पशु चिकित्सक कोर्स नाम- योग्यता, सैलरी, कोर्स और कॉलेज लिस्ट | animal doctor course name

animal doctor course name | पशु चिकित्सक कोर्स नाम : क्या आप लोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। प्रत्येक छात्र का सपना होता है कि वह अपना भविष्य सुरझित करें। जिसकी वजह से वह अपनी इच्छा अनुसार विषय का चयन करता है अगर आप लोग 12वीं में साइंस साइड से रहे होंगे तो आप लोगों ने animal doctor course name के बारे में जरूर सुना होगा।

animal doctor course name

इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह जानवरों का डॉक्टर होता है इस कोर्स को करने में आपको 5.5 साल का समय लगता है, साथ ही इस कोर्स में आपको जानवरों से संबंधित जानकारियां प्रदान कराई जाएगी। यह कोर्स भी काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी कर रहा है.

जिसकी वजह से कई सारे युवा इस कोर्स को करने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग भी 12वीं में साइंस स्ट्रीम से थे और उसके बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

अगर आप लोग इस कोर्स को करने जा रहे हैं तो आपको इस कोर्स को करने से पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जिससे कि आपको इस कोर्स को करने में काफी आसानी मिल सके नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे।

पशु चिकित्सक कोर्स नाम | animal doctor course name

जिस तरह हम लोग बीमार होते हैं इसके इलाज के लिए हम लोगों को डॉक्टर की जरूरत पड़ती है इस तरह पशु पक्षियों के बीमार होने पर उनको भी डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है जिसको हम लोग पशु चिकित्सक या फिर एनिमल डॉक्टर के नाम से जानते हैं.

अगर एनिमल डॉक्टर कोर्स के बारे में बात की जाए तो इसके लिए आपको वेटनरी का कोर्स करना होता है जो कि 5.5 साल का होता है, साथ ही इसमें 1 साल के इंटर्नशिप भी शामिल होती है. अगर आप लोग पशु चिकित्सक बनना चाहते हैं तो आपको वेटरनरी डॉक्टर कोर्स की पढ़ाई करनी होगी.

Animal doctor कोर्स लिस्ट

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर उसे कोर्स के सब्जेक्ट एक अहम भूमिका निभाते हैं इसके बारे में प्रत्येक छात्र को पता होना अति आवश्यक होता है.

cat

अगर आपको उसके सब्जेक्ट की लिस्ट के बारे में पता हो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से उसे कोर्स को कर सकते हैं अगर आप लोग जानवरों के डॉक्टर करना चाहते हैं तो आपको उसके कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए नीचे हम आप लोगों को कुछ और के लिए देंगे जो कि इस प्रकार है :

1Associate of Applied Science in Veterinary Technology
2Associate of Arts in Veterinary
3Bachelor of Science in Animal Health
4Bachelor of Science in Bioveterinary Science (Hons)
5Bachelor of Science in Pre-Veterinary
6Bachelor of Veterinary and Wildlife
7Bachelor of Veterinary Biology and Doctor of Veterinary Medicine
8Bachelor of Veterinary Science
9Bachelor of Veterinary Science
10Bachelor of Veterinary Science Honors
11Bachelor of Veterinary Science- Pre Selection
12BSc Veterinary Biosciences
13Certificate in Veterinary Assistance
14Certificate in Veterinary Technology
15Diploma in Technology (Veterinary Technology)
16Diploma in Veterinary Technician
17Diploma in Veterinary Technician
18Doctor of Philosophy (Veterinary Science)
19Gateway to Veterinary Science BVSc
20Graduate Certificate of Tropical Veterinary Science
21Master of Tropical Veterinary Science
22Master of Tropical Veterinary Science
23MSc Global Wildlife Health and Conservation
24Veterinary Science: Accelerated Graduate Entry BVSc

Veterinary Course करने के लिए योग्यता

वेटरनरी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे, जोकि इस प्रकार है :

Doctor

  1. आपका 12वीं में साइंस स्ट्रीम से होना अति आवश्यक है.
  2. 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी जरुर होनी चाहिए.
  3. 12वीं में आपका कम से कम 50% मार्क्स जरूर होने चाहिए.
  4. आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए.

पशु चिकित्सक की कितनी सैलरी मिलती है ?

अगर इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में बात की जाए तो अपने भारत देश में एक पशु चिकित्सा की सैलरी 40,000 से 50,000 के आसपास होती है. अगर आप लोग किसी महंगे फालतू जानवरों की देखभाल करते हैं तो सालाना 10 से 12 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं.

इंडिया टॉप एनिमल कोर्स कॉलेज नाम

क्या आप लोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और जानवरों का डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. अगर आप लोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए.

COLLEGE

क्योंकि अगर किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने से आपको काफी चीज़ सीखने को मिलती हैं नीचे हम आप लोगों को कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप या अपने नजदीक किया कॉलेज में प्रवेश आसानी से ले सकते हैं.

West Bengal Animal and Fisheries Sciences UniversityWest Bengal
Veterinary College and Research Institute (VCRI)Chennai
Sri Venkateswara Veterinary UniversityAndhra Pradesh
National Dairy Research Institute (NDRI),Carnel
Mumbai University (MU)Mumbai
Junagadh Agricultural UniversityJunagadh
Indian Veterinary Research Institute (IVRI)Bareilly
Govind Ballabh pant University of Agriculture and TechnologyPantnagar
College of Veterinary Medicine and Animal Sciences (CVAS)Bikaner
College of Veterinary and Animal SciencesRajasthan
Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Agricultural UniversityHimachal Pradesh
Banaras Hindu University (BHU)Banaras
Annamalai University (AU)Chidambaram

FAQ : animal doctor course name

वेटरनरी कोर्स की फीस कितनी होती है ?

वेटरनरी कोर्स करने में आपको 30000 से 1 लाख रुपए फीस के तौर पर देने होते हैं.

वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

वेटरनरी कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में 10,000 से 35,000 के आस-पास सैलरी मिलती है और उसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा, आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहेगी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग animal doctor course name के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेकर माध्यम से हमने आप लोगों को इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं वह इस कोर्स की समय सीमा कितनी होती है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आप लोग इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको कई सारे नौकरी के अवसर मिलेंगे उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment