डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस – सिलेबस, दस्तावेज और करियर स्कोप, यूनिवर्सिटी | d Pharma Government College fees

आज के समय में डी फार्मा करने का जुनून बच्चों के दिमाग में बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत ही अधिक रोजगार होता है और प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते है.

यदि बात डी फार्मा कोर्स की करें तो यह 2 साल का कोर्स होता है जो आपको फार्मेसी में प्रवेश करने के लिए करना होता है जो बच्चे अपने जीवन में डॉक्टर आदि बनाना चाहते हैं वह डी फार्मा करना पसंद करते हैं लेकिन डी फार्मा करने का निर्णय लेते वक्त उनके मन में सवाल होता है कि डी फार्मा की फीस कितनी होती है हालांकि अधिकतर बच्चे गवर्नमेंट कॉलेज में ही डी फार्मा करना चाहते हैं.

डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस, d pharma government college fees, d pharma government college fees in rajasthan, d pharma govt college fees, pharm d government college fees, डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज, बी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस, डी फार्मा फीस इन प्राइवेट कॉलेज, बी फार्मा फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज, D Pharma karne ke bad Naukri aur salary,

गवर्नमेंट कॉलेज में एक प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस बहुत ही कम होती है लेकिन इस कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि हर साल बहुत से बच्चे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रयास करते हैं आज के इस लेख में हम आपको डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस के बारे में बताएंगे.

तो यदि आप जानना चाहते हैं कि डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज की फीस कितनी है तो आपको आज के इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस

यदि बात हम एक गवर्नमेंट कॉलेज की करें कि गवर्नमेंट कॉलेज में डी फार्मा की फीस कितनी होती है तो एक गवर्नमेंट कॉलेज की डी फार्मा की फीस 15 से ₹30,000 के बीच में होती है और बहुत से ऐसे टॉप के गवर्नमेंट कॉलेज हैं जहां पर आप 5000 से 10,000 के बीच में ही अपना पूरा डी फार्मा को कोर्स कर सकते हैं.

लेकिन इतनी कम फीस के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है जो राज्य स्तर पर या फिर जो भी कॉलेज हो कॉलेज द्वारा कराई जाती है। यदि आप उस परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होते हैं तो आपको बहुत ही कम पैसे में डी फार्मा का कोर्स कराया जाता है किसी भी कॉलेज की फीस कुछ कारकों पर निर्भर करती है.

जैसे कि कॉलेज का स्थान, कॉलेज के शिक्षकों का अनुभव, कॉलेज की सुविधा आदि यह कुछ मुख्य कारक है जो फीस पर निर्भर होते हैं हालांकि किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में डी फार्मा का एडमिशन लेना बहुत ही प्रतिस्पर्धा भरा होता है क्योंकि हर साल हजारों बच्चे इसमें एडमिशन पाने का प्रयास करते हैं।

डी फार्मा प्राइवेट कॉलेज फीस

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो सरकारी कॉलेज में नहीं बल्कि प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो यदि आप एक प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं तो आपको लगभग 50,000 से डेढ़ लाख रुपए तक की फीस भरनी होती है कुछ ऐसे भी टॉप के प्राइवेट कॉलेज होते हैं.

जिनमें आपको तीन से चार लाख रुपए तक की फीस देनी होती है और सबसे अच्छी बात यह है कि इतनी अधिक फीस लेने का एक फायदा है वह यह है कि इन कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी होती है बस कक्षा 12 में मिले आपके अंकों के आधार पर ही आपको प्रवेश मिल जाता है।

money

डी फार्मा के विषय और सिलेबस

डी फार्मा का सिलेबस भारत के कई हिस्सों में अलग-अलग होता है हालांकि कुछ ऐसे विषय होते हैं जो लगभग एक ही होते हैं यहां पर हमने आपको कुछ मुख्य विषयों की एक लिस्ट प्रदान की है।

हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्मेसीएडवांस्ड फार्मास्युटिकलकेमिस्ट्री
क्लिनिकल बायो-केमिस्ट्री
मेडिसिनड्रग स्टोर एंड बिजनेस मैनेजमेंटफार्माकोग्नॉसी
बायोकेमिस्ट्री एंड क्लीनिकल फिजियोलॉजीहॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी
फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्रीफार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी
ह्यूमन एनाटॉमी साइंस एंड फिजियोलॉजी

1. प्रथम वर्ष

फर्मास्युटिक्स
1. इंट्रोडक्शन टू डिफरेंट डोसेज फॉर्म्स
2. मैट्रोलोजी
3. पैकेजिंग ऑफ फार्मास्युटिकल
4. साइज सेपेरशन बाय शिफ्टिंग
5. क्लैरिफिकेशन एंड फिल्ट्रेशन
बायोकेमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
1. इंट्रोडक्शन टू बायोकेमिस्ट्री
2. कार्बोहाइड्रेट्स
3. लिपिड्स
4.विटामिन्स
5. एन्ज़ाइम्स
6. थेरप्यूटिक्स
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 1
1. एसिड, बेस एंड बफर्स
2. एंटीऑक्सिडेंट्स
3. गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एजेंट्स
4. टोपिकल एजेंट्स
5. डेंटल प्रोडक्ट्स
6. डेफिनिशन, हिस्ट्री एंड स्कोप
7. फार्मास्युटिकल एड्स
8. वेरियस सिस्टम ऑफ क्लॉस्फिकेशन ऑफ ड्रग्स एंड नेचुरल ओरिजिनल
9. अडल्ट्रेशन एंड ड्रग इवेलुएशन
हेल्थ एजुकेशन कम्युनिटी फार्मेसी
1. कांसेप्ट ऑफ हेल्थ
2. न्यूट्रिशन एंड हेल्थ
3. फर्स्ट एड
4. एनवायरनमेंट एंड हेल्थ
5. फंडामेंटल प्रिंसिपल्स ऑफ माइक्रोबायोलॉजी
6. कम्युनिकेबल डिज़ीज़
ह्यूमन एनाटोमी फिजियोलॉजी
1. स्कोप ऑफ एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
2. एलीमेंट्री टिश्यू
3. स्केलटल सिस्टम्स
4. कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम्स
5. रेस्पिरेटरी सिस्टम्स
6. मस्कुलर सिस्टम्स

2. दूसरा वर्ष

फर्मास्युटिक्स 2
1. रीडिंग एंड अंडरस्टैंडिंग प्रेस्क्रिप्शन्स
2. स्टडी ऑफ वेरियस टाइप्स ऑफ इंकम्पेटाबिलिटी
3. पोसोलोजी
4. डिस्पेंसेड मेडिकेशन्स
5. टाइप्स ऑफ पाउडर्स
6. लिपिड्स एंड डोसेज फॉर्म्स
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 2
1. इंट्रोडक्शन टू नोमेनक्लेचर ऑफ आर्गेनिक केमिकल सिस्टम्स
2. एंटीसेप्टिक एंड डिसइंफेक्टेंट्स
3. एंटीलेपरोटिक ड्रग्स
फार्मास्युटिकल ज्यूरिस्प्रूडेंस
1. ओरिजिन एंड नेचर ऑफ फार्मास्युटिकल लेजिस्लेशन इन इंडिया
2. प्रिंसिपल्स एंड सिग्नीफिकेन्स ऑफ प्रोफेशनल एथिक्स
3. फार्मेसी एक्ट 1948
4. द ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट 1940
5. द ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज़ एक्ट 1954
हॉस्पिटल क्लीनिकल फार्मेसी
1. डेफिनिशन, फंक्शन, एंड क्लासिफिकेशन ऑफ हॉस्पिटल्स
2. हॉस्पिटल फार्मेसी
3. द ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इन द हॉस्पिटल
4. मैन्युफैक्चरिंग
5. ड्रग इनफार्मेशन सर्विस
6. इंट्रोडक्शन टू क्लीनिकल फार्मेसी
7. मॉडर्न डिस्पेंसिंग आस्पेक्ट्स
ड्रग स्टोर बिज़नेस मैनेजमेंट
1. इंट्रोडक्शन
2. ड्रग हाउस मैनेजमेंट
3. सेल्स
4. रिक्रूटमेंट एंड ट्रेनिंग
5. बैंकिंग एंड फाइनेंस
6. इंट्रोडक्शन टू एकाउंटिंग
फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी
1. इंट्रोडक्शन टू फार्माकोलॉजी
2. स्कोप ऑफ फार्माकोलॉजी
3. ड्रग्स: उनके एडवांटेज और डिसएडवांटेज
4. जनरल मैकेनिज्म ऑफ ड्रग एक्शन
5. ड्रग्स एक्टिंग ऑन द सेंट्रल नर्वस सिस्टम

डी फार्मा क्यों करना चाहिए ?

  1. डी फार्मा करने के बाद आप किसी भी सरकारी अस्पताल या फिर किसी भी दुकान पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. बहुत सी फार्मास्यूटिकल कंपनियां नौकरियों के पद जैसे प्रोफेसर कंट्रोलर, मैन्युफैक्चरिंग कंट्रोलर, क्लिनिक कंट्रोलर आदि को हायर करती हैं आप वहां पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  3. डी फार्मा करने के बाद आप एक चिकित्सा प्रतिनिधि का कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा वेतन प्राप्त होता है।
  4. आप थोक में दवाइयां बेच सकते हैं या फिर स्वयं का मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते हैं।
  5. पब्लिक हेल्थ क्लिनिक, गो हेल्थ क्लिनिक जैसे केदो में आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  6. डी फार्मा करने के बाद आपको अच्छे खासे वेतन वाली नौकरी बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है फिर वह चाहे भारत में हो या फिर विदेश में हो।

doctor

डी फार्मा करने के फायदे

डी फार्मा करने के बहुत ही फायदे होते हैं यहां पर हमने आपको कुछ मुख्य फायदो के बारे में जानकारी दी है।

  1. डी फार्मा करने के बाद आप रिसर्च के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
  2. डी फार्मा करके आप टीचिंग के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।
  3. डी फार्मा करने के बाद आप स्वयं का क्लीनिक या फिर स्वयं का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
  4. डी फार्मा का कोर्स करके आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं।
  5. इस कोर्स को करने के बाद आप फार्मासिस्ट कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

डी फार्मा करने की विदेशी यूनिवर्सिटी

यदि हम भारत में नहीं बल्कि विदेश में डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटियों के नाम बताए हैं यहां से आप अपना डी फार्मा का कोर्स पूरा कर सकते हैं।

1University of Ulster
2University of Tasmania
3University of Sydney
4University of Michigan
5University of Hertfordshire
6University of Bath
7Northwestern University
8
Humber College Institute of Technology and Advanced Learning
9Emory University
10Cambridge University
11Aston University

डी फार्मा करने की इंडियन यूनिवर्सिटी

डी फार्मा करने के लिए इंडियन यूनिवर्सिटियों के नाम निम्न है।

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

1Om Sai Paramedical College
2MS Ramaiah Medical College
3
Manipal Institute of Pharmaceutical Sciences, Karnataka
4JSS College of Pharmacy, Ooty
5
Jawahar Institute of Postgraduate Medical Education and Research
6Institute of Medical Science
7Grant Medical College
8DIT University, Uttarakhand
9Dev Bhoomi Group of Institutions
10Banaras Hindu University
11Armed Forces Medical College

डी फार्मा करने की योग्यता

यदि आप डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है तभी आप डी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं आईए जानते हैं कि वह कौन सी योग्यताएं हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही हम डी फार्मा के कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

  1. डी फार्मा करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान यानी की बायो से कक्षा 12 पास करनी होती है।
  2. डी फार्मा करने के लिए आपको कॉलेज द्वारा या फिर राज्य स्तर द्वारा ली जाए ली जाने वाली परीक्षा को पास करना होता है।
  3. उम्मीदवार के कक्षा 12 की जीव विज्ञान में अच्छे खासे अंक होने चाहिए।
  4. यदि आप विदेश में डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अच्छी खासी इंग्लिश आनी चाहिए।

डी फार्मा के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप भारत में ही डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो भारत में डी फार्मा का कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है इसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है।

  1. सबसे पहले आपको उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जहां से आप डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं।
  2. आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है।
  3. उसके बाद आपको वेबसाइट पर साइन इन कर लेना है साइन इन करने के बाद आपको एक कोर्स का चयन करना है जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ पूरी जानकारी भर देनी है।
  5. इतना सब करने के बाद आपको आवेदन फार्म जमा कर देना है और आवेदन का शुल्क भी भर देना है।
  6. यदि उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाता है तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद परीक्षा देकर आपको काउंसलिंग का इंतजार करना होता है जैसे ही काउंसलिंग में आपका नाम आ जाता है वैसे ही डी फार्मा में आपका एडमिशन हो जाता है।

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1
Updated CV/Resume
2
Scanned passport copy
3S.O.P.
4
Professional/Academic LORs
5
Portfolio (if required)
6
Official Academic Transcripts
7
IELTS or TOEFL, required test scores
8
Essay (if required)
9bank details
10
a passport and student visa

डी फार्मा की प्रवेश परीक्षाएं

डी फार्मा की राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कुछ प्रवेश परीक्षाएं होती हैं उनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं की सूची नीचे दी गई है।

West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE- Pharmacy)
Uttar Pradesh State Entrance Exam (UPSEE- Pharmacy)
Rajasthan University of Health Sciences (RUHS-P)
Karnataka Common Entrance Test (KCET)
Odisha Joint Entrance Exam – Pharmacy (OJEE-P)
Maharashtra Common Entrance Test – Pharmacy (MHT CET)
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
Goa Common Entrance Test (Goa CET)
Annamalai University All India Medical Entrance Exam Pharmacy(AU AIMEE Pharmacy)
Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT)

डी फार्मा की फीस

यदि बात हम डी फार्मा की फीस की करें तो भारत में डी फार्मा की लगभग फीस 45,000 रुपए से 1 लाख रुपए के बीच में प्रतिवर्ष होती है वहीं विदेश में यह फीस 10 से 20 लाख रुपए प्रति वर्ष के बीच में होती है यह फीस संस्था के निजी, अर्थ निजी या फिर सरकारी होने के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन लगभग फीस इतनी ही होती है।

note

डी फार्मा करते वक्त मिलने वाला स्कॉलरशिप

डी फार्मा का कोर्स करने के लिए आपको कुछ स्कॉलरशिप प्राप्त होता है उसके बारे में नीचे आपको जानकारी लिस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

1
WAY TO VICTORIA INTERNATIONAL SCHOLARSHIPS IN AUSTRALIA
2
School of Nursing International Awards in USA
3
Richard Cullen and Siu-Kuen Chan Scholarship at International House
4
Purdue University Trustees Scholarship
5
Out-of-State Competitive Tuition Waiver in the United States
6
Laurentian University Academic Excellence Scholarship
7
Education Future International Scholarship

डी फार्मा करने के बाद करियर स्कोप

डी फार्मा का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आ जाते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप

  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • ड्रग कंट्रोलर
  • क्वालिटी एनालिस्ट
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव

जैसी जॉब प्राप्त कर सकते हैं नीचे हमने आपको डी फार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिलती हैं कौन से करियर स्कोप होते हैं इसके बारे में लिस्ट प्रदान की है।

1pharmacy assistant
2
Medicine Management Technician
3
medical transcriptionist
4
hospital pharmacist
5
dispensary pharmacist
6
Community Pharmacist
7
clinical pharmacist
8
Advisor Pharmacist

डी फार्मा करने के बाद कंपनियों में जॉब

1Sanofi Abbvie
2Roche
3Pfizer
4Novartis
5Merck & Co.
6
Johnson & Johnson
7
GlaxoSmithKline

डी फार्मा करने के बाद नौकरी और सैलरी

डी फार्मा करने के बाद आपको कौन सी नौकरियां प्राप्त होती हैं और उन नौकरियों की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में नीचे आपको लिस्ट दी गई है।

doctor

जॉब प्रोफाइल्स
औसत सालाना सैलरी (INR)
साइंटिफिक अफसर7-8 लाख
रिसर्च एंड डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव6-7 लाख
रिसर्च अफसर4-5 लाख
मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट3-4 लाख
फार्मासिस्ट2-3 लाख
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव4-5 लाख
पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट4-5 लाख
एनालिटिकल केमिस्ट5-6 लाख

FAQ: डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस

सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस कितनी होती है?

सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस आपको 15,000 से ₹30,000 के बीच में देनी पड़ती है और कुछ बहुत ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज होते हैं जिसमें आपको 5 से 10,000 रुपए में भी पूरा डी फार्मा का कोर्स करा दिया जाता है।

प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की फीस कितनी होती है?

एक अच्छे खासे नाम वाले प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की फीस 50,000 से डेढ़ लाख के बीच में होती है और कुछ कॉलेज में यह फीस तीन से चार लाख के बीच में भी होती है।

डी फार्मा क्या होता है?

डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है डी फार्मा में आपको फार्मेसी से जुड़े सभी प्रकार के ज्ञान दिए जाते हैं इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल के बीच में होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको सरकारी डी फार्मा कॉलेज की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी दी है इसके साथ-साथ डी फार्मा के प्राइवेट कॉलेज की फीस, योग्यताएं, करियर स्कोप, सिलेबस, यूनिवर्सिटी आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है. उम्मीद करते हैं कि इस लेख में हमने डी फार्मा से रिलेटेड सभी सवालों का जवाब दिया है और आपको यह लेख पसंद आया है डी फार्मा सरकारी कॉलेज फीस को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment