूर्ण जानकारी होना आप सभी के लिए आवश्यक है तभी आप उनके द्वारा दिए गए entrance exam में फॉर्म भरकर परीक्षा को पास कर सकेंगे।

University, SCHOOL

भारत के टॉप कॉलेज में admission लेने के लिए भारत के सभी उम्मीदवार सक्षम होंगे परंतु मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबर लाना सभी उम्मीदवार के लिए आवश्यक है यद्यपि आप इंजीनियर बनने का सपना नवी क्लास से देख रहे हैं।

तो आप पहले से ही इंजीनियरिंग की तैयारी करना शुरू कर दे तभी जाकर आप 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबर ला पाएंगे और आगे चलकर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे यद्यपि 12वीं में आपका नंबर अच्छे होंगे तो आपको काउंसलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट निकालकर एडमिशन लेने में सक्षम होंगे जिसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए टेबल में से Best college of engineering in india आपको चुना है और उन कॉलेजों में एडमिशन लेना है जो की निम्नलिखित है-

क्रम संख्याcollege name in englishcollege name in hindi
1Indian of chemical Technology, Mumbaiइंडियन ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
2Indian Institute of Technology, Roorkeeभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की
3Indian Institute of Technology, Madrasभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
4Indian Institute of Technology, Kharagpurभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
5Indian Institute of Technology, Kanpurभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
6Indian Institute of Technology, Guwahatiभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
7Indian Institute of Technology, Delhiभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
8Indian Institute of Technology, Bombayभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

20 बेस्ट इंजीनियरिंग जॉब्स

इंजीनियरिंग कई नौकरी के अवसरों और संभावनाओं से भरा है जो वर्तमान में और भविष्य में उच्च मांग में हैं। US Bureau of Labor Statistics की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, 2016-26 में रोजगार वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगभग 140,000 नई नौकरियों की उम्मीद है।
क्रम सांख्यजॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी (Payscale के अनुसार)
1.सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 2.82 लाख-10 लाख
2.सॉफ्टवेयर आर्किटेक्टINR 10 लाख-40 लाख
3.सीनियर मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियरINR 4.07 लाख-10 लाख
4.सीनियर टेस्ट इंजीनियरINR 4.15 लाख-10 लाख
5.सीनियर क्वालिटी एश्योरेंस/टेस्ट ऑटोमेशन इंजीनियरINR 5.41 लाख-20 लाख
6.सिस्टम्स इंजीनियर, ITINR 2.29 लाख-7.03 लाख
7.सिविल इंजीनियरINR 1.52 लाख-7.30 लाख
8.मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियरINR 1.82 लाख-8.71 लाख
9.मैकेनिकल इंजीनियरINR 1.62 लाख-8.93 लाख
10.प्रोडक्शन इंजीनियरINR 1.64 लाख-5.17 लाख
11.प्रोजेक्ट इंजीनियरINR 2.16 लाख-8.40 लाख
12.प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 10 लाख-40 लाख
13.नेटवर्क इंजीनियरINR 1.78 लाख-7.95 लाख
14.डेवलपमेंट ऑपरेशंस (DevOps) इंजीनियरINR 3.63 लाख-20 लाख
15.डिज़ाइन इंजीनियरINR 1.79 लाख-8.54 लाख
16.डाटा इंजीनियरINR 3.55 लाख-20 लाख
17.टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियरINR 1.98 लाख-9.45 लाख
18.क्वालिटी एश्योंरेंस (QA) इंजीनियरINR 1.98 लाख-8.94 लाख
19.एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 1.94 लाख-10 लाख
20.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरINR 1.81 लाख-936 लाख

FAQ : इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है

भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी है ?

हमारे भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी लगभग 30 लाख से लेकर 15 लाख तक की होती है.

इंजीनियरिंग की सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है?

हमारे भारत में इंजीनियरिंग की सबसे अच्छी ब्रांच कंप्यूटर साइंस है और उसी के साथ मैकेनिक और सिविल भी बहुत ही अच्छी ब्रांच है

इंजीनियरिंग की कौन सी शाखा सबसे ज्यादा मांग में है?

इंजीनियरिंग की कौन सी ब्रांच सबसे ज्यादा महंगी और मांग में होती है यहां पर हम आपको भारत की इंजीनियरिंग ब्रांच देने वाले हैं जो कि उम्मीदवारों के द्वारा सबसे ज्यादा चुनी जाती है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सोलर इंजीनियरिंग, पवन ऊर्जा इंजीनियरिंग, नैनोटेक्नोलॉजी आदि जैसी ब्रांच उम्मीदवार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा चुनी जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है के बारे में जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको इंजीनियर बनने के लिए बेस्ट कॉलेज ,सैलरी फीस प्राइवेट और इंजीनियर सैलरी की फीस, कोर्स की लिस्ट की संपूर्ण जानकारी दी है.

जिसके द्वारा आप इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी हो सकता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपका सपना भी पूरा हो गया हो : god lak

Leave a Comment