बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब – टॉप गवर्नमेंट नौकरियों की लिस्ट | b com ke baad government job

b com ke baad government job | बी कॉम के बाद सरकारी नौकरी : जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि बीकॉम को हम लोग बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जानते हैं क्या आप लोग भी b com ke baad government job कौन-कौन सी होती हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं क्या आप लोग बीकॉम की पढ़ाई कर चुके हैं या फिर इसकी पढ़ाई करना चाहते हैं.

b com ke baad government job

लेकिन आप लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर बीकॉम का कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी लगती है बीकॉम का कोर्स करने के लिए आपको 3 साल का समय देना होता है और उसके बाद ही आप लोग इस कोर्स को करने के बाद नौकरी कर सकते हैं.

कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको नौकरी के कई सारे अवसर प्राप्त होते हैं जिसमें से आप किसी भी आवेदन कर सकते हैं ऐसे विभाग होते हैं जहां पर सीधे भर्ती कराई जाती है लेकिन कहीं सारे ऐसे भी विभाग होते हैं.

जहां पर केंद्रीय और राज्य स्तर की परीक्षा आयोजित करने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है, आइए हम आप लोगों को बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी होती है इसके बारे में बताते हैं :

b com ke baad government job | बी कॉम के बाद सरकारी नौकरी

बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप लोग किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं फिर चाहे वह सरकारी हो या फिर प्राइवेट. कई सारे ऐसे भी विभाग होते हैं जहां पर उम्मीदवारों को सीधे नौकरी के पद पर नियुक्त किया जाता है लेकिन वहीं पर कई सारे ऐसे भी विभाग होते हैं.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

जहां पर आपको नियुक्त करने से पहले केंद्रीय या फिर राज्य स्तर की परीक्षा आयोजित करने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है. नीचे हम आप लोगों को बीकॉम का कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी लगती हैं इसके बारे में बताएंगे, जोकि इस प्रकार है :

1. Banking job

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि आज के समय में बैंकिंग का क्षेत्र काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर रहा है. अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करने के बाद नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप लोग बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

2. UPSC

अगर आप लोग सिविल सर्विसेज को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप लोग आवेदन कर सकते हैं. अगर आप लोग यूपीएससी या फिर सिविल सर्विसेस को ज्वाइन करने में रुचि रखते हैं तो आप लोग बीकॉम का कोर्स करने के बाद यूपीएससी का कोर्स कर सकते हैं.

3. Indian Army

army

भारतीय सेवा में जाने का सपना हर छात्र का होता है अगर आप लोग भी इंडियन आर्मी में जाने की रोज रखते हैं तो आप लोग बहुत ही आसानी से इंडियन आर्मी के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक वर्ष सरकार के माध्यम से इंडियन आर्मी की भर्ती करवाई जाती है, जिसके माध्यम से बहुत सारे छात्र आवेदन करते हैं.

4. BSF

बीएसएफ का फुल फॉर्म बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स होता है अगर आप लोग बीएसएफ में जाने की रुचि रखते हैं तो आप लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इसकी भारतीय सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है जिसमें लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं.

5. Indian Railway

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप रेलवे के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं रेलवे में कौन-कौन सी नौकरी होती है इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे.

1Banking job after B.Com
2IAS/IPS/IFS Officer job after B.Com
3IBPS Clerk job after B.Com
4IBPS PO job after B.Com
5Indian Railways job after B.Com
6Job in Indian Defense after B.Com
7LIC AAO job etc. after B.Com.
8RBI Grade B Officer Job after B.Com
9SBI Clerk job after B.Com
10SBI PO job after B.Com
11UPSC CDS job after B.Com

B com के बाद डिफेन्स में गवर्नमेंट जॉब्स

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं और आप लोग डिफेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि डिफेंस सेक्टर में आपको बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाएगी.

army

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं तो उसके बाद आप लोग डिफेंस सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर आप लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर डिफेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी कौन-कौन सी होती है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ नौकरियां बताएंगे जोकि इस प्रकार है :

1ASSAM RIFLES
2BSF
3CISF
4CRPF
5Indian Air Force
6Indian Army
7Indian Coast Guard
8Indian Navy
9SSB

B com के बाद रेलवे में गवर्नमेंट नौकरी

अगर आप लोग बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आप लोग रेलवे में बहुत सारे पदों पर आवेदन करने की योग्य हो जाते हैं रेलवे के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना दूसरे क्षेत्र के मुकाबले काफी आसान होता है.

trackman

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रेलवे के क्षेत्र में मीडियम लेवल के पेपर आयोजित कराए जाते हैं दूसरे क्षेत्रों में काफी कठिन पेपर आयोजित कराए जाते हैं लिए नीचे हम आप लोगों को रेलवे में गवर्नमेंट जॉब कौन सी लगती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताते हैं :

1Assistant Station Master
2Clerk
3General Manager
4Good Guards
5Indian Railway Accountant Service
6Indian Railway Personnel Service
7Indian Railway Service of Electrical Engineers
8Indian Railway Service of Engineers
9Indian Railway Service of Mechanical Engineering
10Indian Railway Store Services
11Indian Railway Traffic Service
12Junior Accountant
13Manager
14Railway Protection Force
15Railway Service of Single Engineers
16Senior clerk cum typist etc.
17Ticket Collector

b com के बाद अन्य गवर्नमेंट जॉब्स

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं और उसके बाद नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आप लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर बीकॉम करने के बाद हम लोग किसी अन्य सेक्टर में सरकारी नौकरी कौन सी कर सकते हैं.

exam

नीचे हम आप लोगों को बीकॉम करने के बाद में कौन-कौन सी नौकरी लगती है इसके बारे में विस्तार से बताएंगे :

1Accountancy
2Banking, Insurance
3Corporate Communication
4Corporate Communication and Teaching
5Corporate Law
6Cost and Management
7Finance Management
8Hospital Management
9Human Resource Management
10Infrastructure Management
11International Business
12Journalism
13Law
14Logistics
15Market Research‌
16Marketing Management
17Mass Communication
18Media Studies
19Mutual funds
20Retail Management
21Rural Management
22Securities Market
23Supply chain Management

B com के बाद बेस्ट जॉब्स ऑप्शन

क्या आप लोग बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद नौकरी की तलाश में ही लेकिन आप लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर बीकॉम का कोर्स करने के बाद सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है ?

computer

अगर आप लोगों को भी बीकॉम के बाद सबसे अच्छी सरकारी नौकरी होती है इसके बारे में नहीं पता है तो नीचे हम आप लोगों को बीकॉम का कोर्स करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी लगती है इसके बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

1accountant
2Auditor
3banker
4business Analyst
5company secretary
6Consultant
7Finance Officer
8financial advisor
9market researcher
10sales analyst
11tax advisor

FAQ : b com ke baad government job

बीकॉम कितने साल का होता है ?

बीकॉम 3 साल का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं.

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

बीकॉम का फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होता है.

बीकॉम के लिए बेस्ट नौकरी ऑप्शन कौन सा है ?

बीकॉम करने के बाद आप लोग किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं जैसे : एकाउंटेंट, टैक्स सलाहकार, बैंकर, ऑडिटर, सलाहकार, वित्त सलाहकार, मार्केट रिसर्चर आदि.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग b com ke baad government job के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को बीकॉम के बाद कौन-कौन से सेक्टर में कौन-कौन सी जॉब लगती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप लोग आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment