यूपी में ANM कोर्स करने में कितनी आएगी लागत? | anm course fees in up

anm course fees in up | यूपी में एएनएम कोर्स की फीस : अपना स्कूल खत्म करने के पश्चात नर्सिंग क्षेत्र में प्रवेश करने का सपना देख रहे विद्यार्थी जो सहायक नर्स मिडवाइफ यानी कि एएनएम बनने का विचार अपने जहन में रखते हैं हमारा यह लेख खास उनके लिए है.

एएनएम के बारे में आपने बहुत ही सुना होगा यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको स्वास्थ्य सेवा में पहुंचाता है और इसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रवेश द्वार के नाम से भी जाना जाता है यह कोर्स आपको सभी रोगियों की देखभाल के लिए जो ज्ञान प्राप्त करना होता है उसके बारे में अवगत कराता है.

anm course fees in up, anm course fees in up in hindi, bsc nursing course fees in up, a.n.m course fees, anm course total fees, anm course fees in lucknow in hindi, anm course fees details in hindi, anm course in up govt, anm course fees in government colleges, nursing course in up manila,

लेकिन बात आती है कि एएनएम कोर्स करने में कितनी लागत आती है यानी की एनम कोर्स फीस कितनी है खासकर यूपी में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है जो प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार के मन में उठता है तो आज के इस लेख में हम आपको anm course fees in up से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करेंगे और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे तो चलिए आज की चर्चा का प्रारंभ करते हैं।

anm course fees in up | यूपी में एएनएम कोर्स की फीस

जो यूपी के विद्यार्थी हैं और जिनका सपना anm का कोर्स करना है और वह जानना चाहते हैं कि anm course fees in up कितनी है ताकि वह इस कोर्स को करने के बारे में अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर योजना बना सके तो दोस्तों किसी भी जिला या राज्य में किसी भी कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस इंस्टिट्यूट में व कितने अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त कर रहे हैं.

अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज से anm का कोर्स करना चाह रहे हैं तो आपको प्रति सेमेस्टर ₹5000 से लेकर ₹20,000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है यहीं पर यदि आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में कोर्स करते हैं तो आपको वहां पर प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस काफी कम देनी पड़ती है जो मात्र 1,000 से ₹5,000 के बीच में होती है.

ANM कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज

प्राइवेट कॉलेज में विद्यार्थी को कितनी फीस देनी होती है उसके बारे में तथा कुछ श्रेष्ठ प्राइवेट कॉलेज और उनकी फीस की लिस्ट नीचे provide की गई है.

कॉलेज का नामफीस
स्वामी विवेकानंद सुभार्ती यूनिवर्सिटी1,40,000 हजार
सेट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग1,40,000 हजार
श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग1,32,000 हजार
शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस2,63,000 से 7,30,000 हजार तक
रमा यूनिवर्सिटी1,50,000 हजार रुपए
निशांत हॉस्पिटल एण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस75,000 हजार रुपए
गुरु श्रीनाथ गोरखनाथकॉलेज ऑफ नर्सिंग66,000 हजार रुपए
गलोकल यूनिवर्सिटी1,20,000 हजार
एरा यूनिवर्सिटी1,40,000 हजार रुपए
अवध इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजीस एण्ड हॉस्पिटल2,10,000 हजार रुपए

ANM कोर्स फीस गवर्नमेंट कॉलेज

जो विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज से ANM का कोर्स करना चाहते हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि गवर्नमेंट कॉलेज में ANM की फीस कितनी होती है तो यहां पर हमने कुछ श्रेष्ठ गवर्नमेंट कॉलेज के नाम और प्रतिवर्ष कॉलेज कितनी फीस लेते हैं इसके बारे में लिस्ट के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.

COLLEGE

गवर्नमेंट कॉलेज का नामफीस (प्रतिवर्ष)सीट्सस्टेट
Rural Health Training Centre, New Delhi30,000 thousand40New Delhi
Government Nursing School Opposite Military Hospital,40Goa
Female Health Worker Talim Salah Hariya,20Gujarat
ANM (FHW) Training School Sheth N L General HospitalRs 100 (tuition fee)40Gujarat
ANM (FHW) Training School of Nursing, Zidi General HospitalRs 100 (tuition fee)40Gujarat
Health Training and Research Center School of Nursing,20Arunachal Pradesh
ANM School of Nursing Sadar Hospital80.300 rupees20Bihar
ANM Government Training School Nagarik Hospital,30Haryana
ANM Training School Gandhi Nagar,30Himachal Pradesh
ANM School and Sadar HospitalRs 25,00030Jharkhand
Government Junior Public Health Nurse,25Kerala
ANM Training CenterRs 17,30040Madhya Pradesh
Chhatrapati Pramila Raje General Hospital, Training College of Nursing33,500 thousand rupees20Maharashtra
Government ANM School of Nursing,20Mizoram
ANM School of Nursing,30Nagaland
ANM HW(F) Training Center23,000 thousand rupees50Orissa
Mother Teresa Institute of Health Sciences School of Nursing,30Pondicherry
Civil Hospital BathindaRs 5,20040Punjab
Nursing Training Center,20Sikkim
ANM Training School Tirunelveli Medical College HospitalRs 7,00060Tamil Nadu
ANM Training Institute,60Tripura
Uttar Pradesh Rural Institute of Medical Science and Research24,00050Uttar Pradesh
Government School of Nursing Health Worker Female Training CenterRs 21,00020Uttarakhand
ANM Training School Vidyasagar SG Hospital,60West Bengal
Nursing Training School BG Hospital,100West Bengal

यह भी पढ़े- बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज फीस – योग्यता | b sc nursing government colleges

यूपी में एएनएम कोर्स की पात्रता

  1. उम्मीदवार कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों से पास होना चाहिए.
  2. इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

यूपी में एएनएम कोर्स में कैसे करे आवेदन ?

उत्तर प्रदेश या फिर किसी भी कॉलेज में एएनएम का कोर्स करने के लिए आपको सर्वप्रथम आवेदन चरण को पूरा करना होता है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि एएनएम का कोर्स करने के लिए आवेदन के बिंदु कौन से हैं.

doctor

  1. सर्वप्रथम उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है.
  2. उसके बाद उम्मीदवार कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट से कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए.
  3. अब जिस कॉलेज में विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता है उसकी वेबसाइट पर जाकर या फिर कॉलेज में जाकर विद्यार्थी को फॉर्म भरना है.
  4. फॉर्म भरने के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने हैं.
  5. इसके पश्चात फॉर्म की फीस का भुगतान करना है.
  6. यदि कॉलेज द्वारा एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है तो आपको उसके लिए फॉर्म भरके एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है.
  7. उसके पश्चात कॉलेज के द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है तथा जिन विद्यार्थियों का इस लिस्ट में नाम आ जाता है उनका एडमिशन कॉलेज में हो जाता है.
  8. इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉलेज जाकर पुनः एक बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है.

इतना करने के पश्चात विद्यार्थी को उसके पसंदीदा एएनएम कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है.

यह भी पढ़े- सरकारी नर्स कैसे बने? योग्यता ,खर्च ,सैलरी और करियर ऑप्शन | Sarkari nurse kaise bane ?

एएनएम कोर्स एन्ट्रेंन्स एग्जाम

जैसा कि आपको मालूम है कि ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय हैं जो एएनएम का कोर्स करवाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं लेकिन विद्यार्थियों को यह नहीं मालूम होता है कि एएनएम कोर्स करने के लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने के लिए हमें कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं, वह कौन से एंट्रेंस एग्जाम है, जो एएनएम कोर्स को करने के लिए देने पड़ते हैं वह नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया गया है.

exam

जेके सेट (JKCET)एसवीयूसेट (SVUCET)
एम्स नर्सिंग एन्ट्रेंन्स टेस्ट (AIIMS Nursing Entrance Test)जेआईपीएमईआर नर्सिंग एन्ट्रेंन्स टेस्ट (JIPMER)
एनसैट (NSAT)आईयूईटी (IUET)

एएनएम कोर्स के लिए कॉलेज

यहां पर नीचे एएनएम कोर्स करने के लिए कुछ टॉप भारतीय कॉलेज की लिस्ट उनकी रैंकिंग और स्टेट के अनुसार दी गई है.

टॉप एएनएम कॉलेजशहरस्टेटIIRF Rank 2023
होली फैमिली हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंगदिल्लीन्यू दिल्ली6
सेट स्टेफेन्स हॉस्पिटलदिल्लीदिल्ली2
सेंट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंगलखनऊउत्तर प्रदेश16
सेंट जॉन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंगवेल्लोरतमिलनाडु5
सिंबोसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंगबैंगलोरकर्नाटक23
बिशोप्स कॉलेज ऑफ नर्सिंगइरोडतमिलनाडु11
पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंगदुर्गछत्तीसगढ़7
नर्सिंग कॉलेज, टाटा मैन हॉस्पिटलजमशेदपुरझारखंड3
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटललुधियानापंजाब4
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजवेल्लोरतमिलनाडु1

यह भी पढ़े- बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस और सरकारी कॉलेज फीस की फुल डिटेल | B.Sc Nursing Private College Fees – बीएससी नर्सिंग फीस प्राइवेट कॉलेज

एएनएम कोर्स सब्जेक्ट और Syllabus

एएनएम का कोर्स करते वक्त विद्यार्थियों को किन विषयों का अध्ययन करना होता है और उन्हें प्रथम और द्वितीय वर्ष में कौन से विषय पढ़ने होते हैं वह नीचे बताया गया है.

  • स्वास्थ के सामाजिक पहलुओ का अध्ययन करना
  • स्वास्थ और समाज की देखभाल
  • सिमुलेटेड प्रैक्टिस
  • संगठनात्मक व्यवस्था करना
  • रोग और उसका प्रबंधन करना
  • प्रैक्टिस का अनुभव
  • प्रबंध कौशल
  • नर्सिंग लीडर्शिप
  • नर्सिंग रिसर्च
  • नर्सिंग प्रबंधन करना
  • नर्सिंग का सिद्धांत
  • नर्सिंग एथिक्स
  • चिकित्सा विज्ञान
  • चिकित्सा प्रशिक्षण
  • चिकित्सा उपकरणों का उपयोग कैसे करे
  • चिकित्सा अनुसंधान
  • उपचार योजना
  • उच्चतम शिक्षा योजना
  • अनुसंधान और प्रस्तुतीकरण

BOOK

Year 1 Syllabus

  1. Primary Health Care Nursing – I
  2. Health Promotion and Nutrition
  3. community health nursing
  4. child health nursing

Year 2 Syllabus

  1. midwifery
  2. Community Health and Health Center Management
  3. Child Health Nursing – II

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- Best ANM Nursing Course books और सिलेबस लिस्ट- डाउनलोड PDF हिंदी में | anm books in hindi

FAQ : anm course fees in up

एएनएम कोर्स के लिए कौन-सी छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं?

गरीब और इच्छुक उम्मीदवारों को एएनएम कोर्स करने के लिए छात्रवृत्ति केंद्र और राज्य सरकार तथा निजी ट्रस्टोंऔर संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है लेकिन प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए अलग-अलग योग्यता होती है इसीलिए आपको आवेदन करने से पूर्व पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

एएनएम कोर्स पूरा करने में कितना समय लगता है?

एएनएम कोर्स की अवधि आम तौर पर दो से तीन साल होती है।

एएनएम कोर्स पूरा करने के बाद किस प्रकार का रोजगार मिल सकता है?

एएनएम कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमें anm course fees in up के बारे में चर्चा की है इसमें कोर्स के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज की फीस anm course करने के लिए पात्रता, आवेदन कैसे करें, एंट्रेंस एग्जाम इस कोर्स को करने के लिए बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज तथा सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment