बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम – फीस ,दस्तावेज ,पात्रता और आवेदन प्रक्रिया | B Pharma Entrance Exam

B Pharma Entrance Exam | बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम : बी फार्मा 4 वर्ष की अवधि का बैचलर डिग्री प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम Bachelor of pharmacy होता है मेडिकल लाइन में अपना भविष्य खोजने के लिए बी फार्मा एक बेहतरीन डिग्री कोर्स है. जिसके माध्यम से आप अपने लिए मेडिकल लाइन की विभिन्न जॉब खोज सकते हैं.

बी फार्मा कोर्स के अंतर्गत छात्रों को किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए आदि इन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है.बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम,B Pharma Entrance Exam,Entrance exam for doing B Pharma from government college,

हालांकि इस डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं आज इस लेख में हम भी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के विषय में विस्तार पूर्वक जानेंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य अध्ययन करें.

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम | B Pharma Entrance Exam

मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने के लिए बी फार्मा एक बेहतरीन कोर्स है जिसकी पढ़ाई करके उम्मीदवार मेडिकल लाइन में अपना भविष्य खोज सकते हैं हालांकि इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को काफी संघर्ष करना पड़ता है.doctor

क्योंकि बी फार्मा कोर्स में उम्मीदवारों को UPSEE प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन मिलता है नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा कोर्स के लिए आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाओं के नाम बता रहे हैं यह परीक्षा पास करने पर ही उम्मीदवारों को बी फार्मा कोर्स में दाखिला मिलता है.

परीक्षा का नाममहत्वपूर्ण तारीखें
WBJEEअप्रैल, 2024
UPSEE (UPSEE)मई, 2024
TS EAMCETमई, 2024
OJEEमई, 2024
MHT-CETमई, 2024
KEAMमई, 2024
KCETमई, 2024
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)अप्रैल, 2024
CG PPHTजून, 2024
BITSATमई-जून, 2024
AP EAMCETमई, 2024

1. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET)

गुजरात में में बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं प्रवेश परीक्षा पास करने के पश्चात ही गुजरात के छात्रों को बी फार्मा कोर्स में एडमिशन मिलता है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1उम्मीदवार गुजरात का निवासी होने के साथ-साथ गुजरात के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए.
2उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में पीसीएम यानी कि इंटर साइंस फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ से होना चाहिए.

2. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT)

बीआईटीएस जैसे क्षेत्र में प्रवेश के लिए बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाता है इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारो को बी.फार्मा और एम.एससी जैसे कोर्स में प्रवेश मिलता है.Doctor

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 होना चाहिए.
2बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए इंटर साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है.
3एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के न्यूनतम मार्क्स 50 से 55% होने चाहिए.

 3. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE)

पश्चिम बंगाल में भी (WBJEEB) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे कोर्स में एडमिशन से मिलता है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)

1उम्मीदवार पश्चिम बंगाल का निवासी होने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए.
2उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में पीसीएम यानी कि इंटर साइंस फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ से होना चाहिए.

4. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE)

उड़ीसा में (OJEEB) के माध्यम से इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट को ही इन डिग्री कोर्स में प्रवेश की अनुमति मिलती है.

1छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 होना चाहिए.
2उम्मीदवार उड़ीसा का नागरिक होना चाहिए.
3बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए इंटर साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है.
4कोर्स में एडमिशन के लिए उसे OJEEB द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं पास करनी होगी.
5एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के न्यूनतम मार्क्स 50 से 55% होने चाहिए.

5. कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (केसीईटी)

भारत देश के कर्नाटक राज्य में भी बी फार्मा कोर्स में एडमिशन केसीईटी के द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है.

1छात्र-छात्रा कर्नाटक के निवासी होने चाहिए.
2उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल प्लस इंटर की पढ़ाई की हो.
3बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य बताया गया है.

सरकारी कॉलेज से बी फार्मा करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन UPCET (UPSEE) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है देश के अधिकांश विश्वविद्यालय में बी फार्मा कोर्स की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है.Student

नीचे हम आप लोगों को सरकारी कॉलेज में फार्मा कोर्स के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे रहे हैं साथ ही आप लोगों को सरकारी कॉलेज से बी फार्मा कोर्स की पढ़ाई के लिए कितने रुपए फीस देना होगा उसके विषय में भी जानकारी दे रहे हैं.

DescriptionDetails
Average Fee of B Pharm CourseINR 40,000 to INR 2,00,000
Average salaryINR 2,00,000 LPA to INR 12,00,000 LPA
B.Pharma Admission ProcessCompetency based entrance examination
Course duration4 years
Course nameB.Pharma
Eligibility criteria10+2 pass in Science stream with minimum 50% marks in aggregate
Employment sectorGovernment and private sector
Job profilesDrug Inspector, Professor, Medical Writer, Entrepreneur, Quality Control Manager, Formulation Development Associate, Sales & Marketing, Pharmaceutical Scientist, etc.
Skills requiredCommunication skills, interpersonal skills, sharp memory, medical and scientific research skills, etc.
Top RecruiterSun Pharmaceutical Industries, Dr. Reddy’s Laboratories, Cipla, Johnson & Johnson, Bayer, Daiichi Sankyo, etc.

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

बी फार्मा कोर्स के लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेज में आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम अलग-अलग हो सकते हैं नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा कोर्स के लिए निर्धारित किए गए सबसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे रहे हैं.doctor

अगर आप बी फार्मा कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना होगा जब आप एंट्रेंस एग्जाम में सफल होंगे तभी आपको बी फार्मा में एडमिशन मिलेगा.

1  डब्ल्यूबीजेईई
2  जीयूजेसीईटी
3  बिटसैट
4 एमएचटी-सीईटी
5 यूपीसीईटी
6  टीएस ईएएमसीईटी
7 एपी ईएएमसीईटी
8  केसीईटी
9 ओजेईई
10  केईएएम ,

B Forma कोर्स फीस

बी फार्मा कोर्स की पढ़ाई करने के विषय में सोच रहे उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह प्रश्न होता है कि बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है जानकारी के लिए नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा कोर्स की फीस के विषय में बताएंगे. दोस्तों बी फार्मा कोर्स की फीस प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है नीचे कुछ फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं उसमें निर्धारित की गई बी फार्मा कोर्स की फीस से जुड़ी जानकारी दी गई है.

यहां पर हमने आप लोगों को कुछ शीर्ष कॉलेज में बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है उसके विषय में बता दिया है बी फार्मा कोर्स की फीस के विषय में अधिक जानने के लिए हमारे इस  लेख का अध्ययन करें. बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है;

Name of InstituteAverage Annual B.Pharm Course Fees (INR)
Parul UniversityINR 1,50,000 to INR 2,00,000
Manipal College of Pharmaceutical SciencesINR 4,00,000 to INR 5,00,000
Jamia Hamdard University, New DelhiINR 3,00,000 to INR 3,50,000
BITS PilaniINR 2,00,000 to INR 3,00,000
Amity UniversityINR 1,20,000 to INR 2,80,000

बी फार्मा का आवेदन शुल्क कितना है ?

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना पड़ता है जब वह एंट्रेंस एग्जाम में सफल होते हैं तभी उन्हें बी फार्मा कोर्स में एडमिशन मिलता है हमारे देश में बी फार्मा कोर्स के लिए आवेदन शुल्क भी श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग है नीचे बी फार्मा कोर्स का आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार दर्शाया गया है.money

श्रेणीआवेदन शुल्क
पुरुष / सामान्य / ओबीसी श्रेणी1200/- रुपये
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग / अन्य उम्मीदवार600/- रुपये

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा पुस्तकें

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को अच्छी खासी तैयारी करनी होगी तभी वह एंट्रेंस एग्जाम को पास कर पाएंगे नीचे बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की लिस्ट दी गई है इन पुस्तकों से पढ़ाई करके आप एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो सकते हैं.

किताब का नामलेखक का नाम
औषध विज्ञान की अनिवार्यतात्रिपाठी केडी
बी फार्म प्रवेश परीक्षा गाइडआर गुप्ता
फोरेंसिक फार्मेसी की एक पाठ्यपुस्तकबी एम मुथल

उत्तर प्रदेश के टॉप बी फार्मा कॉलेज

उत्तर प्रदेश में भी कई ऐसे फेमस कॉलेज है जहां से उम्मीदवार बी फार्मा कोर्स की सफल डिग्री ले सकते हैं नीचे उत्तर प्रदेश के प्रमुख बी फार्मा कॉलेज में सिलेक्शन का मध्यम एवं कोर्स की फीस से जुड़ी जानकारी भी दी गई है.

Sl.No.College nameselection criteriaFee (in Rs)
8Teerthanker Mahaveer UniversityOn meritRupee. 1,44,000/-
7Amity UniversityBased on video answers to posted questionsRupee. 1,82,000/-
6Lloyd Institute of Management & TechnologyUPCET (UPSEE)Rs.1,11,000/-
5Sanskar Educational GroupUPCET (UPSEE)Rupee. 1,07,000/-
4Maharishi UniversityOn meritRupee. 80,000/-
3Sagar Institute of Technology and ManagementOn meritRupee. 86,500/-
2Sunderdeep Group of InstitutionOn meritRupee. 1,00,000/-
1Sanskriti UniversityOn meritRupee. 1,00,000/-

उत्तर प्रदेश बी.फार्मा पात्रता मानदंड

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए सर्वप्रथम योग्यता क्या होनी चाहिए इसके विषय की जानकारी प्राप्त कर ले नीचे उत्तर प्रदेश के बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए उसके विषय की जानकारी स्पष्ट रूप में दी गई है.percent

course nameEligibility CriteriaExamination
बी.फार्मा
  1. बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम से पढ़ना अनिवार्य है.
  2. बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटर पास करना अनिवार्य है.
  3. बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के न्यूनतम अंक 40 से 45 प्रतिशत एवं सामान्य लोगों के अंक 50 से 55% के ऊपर होने चाहिए.
यूपीसीईटी (यूपीएसईई)
बी.फार्मा (लेटरल एंट्री)जिन कैंडिडेट ने बीएससी की पढ़ाई कंप्लीट करली  है वह बी फार्मालेटरल एंट्रीके लिए भी आवेदन कर सकते हैं.यूपीसीईटी (यूपीएसईई)

उत्तर प्रदेश बी.फार्मा एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश में बी फार्मा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक बताए गए हैं.

1Transfer Certificate
2migration certificate
3date of birth certificate
4Class 12th Marksheet and Certificate
5Class 10th Marksheet and Certificate
6Category Certificate (if applicable)
710 recent passport size photographs

उत्तर प्रदेश बी.फार्मा आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के बी फार्मा कॉलेज में जिस प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन मिलता है उसका क्रमबद्ध विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है.

  1. उत्तर प्रदेश के बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले दी गई लिस्ट में से अपने मनपसंद का कॉलेज चुने.
  2. मनपसंद के कॉलेज का चयन करने के बाद उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं तत्पश्चात UP State Entrance Test for UG/PG (UPSEE 2024) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. ऐसा करने के पश्चात पूछी गई जानकारी साझा कर आवेदन के लिए पासवर्ड प्राप्त करें.
  4. ध्यान रहे फॉर्म भरते समय आपको जाति स्थान एवं स्यम से संबंधित संपूर्ण जानकारी सही-सही भरना है.
  5. बी फार्मा कॉलेज में आवेदन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसलिए सर्वप्रथम आपको प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा.
  6. आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट होने के पश्चात आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भी सबमिट करें.
  7. अब आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा यदि आप प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तब आपको कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

उत्तर प्रदेश बी.फार्मा सीट आरक्षण मैट्रिक्स

उत्तर प्रदेश के बी फार्मा एडमिशन के लिए मैट्रिक डिटेल से जुड़ी समस्या जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है.bsc ka full farm

vertical category
class seat reservationseat reservation
Other Backward Class of UP 27%27%
Scheduled Castes of UP 21%21%
Scheduled Tribes of UP 2%2%
horizontal category
UP women candidates 20%20%
Sons/daughters of defense personnel from UP or defense personnel posted outside UP 5%5%
Physically handicapped candidates of UP 3%3%
Children of freedom fighters of UP 2%2%

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा का सिलेबस

भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा अंग्रेजी बी फार्मा प्रवेश परीक्षा सिलेबस में शामिल सबसे प्रमुख विषय है इन विषयों का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ही बी फार्मा कोर्स में दाखिला मिलता है. नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा कोर्स के सिलेबस से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक के विषय में जानकारी दे रहे हैं आप हमारे द्वारा बताए गए टॉपिक का व्यापक रूप से अध्ययन करके बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम पास कर सकते हैं.M.A kya hai

विषयोंविषय
भौतिक विज्ञान
इकाइयाँ और माप
गतिकी
गति का नियम
आवेग और संवेग
कार्य और ऊर्जा
घूर्णी गति
शक्ति और ऊर्जा
आकर्षण-शक्ति
ठोस और तरल पदार्थों की यांत्रिकी
कंपन
लहर
ताप और ऊष्मप्रवैगिकी
इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
चालू बिजली
धारा का चुंबकीय प्रभाव
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
प्रकाशिकी
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
आधुनिक भौतिकी
रसायन विज्ञान
वस्तुस्थिति
परमाण्विक संरचना
रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
ऊष्मप्रवैगिकी
भौतिक एवं रासायनिक संतुलन
इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
रासायनिक गतिकी
भूतल रसायन
हाइड्रोजन और एस-ब्लॉक तत्व
पी-डी-और एफ-ब्लॉक तत्व
कार्बनिक रसायन विज्ञान और हाइड्रोकार्बन का सिद्धांत
त्रिविम
ऑक्सीजन और नाइट्रोजन युक्त कार्यात्मक समूहों के साथ कार्बनिक यौगिक
जैविक औद्योगिक और पर्यावरण रसायन विज्ञान
प्रायोगिक रसायन विज्ञान के सैद्धांतिक सिद्धांत
जीवविज्ञान
जीवित जगत में विविधता
कोशिका: जीवन की इकाई; संरचना और फ़ंक्शन
आनुवंशिकी और विकास
संरचना और कार्य – पौधे
संरचना और कार्य – पशु
पौधों में प्रजनन, वृद्धि और गति
मनुष्यों में प्रजनन और विकास
पारिस्थितिकी और पर्यावरण
जीवविज्ञान और मानव कल्याण
जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग
अंक शास्त्र
बीजगणित
त्रिकोणमिति
द्वि-आयामी समन्वय ज्यामिति
त्रि-आयामी समन्वय ज्यामिति
अंतर कलन
समाकलन गणित
सामान्य अवकल समीकरण
वैक्टर
आंकड़े
रैखिक प्रोग्रामिंग
गणितीय मॉडलिंग
अंग्रेज़ी
व्याकरण
संघटन
मौखिक तर्क
तार्किक विचार
समझबूझ कर पढ़ना
अशाब्दिक तर्क
शब्दावली

FAQ: बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम

बी फार्मा कोर्स के लिए आयोजित होने वाली प्रमुख प्रवेश परीक्षा कौन सी है ?

बी फार्मा कोर्स के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा एग्जाम BITSAT है.

बी फार्मा में एडमिशन के लिए अनिवार्य अंक कितने है ?

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के न्यूनतम और 50 से 60% होने चाहिए इसके अलावा इंटर में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना अनिवार्य है.

बी फार्मा कोर्स की फीस बताइए ?

बी फार्मा करने पर आपको लगभग 15000 से 40000 रुपए तक की सालाना फीस देनी पड़ सकती है यह फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा. तब आप लोगों को बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम एवं बी फार्मा कोर्स से जुड़ी उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद ही साबित हुई होगी.

1 thought on “बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम – फीस ,दस्तावेज ,पात्रता और आवेदन प्रक्रिया | B Pharma Entrance Exam”

Leave a Comment