स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स की फीस – योग्यता, सिलेबस एवं फायदे | cgo course fees

cgo course fees | सीजीओ कोर्स की फीस : आज के समय में स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग बढ़ती जा रही है मांग में वृद्धि होने के कारण भारत में स्त्री विशेषज्ञ पाठ्यक्रम बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं जिसकी वजह से ऑनलाइन स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम जारी किया गया है यह एक प्रकार का स्त्री रोग विशेषज्ञ व्यापक बीमारियों जैसे प्रजनन संबंधित समस्या एवं संबंधित समस्या और बहुत कुछ का इलाज करने वाला कोर्स है.

cgo course fees , cgo course details , what is cgo degree , cgo course eligibility , cgo degree full form , cgo course duration , cgo course college , सीजीओ कोर्स की फीस , CGO का फुल फॉर्म , CGO Course Syllabus , सीजीओ कोर्स करने के फायदे , सीजीओ कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें ,

यह एक ऐसी जगह है जहां पर प्रत्येक महिला बिना किसी परेशानी के अपनी समस्याओं को साझा कर बीमारियों को दूर भगाने में डॉक्टर से मदद ले सकती है वह महिलाएं जो परिवार नियोजन एवं गर्भ निरोधक आदि जैसी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को झेलती रहती है वह डॉक्टर के द्वारा इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

अगर आप भी cgo course क्या है या फिर “Certificate Course in Gynaecology and Obstetrics” कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इसलिए को अंत तक अवश्य करें तभी आपको इन सवालों के साथ-साथ cgo course fees क्या होती है या फिर इसे किस लिए किया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

आईए जानते हैं कि cgo course fees क्या होती है और इसे किस प्रकार किया जा सकता है.

CGO का फुल फॉर्म क्या है ?

CGO एक प्रकार का हेल्थ कोर्स है जिसका फुल फॉर्म “Certificate Course in Gynaecology and Obstetrics” होता है इसको हिंदी में “स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम” के नाम से जाना जाता है यह एक प्रकार की मेडिकल डिग्री है. जिसको कोई भी मेडिकल ग्रेजुएट व्यक्ति कर सकता है.

CGO का कोर्स किस लिए किया जाता है ?

अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आखिर CGO यानी की “Certificate Course in Gynaecology and Obstetrics” कोर्स क्यों किया जाता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि cgo एक प्रकार की स्त्री रोग एवं प्रस्तुति विज्ञान में प्रमाण पत्र देने वाली डिग्री है जिसको प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी स्त्री के विभिन्न अंगों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेता है.

doctor

हालांकि यह कोर्स अधिकतर वही व्यक्ति करते हैं जिन्हें स्त्री रोग के बारे में बुनियादी समझ होती है या फिर स्त्री रोग संबंधित प्रक्रिया से जुड़े हुए होते हैं cgo एक प्रकार की स्त्री रोग एवं प्रस्तुति विज्ञान में प्रमाण पत्र देने वाली चिकित्सा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है.

यह कोर्स स्त्री के किसी भी अंग को प्रक्रिया द्वारा समझाने एवं उसे संभालने के योग्य बनाता है हालांकि स्त्री से जुड़ी दो ही शाखाएं होती है जो की गर्भवती से पहले या फिर उसके बाद की जाने वाली प्रजनन अंगों की देखभाल करने के बाद के बारे में इस कोर्स में आपको विस्तृत जानकारी दी जाती है.

यह पढ़े : MBBS और अन्य सभी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है? | doctor ki salary kitni hoti hai?

Gynaecology & Obstetrics (CGO) Course

स्त्रियों के लिए डिजाइन किया गया यह स्त्री रोग एवं प्रस्तुति विज्ञान जो की महिला प्रजनन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लिए किए जाने वाला पाठ्यक्रम है जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स करने की आवश्यकता होती है जैसे की ;

  1. परिवार नियोजन और गर्भावस्था
  2. महिला प्रजनन स्वास्थ्य
  3. मासिक धर्म चक्र और विकार

cgo course fees | सीजीओ कोर्स की फीस

अगर cgo course fees के बारे में बात की जाए तो इस कोर्स की फीस लगभग 6,499 रुपए होती है हालांकि आज के समय में जहां पर बहुत ही तेजी से इंटरनेट फैला हुआ है वहां पर cgo course के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है आप चाहे तो बिना किसी परेशानी के eMediSkill के द्वारा ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं.

money

यह ऑनलाइन कोर्स आपको काम पैसों में CGO का कोर्स कर सकता है लेकिन अगर आप यह चाहते हैं कि आपको इसके द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट या फिर इस मेडिकल डिग्री को प्राप्त समय इसकी सामग्री क्या होती है उसके बारे में जानना है तो आपको ऑफलाइन कोर्स ही करना चाहिए.

1. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (सीजीओ)

Certificate Course in Gynaecology and Obstetrics एक प्रकार की ऑनलाइन शिक्षा है यह स्त्री रोग विश्लेषण शिक्षा प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के नाम से जानी जाती है इस शिक्षा को प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 3 से 6 महीने को ग्रहण करने में लगाने होंगे अगर बात की जाए कि इस शिक्षा को 3 से 6 महीने करने के दौरान लगने वाली फीस क्या होगी तो उसकी फीस लगभग 10000 से शुरू होती है और लगभग 50000 तक की फीस डिग्री को प्राप्त करने के लिए लगानी होती है.

तब जाकर आप लोग विश्लेषण शिक्षा को उन्नत अध्ययन के लिए अपने आप को इच्छुक बना सकते हैं।

2. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में डिप्लोमा (DGO)

ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो कि स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान डिप्लोमा करना चाहते हैं तो मैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि यह डिप्लोमा लगभग 2 वर्ष की अवधि का होता है जिसमें आपको स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री प्राप्त होती है इस कोर्स को करने के लिए 50% अंक से एमबीबीएस स्नातक डिग्री प्राप्त करनी होगी.

इस डिप्लोमा को करने के लिए आपको लगभग 50000 से लेकर 5 लख रुपए तक देनी होती है तब जाकर आप इस कोर्स को करके एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।

3. स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस ओबीजीवाईएन)

cgo तीन प्रकार की डिग्रियां होती है स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री जिसको प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 2 साल का समय देना होता है और उसकी पूर्ण रूप से सफल करने के लिए एक साल की इंटर्नशिप में लगभग 50% अंक के साथ इंटर्नशिप को कंप्लीट करना होता है.

देखा जाए तो स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 1 लाख से लेकर 12 लख रुपए तक की फीस भरनी होती है तब जाकर आप ओबी-जीवाईएन क्षेत्र में सर्जरी के लिए ज्वाइन हो सकते हैं.

यह पढ़े : कम फीस वाले सर्वश्रेष्ठ भारतीय निजी मेडिकल कॉलेज की सूची और फीस | cheapest private medical colleges in india

CGO Course की योग्यता

यह कोर्स सिर्फ डॉक्टर के लिए बना है जिसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स करना अनिवार्य है. लेकिन आपके द्वारा की गई डिग्री प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी जैसे की ;

computer

  1. एमबीबीएस
  2. बीएएमएस
  3. बी.एच.एम. एस
  4. bUMS

CGO Course Syllabus

यद्यपि आप ऑनलाइन CGO कोर्स सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको CGO कोर्स सिलेबस की सूची देने वाले हैं जिसमें आपको इस कोर्स का संपूर्ण सिलेबस मिल जाएगा जिसके द्वारा आप इस मेडिकल डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं.

SECTION A – (Obstetrics)
Preterm Labor and PROM (Premature Rupture of Membranes)
​Normal Labour & Delivery
Induction of Labour
Hemorrhage In Pregnancy
Gestational Diabetes Mellitus
Antepartum Fetal Surveillance
Antenatal Care
Anemia In Pregnancy
SECTION B – (Gynecology)
​Pelvic Inflammatory Diseases
PCOS (Polycystic Ovarian Syndrome)
Menstrual Cycle
​Menopause
Introduction to Basic Gynecology
Infertility
Female Puberty – Normal And Abnormal
Contraception
​Amenorrhea
सीजीओ कोर्स करने के फायदे

यह देखिए आप में से कोई भी व्यक्ति cgo कोर्स करने के फायदे क्या है इसके बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर cgo पाठ्यक्रम को आप किस प्रकार अपने फायदे के लिए प्रयोग कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे.

doctor

  1. cgo कोर्स को करने के दौरान आप आप प्रेग्नेंट नियंत्रण एवं परिवार नियोजन के सभी सिद्धांतों को समझ सकते हैं.
  2. cgo कोर्स को पूरा करने के पश्चात आप स्त्री रोग संबंधित प्रक्रियाओं को संभालने एवं उन पर आत्मविश्वास और अपनी क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं.
  3. इस कोर्स के दौरान आप स्त्रियों के अंग से जुड़ी हुई जटिलताओं और स्थितियां एवं शरीर विज्ञान एवं रोकथाम के बारे में समझ सकते हैं.
  4. स्त्री रोग विश्लेषण एवं स्थिति रोग विशेषण पाठ्यक्रम को पूरा करने के पश्चात आप अपने करियर के अवसर एवं कमाई के अवसर को बढ़ा सकते हैं.

सीजीओ कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें ?

cgo कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उन्हें फॉलो करना होगा. आईए जानते हैं कि cgo कोर्स करने के लिए हमें किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है.

computer

  1. cgo एक प्रकार का ऑनलाइन कोर्स है जो की eMediSkill.com वेबसाइट को साइन अप करने के पश्चात प्राप्त हो जाएगा
  2.  सबसे पहले आपको इस वेबसाइट का टाइटल ब्रेव या फिर गूगल पर सर्च करना है और सीजीओ चुनना है.
  3. कोर्स में अप्लाई करने के लिए लॉगिन करें और उसमें अपना ईमेल एवं पासवर्ड डालकर send otp पर क्लिक करें.
  4. फोन में ओटीपी आने के पश्चात उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर साइन अप करें.
  5. उसके पश्चात सर्टिफिकेट के रूप में आपको इस बात की पहचान करनी है कि आप एक डॉक्टर है यानी कि आपको इस कोर्स को कंप्लीट करने से पहले एमबीबीएस अन्य जैसी डिग्रियां लेनी होगी.
  6. उसके पश्चात अपने घर का एड्रेस डालें ताकि कोर्स कंप्लीट होने के पश्चात प्रमाण पत्र डिलीवरी के द्वारा आपके घर पर पहुंच सके.
  7. वेबसाइट पर अपना खाता लॉगिन करें और उसमें दी गई पाठ्यक्रम सामग्री को चुने.
  8. वेबसाइट पर दिए गए पाठ्यक्रम को 2 महीने के अंदर अध्ययन करें और ऑनलाइन परीक्षा देकर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करें.
eMediSkill.comwebsite link

FAQ : cgo course fees

CGO कोर्स कितने महीने का होता है?

cgo एक प्रकार का स्त्री रोग एवं परिस्थिति विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स है जो की पूर्ण रूप से ऑनलाइन पाठ्यक्रम है उसमें आपको लगभग 3 से 6 महीने लगते हैं और उसकी फीस लगभग 10000 से लेकर ₹50000 तक की होती है.

सीजीओ के लिए कौन पात्र है?

cgo कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मेडिकल ग्रेजुएट डिग्री से कोर्स को कंप्लीट करना होगा जैसे की ;
  1. एमबीबीएस
  2. बीएचएमएस
  3. बीएएमएस
  4. बीयूएमएस

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से cgo course fees के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इसलिए को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको कोर्स से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी कोर्स को करने के लिए हमने आपको ऑनलाइन वेबसाइट का लिंक भी दिया है.

जिसके द्वारा आप ऑनलाइन कोर्स 3 से 6 महीने में प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और वह जानकारी आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment