यूपी में जीएनएम कोर्स की फीस – योग्यता ,सिलेबस ,टॉप कॉलेज और सैलरी | gnm course fees in up

gnm course fees in up | यूपी में जीएनएम कोर्स की फीस : दोस्तों जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या gnm कोर्स तीन साल का प्रोफेशनल, जॉब-ओरिएंटेड (नौकरी उन्मुख) कोर्स है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को गर्भवती महिलाओं की बच्चो एवं पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल करना सिखाया जाता है.

जीएनएम कोर्स का शैक्षणिक कार्यक्रम तीन साल का होता है जिसमें से छह महीने इंटर्नशिप के लिए समर्पित होते हैं इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार नर्स के रूप में अपने जीवन की शुरुआत कर सकते हैं.gnm course fees in up, जीएनएम कोर्स क्या है ,, जीएनएम कोर्स शुल्क,, Jnm course karne ke fayde,, प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस,, GNM course mein kya padhaya Jata hai,, जीएनएम कोर्स के बाद के डिग्री कोर्स कौन से हैं,, Bharat ke famous university college mein GNM course ki fees, GNM course ke bad Kya Karen,  GNM course kyon karte hain,

एक जीएनएम विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में रोगियों को बुनियादी नर्सिंग देखभाल प्रदान करना होता है जीएनएम कोर्स की फीस प्रत्येक देश, प्रदेश एवं राज्य में अलग-अलग है आज इस लेख में हम आप लोगों को gnm course fees in up के विषय में जानकारी देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.

जीएनएम कोर्स की जानकारी

जीएनएम कोर्स आमतौर पर नर्स के लिए होता है इस कोर्स की पढ़ाई उम्मीदवार 12th पास करने के पश्चात कर सकते हैं हालांकि जीएनएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों का इंटर साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है जीएनएम कोर्स में गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशु एवं अन्य मरीज का देखभाल करना सिखाया जाता है.

इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद महिला उम्मीदवार अस्पताल में नर्स की जॉब कर सकती हैं जीएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग नर्स पोस्ट मिल जाती हैं हालांकि प्रत्येक पोस्ट के लिए योग्यता में एवं परीक्षाएं अलग-अलग होती हैं इस कोर्स के बाद नर्स की जॉब के लिए आपको अन्य परीक्षाएं भी देनी होगी.

जीएनएम फुल फॉर्मजनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी
भारत में जीएनएम वेतनINR 4,00,000 – INR 7,00,000
जीएनएम नर्सिंग योग्यताकक्षा 12
जीएनएम नर्सिंग अवधि3 साल 6 महीने
जीएनएम नर्सिंग प्रवेश प्रक्रियाराज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा
जीएनएम कोर्स शुल्क40,000 रुपये – 1,00,000 रुपये

gnm course fees in up | यूपी में जीएनएम कोर्स की फीस

यदि आप सरकारी कॉलेज के माध्यम से GNM का कोर्स करते है तो आपकी फीस निजी कॉलेजों के मुकाबले बहुत कम लगती है सरकारी कॉलेज में GNM कोर्स की फीस 5000 से 40000 रुपये हर साल के लिए होता है वही निजी कॉलेजों यह फीस 50000 से 300000 रुपये हर एक साल के लिए हो जाता है.

इस फीस प्रत्येक कॉलेज संस्थान में अलग-अलग हो सकती है जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीद जीएनएम कोर्स की फीस के विषय में विस्तार से जानना चाहिए इस लेख में हम आप लोगों को भारत के सरकारी प्राइवेट एवं यूपी में जीएनएम की फीस कितनी है.

उसके विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं दिन तक जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते रहे. यदि आप हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तब आपको gnm course fees in up के विषय में जानकारी मिल जाएगी.Doctor

यूपी की राजधानी दिल्ली में जीएनएम कोर्स की फीस के विषय में अधिक जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवलोकन करें.

भारत के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज में जीएनएम की फीस

फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज से जीएनएम का कोर्स करने का अलग की महत्व है हमारे भारत देश में वैसे तो अनेको मेडिकल संस्थान है जहां पर जीएनएम बीएससी नर्सिंग जैसे विभिन्न को उपलब्ध है लेकिन कुछ ऐसे भी शीर्ष कॉलेज है जो की जीएनएम कोर्स के लिए ही जाने जाते हैं.

नीचे भारत देश के उन प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम दिए गए हैं साथ ही वह कहां पर स्थित है इसके विषय में भी बताया गया है आप हमारे द्वारा नीचे दी गई तालिका अध्ययन करके भारत के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं नीचे दी गई तालिका में फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में जीएनएम कोर्स का शुल्क भी दर्शाया गया है.

कॉलेज का नामजगहऔसत वार्षिक शुल्क (INR)
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेजबेंगलुरु5 लाख
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालचंडीगढ़25,000
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी)वेल्लोर35,000
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीचेन्नई55,000
केआईआईटीभुवनेश्वर1.50 लाख

1. सरकारी कॉलेज

सरकारी कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े.

कॉलेज का नामजीएनएम कोर्स शुल्क (INR)
टीडी मेडिकल कॉलेज60,000
जीएमसीएच चंडीगढ़40,000
बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज30,000
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान24,000
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज19,500
आईआरटी पेरुंदुरई मेडिकल कॉलेज15,000
आईपीजीएमईआर15,000
जीएमसी कोझिकोड4,790

2. प्राइवेट कॉलेज

Doctor

कॉलेज का नामजीएनएम कोर्स शुल्क (INR)
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी82,000
शारदा विश्वविद्यालय80,000
राम विश्वविद्यालय75,000
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी75,000
राष्ट्रीय प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान71,500
पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी संस्थान34,000

जीएनएम नर्सिंग जॉब प्रोफाइल

जीएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के करियर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं जहां पर वहां जॉब कर सकते हैं दोस्तों ज्यादातर लोग जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के पश्चात मिलने वाला अवसत वेतन जानना चाहते हैं.

जीएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है नीचे जीएनएम कोर्स के बाद मिलने वाली प्रमुख नौकरियां एवं उसमें मिलने वाला औसत वेतन दिया गया है कोई भी व्यक्ति जीएनएम कोर्स करके अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकता है.

जीएनएम कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का आवश्यक अध्ययन करें

नौकरी प्रोफ़ाइलऔसत वेतन
क्लिनिकल नर्स विशेषज्ञ4.5 लाख रुपये
कानूनी नर्स सलाहकार5.3 लाख रुपये
प्रोफ़ेसर9.1 लाख रूपये
फोरेंसिक नर्स4.9 लाख रुपये
यात्रा नर्स2.4 लाख रुपये

GNM के लिए योग्यता

GNM कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार है.doctor

  1. जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
  2. जीएनएम कोर्स के लिए विद्यार्थियों का इंटर फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायो से होना चाहिए.
  3. 12वीं कक्षा में विद्यार्थी को न्यूनतम 40 से 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है.
  4. जीएनएम कोर्स करने के लिए आपकी अधिकतम आयु  17 से 35 के बीच होनी चाहिए और यह कोर्स लड़का लड़की कोई भी कर सकता है
  5. अगर विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मिलता है तब आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा.

राज्य अनुसार जीएनएम नर्सिंग परीक्षा 2024

प्रत्येक राज्य में जीएनएम कोर्स के लिए अलग परीक्षा आयोजित होती है यहां पर हम आप लोगों को जानकारी के लिए राज्य अनुसार जीएनएम नर्सिंग परीक्षा के विषय में बताएंगे आप हमारे द्वारा दी गई लिस्ट को पढ़कर प्रत्येक राज्य में जीएनएम कोर्स के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के विषय में जान सकते हैं.

जीएनएम कोर्स करने के लिए आप अपने राज्य के नजदीकी कॉलेज का चयन कर सकते हैं जीवन कोर्स करने से पूर्व विद्यार्थियों को अपनी रुचियों को देखना चाहिए मेडिकल लाइन में जाने की इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सबसे बेहतरीन डिग्री कोर्स है.

परीक्षा का नामसंचालन
छत्तीसगढ़ जीएनएमछत्तीसगढ़ संचालनालय चिकित्सा शिक्षा (सीजीडीएमई)
अरुणाचल प्रदेश जीएनएमअरुणाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल
बिहार जीएनएमअम्बेडकर उच्च शिक्षा संस्थान, पटना, बिहार
गुजरात जीएनएमव्यावसायिक चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति (ACPMEC), अहमदाबाद, गुजरात
मिजोरम जीएनएममिजोरम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मिजोरम सरकार
महाराष्ट्र जीएनएममहाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल, मुंबई
मध्य प्रदेश जीएनटीएसटी/पीएनएसटीमध्य प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा बोर्ड या व्यापम
कर्नाटक जीएनएमकर्नाटक राज्य डिप्लोमा इन नर्सिंग परीक्षा बोर्ड, बेंगलुरु
झारखंड जीएनएम/एएनएमझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी)
आईओसीएल बीएससी नर्सिंग और जीएनएमइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), असम ऑयल डिवीजन और असम ऑयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
उत्तराखंड एचएनबीयूएमयू जीएनएम प्रवेशहेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU)
हरियाणा जीएनएमहरियाणा जनरल नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल, पंचकुला, हरियाणा
पश्चिम बंगाल (डब्ल्यूबी) जीएनएमपश्चिम बंगाल सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
राजस्थान जीएनएमराजस्थान सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय
मणिपुर जीएनएममणिपुर सरकार, चिकित्सा निदेशालय, इंफाल
ओडिशा जीएनएम/एएनएमनर्सिंग निदेशालय, ओडिशा
केरल जीएनएमचिकित्सा शिक्षा निदेशालय, तिरुवनंतपुरम (केरल)
त्रिपुरा जीएनएमचिकित्सा शिक्षा निदेशालय, त्रिपुरा सरकार
तेलंगाना जीएनएमचिकित्सा शिक्षा निदेशालय, तेलंगाना सरकार
आंध्र प्रदेश जीएनएमचिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्र प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश (एचपी) जीएनएमचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश
तमिलनाडु (टीएन) जीएनएमचिकित्सा शिक्षा निदेशालय – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार
असम जीएनएमचाय और पूर्व चाय बागान जनजाति कल्याण निदेशालय, असम सरकार
पंजाब जीएनएमस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब
मेघालय जीएनएमस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मेघालय

यूपी जीएनएम एग्जाम डेट 2024

2024 में भी जीएनएम के एग्जाम दिए जाएंगे यहां पर हमने आप लोगों को एग्जाम डेट दे दी है जिन भी उम्मीदवारो ने जीएनएम का फॉर्म भरा है उन्हें जीएनएम परीक्षा सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना है अगर आप परीक्षा सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी करेंगे तब आप अच्छे अंक से पास होंगे इसके अलावा जीएनएम कोर्स का पेपर कैसा होता है ? इसके विषय की जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में आपको मिल जाएगी.doctor

आवेदन पत्र की उपलब्धताजुलाई 2024 का चौथा सप्ताह
यूपी जीएनएम प्रवेश 2024 फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथिअगस्त 2024 का दूसरा सप्ताह
शुल्क की अंतिम तिथिअगस्त 2024 का दूसरा सप्ताह
प्रवेश पत्रअगस्त 2024 का चौथा सप्ताह
परीक्षा की तिथिसितंबर 2024 का पहला सप्ताह
जवाब कुंजीसितंबर 2024 का पहला सप्ताह
जांच के लिए अनुरोधसितंबर 2024 का पहला सप्ताह
परिणाम की घोषणासितंबर 2024 का दूसरा सप्ताह
मेरिट सूचीसितंबर 2024 का चौथा सप्ताह
काउंसिलिंगसितंबर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर 2024 के प्रथम सप्ताह तक
द्वितीय परामर्शअक्टूबर 2024 का दूसरा सप्ताह तीसरा सप्ताह
चारों ओर पोंछोअक्टूबर 2024 का अंतिम सप्ताह

FAQ: gnm course fees in up

GNM का फुल फॉर्म बताइए ?

जीएम का पूरा नाम जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी होता है इस कोर्स की डिग्री करने वाले उम्मीदवार मेडिकल लाइन में जॉब कर सकते हैं.

जीएनएम कोर्स कौन कर सकता है ?

जिस व्यक्ति ने 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री बायो से पढ़ाई की है और उसके न्यूनतम मार्क्स 40 से 50% के ऊपर है वह जीएनएम कोर्स में एडमिशन ले सकता है.

क्या जीएनएम कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं ?

भारत देश में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस डिग्री अनिवार्य है जीएनएम पूरा करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना वास्तव में संभव है जिस भी व्यक्ति को डॉक्टर बनना है उसे  जीएनएम कोर्स के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करना पड़ेगा.

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को gnm course fees in up के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का अध्ययन किया होगा सब आप लोगों को gnm course fees in up से संबंधित में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.

Leave a Comment