हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से c t i ki fees kitni hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार किसी कोर्स के बारे में सोच रहा है तो आप सभी उम्मीदवार के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है लेकिन उससे पहले अगर आपने आईटीआई कोर्स या फिर डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप सीटीआई का कोर्स करके अपना फ्यूचर बना सकते हैं.
पूरे भारत में सीटीआई कोर्स आजकल बहुत ही ज्यादा फेमस है इसीलिए आज हम आपको यहां पर इस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह कोर्स केवल 1 साल का होता है इससे जुड़ी विभिन्न जानकारी हम आपको इस पूरे लेख में देंगे.
यद्यपि आप इस कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं तो आपको एक अच्छी और ज्यादा सैलरी वाली नौकरी प्राप्त होगी तो अगर आप में से कोई भी व्यक्ति भविष्य में अपना सपना पूरा करना चाहता है तो आप सीटीआई कोर्स को अवश्य करें तो चलिए अब हम आपको इस लेख में बताते हैं.
कि सीटीआई कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरियां प्राप्त होगी इस कोर्स को करने के लिए योग्यता टॉप कॉलेज की फीस और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी इसीलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े और इसका लाभ उठाएं.
सीटीआई का फुल फॉर्म
हमारे भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनका सपना अलग-अलग कोर्स करने का होता है और उनके द्वारा नौकरी प्राप्त करना होता है लेकिन किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसे कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी रखना उसे विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है.
इसीलिए सबसे पहले आप उसे कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें जैसे की सीटीआई कोर्स करने से पहले सीटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है इसकी जानकारी आपके पास होना अनिवार्य है उसके बाद ही आप इस कोर्स के लिए अप्लाई करें तो चलिए जानते हैं कि सीटीआई का फुल फॉर्म क्या है ?
CTI ka full form in hindi | केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान |
CTI ka full form in English | central training institute for instructor |
सीटीआई क्या है ?
सीटीआई के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने से पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की सीटीआई क्या होता है सीटीआई एक प्रकार का शिक्षक कोर्स है जो की सभी विद्यार्थी टीचर बनने के लिए करते हैं सीटीआई एक शिक्षक बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्स है जिसमें एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थी सबसे पहले डिप्लोमा या फिर आईटीआई का कोर्स कंप्लीट करते हैं.
उसके पश्चात ट्रेनिंग कोर्स के लिए आवेदन करते हैं और 1 साल तक उसे कोर्स को करने के पश्चात बेहतरीन योग्यता प्राप्त कर लेते हैं तब वह टीचर बनने के लिए तैयार हो जाते हैं सीटीआई कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी डिप्लोमा या फिर आईटीआई कॉलेज में टीचर की पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.
जिन भी विद्यार्थियों का सपना शिक्षक बनने का है वह सभी विद्यार्थी इस कोर्स को अवश्य करें अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एवं डिप्लोमा आईटीआई की डिग्री प्राप्त करनी होगी उसके पश्चात ही आप अगर आप सीटीआई में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करते हैं.
तो आप आईटीआई या फिर डिप्लोमा की डिग्री को अप्लाई करते समय लगा सकते हैं अगर आपने अपनी आईटीआई और डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से किया है तो आपको इस कोर्स को करने के लिए सिलेक्शन बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है जिस समय आप सीटीआई कोर्स में एडमिशन ले रहे होते हैं.
उसे समय आपको अलग-अलग प्रकार के कोर्स करवाए जाते हैं निम्नलिखित तौर पर कुछ इस प्रकार है : फिटर मोटर मैकेनिक, वायरमैन , इलेक्ट्रीशियन, टर्नर इत्यादि प्रकार के ट्रेड डिप्लोमा या फिर आईटीआई से किया जाता है. आप चाहे तो सीटीआई कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आप अपने सब्जेक्ट अपने अधिकार से चुन सकते हैं उसी के आधार पर आपको ट्रेनिंग दी जाएगी.
सीटीआई कोर्स कितने दिन का होता है ?
अगर सीटीआई कोर्स की बात की जाए तो सीटीआई का कोर्स लगभग 1 साल का होता है लेकिन इसमें तीन-तीन महीने के कर भाग बांटे गए हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि उन चार भागों में कौन-कौन सी ट्रेनिंग दी जाती है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि उन चारों भागों में कौन-कौन सी ट्रेनिंग और कितने महीने दी जाती है.
पहला भाग
सीटीआई कोर्स में कर भाग दिए गए हैं पहला भाग में टेक्नोलॉजी के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है जो की शुरुआत के 3 महीने तक होती है टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बहुत सारी चीज जन को मिलती हैं जैसे की कंपैरिजन बेसिक कपोनेंट्स , ऑफ ट्रेड प्रोटेक्ट्स एंड थ्योरी आदि के बारे में बताया जाता है.
दूसरा भाग
लेकिन अगर वहीं पर सीटीआई कोर्स में दूसरे भाग की बात की जाए तो यहां पर ट्रेड टेक्नोलॉजी की तरह ही दूसरे भाग में वह भी 3 महीने तक बताया जाता है इसमें आपको कंपैरिजन एडवांस्ड कपोनेंट्स ऑफ ट्रेड प्रोटेक्ट्स एंड थ्योरी आदि के बारे में बताया जाता है.
तीसरा भाग
सीटीआई कोर्स के तीसरे भाग में ट्रेनिंग मेट्रोलॉजी की 3 महीने ट्रेनिंग दी जाती है इस पाठ में कंपैरिजन प्रिंसिपल का टीचिंग के बारे में बताया जाता है.
चौथा भाग
चौथा भाग में सीटीआई कोर्स को लेकर 3 महीने ट्रेनिंग में जाते हैं इसमें इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया जाता है और मुख्य रूप से कंपैरिजन वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्रैगन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है.
c t i ki fees kitni hai ?
अधिकतर उम्मीदवारों का यह सवाल है कि आखिर c t i ki fees kitni hai उन सभी लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप सीटीआई में एडमिशन लेते हैं तो उसकी एडमिशन फीस लगभग ₹500 होती है लेकिन अगर इसी जगह पर हर वर्ग की बात की जाए तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सभी वर्ग में सीटीआई की फीस अलग-अलग कैटिगरीज की गई है.
सामान्य वर्ग | ₹500 |
SC/ST/PH/EWS | 300₹ |
Tuition Fees | Rs.500-900 | (Half yearly) (Privat) |
---|---|---|
Registration Fees | Rs.50 | (Privat) |
Gymkhana Fees | Rs.100 | (Government/Privat) |
Examination Fees | Rs.100 | (Government/Privat) |
Caution Deposit (Refundable) | Rs.250 | – |
Admission Fees | Rs.100 | (Government/Privat) |
1. सरकारी कॉलेज
अगर वहीं पर अलग-अलग कॉलेज की बात की जाए तो वहां की सीटीआई फीस अलग-अलग है लेकिन सरकारी कॉलेज में लगभग 5000 से ₹6000 तक की फीस ली जाती है.
2. Private college
प्राइवेट कॉलेज में सीटीआई की फीस लगभग 7 से ₹8000 से लेकर 15 से 20 हजार तक की होती है प्राइवेट कॉलेज में सीटीआई की फीस इससे कई ज्यादा होती है लेकिन मैं अपने रिसर्च के मुताबिक बता रही हूं.
अब आप सोच रहे होंगे कि सरकारी कॉलेज में इतनी कम और प्राइवेट कॉलेज में सीटीआई की फीस इतनी ज्यादा क्यों है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दूसरी किसी भी कोर्स की तरह सीटीआई का कोर्स भी सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अंतर होता है सरकारी कॉलेज में सीटीआई की फीस कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में सीटीआई कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में ज्यादा होती है.
जब कोई भी उम्मीदवार सीटीआई की फीस की बात करता है तो ऐसे में एडमिशन फीस से लेकर कॉलेज फीस इसके अलावा अन्य खर्च की बात भी आती है जैसे की ; Tuition fees , registration fees , Library fees आदि खर्च की बात आती है लेकिन जब सीटीआई कोर्स में फीस की बात आती है.
तो यहां पर अलग-अलग वर्ग विभाजित किए गए हैं जैसे कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए ₹500 फीस प्रति महीने होती है और वहीं अगर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग की बात की जाए तो उन लोगों के लिए ₹300 प्रति माह फ़ीस बताई गई है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सामान्य वर्ग के लोग थोड़े पैसे वाले होते हैं और अनुसूचित जाति के लोग गरीब घर के होते हैं.
3. counseling fees
अब अगर काउंसलिंग फीस की बात की जाए तो सीटीआई में काउंसलिंग फीस लगभग ₹1000 जमा करनी होती है.
सीटीआई कोर्स की फीस
अगर आप में से कोई भी उम्मीदवार सीटीआई का कोर्स करना चाहता है लेकिन उसे पता करना है कि सीटीआई कोर्स करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि प्रत्येक कॉलेज में सीटीआई कोर्स की फीस अलग-अलग होती है यहां तक की सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में भी इसकी फीस अलग-अलग की गई है.
तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आप डिसाइड कर ले कि आप सरकारी या फिर प्राइवेट दोनों में से किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन अगर आप एडमिशन लेने से पहले यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि सीटीआई कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कितनी कितनी है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि सीटीआई कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कितनी है.
1. प्राइवेट कॉलेज
यद्यपि प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो सीटीआई कोर्स लगभग 1 साल का कोर्स होता है जिसमें अप्लाई करते समय आपको लगभग ₹10000 से लेकर 15000 रुपए तक की फीस भरनी होती है.
2. सरकारी कॉलेज
सीटीआई कोर्स एक प्रकार का शैक्षिक कोर्स है जिसको आईटीआई या फिर डिप्लोमा करने के पश्चात किया जाता है यद्यपि आप सरकारी कॉलेज में सीटीआई का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सीटीआई कोर्स अप्लाई करने से पहले लगभग 5000 से लेकर ₹7000 तक की फीस देनी होती है.
लेकिन वहीं पर सरकार द्वारा फरमान जारी किया गया है कि किसी भी कोर्स को करने से पहले उसमें वर्ग विभाजित किए जाएं और उन वर्गों के तौर पर किसी भी कोर्स को अप्लाई करने से पहले इतने पैसे भरे जाएं क्योंकि कई लोग शिक्षक बनने का सपना देखते हैं लेकिन पैसे ना होने की वजह से वह अपना सपना तोड़ देते हैं ऐसे में सभी व्यक्तियों के सपने पूरे करने एवं उन्हें भी एक रिच जिंदगी जीने का मौका प्राप्त होना चाहिए इसीलिए सरकार ने वर्गों द्वारा कोर्स की फीस विभाजित की है.
अगर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की बात की जाए तो वह सरकारी कॉलेज से ही इस कोर्स को करना चाहते हैं तो उनकी फीस लगभग ₹500 प्रति माह देनी होती है लेकिन अगर इस जगह पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग विद्यार्थियों की बात की जाए तो इन लोगों के लिए ₹300 प्रति माह फीस देनी पड़ती है.
काउंसलिंग फीस लगभग ₹1000 की गई है.
सीटीआई कोर्स की अप्लाई डेट
सीटीआई कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपको अलग-अलग डेट दी जाती है सीटीआई का कोर्स लगभग 1 साल का होता है जिसका पहला सेशन 1 अगस्त से शुरू होता है और 30 जुलाई को समाप्त होता है सीटीआई कोर्स चालू होने के दौरान चार सेशन इसमें दिए जाते हैं दूसरा सेशन 1 नवंबर से, 1 फरवरी तक होता है चौथा सेशन 1 में से स्टार्ट होता है.
सीटीआई कोर्स को करने की आयु सीमा
सीटीआई कोर्स को करने के लिए आपको उसमें अप्लाई करना होगा लेकिन अप्लाई करने से पहले आपको अपनी आयु सीमा निश्चित करनी होगी सीटीआई का कोर्स करने वाले हर एक उम्मीदवार की आयु सीमा लगभग 18 वर्ष से शुरू होकर 40 वर्ष तक होगी इस वर्ष के अंदर आप सीटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आपकी उम्र 18 से कम है और 40 से ज्यादा है तो आप सीटीआई का कोर्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह एक प्रकार की शैक्षिक योग्यता है जिसको पूरी करने के बाद आप एक टीचर का कारोबार संभालते हैं फार्म में अप्लाई करने से पहले अपनी उम्र को कैलकुलेट कर ले उसके बाद आधार को देखते हुए इस फार्म के लिए अप्लाई करें.
Minimum age | 18 year |
Maximum age | 40 year |
सीटीआई के लिए आवश्यक योग्यता
सीटीआई का कोर्स करने से पहले आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक होता है :
सीटीआई का कोर्स केवल टेक्निकल विद्यार्थियों के लिए ही होता है सीटीआई का कोर्स डिप्लोमा एवं आईटीआई का कोर्स करने के बाद किया जाता है या फिर साथ में आपको बीटेक का कोर्स कंप्लीट करना होगा क्योंकि सीटीआई में एडमिशन लेने से पहले योग्यता मांगी जाती है जिसमें आईटीआई डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य होता है लेकिन इसके अलावा अगर आपके पास फाइटर टर्नर मैकेनिक आदि प्रकार की डिग्री होती है तो आप बहुत ही आसानी से सीटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सीटीआई कोर्स में केवल भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर सकता है सीटीआई कोर्स में अप्लाई करने से पहले सभी निर्णय आदेश के बारे में जानकारी प्राप्त रखें उसके बाद ही उन सभी योग्यताओं के आधार पर एप्लीकेशन फॉर्म को भारी और उसे सबमिट करें.
सीटीआई कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी
जब भी कोई उम्मीदवार किसी कोर्स को कंप्लीट करता है या फिर करने वाला होता है या फिर करना चाहता है तो वह इस बात की जानकारी अवश्य चाहता है कि आखिर यह कोर्स पूरा करने के बाद हमें कितना वेतन प्राप्त होगा यदि भी आप सीटीआई कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको किसी अच्छे पद पर नौकरी मिल जाती है.
उसके बाद आप विभिन्न प्रकार की सैलरी के हकदार होते हैं लेकिन यह सैलरी आपको तभी प्राप्त होगी जब आप अपने काम में लगातार तरक्की करते रहेंगे सीटीआई कोर्स का मतलब आप किसी फिल्म पर एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेते हैं और अपने ट्रेनिंग भी कंप्लीट कर ली है तो आपको शुरुआत से ही अच्छी तनख्वाह मिलने लगती है.
1. प्राइवेट सेक्टर
अगर सीटीआई कोर्स को पूरा करने के पश्चात नौकरी में प्राइवेट सेक्टर की बात की जाए तो प्राइवेट सेक्टर में अप्लाई करने के बाद आपको प्रतिमा सैलरी लगभग 20000 से लेकर 30000 तक मिलती है लेकिन आपकी सैलरी हमेशा के लिए फिक्स नहीं होती है आपके कार्य पर निर्भर करता है कि आप 30000 या फिर 20000 सैलरी लेने के लायक है या नहीं.
2. गवर्नमेंट सेक्टर
सीटीआई कोर्स को कंप्लीट करने के बाद अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो उसे नौकरी में आपको लगभग 30000 से लेकर 40000 तक की सैलरी मिलती है गवर्नमेंट सेक्टर में आपकी सैलरी हर साल बढ़ाई जाती है.
इसीलिए सीटीआई करना उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प है यदि आप अच्छी नौकरी और सैलरी पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करें जिसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है वहां की सैलरी लगभग ₹17000 से लेकर 25000 तक की होती है उसे कंपनी में रूल और रेगुलेशन के आधार पर अमाउंट बढ़ता रहता है सैलरी हर साल बढ़ती रहती है.
सीटीआई कोर्स हेतु टॉप कॉलेज
सीटीआई कोर्स करने के बाद आप एक बेहतर टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं सीटीआई कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज जहां पर आप अप्लाई करके 1 साल के बाद किसी भी सरकारी क्षेत्र में टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं कॉलेज में आपको प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी और इन कॉलेज से आप अपना अच्छे से अच्छा करियर बना सकते हैं हमारे द्वारा दिए गए इन सभी कॉलेजों में आपको 100% job मिलने की गारंटी है.
1. | Salboni Government ITI |
---|---|
2. | Government Training Institute Mandvi Surat |
3. | Government Industrial Training Institute Purulia |
4. | Government Industrial Training Institute Tiruchendur |
5. | Government Industrial Training Institute Ulundurpet |
6. | Government Industrial Training Institute (Women) Rae Bareli |
7. | Government Industrial Training Institute (Women) Madurai |
8. | Government Industrial Training Institute (Women) Namakkal |
9. | Salboni Government ITI. |
10. | National Skill Training Institute (NSTI) Patna Bihar |
11. | National Skill Training Institute (NSTI) Mumbai |
12. | National Skill Training Institute (NSTI) Kolkata |
13. | National Skill Training Institute (NSTI) Kanpur |
14. | National Skill Training Institute (NSTI) Jamshedpur Jharkhand |
15. | National Skill Training Institute (NSTI) Jammu |
16. | National Skill Training Institute (NSTI) Goa |
17. | National Skill Training Institute (NSTI) Calicut Kerala |
18. | National Skill Training Institute (NSTI) Bangalore |
19. | National Skill Training Institute (NSTI – V) Vidya Nagar Campus Hyderabad |
20. | Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government) |
21. | Industrial Training Institute Sadhaura. |
22. | Govt Industrial Training Institute, Purulia. |
23. | Government Industrial Training Institute, Ulundurpet. |
24. | Government Industrial Training Institute, Trichy. |
25. | Government Industrial Training Institute, Tiruchendur. |
26. | Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli. |
27. | Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal. |
28. | Government Industrial Training Institute (Women), Madurai. |
All Trade Of CTI Course
सीटीआई कोर्स में अलग-अलग ट्रेड के अनुसार ऑल ट्रेड दी गई है जैसे कि अगर आप डिप्लोमा या फिर आईटीआई करते हो तो आपको अन्य प्रकार की डेट के ऑप्शन मिलते हैं ठीक उसी प्रकार सीटीआई कोर्स करने के लिए आपको नए-नए अलग-अलग प्रकार के ट्रेड दिए जाते हैं इस कोर्स को हमारे द्वारा दी गई सारणी में से चुने और अपना सीटीआई कोर्स पूरा कर टीचर की जॉब प्राप्त करें.
1 | Welder |
---|---|
2 | Turner |
3 | Surface Ornamentation Technique |
4 | Plumber |
5 | Mechanic Machine Tool Maintenance |
6 | Maintenence |
7 | Machinist |
8 | Foundry |
9 | Fitter |
10 | Electrician |
11 | Desk Top Publishing Operator |
12 | Cosmetology |
13 | Computer Software Application |
14 | Computer Hardware & Networking |
15 | Carpenter |
CTI का एग्जाम पैटर्न
अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी सीटीआई का एग्जाम देना चाहता है लेकिन उससे पहले उसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है या फिर उसका एग्जाम पैटर्न कैसा होगा इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आज हम आपके यहां पर इंटरेस्ट एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार देने वाले हैं-
सीटीआई कोर्स के लिए आपको परीक्षा देनी होती है जिसे एंट्रेंस एग्जाम के नाम से जाना जाता है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस परीक्षा में आपसे दो ट्रेड के सवाल पूछे जाते हैं पहले ट्रेड आपको 75% तक विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे उन चारों ऑप्शन में से किसी एक पर टिक लगाना है.
और बताना है कौन सा आंसर है दूसरी ट्रेड में आपसी 25% तक थ्योरी सवाल पूछे जाएंगे जिसमें आपको प्रत्येक सवाल के उत्तर अपने शब्दों तथा लंबे उत्तरों में देना होता है मुख्ता गणित और रिजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. आपकी यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है परीक्षा के दौरान आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसके अंतराल आपको सभी प्रश्नों को हल करना होता है.
आप इस इस ख्याल में ना रहे कि यह परीक्षा केवल ऑनलाइन होती है क्योंकि कभी-कभी कॉलेज द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है तो उसमें भी 2 घंटे का समय दिया जाता है प्रत्येक कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक प्रतिशत निर्धारित किया जाता है उतने प्रतिशत अंक लाने पर आपका एडमिशन निश्चित होता है तभी आप सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं.
सीटीआई कोर्स के बाद करियर विकल्प
सीटीआई कोर्स करने के पश्चात आपको अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग विकल्प प्राप्त होते हैं लेकिन बहुत से विद्यार्थियों का यह सवाल है कि आखिर सीटीआई कोर्स करने के बाद हमारे पास जॉब करने के लिए कौन-कौन से विकल्प होते हैं क्यों क्योंकि आज के इस दौर में सबसे ज्यादा पॉइंट अपने करियर को दिए जाते हैं तो चलिए आज हम आप लोगों को बताते हैं कि इस कोर्स को करने के पश्चात आपके पास करियर विकल्प कौन-कौन से होते हैं.
- सीटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद अगर आप गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट में जाते हैं तो आपको वहां पर एक अच्छी पोस्ट पर टीचर की जॉब प्राप्त हो सकती है.
- सीटीआई कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट एवं प्राइवेट कॉलेज में आप आईटीआई टीचर के रूप में आवेदन कर सकते हैं.
- सीटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद रेलवे में मैं एक अच्छी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सीटीआई कंप्लीट करें और परीक्षा देने के बाद गवर्नमेंट टीचर बन जाए.
- यदि भी आपका सपना कॉलेज में स्टूडेंट को पढ़ना है तो आप सीटीआई कंप्लीट करके कॉलेज में आईटीआई टीचर बन सकते हैं.
- सीटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद प्राइवेट नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर बात की जाएगी सीटीआई कंप्लीट करने के बाद आपके पास कौन-कौन से पद है जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए पद के लिए कॉलेज द्वारा निकाले गए एप्लीकेशन फॉर्म को भारी और जब पानी का एक सुनहरा मौका प्राप्त करें.
1 | working as ITI teacher |
---|---|
2 | wireman |
3 | turner |
4 | motor vehicle mechanic |
5 | mechanic |
6 | machinery operator |
7 | fitter |
8 | Electronics Engineer etc. |
9 | electrician |
FAQ : c t i ki fees kitni hai ?
CTI का कोर्स कितने साल का होता है?
CTI का फुल फॉर्म क्या है?
सीटीआई कोर्स करके करियर विकल्प क्या-क्या है?
- आईटीआई टीचर की नौकरी करना
- मैकेनिक
- इलेक्ट्रीशियन या बिजली वाला
- वायरमैन
- मशीनरी संभालने वाला
- फिटर
- टर्नर
- मोटर वाहन मैकेनिक
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर
निस्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से c t i ki fees kitni hai इसके बारे में जानकारी थी और उसी के साथ हमने आपको सीटीआई कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी भी दी है अगर आप डिप्लोमा या फिर आईटीआई डिग्री करने के पश्चात सीटीआई का कोर्स करते हैं.
तो आप एक अच्छे टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं अपना करियर बनाने के लिए आईटीआई डिप्लोमा कोर्स पूरा करें और सीटीआई कोर्स कंप्लीट करके एक अच्छे कॉलेज में प्रोफेसर बनने का सपना पूरा करें उम्मीद करते हैं सीटीआई के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.