बी फार्मा एडमिशन – योग्यता, आवेदन , फीस और कॉलेज | B Pharma Admission

क्या आप लोग 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और आप लोग बी फार्मा एडमिशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि आप सभी लोग को जानते हैं की भी फर्म को मेडिकल का क्षेत्र कहा जाता है अगर कोई भी छात्र भी इस कोर्स को कर लेता है तो वह किसी क्लीनिक या फिर अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी आसानी से खोल सकता है.

बी फार्मा क्या है, बी फार्मा एडमिशन, B Forma कोर्स फीस, बी फार्मा कॉलेज लिस्ट, b pharma admission eligibility

ऐसे में कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए इस कोर्स को करने का फैसला लेते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं अगर आप लोग बी फार्मा करने के बाद कोई अन्य डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वह आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप लोग बी फार्मा करने के बाद कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं लेकिन छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए क्या प्रक्रिया होती है, साथ ही इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि इन सभी चीजों के बारे में एक छात्रा को पता होना अति आवश्यक है. अगर आप लोगों को इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, तो आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें :

बी फार्मा एडमिशन | बी फार्मा में आवेदन कैसे करे ?

क्या आप लोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और बी फार्मा में आवेदन कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा में कैसे आवेदन किया जाता है इसके बारे में बताएंगे तो आईए जानते हैं :

group study

  1. सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. उसके बाद आपको निर्देशों और योग्यता के बारे में सही से पढ़ना होगा.
  3. उसके बाद आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.
  4. विश्वविद्यालय चुने छात्रों को जीडी और पीआई राउंड के लिए बुलाते हैं.
  5. आपको सभी आवश्यक विवरण को सही तरीके से भरना होगा.
  6. इसके बाद आपको आवेदन पत्र को डाउनलोड करके अपने पास प्रमाण पत्र के रूप में रख लेना है.

B Pharma course

क्या आप लोग बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है, इस कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है और इस कोर्स को करने के बाद आप कौन सी जॉब कर सकते हैं आदि के बारे में जानकारी नहीं पता है, तो नीचे हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जोकि इस प्रकार हैं :

DescriptionDetails
Average Fee of B Pharm CourseINR 40,000 to INR 2,00,000
Average salaryINR 2,00,000 LPA to INR 12,00,000 LPA
B.Pharma Admission ProcessCompetency based entrance examination
Course duration4 years
Course nameB.Pharma
Eligibility criteria10+2 pass in Science stream with minimum 50% marks in aggregate
Employment sectorGovernment and private sector
Job profilesDrug Inspector, Professor, Medical Writer, Entrepreneur, Quality Control Manager, Formulation Development Associate, Sales & Marketing, Pharmaceutical Scientist, etc.
Skills requiredCommunication skills, interpersonal skills, sharp memory, medical and scientific research skills, etc.
Top RecruiterSun Pharmaceutical Industries, Dr. Reddy’s Laboratories, Cipla, Johnson & Johnson, Bayer, Daiichi Sankyo, etc.

बी फार्मा क्या हैं ?

डी फार्मा एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है और मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने का कोर्स है. इस कोर्स को करने के लिए आपको 4 साल का समय देना होता है, साथ ही अगर आप लोग 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो के साथ पास की है, तो आप भी इस कोर्स को करने की योग्य माने जाएंगे.

computer

इस कोर्स के माध्यम से आपको दवाइयां और इलाज के बारे में जानकारी दी जाती है. अगर आप लोग इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, साथ ही इस कोर्स में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं, जोकि प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर लिए जाते हैं.

बी फार्मा के लिए योग्यता

बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए जोकि इस प्रकार है :

  1. आपकी उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है.
  2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास करनी होगी.
  3. 12वीं की कक्षा में आपका साइंस स्टूडेंट से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो का होना अति आवश्यक है.
  4. 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% अंक जरूर होने चाहिए.

B Pharma कोर्स फीस

अगर बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में बात की जाए तो जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि किसी भी संस्थान में प्रत्येक कोर्ट के अलग-अलग चीज होती है ऐसे में इस कोर्स के बारे में सटीक फीस जान पाना बहुत ही मुश्किल होता है. अगर आप लोग इस कोर्स को करने जाते हैं तो आपको प्रवेश करते समय इस कोर्स के कितने फीस होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, लेकिन नीचे हम आप लोगों को कुछ अनुमानित फीस के बारे में बता रहे हैं जोकि इस प्रकार है :

Name of InstituteAverage Annual B.Pharm Course Fees (INR)
Parul UniversityINR 1,50,000 to INR 2,00,000
Manipal College of Pharmaceutical SciencesINR 4,00,000 to INR 5,00,000
Jamia Hamdard University, New DelhiINR 3,00,000 to INR 3,50,000
BITS PilaniINR 2,00,000 to INR 3,00,000
Amity UniversityINR 1,20,000 to INR 2,80,000

बी फार्मा के बाद क्या करें ?

कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बी फार्मा कर लेते हैं और उसके बाद यह सोचते हैं कि आखिर हम बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं तो हम आपको बता दे कि आप बी फार्मा करने के बाद कई सारे क्षेत्र में आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं साथ ही आप लोग चाहे तो आगे की पढ़ाई भी कंटिन्यू कर सकते हैं.

doctor

लेकिन किसी कारण बस कुछ छात्र आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर नहीं कर पाते हैं और वह लोग बी फार्मा करने के बाद नौकरी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं तो नीचे हम आप लोगों को बी फार्मा के करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं इसके बारे में बताएं हैं, जो इस प्रकार हैं :

1technical pharmacy
2teaching
3Research Agency
4professor
5Medicine Company
6medical transcription
7medical store
8health pharmacy
9Health Center
10drug therapist
11drug technician
12drug inspector
13drug analyst
14drug administrator

टॉप बी फार्मा कॉलेज और प्रवेश प्रक्रिया

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते हैं की बी फार्मा को सबसे टापेस्ट एग्जाम होता है अगर कोई भी छात्र इस कोर्स को करना चाहता है तो किसी अच्छे कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहिए अगर आप लोग किसी अच्छे कॉलेज से करते हैं तो आपको बहुत ही चीज़ सीखने को मिलती है बी फार्मा में सबसे बड़ी बात यह होती है कि इसमें आपको प्रैक्टिकल के बारे में भी जानकारी दी जाती है.

collage

इसलिए एक अच्छा कॉलेज इस कोर्स के लिए एक अहम भूमिका निभाता है बहुत सारे कॉलेज ऐसे होते हैं जो मेरिट के आधार पर छात्रों का एडमिशन लेते हैं. लेकिन वहीं पर कई सारे ऐसे कॉलेज भी होते हैं, जो एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश लेते हैं. ऐसे में हम आप लोगों को नीचे कुछ कॉलेज और उनके प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है इसके बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

कॉलेजएडमिशन मानदंड
Usha Martin Universityमेरिट के आधार पर
SRM College of Pharmacyएंट्रेंस परीक्षा
SPPSPTM, Mumbaiएनएमआईएमएस सीईटी
Punjab Universityपीयू सीईटी
NMIMS, Mumbaiएंट्रेंस आधारित
Mumbai Universityएंट्रेंस आधारित
Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipalपर्सनल इंटरव्यू
JSS College of Pharmacyमेरिट के आधार पर
Jamia Hamdard University, New Delhiजामिया हमदर्द एंट्रेंस टेस्ट
ISF College of Pharmacyमेरिट के आधार पर
Institute of Chemical Technology, Mumbaiएमएएच सीईटी
BITS, Pilaniबिटसैट
BIT, Ranchiमेरिट/ एंट्रेंस के आधार पर
BIT Mesraबीएचएमसीईटी/ नीट यूजी
Annamalai Universityमेरिट के आधार पर

बी फार्मा कॉलेज लिस्ट

अगर आप लोग बी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं तो आपको किसी अच्छे कॉलेज का चयन करना चाहिए. क्योंकि अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए. क्युकी किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलने के साथ साथ आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता हैं.

COLLEGE

नीचे हम आप लोगो को भारत में बी फार्मा कोर्स करने वाले कुछ टॉप कॉलेज के नाम बताएंगे. जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार व नजदीकी कॉलेज में प्रवेश आसानी से ले सकते हैं :

Goa College of PharmacyGoa
Guru Gobind Singh Indraprastha UniversityNew Delhi
Indian Institute of Technology, BHUVaranasi
Institute of Chemical TechnologyMumbai
Madras Medical CollegeChennai
Manipal College of Pharmaceutical SciencesManipal
National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER) MohaliPunjab
Poona College of PharmacyPune
Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur UniversityNagpur
University Institute of Pharmaceutical SciencesChandigarh

FAQ : बी फार्मा एडमिशन

बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा ?

अगर आप लोग बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा देना होगा.

बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

बी फार्मा करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में 10,000 से ₹25,000 सैलरी मिलती है और सरकारी सेक्टर में 15000 से 45000 के आसपास सैलरी होती है.

बी फार्मा के 1 साल की फीस कितनी होती है ?

बी फार्मा के 1 साल की फीस 15000 से 40000 के आसपास होती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग भी फार्मा एडमिशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को भी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए व बी फार्मा क्या है ? इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी हैं.

अगर आप लोग बी फार्मा करने के बारे में सोचते हैं तो आप लोग ऊपर बताइए जानकारी के माध्यम से आप आसानी से भी फर्म का कोर्स कर सकते हैं अगर आप लोग बी फार्मा को कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज का चयन करना चाहिए.

क्योंकि अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको कई सारी चीजों के बारे में सीखने के साथ-साथ आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment