डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? – डिग्री ,सब्जेक्ट ,योग्यता और दस्तावेज़ | doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye?

doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye ? | डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye इस विषय की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आप सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर को बहुत ही उच्च और मान सम्मान वाला दर्जा दिया जाता है.

क्योंकि डॉक्टर एक मरीज के लिए भगवान समान होते हैं लेकिन अगर यही पद करियर की दृष्टि से देखा जाए तो यह बेहद असरदार भी साबित हो सकता है हमारे भारत में ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनका सपना एक कुशल डॉक्टर बनने का है.

इसीलिए उन सभी छात्रों को पहले से ही कुछ विषयों का चयन करना आवश्यक होता है ताकि आगे चलकर वह एक अच्छे डॉक्टर बन सके आज हम उन सभी स्टूडेंट के लिए डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इस विषय पर चर्चा करने वाले हैं हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं.

डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट जरूरी है, doctor banne ke liye kaun sa subject lena chahiye, डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए, डॉक्टर बनने के लिए कितने साल लगते हैं, डॉक्टर बनने के लिए कितने सब्जेक्ट होते हैं, Doctor बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए, Doctor बनने के लिए 12वीं के बाद NEET की तैयारी कैसे करें, Doctor Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai, Doctor banane ke lie yogyata,

 

जो की डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आखिर दसवीं के बाद या फिर 12वीं के बाद किस प्रकार हम डॉक्टर की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं यद्यपि आप में से कोई भी स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहता है और किसी बीमार व्यक्ति की सेवा करना चाहता है.

या फिर अपनी फैमिली और खुद का नाम रोशन करना चाहता है तो वह हमारे द्वारा लिखे गए इस को अवश्य पढ़े ऐसी भावना रखने वाले व्यक्ति बहुत जल्दी डॉक्टर बन जाते हैं. तो आईए जानते हैं कि 10वीं एवं 12वीं के बाद किस प्रकार आप डॉक्टर बनने की प्रक्रिया जारी कर सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपको हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ? | doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye ?

जब भी कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनने का सपना देखा है तो 24 घंटे उसके मन में अलग-अलग विचार उत्पन्न होते रहते हैं अधिकतर स्टूडेंट के सपने बचपन से ही तय होते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट जो कि बाद में अपने सपने का चुनाव करते हैं जब वह दसवीं या 11वीं कक्षा में होते हैं.

तो उनके मन में अलग-अलग प्रकार के सवाल उत्पन्न होते हैं कि आखिर आगे चलकर हम जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोचेंगे तो हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी उन्हें में से कुछ विद्यार्थी हैं जिनके मन में डॉक्टर बनने का विचार आता है.

तो वह दसवीं कक्षा से ही सोचने लगते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ेगा ऐसे में मैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि दसवीं कक्षा से ही आपको विषय का चयन करना है ताकि आगे चलकर आप एक अच्छे डॉक्टर बन सके दसवीं कक्षा पूर्ण करने के बाद आपको 11वीं कक्षा में विषय का चयन करना होता है.

Doctor

वैसे तो दसवीं के पहले आपको सभी विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन जब आप 10वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको कुछ विषयों का चयन करना होता है 11वीं कक्षा में आपको निर्धारित विषयों पर पढ़ाई करनी होती है.

करियर अनुसार आप अपनी विषय का चयन करते हैं तो अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है तो उसे 11वीं कक्षा में साइंस वर्ग से यानी की भौतिक , रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है यह तीनों विषय डॉक्टर बनने के लिए विशेष भूमिका निभाती है.

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी जीव विज्ञान ना लेकर गणित विषय से पढ़ाई करता है तो उसे मेडिकल के क्षेत्र में कुछ ही गिने चुने पद प्राप्त होते हैं इसीलिए डॉक्टर बनने और मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने के लिए रसायन विज्ञान , भौतिक और जीव विज्ञान सब्जेक्ट लेना अनिवार्य है.

11वीं कक्षा में इन तीनों विषयों का चयन करने के पश्चात आपको 11वीं तथा 12वीं कक्षा में लगभग 45℅ से लेकर 50℅ अंक प्राप्त करना है ताकि आप डॉक्टर बनने के योग्य हो सके और आगे चलकर डॉक्टर बनने में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं.

Doctor

उसके पश्चात अगर आप आयुर्वैदिक डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BSMS Course करने की आवश्यकता होती है. उसके पश्चात आपको नीट प्रवेश परीक्षा देनी होगी इसके पश्चात आपको किसी सरकारी या प्राइवेट अच्छे कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लेकर नीट परीक्षा निकाल कर प्रवेश लेना है.

जिसमें आपसे 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे अच्छे से अच्छी पढ़ाई करके नीट परीक्षा पास करें और एमबीबीएस में एडमिशन लेकर डॉक्टर बने.लेकिन अगर आप प्रवेश परीक्षा नहीं निकाल पाते हैं तो आपको एमबीबीएस की सीट नहीं मिल सकती है इसके अलावा आपको BMS, BDS, Bsc Nursing आदि के लिए सीट मिल सकती हैं।

  1. रसायन विज्ञान
  2. भौतिक
  3. जीव विज्ञान

डॉक्टर बनने के लिए कितने साल लगते हैं ?

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनके मन में ऐसे विचार उठते रहते हैं कि आखिर डॉक्टर बनने के लिए कितने साल लगेंगे हालांकि इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है 12वीं के बाद एमबीबीएस कोर्स पूर्ण करने में आपको लगभग 4.5 वर्ष तथा उन 4.5 वर्ष मैं 1 साल की इंटर नशिप अनिवार्य तरीके से होती है.

एमबीबीएस की पढ़ाई में लगभग 9 सेमेस्टर होते हैं 5.5 वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई में पूर्ण करने के पश्चात अगर आप मास्टर डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो MD या MS. करने में आपको लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा.

Doctor

इन सभी वर्षों को जोड़कर लगभग 7.5 या फिर 8 साल डॉक्टर बनने के लिए समय दिया जाता है लेकिन यह सब आप पर निर्भर करता है कि डॉक्टर बनने के लिए आप कौन-कौन सी डिग्री प्राप्त करते हैं।

डॉक्टर बनने के लिए कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा साइंस वर्ग यानी की physics, chemistry और biology आदि से परिपूर्ण करनी होगी 12वीं पूर्ण करने के पश्चात आपको कॉलेज में विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

Doctor बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

डॉक्टर बनने के लिए आपको एमबीबीएस की डिग्री लेना होता है लेकिन उससे पहले आपको 12वीं कक्षा में physics, chemistry और biology आदि सब्जेक्ट लेकर 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना होता है जिसमें अंग्रेजी की पढ़ाई भी जुड़ी हुई होती है.

  1.  12वीं पास करने के बाद (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery ) की डिग्री लेना है जो की एक बेसिक डिग्री के रूप में लेना होता है.
  2.  एमबीबीएस की पढ़ाई करने के पश्चात डॉक्टर के तौर पर विद्यार्थी वर्तमान समय में इसके समकक्ष BAMS, BUMS, BDS आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
  3.  12वीं कक्षा से लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई तक लगभग 5.5 वर्ष की अवधि मेडिकल कोर्स में जाती है.
  4.  4.5 साल विद्यार्थियों को डाक्टरी की पढ़ाई करने एवं 1 साल की इंटर्नशिप में अपना समय व्यतीत करना होता है उसके बाद जाकर वह एक अच्छे डॉक्टर बन पाते हैं.
  5.  जब आप 1 साल का इंटर्नशिप दे रहे होते हैं उसे दौरान आपको डॉक्टरी में सर्जरी करने का अवसर प्राप्त होता है जिससे आपका भविष्य एक बेहतर डॉक्टर बनने का होता है.

Doctor बनने के लिए 12वीं के बाद NEET की तैयारी कैसे करें ?

जब भी आप डॉक्टर बनने के बारे में सोचते हैं या फिर आगे कदम बढ़ाते हैं तो आपको 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात नीट की परीक्षा देनी होती है तभी आप एमबीबीएस के लिए सिलेक्ट हो पाते हैं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद NEET UG (National Eligibility Cum Entrance test ) एग्जाम की तैयारी करें ?

doctor

  1. क्योंकि अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी मेडिकल फील्ड में जाना चाहता है तो उसके लिए आपको एमबीबीएस की डिग्री लेना अनिवार्य है एमबीबीएस की डिग्री के लिए नीट एग्जाम देना अनिवार्य है हालांकि यह परीक्षा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर रखी जाती है.
  2. इसी नीट परीक्षा के दौरान देशभर में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और इसके जैसे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन होता है इसी दौरान जो भी विद्यार्थी डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं वह अपने सपने की शुरुआत कर सकते हैं.
  3. डॉक्टर बनने के लिए आपको 11वीं और 12वीं कक्षा से ही नीट की तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए।
  4. क्योंकि नीट की परीक्षा में काफी कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं नीट की परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही विद्यार्थी क्वालिफाइड हो पाते हैं क्योंकि उन सभी विद्यार्थियों को टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना होता है.
  5. क्योंकि सरकारी कॉलेज में फीस कम से कम होती है और वहीं पर जो विद्यार्थी कम रैंक के होते हैं वह सभी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं.

डॉक्टर बनने के लिए योग्यता

जैसे कि आप में से कोई भी विद्यार्थी डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस का कोर्स करना चाहता है या फिर उसमें एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए आपको हर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट के हिसाब से योग्यता देखने को मिलती है यहां पर आज हम आपको बेसिक योग्यताओं के बारे में बताएंगे ताकि आप जिस भी विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए जाएं उसमें आपको बेसिक योग्यताओं के बारे में जानकारी को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है;

  1. एमबीबीएस योग्यता की बात की जाए तो 12वीं कक्षा में साइंस वर्ग से पास होकर उसमें  बायो फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ अंग्रेजी आदि विषय शामिल करें और 50 से 60℅ अंक लाकर   12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  2. यह आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ग्रेजुएशन कर चुका है तो उसे बैचलर डिग्री का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लगाना है.
  3. यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी विदेश में मेडिकल क्षेत्र की पढ़ाई करना चाहता है तो उसको अंग्रेजी का विशेष ज्ञान होना अनिवार्य है क्योंकि विदेशी क्षेत्र में आपको इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जिसमें IELTS स्कोर 6.5–7.0 या TOEFL या C1 एडवांस लैंग्वेज सर्टिफिकेट्स शामिल है.
  4. जिसमें आपका जीपीए स्कोर लगभग तीन या उससे अधिक होना चाहिए.
  5. एमबीबीएस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी के अनुसार मेडिकल एग्जाम देने की आवश्यकता हो सकती है जिसमें भारत के लिए NEET, United Kingdom के लिए BMAT या UCAT, United States के लिए MCAT आदि शामिल हैं।

डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यदि भी आप में से कोई भी विद्यार्थी डॉक्टर कैसे बने इसके बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हो सकते हैं जानने के साथ-साथ आपको कोर्स में अप्लाई करने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी आज हमने आपको निम्नलिखित प्रकार से दी है.

doctor

1Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं।
2Proof of Indian citizenship which can be birth certificate or passport.
3Passport and visa of a student going to study abroad.
4Marksheet of 10th and 12th.
5Letters of Recommendation (LORs). जमा कराएं।
6Language Test Score Sheet IELTS, TOEFL etc.
7Graduation mark sheet.
8Copy of diploma or work experience in health sector.
9College Leaving Certificate.
10Application Form.
115 passport size photographs of the candidate.
12‘Physical Fitness Certificate’ given by a recognized doctor

टॉप मेडिकल कोर्सेज

आज हम आपको यहां पर डॉक्टर बनने से रिलेटेड कुछ जानकारी देने वाले हैं जैसे की टॉप मेडिकल कोर्स कौन से हैं जो की 12वीं कक्षा पास करने के बाद किए जा सकते हैं जिनकी लिस्ट हमने आपको निम्नलिखित तरीके से दी है.

1health inspection
2Hospital Management
3veterinary courses
4Research Opportunities
5physiotherapy
6pharmaceutical management
7nursing
8dietitian
9clinical psychology
10MBBS
11BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
12BDS (Bachelor of Dental Surgery)

टॉप मेडिकल कोर्सेज ( NEET एग्ज़ाम के बिना )

यदि आप में से कोई भी छात्र मेडिकल फील्ड में जाना चाहता है तो उसके लिए आपको एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होगी एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है लेकिन अगर आप में से कोई भी व्यक्ति नीट एग्जाम दिए बिना मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है और अन्य मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो आपके पास निम्नलिखित विकल्प है जिनमें से आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

Doctor

1Biotechnologist
2biomedical engineer
3micro biolist
4BSc Anesthesia
5Psychologist
6cytogeneticist
7physiotherapy
8medical chemistry
9Bachelor of Occupational Therapy
10BSc Microbiology
11medical transcription course
12BSc Cardiology/ BSc Cardiac Technology
13BSc in Paramedical Technology
14BSc Audiology/Bachelor in Audiology and Speech Therapy
15BSc in Medical Imaging Technology
16BSc Agricultural Science
17Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences (BNYS)
18Bachelor of Science in Biotechnology
19Bachelor of Science in Biochemistry
20Bachelor of Technology in Biomedical Engineering
21Bachelor of Science in Microbiology (Non-Clinical)
22Bachelor of Science in Cardiovascular Technology
23Bachelor of Perfusion Technology
24Bachelor of Science in Cardiac Technology
25Bachelor of Science in Cardio-Pulmonary Perfusion Technology
26Bachelor of Respiratory Therapy
27Bachelor of Science in Nutrition and Dietetics
28Bachelor of Science in Genetics

FAQ: doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye ?

Doctor बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले?

जिस भी विद्यार्थी को दसवीं के बाद डॉक्टर बनना है उसे सब्जेक्ट में physics, chemistry और biology आदि विषय का चयन करना है वहीं पर 12वीं पूर्ण करने के बाद भी आप डॉक्टर बन सकते हैं.

डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनके मन में ऐसे सवाल उठाते रहते हैं कि आखिर डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होती है जो की 12वीं कक्षा में फिजिक्स बायो केमिस्ट्री पढ़ने के बात करनी पड़ेगी उसके पश्चात आपको नीट के एग्जाम देने होंगे और एमबीबीएस डॉक्टर कोर्स करना होगा यह कोर्स लगभग 5 साल का होता है जिसमें आपको एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त होती है.

12वीं के बाद डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?

यदि अभी आपका सवाल यह है कि 12वीं के बाद डॉक्टर में कितने साल लगते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एमबीबीएस बैचलर ऑफ मेडिसिंस एंड बैचलर ऑफ सर्जरी का कोर्स पूर्ण करने के लिए आपको लगभग 5 साल की अवधि लगती है उसमें से 4.5 साल में आपको एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करनी होती है और 1 साल की आवश्यक इंटर्नशिप शामिल होती है जिसमें आपको मेडिसिंस और सर्जरी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है ताकि आप आगे चलकर एक एमबीबीएस डॉक्टर कहलाए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से doctor banne ke liye konsa subject lena chahiye इस विषय के बारे में जानकारी दी अगर आप 10वीं और 12वीं के बाद डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आज हमने आपको यहां पर उसका प्रोसेस भी बताया है

कि आप किस प्रकार डस्टबिन और 12वीं के बाद डॉक्टर बन सकते हैं डॉक्टर बनने के लिए नीट एग्जाम देना कितना आवश्यक है या फिर डॉक्टर बनने के लिए योग्यता और दस्तावेज क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी भी हमने आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक्ति है

अगर आपने हमारे इसलिए को शुरू से अंत तक पढ़ाया तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment