आज की इस महंगाई के दौर में शहर से लेकर हर एक देश-विदेश में तरक्की होती जा रही है लेकिन हमारे भारत के कुछ ऐसे ग्रामीण इलाकों में आज तक कोई भी तरक्की नहीं हुई है हालांकि इसका दोष हम किसी सरकार या फिर अन्य लोगों को नहीं देंगे क्योंकि इसकी जिम्मेदार जनता में से ही निकलते हैं आगे चलकर जिन भी व्यक्तियों के सपने बड़े होते हैं.
जो अपने सपने पूरा करना चाहते हैं वह सभी IAS officer बनना, डॉक्टर बनना अन्य सपने देखते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देखना पसंद नहीं करता जो की अपने ग्रामीण इलाके से जुड़ा हुआ हो जैसे कि ग्रामीण डॉक्टर बनना अगर आप में से कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देख रहा है या इसे पूरा करना चाहता है तो वह इस सपने को पूरा अवश्य करें।
आज के इस महंगाई के दौर में ग्रामीण इलाकों में अच्छे डॉक्टर बहुत कम ही होते हैं जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों से लोगों की मौत हो जाती हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर काम नहीं करते है उनको लगता हैं ग्रामीण इलाकों में रहकर ग्रंथ के चांस बहुत ही काम होंगे और हमारी कमाई भी नहीं हो पाएगी जिसकी वजह से बड़े डॉक्टर बड़े शहरों में डॉक्टरी करना पसंद करते हैं।
ऐसी समस्या हर एक ग्रामीण इलाके में पाई जाती है अगर ऐसी समस्या में कैसे किया जाए तो ऐसी समस्या का निवारण निकल सकता है हालांकि हमारे भारत में भारत सरकार अच्छी है जिसकी वजह से उसने ऐसे बहुत से कोर्स लॉन्च किए हैं जिनकी मदद से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं।
यह सभी कोर्स लगभग 3.5 साल के होते हैं कोर्स को कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी अपना क्लीनिक खोल सकते हैं या फिर हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टरी का काम कर सकते हैं। तो चलिए हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि ग्रामीण डॉक्टर कोर्स कौन से हैं और उनको करने के लिए हमारा प्रोसेस क्या होगा कैसे हम ग्रामीण डॉक्टर बन सकते हैं।
लेकिन इसके लिए हमारा लेख आपको अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
Gramin Doctor क्या है ?
ग्रामीण डॉक्टर भी एक प्रकार के चिकित्सक होते हैं जो कि ग्रामीण इलाके में वहां रह रही आबादी की सेवा का प्रबंध करना उनका कर्तव्य होता है जो कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं उनकी आई समस्याओं को तुरंत दवाई देकर या जिस तरह से उनका स्वास्थ्य सही हो सके उनका निवारण करते हैं।
ग्रामीण डॉक्टर का कार्य उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करना एवं चिकित्सा -निदान का ख्याल रखना ग्रामीण डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रहकर गांव की संपूर्ण जनता का ख्याल रखते हैं इसीलिए उन्हें सेवाओं का प्रबंधन कहा जाता है.
ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने ?
यद्यपि आप में से किसी भी विद्यार्थी को ग्रामीण डॉक्टर बनना है और उसका प्रोसेस क्या होता है इसकी जानकारी चाहिए तो आज हम आपको यहां पर विस्तार पूर्वक बताएंगे कि स्वास्थ्य सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में कैसे हम अपना रुतबा बना सकते हैं.
हर एक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अच्छे स्वास्थ्य सुविधा का होना बहुत ही आवश्यक है हालांकि मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि शहरी क्षेत्र में आपको बहुत से डॉक्टर क्लीनिक और अस्पताल खुले हुए मिल जाएंगे जिसमें आप अपना इलाज करवा सकते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर एवं क्लिनिक मिलना बहुत ही मुश्किल है.
कुछ भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र होंगे जहां पर आपको डॉक्टर की सुविधा मिलती है ऐसे बहुत से विद्यार्थी और आम जनता के मन में ऐसे सवाल उठाते हैं कि ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने? या फिर ग्रामीण डॉक्टर बनने की प्रक्रिया क्या होती है. हालांकि ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए आपको आमतौर पर सरकार द्वारा प्रदान किए गए कोर्स करने होंगे तभी जाकर आप एक अच्छे ग्रामीण डॉक्टर बन पाएंगे क्योंकि सरकार द्वारा ग्रामीण डॉक्टर बनने की मंजूरी दे दी गई है.
हालांकि जब सरकार ने ग्रामीण डॉक्टर बनने के कोर्स को जारी किया था तो ऐसे बहुत से डॉक्टर हैं जिन्होंने इस कोर्स को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन डॉक्टरों की भारी प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार द्वारा ग्रामीण डॉक्टर कोर्स 2013-2014 में एकेडमिक सेशन द्वारा जारी किया गया था.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस कोर्स को करने की मंजूरी दे दी थी बहुत से विद्यार्थी इस कोर्स का नाम जानने के लिए उत्सव होंगे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं 3 साल 6 महीने के इस कोर्स का नाम बैचलर ऑफ साइंस [bachelor of science] है.
- ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए विद्यार्थी को दसवीं पास कर 11वीं – 12वीं बायोलॉजी से कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- हर एक उम्मीदवार की आयु सीमा तय की गई है लेकिन नियम अनुसार छात्रों को इसमें छूट दी गई है.
- ग्रामीण डॉक्टर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए mic द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना होगा.
- ग्रामीण डॉक्टर कोर्स पूर्ण करने के पश्चात 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी.
- अगर विद्यार्थी सफलतापूर्वक इस कोर्स को कंप्लीट कर लेता है तो उसे 3.5 वर्ष तक bsc in community health प्रोग्राम में एडमिशन लेने की इजाजत मिल जाती है।
- अगर उम्मीदवार डिग्री को हासिल कर लेता है तो वह एक सफल ग्रामीण डॉक्टर बन जाता है।
ग्रामीण डॉक्टर कोर्स (Gramin doctor banne ke liye courses)
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए हमारे द्वारा दिए गए कोर्स को अवश्य करें जो की निम्नलिखित तरीके से हमने आपको बताए हैं –
CCH | Central Council Of Homoeopathy |
DHP | DIPLOMA IN HOMOEOPATHIC PHARMACY (D.H.P) |
CMS Ed | Community Medical Service and Essential Drugs |
DRHC | Diploma in Rural Health Care |
1. BRMS
यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी एक ग्रामीण डॉक्टर बनना चाहता है तो उसके लिए आपको सरकार द्वारा बनाए गए कुछ कोर्स करने होंगे जैसे की (BRMS) का पूरा नाम Bachelor of rural medicine and surgery है. सरकार और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा और सर्जरी में 3.5 साल के डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जिनका आयोजन MCI के द्वारा किया गया है योजना के तहत या एक प्रकार की स्नातक डिग्री है जिसको दो चरणों में अलग-अलग विभाजित किया गया है.
बीआईएमएस में कुछ इस प्रकार की विषय पढ़ाई जाती है ;
क्रम संख्या | सब्जेक्ट लिस्ट |
---|---|
1 | physiology |
2 | biochemistry |
3 | pathology |
4 | microbiology |
5 | English |
6 | health care |
7 | biochemistry |
8 | microbiology |
9 | Sociology |
10 | The constitution of India |
11 | Environmental Science and Health |
12 | biochemistry |
13 | microbiology |
14 | ethics database management |
15 | Computer Application…..etc |
2. BSc
ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर के लिए सरकार द्वारा कुछ ऐसे कोर्स लागू किए गए हैं जिनकी शुरुआत 2013 से 14 के बीच में हुई थी मेडिकल कोर्स की शुरुआत की जिसे BSc in community health (Bachelor of science in community health) के नाम से इसकी शुरुआत की गई है.
जैसे ही आप इस कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं.
तो आप एक अच्छे खासे ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल में कार्य करता हो जाते हैं या कोर्स लगभग 3 साल 6 महीने का होता है जिसको पढ़ाई के द्वारा पूर्ण किया जाता है अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के तौर पर बनाया गया है जिसमें हर एक उम्मीदवार को अच्छी से अच्छी पढ़ाई दी जाती है.
BSc in Community Medicine
जब सरकार ने इस कोर्स की शुरुआत की थी तो बहुत से डॉक्टर ने इसका विरोध किया था लेकिन फिर भी इस कोर्स की शुरुआत की गई सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए ऐसी डिग्री का निर्माण किया गया है यह डिग्री लगभग 3 वर्ष की होती है बीएससी कम्युनिटी मेडिसिन डिग्री प्राप्त करना एक नया तरीका है.
जो की भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमें लगभग 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है और उसी के साथ-साथ 12वीं कक्षा में लगभग 50 परसेंट अंक लाना भी अनिवार्य है 12वीं कक्षा में आपकी बायोलॉजी सब्जेक्ट होनी चाहिए जिसमें से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय आवश्यक हूं.
BSc में कुछ इस प्रकार की विषय पढ़ाई जाती है ;
क्रम संख्या | English |
---|---|
1 | Body structure |
2 | physiology |
3 | nutrition |
4 | Biochemistry |
5 | Nursing Foundation |
6 | Psychology |
7 | microbiology |
8 | introduction to computer |
9 | the Hindi language |
10 | library work study |
11 | co-curricular activities |
12 | Sociology |
13 | medicine |
14 | Pathology and genetics |
15 | medical surgical nursing |
16 | community health nursing |
17 | Communication and Educational Technology |
18 | child health nursing |
19 | mental health nursing |
20 | Midwifery and Presentation Nursing |
21 | Community Health Nursing II |
22 | Nursing Resources and Statistics |
23 | Community Health Nursing LL |
24 | medical surgical nursing |
25 | child health |
26 | mental health |
27 | research project |
3. DRHC
सरकार द्वारा जारी किया गया यह कोर्स जिसको DHRC के नाम से जाना जाता है जिसका पूरा नाम diploma in rural healthcare होता है इस कोर्स का निर्माण ग्रामीण डॉक्टर बनाकर लोगों की सेवा करना है इस कोर्स को करने की अवधि लगभग 1 साल की है.
यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स जिसको ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को दूर करने एवं गांव वासियों की हेल्थ की देखरेख करने के लिए बनाया गया है इस कोर्स में सभी विद्यार्थियों को बेसिक इन्फेक्शन के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की देखरेख कर सके.
- BMLT
- PGDGM
- PGDMCH
- BSC IN NURSING HOME
- MSC NURSING HOME
- Critical Care in Diploma
- Diploma in Ophthalmology
- Diploma in Orthopedics
- Diploma in operation theater technology
- DMLT
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए योग्यता
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए आपके पास शैक्षिक योग्यता के साथ अन्य चीज भी शामिल होनी आवश्यक है।
- अगर आप में से कोई भी व्यक्ति ग्रामीण इलाके का डॉक्टर बनना चाहता है तो उसके लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- 12वीं कक्षा में बायोलॉजी लेकर physics, chemistry, biology और english पढ़कर लगभग 50 परसेंट अंक प्राप्त करने होंगे।
- ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है और उसी के साथ ग्रामीण निवासी होना भी आवश्यक है.
- हमारे भारत सरकार ने ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा दिए जिसको सफल करने के पश्चात ही आप एक अच्छे ग्रामीण चिकित्सक पाठ्यक्रम में प्रवेश कर पाएंगे।
ग्रामीण डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
जहां तक मुझे लगता है सैलरी हमेशा एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है लेकिन फिर भी कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके पास हाई डिप्लोमा होने के कारण उनकी सैलरी ज्यादा से ज्यादा होती है उसी प्रकार ग्रामीण डॉक्टर के पास अगर हाई डिप्लोमा 3.5 साल का कोर्स होता है तो उन्हें लगभग 3.2 लाख तक की इनकम प्राप्त होती है यानी की 25 से 3000 महीने के बीच में मिलते हैं।
हालांकि हम जानते हैं कि यह वेतन मेडिकल डिग्री यानी की एमबीबीएस वाले डॉक्टर से कम है लेकिन या ध्यान रखना आपके लिए आवश्यक है कि बीएससी समुदाय स्वास्थ्य में भी एक छोटी और कम खर्चीली डिग्री प्राप्त कर सकते हैं भले ही इसकी इनकम कम है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मांग की जाती है।
ग्रामीण डॉक्टर बनने के फ़ायदे
हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि ग्रामीण क्षेत्र में उनका कैरियर बनाना बेकार है लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर बनने के फायदे के बारे में जानकारी दूंगी जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होंगे.
- ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर बनने से पेशेवरों वालों की उपलब्धि में वृद्धि होती है।
- स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं और आपात स्थितियों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया।
- संसाधन की कमी वाले क्षेत्रों के लिए लागत प्रभावी समाधान।
- ग्रामीण समुदायों में उन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ।
FAQ: ग्रामीण डॉक्टर कोर्स
डॉक्टर के लिए सबसे आसान कोर्स कौन सा है?
- MBBS
- BAMS
- BHMS
- BUMS
- BDS
डॉक्टर बनने में कितना खर्च आता है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से ग्रामीण डॉक्टर कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको ग्रामीण डॉक्टर कोर्स के सारे डिग्री कोर्स लिखे हुए प्राप्त हो गए होंगे और उनकी योग्यता क्या होती है ग्रामीण डॉक्टर की सैलरी और उनके फायदे क्या होते हैं इन सभी विषयों के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.