Top Best online degree in psychology Full ditel in hindi | मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री की संपूर्ण जानकारी

online degree in psychology | मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री: मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है जो क्रमबद्ध रूप से मानव की गतिविधियों का अध्ययन करता है मनोविज्ञान के अध्ययन को व्यक्ति के मानसिक प्रक्रियाओं चिंतन भाव एवं वातावरण की घटनाओं से संबंधित माना जाता है.

मनोविज्ञान के जनक विल्हेम मैक्समिलियन वुण्ट है मनोविज्ञान विज्ञान की एक बहुत ही प्राचीन विद्या शाखा है लेकिन फिर भी इसे वर्तमान समय में आधुनिक विज्ञान की तरह देखा जाता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार मनोविज्ञान किस तरह का विषय है.

इस पर अभी भी विद्वानों में मतभेद है जानकारी के मुताबिक मनोविज्ञान की खोज 19वीं शताब्दी के उत्तराधा से प्रारंभ हुई है मनोविज्ञान एक स्वतंत्र विज्ञान है मनोविज्ञान को जीव विज्ञान का दूसरा अंग भी माना जाता है.मनोविज्ञान किसे कहते हैं ,psychology Kise Kahte Hain ,मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री ,Online degree in psychology,

मनोविज्ञान का कार्य व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक ,भावात्मक और सामाजिक प्रक्रियाओं तथा व्यवहार का अवलोकन कर अध्ययन करना होता है मनोविज्ञान की फील्ड में पढ़ाई करके कोई भी व्यक्ति अगर degree हासिल करता है.

तो वह अपने ज्ञान एवं अनुभव के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की आंतरिक भावनाओं को समझ सकता है मनोविज्ञान जीवन में सफलता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा विषय है जिसकी degree प्राप्त करके उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

वर्तमान समय में भारत देश की बहुत सी यूनिवर्सिटी कॉलेजो में मनोविज्ञान की पढ़ाई Online संचालित की जा रही है अगर आप भी मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री प्राप्त कर अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हैं. तो आज हम आप लोगों को इस लेख में online degree in psychologyके विषय में विस्तार से बताएंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.

मनोविज्ञान किसे कहते हैं ? | psychology Kise Kahte Hain ?

मनोविज्ञान जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह मन का विज्ञान है जो व्यक्ति की आंतरिक भावनाओं का अवलोकन एवं अध्ययन करता है मनोविज्ञान पढ़कर आप लोगों के मन और व्यवहार को आसानी से जान सकते हैं.

मनोविज्ञान शैक्षिक एवं अनुप्रयोगात्मक विद्या है मनोविज्ञान के अध्ययन को अलग-अलग भागों में बांटा गया है हमने देखा है मनोविज्ञान के शिक्षक या फिर जिन्होंने मनोविज्ञान की degree हासिल की है वह सामने वाले व्यक्ति के चेहरे को आसानी से पढ़ लेते हैं.PhD Kaise Kare

मनोविज्ञान पर दर्शनशास्त्र का भी प्रभाव दृष्टिगोचर होता है मनोविज्ञान को Psychology के नाम से भी जानते हैं मनोविज्ञान शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के शब्द से हुई है मनोविज्ञान एक ऐसा अद्भुत विज्ञान है.

जो मानव एवं पशु व्यवहार को समझने के लिए उसकी पूर्व सूचना देने का प्रयास करता है इस तरह हम कह सकते हैं कि मनोविज्ञान मस्तिष्क को समझने का एक विशिष्ट विज्ञानाध्यन है.

मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री | Online degree in psychology

मनोविज्ञान विज्ञान की ही एक विशिष्ट शाखा है जिसके माध्यम से लोगों के आंतरिक विचारों एवं भावनाओं समझा जाता है उम्मीदवार मनोविज्ञान की degree की पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं.

कोई व्यक्ति तभी मनोवैज्ञानिक तब कहलाता है जब उसने मनोविज्ञान की पढ़ाई कर डेकोरेट की उपाधि हासिल की हो किसी भी नौकरी के लिए interview में एग्जामिनर द्वारा मनोवैज्ञानिक विधि द्वारा उम्मीदवार के व्यक्तित्व का मनोवैज्ञानिक ढंग से परीक्षण किया जाता है.

मनोविज्ञान की पढ़ाई कर degree प्राप्त करके व्यक्ति इस फील्ड में अलग-अलग तरह की जॉब के लिए apply कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उनके पास मनोवैज्ञान की degree होनी अनिवार्य है. वर्तमान समय के परिवर्तनीय युग में भारत देश के अनेक विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की ऑनलाइन डिग्री देने की सुविधा प्रदान की जा रही है जहां से पढ़कर छात्रonline degree in psychology ले सकते हैं.

Online degree in psychologyApply

मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें ? |psychology mein Online degree kaise prapt kare ?

मनोविज्ञान से संबंधित किसी भी पद पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को उसकी degree हासिल करनी पड़ती है मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री पानी के लिए विद्यार्थियों को Online पढ़ना पड़ता है कोई भी पढ़ाई हो उसमें योग्यता हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करना पड़ता है.

जो भी विद्यार्थी मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री प्राप्त करने के विषय में सोच रहे हैं उनके लिए हम आज महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं यहां पर हम आप लोगों को मनोविज्ञान में ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें इसके विषय में बताने जा रहे हैं.computer

  1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको किस विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की Online पढ़ाई करनी है.
  2. जब आप विश्वविद्यालय का चयन कर लेंगे तो उस विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए apply करें.
  3. प्रत्येक विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए Interest एग्जाम एवं interview आयोजित किए जाते हैं विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आपको आयोजित किए गए प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम एवं interview को पास करना होगा
  4. जब आप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई परीक्षाओं में सफल होंगे तब आपको अंक प्रमाण पत्र के अनुसार उस विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा
  5. यदि आप का निवास स्थान विद्यालय से बहुत दूर है और आप विद्यालय ना जाकर Online ही degree लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर Online क्लास भी कर सकते हैं
  6. प्रत्येक विद्यालय में degree प्रमाण पत्र देने के लिए Exams आयोजित की जाती हैं उसमें सहभागी उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को ही सफल degree प्रमाण पत्र दिया जाता है इसीलिए आपको आनलाइन परीक्षा देकर उत्तीर्ण होना है
  7. जब आप मनोविज्ञान की की पढ़ाई Online पूरा कर लेंगे तब आप ऑनलाइन डिग्री प्रमाण पत्र लेने के लिए अपनी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर apply कर सकते हैं
  8. अपने पते पर degree प्रमाण पत्र लेने के लिए फार्म में अपना पता व्यक्तिगत जानकारी आधार मोबाइल नंबर से संबंधित डीटेल्स भरनी होगी जब आप degree प्रमाण पत्र के लिए सही से apply कर देंगे तब यूनिवर्सिटी द्वारा आपके निर्धारित पते पर degree प्रमाण पत्र डाक द्वारा भेज दिया जाएगा

Online मनोविज्ञान दिग्रिन के लिए टॉप विश्वविद्यालय | Online manovigyan degree ke liye Vishwavidyalaya

जहां तक हम जानते हैं मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है जो भारत देश के प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता है भारत देश में कुल विश्वविद्यालयों की संख्या 779 है लेकिन कुछ ही ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पर मनोविज्ञान की पढ़ाई कर छात्र ऑनलाइन डिग्री प्राप्त कर सकते है.

नीचे हमने उन टॉप विश्वविद्यालय के नाम की List दे दी है जहां पर आप मनोविज्ञान से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स की Online पढ़ाई कर सकते हैं तो आप में से जिस भी व्यक्ति को मनोविज्ञान मैं ऑनलाइन डिग्री चाहिए वह हमारे द्वारा बताए गए इन विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकता है यहां पर आप सुगमिता पूर्वक ऑनलाइन डिग्री के लिए भी apply कर सकते है.

serial number  (क्रम संख्या)Top Colleges for Online Psychology Degree (Online मनोविज्ञान degree के लिए टॉप कॉलेज)
1.University of Mumbai
2.Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
3.Dr. B.R. Ambedkar Open University
4.Karnataka State Open University
5.Annamalai University
6.Nalanda Open University
7.Osmania University
8.Madras university

मनोविज्ञान की डिग्री के बाद उम्मीदवार के लिए विभिन्न पद | psychology ki degree ke bad ummedwar ke liye vibhinn pad

Psychology यानी कि मनोविज्ञान का अध्ययन मनुष्य के मन और व्यवहार का पता लगाने के तरीके को निर्धारित करता है नौकरी करना हर व्यक्ति का सपना होता है पढ़ लिखकर ज्यादातर स्टूडेंट किसी अच्छे पोस्ट पर नौकरी करना चाहते हैं.man ok

मनोविज्ञान के विद्यार्थी भी अलग-अलग पदों पर नौकरी करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन इसके लिए उनके पास उस पद की योग्यता के अनुरूप degree होनी चाहिए यहां पर नीचे हमने मनोविज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कुछ पदों के विषय में जानकारी दी है तो यदि आप में से कोई व्यक्ति मनोविज्ञान की पढ़ाई कर नौकरी का पद हासिल करना चाहता है.

तो वह हमारे द्वारा बताए गए नौकरी के पद के लिए मान्य विषयों का चयन कर Online पढ़ाई कर degree लेकर नौकरी के पद के लिए प्रयत्न कर सकता है अध्ययन अध्यापन एवं degree की योग्यता से आप मनोविज्ञान के किसी भी पद के अधिकारी बन सकते हैं.

serial number  (क्रम संख्या)Job Profile in Psychology (Psychology में जॉब प्रोफ़ाइल अनुमानित सालाना सैलरी)Estimated annual salary ( अनुमानित सालाना सैलरी)
1.psychiatrist (साइकाइट्रिस्ट)INR 6-8 लाख
2.Psychologist (साइकोलॉजिस्ट)INR 7-10 लाख
3.counselor (काउंसलर)INR 2.5-4 लाख
4.social psychologist (सोशल साइकोलॉजिस्ट)INR 5-7 लाख
5.Rehabilitation Specialist (रिहैबिलिटेशन स्पेशList)INR 4-7 लाख
6.Psychologist (साइकोलॉजिस्ट)INR 7-10 लाख

मनोविज्ञान डिग्री कोर्स की लिस्ट  | psychology degree course ki list

आपने देखा होगा बहुत से व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो अपने जीवन में पढ़ाई करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन फिर भी उन्हें नौकरी का पद प्राप्त करने में बहुत समस्याएं आती हैं इसकी वजह छात्र द्वारा degree कोर्स का सही चयन न करना भी हो सकता है.

इसीलिए जब भी मनोविज्ञान की पढ़ाई कर ऑनलाइन डिग्री प्राप्त करने के विषय में सोचें तो उससे पहले मनोविज्ञान degree कोर्स की List अवश्य देख ले हमेशा उस subject का चयन करना चाहिए जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित हो कभी भी गलत विषय का चुनाव न करें.

गलत विषय का चुनाव करने से नौकरी का पद हासिल करने में उम्मीदवार को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां पर हमने मनोविज्ञान की degree के लिए कुछ अनिवार्य कोर्स के विषय में जानकारी दी है.

course nameWebsiteDurationfees
PsychologyUniversity of Essex1 year 4 months6,865
Global Impact: Culturalcoursera4 monthsFree
Child Psychology CounselingNHCA Singapore6 monthsRs 16,000
Positive Psychology Specialization Projectcoursera4 monthsFree
forensic psychologyfuture learn8 monthsFree (with audit)
positive psychologycoursera6 monthsFree (with audit)

सर्वश्रेष्ठ Online मनोविज्ञान डिग्री के प्रकार |Best Online Psychology Degrees
ke Prakar

Inter तक तो मनोविज्ञान की पढ़ाई एक ही किताब से हो जाती है लेकिन जैसे ही हम Inter कंप्लीट कर ग्रेजुएशन करने के लिए आगे बढ़ते हैं तो वहां पर एक ही विषय के विभिन्न अलग-अलग पार्ट होते हैं मनोविज्ञान की पढ़ाई करने के लिए बहुत सी विषय उपलब्ध हैं.PhD Kaise Kare

जिममें योग्यता हासिल करके उम्मीदवार उस विषय का ज्ञाता बन सकता है यहां पर हमने आप लोगों को मनोविज्ञान degree के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रकार के विषय में बताया है.

serial numberTypes of Online Psychology Degrees
1.Sports Psychology
2.Organizational Psychology
3.Social Psychology
4.Forensic Psychology
5.General Counseling Psychology
6.Addictions and Recovery
7.Developmental Psychology
8.Clinical Psychology
9.Child and Adolescent Psychology
10.General Psychology
11.Behavioral Psychology
12.Health Counseling
13.Family Counseling

FAQ:online degree in psychology

मनोविज्ञान पढ़कर क्या बनते हैं ?

मनोविज्ञान की पढ़ाई कर किसी भी विषय में योग्यता हासिल करके उस विषय के हिसाब से आप पब्लिक और प्राइवेट हेल्थ केयर, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, सोशल वर्क, थेरेपी एंड काउंसलिंग जैसे कई सेक्‍टर में करियर बना सकते हैं.

साइकोलॉजी कोर्स कितने साल का होता है ?

साइकोलॉजी ऑनर्स में बैचलर कोर्स 3 वर्ष का होता है लेकिन साइकोलॉजी ऑनर्स में मास्टर डिग्री का कोर्स दो ही वर्ष का होता है.

क्या मुझे ऑनलाइन मनोविज्ञान में डिग्री मिल सकते हैं ?

हां भारत देश में ऐसे कई कॉलेज एवं विश्वविद्यालय हैं जहां पर आप मनोविज्ञान की पढ़ाई कर ऑनलाइन डिग्री हासिल कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज से लेख माध्यम से हमने आप लोगों को online degree in psychology के विषय में जानकारी दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इसलेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को Online मनोविज्ञान degree कोर्स के प्रकार,

मनोविज्ञान degree क्लियर करने के बाद उम्मीदवार के लिए पद एवं मनोविज्ञान विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को समझ में आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई होगी.

Leave a Comment