जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी – कोर्स, प्रवेश, फीस, पाठ्यक्रम, योग्यता | gnm course details in hindi

gnm course details in hindi | जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी : 12वीं पास करने के बाद किया जाने वाला GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) जो की 3 से 4 साल के बीच पूरा होने वाला एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स होता है जिसके अंतर्गत 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है इसमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान के बारे में सिखाया जाता है.

gnm course details in hindi, जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी, जीएनएम का फुल फॉर्म, जीएनएम नर्सिंग कोर्स सिलेबस, जीएनएम क्या होता है

यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतर कोर्स माना जाता है जो नर्सिंग क्षेत्र के अंतर्गत अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को लोगों की देखभाल करने, मरीजों या घायल व्यक्तियों का इलाज करना आदि के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य से संबंधित और स्वस्थ होने में अधिक सहायता मिल सके.

विद्यार्थी 3 साल का यह कोर्स करने के बाद भविष्य में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वीं पास क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तो चलिए हम विस्तार पूर्वक gnm course details in hindi के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

gnm course details in hindi | जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी

जीएनएम जिसका फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी जो की 3 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में अलग-अलग विभाजित किया गया है और इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है जो कि विद्यार्थियों को पूरा करना अनिवार्य होता है.

doctor

इस कोर्स के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और मरीजों की देखभाल करना आदि के बारे में सीखने और विशेषज्ञता प्राप्त करने में विद्यार्थियों को सहायता मिलती है इसमें विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य से लेकर के छोटे-छोटे सर्जरी तक के सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती हैं.

ताकि विद्यार्थी स्वयं अपनी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से निभा सके और अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. जीएनएम कोर्स करने के बाद विद्यार्थी किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों या फिर क्लीनिक के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

TopicDetails
जीएनएम का फुल फार्मGeneral Nursing and Midwifery)
जीएनएम कोर्स अवधि3 साल और 6 माह (इंटर्नशिप)
Basis of GNM nursing admissionप्रवेश परीक्षा या सीधे प्रवेश (संस्थान विशेष पर निर्भर)
जीएनएम वांछित योग्यताकक्षा 12
भारत में जीएनएम नर्सिंग सीटें
  • 14850 seats (government)
  • 113771 seats (private)

जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए पात्रता

जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ मूल पात्रता प्राप्त करनी होती है इसके बाद ही विद्यार्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के योग्य होते हैं तो यहां पर जीएनएम कोर्स के लिए कुछ मुख्य पात्रताओं के बारे में बताया गया है.

book

  1. जीएनएम कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी 12वीं पास होना चाहिए.
  2. विद्यार्थी ने जीएनएम नर्सिंग करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40 से 50% अंक प्राप्त किया हो.
  3. विद्यार्थी की आयु न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
  4. नियम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है क्योंकि कुछ ऐसे संस्थान है जो प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं और प्रवेश परीक्षा में आपके 60% मार्क्स से ज्यादा अंक  होने चाहिए.
  5. यह कोर्स करने के लिए लड़कियां और लड़के दोनों अप्लाई कर सकते हैं.

जीएनएम नर्सिंग कोर्स सिलेबस

यहां पर जीएनएम नर्सिंग कोर्स में पढ़ाई जाने वाले सभी विषयों के बारे में जानकारी दी गई है हालांकि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग विषय हो सकती है लेकिन जानकारी के लिए हमने यहां पर जीएनएम कोर्स की तीनों वर्ष के सिलेबस को क्रमबद्ध तरीके से बता दिया है.

books

ताकि आप लोगों को सिलेबस को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. जीएनएम कोर्स करने के दौरान जो सिलेबस या जो भी विषय होती है उनके बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी उपलब्ध है.

GNM first Year Syllabus

SubjectTheoretical Part (Hours)
Biology
  • Anatomy and physiology
  • Microbiology
120
90
30
Behavioral Sciences
  • Psychology
  • Sociology
60
40
20
Nursing Foundation
  • basics of nursing
  • first aid
210
190
20
community health nursing180
CHN-I80
environmental sanitation30
Health Education and Communication Skills40
nutrition30

GNM 2nd Year Syllabus

SubjectTheoretical Part (Hours)
Medical-Surgical Nursing-I120
Medical-Surgical Nursing –II120
mental health nursing70
co-curricular activities20
child health nursing70

GNM 3rd Year Syllabus – Part 1

SubjectTheoretical Part (Hours)
Midwifery and Gynecological Nursing140
co-curricular activities10
Community Health Nursing-II90

GNM 3rd Year Syllabus -Part 2

Theoretical subjectTheoretical Part (Hours)
nursing education20
Nursing Administration and Ward Management40
Introduction to Research and Statistics30
Business Trends and Adjustments30

जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश के लिए शीर्ष प्रवेश परीक्षाएं

जो भी विद्यार्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स करके अपना एक बेहतर करियर बनाना चाहते हैं उनको में जानकारी के लिए बता दूं कि जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश पाने के लिए कॉलेज द्वारा आयोजित कुछ प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होती है इसके बाद ही विद्यार्थी को प्रवेश मिलता है.

यहां पर जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए आयोजित कुछ मुख्य प्रवेश परीक्षाओं के बारे में नीचे जानकारी दी गई है आप इन परीक्षाओं को पास करने के बाद जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश ले सकते हैं.

  • AIIMS Nursing entrance exam
  • JIPMER Nursing entrance exam
  • IGNOU OPENNET
  • BHU Nursing Entrance Exam

GNM के बाद हायर करने वाले शीर्ष भर्तीकर्ताओं के नाम

GNM के बाद हायर करने वाले शीर्ष भर्तीकर्ताओं के नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Apollo Hospital
  • Fortis Hospital
  • Fortis Healthcare
  • Medanta
  • Max

जीएनएम कोर्स की फीस

अगर हम जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस अलग-अलग संस्थान के अनुसार अलग-अलग होती है क्योंकि सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज अपने-अपने सुविधाओं के मुताबिक की फीस तय करती हैं.

फिर भी हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस लगभग 1 से 3 लाख के आसपास होती है अगर हम जीएनएम कोर्स की 1 साल की फीस के बारे में बात करें तो ₹30,000 से लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपए तक सालाना खर्च होता है.

इसे पढ़ें: प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है?- सिलेबस ,योग्यता ,फायदे और सैलरी | Private college mein GNM ki fees kitni hoti hai ?

जीएनएम कोर्स करने का उद्देश्य

जीएनएम कोर्स करने के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं.

  1. जीएनएम कोर्स करने से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित रोगियों को बुनियादी नर्सिंग देखभाल प्रदान करना आदि में सहायता मिलती है.
  2. जीएनएम कोर्स से विद्यार्थी व्यक्तियों, परिवारों और अपने आसपास के समुदायों के स्वास्थ्य को बढ़ावा और उसे स्वस्थ बनाएं रखने के बारे में जानते हैं.
  3. यह कोर्स करने से विद्यार्थी को मरीज की सही समय पर देखभाल प्रदान करना तथा अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ घुल मिलकर काम करना से संबंधित चीज़ सीखने को मिलती है.

जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय कॉलेज

हमारे भारत देश में जीएनएम नर्सिंग कोर्स प्रदान करने वाले कई सारे अच्छे, सस्ते और महंगे कॉलेज उपलब्ध है जिसमे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और सभी विषयों का व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है.

Banaras

जिसमें से हमने यहां पर जीएनएम कोर्स प्रदान करने वाले कुछ बेहतरीन भारतीय कॉलेज और कॉलेज के मुताबिक जीएनएम कोर्स की फीस के विषय में जानकारी दी गई है जिसकी सूची नीचे उपलब्ध है.

College NamePlaceAverage Annual Fee (INR)
St. John’s Medical CollegeBengaluru5 lakhs
SRM Institute of Science and TechnologyChennai55,000
KIITBhubaneswar1.50 lakh
Government Medical College and HospitalChandigarh25,000
Christian Medical College (CMC)Vellore35,000

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.

  • जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
  • पंजीकरण करने के पश्चात छात्र को आवेदन फार्म में पूछी गई सभी चीजों का सही-सही विवरण भरना है.
  • इसके साथ ही उम्मीदवार को अपना फोटो और आईडी प्रमाण पत्र तथा एक प्रामाणिक हस्ताक्षर भी देना होता है.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करें.
  • उसके बाद विद्यार्थी को आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान करने के बाद सभी दस्तावेज और रसीद की प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए.

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने होंगे जिनके बारे में हमने नीचे सूची के माध्यम से बता दिया है.

Sr.No.Required Documents
1.10+2 mark sheet
2.सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
3.passport size photo
4.passport photocopy
5.Visa
6.Resume
7.english language proficiency test scores
8.Letter of Recommendation or LOR
9.Statement of Purpose

जीएनएम कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल और वेतन

12वीं के बाद डॉक्टर लाइन में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवार यद्यपि जीएनएम कोर्स करते हैं तो ऐसे छात्रों का करियर बहुत ही बेहतर बन जाता है क्योंकि जीएनएम कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टर पर नौकरी मिलने के कई ज्यादा अवसर उपलब्ध रहते हैं जिसमें सैलरी भी अच्छी खासी प्रदान की जाती है यहां पर जीएनएम कोर्स करने के बाद कुछ नौकरियों और उनके वेतन की सूची नीचे दी गयी है.

doctor

Sr.No.job profileAnnual Income (in Rs)
1Home nurseRs 4 lakh (लगभग)
2Staff nurseRs 4.5 lakh (लगभग)
3Health visitorRs 3.5 lakh (लगभग)
4Community health workerRs 3 lakh (लगभग)

इसे पढ़ें: जीएनएम सरकारी नौकरी आयु सीमा – छूट ,नौकरी और आवेदन प्रक्रिया | GNM government job age limit

FAQ: gnm course details in hindi

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है?

जीएनएम का पूरा नाम General Nursing and Midwifery होता है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल तथा मरीजों की सेवा करना और छोटे-मोटे सर्जरी करना आदि के बारे में व्यापक रूप से सिखाया और समझाया जाता है.

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

अगर जीएनएम कोर्स की फीस की बात करें तो यह संस्थान पर निर्भर करता है लेकिन सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 3 लाख के आसपास होती है तथा इससे ज्यादा भी हो सकती है.

जीएनएम कितने वर्ष का कोर्स है?

जीएनएम 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का विभाजित किया गया है इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से जीएनएम कोर्स डीटेल्स इन हिंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी आप लोगों को उपलब्ध की है तथा जीएनएम से संबंधित अन्य जानकारी भी इस लेख में प्रदान की है जो आपके लिए काफी लाभदायक है.

यदि आप लोग हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तो हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी, यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी और आपके लिए सहायक रही होगी! धन्यवाद.

Leave a Comment