neet भारत में मेडिकल लाइन में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए होती है जिन्होंने कक्षा 12 विज्ञान विषय से पास किया हो neet परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में graduate level के मेडिकल कोर्स कर सकते हैं.
कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भ्रम रहता है कि neet एक कोर्स होता है और वह इसके बारे में जानने के लिए ऑनलाइन Search करते रहते हैं इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे neet ka course kitne saal ka hota hai इसके अलावा इस कोर्स से जुड़ी सारी जानकारियां देंगे तो यदि आप जानना चाहते हैं कि neet ka course kitne saal ka hota hai तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।
neet ka course kitne saal ka hota hai ?
दोस्तों neet कोई कोर्स नहीं होता है और ना ही यह कितने साल का होता है क्योंकि जब यह कोर्स ही नहीं है तो इसकी समय अवधि क्या होगी यह तो एक परीक्षा है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाती है यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए होती है.
जो विद्यार्थी मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिशन लेना चाहते हैं इस परीक्षा को देने के बाद जो भी कोर्स होते हैं वह 5.5 साल या इससे कम वर्ष के होते हैं इसीलिए विद्यार्थी confuse रहते हैं कि neet कोर्स है या फिर परीक्षा लेकिन दोस्तों neet कोई भी कोर्स नहीं है यह एक तरह की परीक्षा ही है।
NEET के प्रकार
दोस्तों neet मुख्य रूप से दो प्रकार के हैं नीचे दोनों प्रकार का वर्णन किया गया है।
1. neet-UG – National Eligibility Cum Test For Under Graduation
neet-UG का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test (Undergraduate) होता है। इस परीक्षा को कक्षा 12 पास विद्यार्थी दे सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12 विज्ञान विषय से किया हो जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं वह परीक्षा में पास होने के बाद स्नातक स्तर के कोर्स कर सकते हैं जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस आदि कोर्स आते हैं इस परीक्षा की अवधि लगभग 3 घंटे होती है और इसमें 180 प्रश्न पूछे जाते हैं।
2. neet-PG – National Eligibility Cum Test For Post Graduation
neet-PG का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test (Post Graduate) होता है इस परीक्षा को करने के बाद विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं और एमडी, एमएस जैसे कोर्स कर सकते हैं इस परीक्षा की अवधि साढे तीन घंटे होती है जिसमें 180 प्रश्न होते हैं।
NEET के लिए योग्यता
- उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
- आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा और कक्षा 12 के अंकों में छूट है।
NEET परीक्षा देने के बाद के कोर्स
यदि कोई विद्यार्थी Neet की परीक्षा दे लेता है तो उसके बाद वह कौन से कोर्स कर सकता है कौन से कोर्स उन्हें मिलते हैं इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
1. B.Sc – Nursing
यह 4 साल का स्नातक कोर्स है जो छात्रों को नर्सिंग की जॉब के लिए जरूरी होता है इस कोर्स में मेडिकल लाइन से जुड़ी चीज और सामाजिक विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स में छात्रों को मरीजों की देखभाल करना इलाज आदि करना सिखाया जाता है।
2. MBBS
MBBS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) है यह एक स्नातक डिग्री है जो डॉक्टर बनने के लिए की जाती है MBBS कोर्स की अवधि 5.5 साल होती है इसमें 4.5 साल की पढ़ाई होती है और फिर 1 साल की इंटर्नशिप होती है।
3. BDS
BDS का फुल फॉर्म Bachelor of Dental Surgery (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) है। यह एक 5.5 साल का स्नातक कोर्स है इस कोर्स को वह विद्यार्थी करते हैं जो मेडिकल लाइन में दांत के डॉक्टर बनना पसंद करते हैं।
यह तो कुछ मुख्य कोर्स थे इसके अलावा भी आप और भी कोर्स कर सकते हैं जो नीचे लिस्ट के माध्यम से दिए गए हैं।
1 | BUMS – Bachelor Of Unani Medicine And surgery |
2 | BSMS – Bachelor Of Siddha Medicine And Surgery |
3 | BHMS – Bachelor Of Homeopathic Medicine And Surgery |
4 | BAMS – Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery |
5 | BVsc – Bachelor Of Veterinary Science |
NEET की फीस कितनी है ?
यदि आप इस परीक्षा को देना चाहते हैं तो आपको प्रवेश लेने के लिए 800 से ₹1500 की फीस देनी होगी प्रत्येक कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए फीस अलग-अलग होती है और यदि बात करें इस परीक्षा की कोचिंग की फीस तो यहां पर आपको 50,000 से 3 लाख या उससे अधिक फीस कोचिंग के लिए देनी होती है.
यह कोचिंग की संस्था, नाम और सुविधाओं पर निर्भर करता है की कोचिंग की फीस कितनी है हालांकि इस परीक्षा की पढ़ाई कराने वाली सभी कोचिंग संस्थाएं हाई क्वालिटी की होती हैं और हाई फीस लेती हैं।
NEET की सैलरी कितनी है ?
यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर लेता है और उसके बाद कोई कोर्स करता है तो उस विद्यार्थी को सैलरी उसके द्वारा किए गए कोर्स के आधार पर दी जाती है आमतौर पर सैलरी 40,000 से 3 लाख रुपए तक होती है यह सैलरी उम्मीदवार के अनुभव, अस्पताल और कोर्स पर निर्भर करती है हालांकि जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है लेकिन लगभग सैलरी इतनी ही होती है।
NEET के लिए आवेदन कैसे करें ?
neet के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप neet की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वहां पर आपको एक neet आवेदन पत्र लिंक दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट और व्यक्तिगत विवरण भरना है।
- इतना करने के बाद आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है।
- अब आपको अपने परीक्षा केंद्र का चयन करना है।
- इसके बाद neet की फीस का भुगतान करें।
- इतना करने के बाद अपना आवेदन पत्र जमा करें।
दोस्तों neet के लिए आवेदन आमतौर पर जनवरी में जारी किए जाते हैं और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि लगभग मार्च तक होती है।
FAQ: neet ka course kitne saal ka hota hai ?
neet क्या है?
neet परीक्षा कब आयोजित की जाती है?
neet की योग्यता क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की neet एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मेडिकल कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों के लिए कराई जाती है यह परीक्षा कक्षा 12 विज्ञान विषय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए होती है इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.
neet परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा 12 की लेवल के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आपने हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा neet ka course kitne saal ka hota hai को पढ़ने के लिए धन्यवाद।