बीसीए कोर्स क्या है? योग्यता ,कॉलेज ,करियर और सैलरी | BCA Course Kya hai ?

बीसीए कोर्स क्या है ? | BCA Course Kya hai : क्या कंप्यूटर के क्षेत्र में आपकी रुचि है? और आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपमेंट, सिस्टम एनालिसिस, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल एप डेवलपर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं  तो बीसीए बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

क्योंकि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं जिसे करने के पश्चात आप कंप्यूटर विज्ञान को एक नई दिशा दे सकते हैं दोस्तों जैसे-जैसे तकनीकी बढ़ती जा रही है कंप्यूटर का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है और कंप्यूटर के बारे में रुचि या ज्ञान न रखने वाले लोगों को किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

बीसीए कोर्स क्या है ?, बीसीए कोर्स क्या है, bca course kya hai, bca course kya h, bca course kya h in hindi, cpa course kya hai, bca computer course kya hai, बीसीए कोर्स क्या होता है, बीसीए क्या है पूरी जानकारी, बीसीए कोर्स के विषयों, ,

इसीलिए ऐसे बहुत से कोर्स हैं जो आपको कंप्यूटर तकनीकी में महारथी  बनाते हैं जिसमें से बीसीए एक उच्च स्तर का कोर्स है आज के इस लेख में हम आपको बीसीए कोर्स क्या है? इसकी योग्यता, इसमें क्या पढ़ाया जाता है, फीस, करियर ऑप्शन, सैलरी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तो चलिए आपका अधिक वक्त जाया ना करते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं.

बीसीए कोर्स क्या है ? | BCA Course Kya hai ?

बीसीए 3 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसका फुल फॉर्म बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है कक्षा 12 पास करने के पश्चात जो विद्यार्थी आईटी सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स का चयन करते हैं.

इस कोर्स में विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C++ Javascript, PHP, Networking, Data Structure, Database आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है.

Full formBachelor of Computer Application
Course levelGraduate
Duration of the Course3 years
EligibilityMinimum 50% marks in 10+2 with Mathematics as a compulsory subject.
Course feeRs 50,000
Type of examHalf year
Admission processMerit or admission-based
Average salary after degreeINR 3.7 LPA
Companies hiring after degreeTCS, Wipro, HP, Hexaware Technologies Limited, HCL, Syntel, Cognizant, etc.

बीसीए में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

बीसीए कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है यहां पर हमने कुछ प्रचलित बीसीए प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है.

exam

  1. सेट (सिम्बाइओसिस प्रवेश परीक्षा)
  2. यूजीएटी (अंडरग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)
  3. एनआईएमसीईटी (एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  4. TANCET (तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  5. IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

बीसीए कोर्स के लिए योग्यता

बीसीए में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो नीचे बताई गई है.

  1. सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा पास करने होती है.
  2. किसी भी वर्ग का उम्मीदवार बीसीए में एडमिशन प्राप्त कर सकता है.
  3. बीसीए में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित विषय से पढ़ाई की हो.
  4. किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई करने के लिए कक्षा 12 में उम्मीदवार के कम से कम 45% मार्क्स अवश्य आए हो.
  5. सर्वप्रथम विद्यार्थी को किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12 पास करना होता है.

बीसीए कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज

उच्च स्तर की डिग्री प्राप्त करने के लिए किसी प्रतिष्ठक कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत ही जरूरी होता है यहां पर हमने बीसीए की उच्च स्तर की डिग्री देने वाले कुछ प्रतिष्ठित भारतीय कॉलेज की सूची प्रदान की है.

COLLEGE

  1. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  2. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
  3. लॉयला कॉलेज, चेन्नई
  4. माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु
  5. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  6. बेंगलुरु
  7. प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
  8. क्रिस्तु जयंती कॉलेज
  9. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  10. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  11. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), नोएडा

बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ?

बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों का पहला सवाल यह होता है कि बीसीए की फीस कितनी होती है तो दोस्तों भारत में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की फीस अलग-अलग होती है जहां पर प्राइवेट कॉलेज में फीस बहुत ही हाई-फाई होती है.

वहीं पर सरकारी कॉलेज में आप एंट्रेंस एग्जाम देकर बहुत ही कम फीस देकर बीसीए का कोर्स कर सकते हैं जो प्रत्येक सेमेस्टर ₹20,000 से ₹25,000 के बीच में होती है बीसीए की फीस कितनी होती है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख का अध्ययन करें.

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े- बीसीए कोर्स की फीस कितनी है? – फायदे ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | BCA course ki fees Kitni hoti hai?

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े- BCA Fees कितनी है? – सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज फीस ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | bca ki fees kitni hai

बीसीए के बाद करियर ऑप्शन और सैलरी

बीसीए एक उच्च स्तर की डिग्री होती है जिसे प्राप्त करने के बाद बहुत से करियर ऑप्शन सामने आते हैं बीसीए को करने का बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, सिस्टम ऑपरेटर के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं आप बैंक में जॉब या फिर एमएनसी कंपनी में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

computer

बीसीए के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लेख का अध्ययन करें.

नौकरी प्रोफ़ाइलऔसत वेतन/वार्षिक (INR में)
Software developer6,00,000–10,00,000
Cyber Security Specialist7,00,000-12,00,000
Web Developer3,00,000–10,00,000
Blockchain developer5,00,000–10,00,000
Data scientist6,00,000 -10,00,000
Technical Support Trainee4,00,000-12,00,000
IT Analyst6,00,000-11,00,000

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े- BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट ,फीस और टॉप कालेज की लिस्ट | bca ke baad government job

बीसीए में कितने विषय होते हैं ?

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि बीसीए 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है इसमें आपको कंप्यूटर से जुड़े विषयों को पढ़ना होता है जैसे-

  • डेटा संरचनाएं
  • हार्डवेयर लैब
  • C++
  • जावा प्रोग्रामिंग लैब
  • सी++
  • वेब टेक्नोलॉजी लैब
  • पायथन प्रोग्रामिंग
  • सी प्रोग्रामिंग लैब
  • वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट

आदि के बारे में पढाया जाता है बीसीए में कितने विषय होते हैं इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें.

FAQ: बीसीए कोर्स क्या है ?

बीसीए करने से क्या बनते हैं?

यदि आप बच करने के पश्चात सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप आईटी एक्सपर्ट के रूप में इंडियन आर्मी, एयर फोर्स, नेवी, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे और एजुकेशन सेक्टर आज में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.

BCA के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

बीसीए का कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को डेटाबेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, जावास्क्रिप्ट, डाटा स्ट्रक्चर आदि के बारे में अच्छी खासी पकड़ हो जाती है जिसका उपयोग करके वह डाटा साइंटिस्ट, डिजिटल मार्केटर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डाटा एनालिसिस, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी मैनेजर आदि के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

BCA के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

बीसीए का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी MCA, MCM, MIM, PGDCA,ISM जैसे कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बीसीए कोर्स क्या है ? इसके बारे में जानकारी दी है इसके अलावा लेख में हमने आपको बीसीए में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम, बीसीए की योग्यता, टॉप कॉलेज, फीस कितनी होती है.

बीसीए करने के पश्चात करियर ऑप्शन और सैलरी तथा बीसीए में कितने विषय होते हैं इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद

Leave a Comment