हमारे देश भारत में अभी भी महिलाओं को शिक्षा का उतना अधिकार नहीं है जितना पुरुषों को है इसीलिए कुछ माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाते तो हैं लेकिन उन्हें कक्षा 8 कक्षा 6 या कक्षा 10 तक ही पढ़ते हैं ऐसे में जो महिलाएं आठवीं पास होती हैं और कोई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. वह जानना चाहती है की आठवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी कौन सी होती है तो आज के इस लेख में हम आपको आठवीं पास महिलाओं के लिए कौन सी नौकरियां उपलब्ध होती है वह कौन-कौन से कार्य कर सकती हैं और सरकारी जॉब कौन सी होती हैं.
इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं तो यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि तभी आप जान पाएंगे की आठवीं पास महिलाओं के लिए कौन से कार्य होते हैं
आठवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी
यदि आठवीं पास महिला कोई कार्य करना चाहती है तो करने के लिए तो बहुत से कार्य होते हैं लेकिन यहां पर हम सिर्फ उन्ही कार्यों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कार्य सच में एक आठवीं पास महिला कर सकती है आईए जानते हैं कि वह कार्य कौन से हैं.
1. फूड और टिफिन सर्विस
यदि कोई महिला खाना बनाने में माहिर है और वह बहुत ही टेस्टी भोजन पकाती है तो वह टिफिन और फूड सर्विस ओपन कर सकती है इसमें अच्छा खासा पैसा भी है और लागत भी कम है क्योंकि शहरों में ऐसे बहुत से वर्कर हैं जो घर से दूर रहते हैं और फैक्ट्री में कार्य करते हैं ऐसे में उनके पास इतना टाइम नहीं रहता है कि वह फैक्ट्री का काम छोड़कर खाना पकाए इसीलिए वह होटल पर जाकर खाना खाते हैं ऐसे में आप टिफिन सर्विस ओपन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं.
2. फैक्ट्री मजदूर
यदि आप शहर में रहती हैं तो आठवीं पास महिला बहुत ही आसानी से किसी फैक्ट्री में वर्कर की जॉब प्राप्त कर सकती है क्योंकि फैक्ट्री में काम करने के लिए अधिक शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है फैक्ट्री में काम करने के लिए आपको 5 से 15,000 रुपए या फिर ₹25,000 तक की सैलरी प्राप्त हो जाती है.
3. सिलाई और कढ़ाई
यदि कोई महिला सिलाई कढ़ाई के बारे में जानती है तो वह अपना स्वयं का सिलाई कढ़ाई का सेंटर खोल सकते हैं और लोगों के कपड़े सिलकर अच्छी खासी कमाई कर सकती है इसके लिए आपको उस स्थान पर अपनी दुकान खोलना चाहिए जहां पर आबादी अधिक हो.क्योंकि अधिक आबादी होने की वजह से आपके पास सिलने के लिए कपड़े अधिक आएंगे और आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी.
4. हाउसकीपिंग
हाउसकीपिंग का कार्य भी आठवीं पास महिलाएं कर सकती हैं इसमें आप किसी होटल या किसी अमीर व्यक्ति के घर में हाउसकीपिंग का कार्य करती हैं तो आपको वह 5 से 10,000 या ₹15,000 तक की सैलरी देता है इसमें आपको खाना बनाना, घर की साफ-सफाई करना कपड़े धोना आदि कार्य करने पड़ते हैं.
5. ब्यूटी पार्लर
यदि कोई महिला ब्यूटी पार्लर का कोर्स जानती है तो वह अपना स्वयं का बिजनेस कर सकते हैं और स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोल सकती है आज के समय में ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए काफी अच्छा बिजनेस है क्योंकि प्रत्येक महिला सुंदर दिखना चाहती है और वह सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर में अंधा पैसा खर्च कर देती हैं ऐसे में ब्यूटी पार्लर खोलकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं.
6. कपड़ा उद्योग
आठवीं पास महिलाएं कपड़ा उद्योग की कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकती हैं भारत में ऐसी बहुत सी कपड़ा उद्योग की कंपनियां होती हैं जो कम शैक्षिक योग्यता वाली महिलाओं को और पुरुषों को नौकरी देती हैं यहां से आप अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त कर सकती हैं.
7. खेती की मजदूरी
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं खेतों में मजदूरी का कार्य कर सकती हैं इसमें जब भी खेतों में कार्य की जरूरत हो तो आप एक मजदूर के रूप में कार्य कर सकती हैं और दिहाड़ी प्राप्त कर सकती हैं लेकिन इसमें एक समय तक ही काम होता है उसके बाद कुछ समय तक काम नहीं रहता है लेकिन आप खेती-बाड़ी में फसल बोना, काटना और फसल बेचना जैसे कार्य कर सकती हैं.
8. बच्चों की देखभाल
शहरों में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो मियां और बीवी दोनों जॉब करते हैं ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल और घर की देखभाल करने के लिए उन्हें काम वाली की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप एक आया का कार्य भी कर सकती हैं.
9. हस्तशिल्प और कारीगरी का काम
हस्तशिल्प और कारीगरी के काम में आपको हाथ से काम करना होता है जैसे
- मिट्टी के बर्तन बनाना
- सिलाई कढ़ाई करना
- डिजाइन बनाना
- आभूषण बनाना
आदि सारे कार्य हस्तशिल्प के अंतर्गत आते हैं आप घर पर रहकर यह कार्य कर सकती हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं इसमें आपको अधिक शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपके अंदर हस्तशिल्प की योग्यता हो.
10. दुकान खोलना
यदि आप कहीं पर जॉब नहीं करना चाहती बल्कि बिजनेस करना चाहती हैं तो आप स्वयं की दुकान भी खोल सकती हैं दुकान आपकी पसंद की चीज की हो सकती है आप चाहे तो कपड़ा की दुकान, किराना की दुकान आदि दुकान खोलकर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकती हैं.
आठवीं पास महिलाओं की सरकारी जॉब
भारत सरकार आठवीं पास महिलाओं के लिए सरकारी जॉब की भी वैकेंसी निकलती हैं जो महिलाएं आठवीं पास हैं उनके लिए जब भी सरकारी नौकरी निकले तब उन्हें आवेदन कर देना चाहिए और अच्छे से परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त करनी चाहिए यहां पर नीचे हमने आपको कुछ वैकेंसियों के नाम बताए हैं जो अक्सर भारत सरकार आठवीं पास महिलाओं के लिए निकलती रहती है .
1. | Peon/Office Attendant |
2. | Sanitary Worker |
3. | Anganwadi worker/helper |
4. | forest guard |
5. | home Guard |
6. | municipal employee |
7. | labor in government works |
8. | Peon/Helper in Schools |
9. | Public Health Worker |
10. | Cook/Helper in Government Hostels |
11. | animal caretaker |
12. | gardener |
13. | caretaker of government buildings |
14. | Caretaker of public toilets |
आठवीं पास नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज
आठवीं पास सरकारी नौकरी के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होते हैं यहां पर हमने आपको उन दस्तावेजों की एक लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आप दस्तावेजों को तैयार कर सकते हैं और जब भी आठवीं पास सरकारी नौकरी निकले तो उसमें आवेदन कर सकते हैं.
1. | applicant’s aadhar card |
2. | Caste certificate of the applicant |
3. | Passport size photograph of the applicant along with signature |
4. | Residence certificate of the applicant |
5. | Applicant’s Resume |
6. | Experience Certificate of the applicant |
आठवीं पास नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया
यदि आप आठवीं पास नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन में आपका नाम आने के बाद कुछ चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है उसके बाद ही आपको नौकरी प्राप्त होती है उन चयन प्रक्रियाओं में सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल, फिजिकल और इंटरव्यू आदि से गुजरना होता है यदि आप लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपका चयन हो जाता है और आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ: आठवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी
क्या आठवीं पास आर्मी की जॉब कर सकते हैं?
आठवीं पास महिलाएं कौन सी नौकरी करें?
लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको आठवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी के बारे में जानकारी दी है इस लेख में हमने बताया कि आठवीं पास महिलाएं घरेलू सहायक, खेती के मजदूर, सिलाई कढ़ाई, बच्चों के देखभाल, फैक्ट्री मजदूर, ब्यूटी पार्लर, साफ सफाई, कपड़ा उद्योग आदि कार्य कर सकती हैं और कुछ सरकारी जॉब के बारे में भी बताया है.
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा आठवीं पास महिलाओं के लिए नौकरी को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.