इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं? टॉप करियर विकल्प और शैक्षिक योग्यता | Engineer kitne Prakar ke Hote Hain

अगर आप भी इंजीनियरिंग करने के लिए इच्छुक हैं और आप 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं तो आपको अभी से अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई एवं उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जिसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस विषय का चयन करना है और 12वीं कक्षा साइंस वर्ग से उत्तीर्ण करनी है जिसमें आपको फिजिक्स एवं केमिस्ट्री , गणित पर विशेष ध्यान देना है.

injeeniyar kitne prakar ke hote hain

अगर आप एक सक्सेसफुल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी शुरू कर देनी है अगर आपका सपना इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर एक परफेक्ट इंजीनियर बनना है तो लेकिन उससे पहले आपको इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं या फिर इंजीनियरिंग में कौन-कौन सी ब्रांच होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी है.

जिसकी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार रूप से दी जाएगी इंजीनियर बनने के लिए आपको 24 घंटे में से लगभग 18 से 20 घंटे तक की पढ़ाई करनी होगी तभी जाकर आप एक अच्छे इंजीनियर बन पाएंगे.

आईए जानते हैं इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं और उनकी योग्यता एवं जॉब प्रोफाइल और सैलरी क्या होती है और उसी के साथ यह भी जानेंगे कि इंजीनियरिंग कोर्स कितने प्रकार के होते हैं.

इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं ? | Engineering kitne prakar ke hote hain ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानकारी चाहता है और वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कार्य है तो आज हम उसे विद्यार्थी को विस्तार रूप से बताने वाले हैं कि आखिर इंजीनियरिंग में कितने प्रकार होते हैं और प्रकार हम कौन से इंजीनियरिंग में कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं.

Engineer

इंजीनियरिंग कोर्स करने से पहले आपको एक बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको 12वीं कक्षा साइंस वर्ग से उत्तीर्ण करनी है और आपको जीव विज्ञान रसायन विज्ञान एवं गणित का अधिक से अधिक अध्ययन करना है तभी जाकर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं इसीलिए 12वीं कक्षा विषय चयन करते समय अपने करियर को अवश्य सोच और तब जाकर विश्व का चयन करें.

आइय विस्तार रूप से जानते हैं कि कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे बड़ी है और कौन सी छोटी और उसके साथ-साथ यह भी जानेंगे कि कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच में कौन सा कार्य होता है.

1. बड़े इंजीनियरिंग क्षेत्र के नाम

1सिविल इंजीनियरcivil engineer
2केमिकल इंजीनियरchemical engineer
3इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंगindustrial engineering
4इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगElectrical engineering
5मैकेनिकल इंजीनियरिंगmechanical Engineering
6कंप्यूटर साइंसcomputer science
7कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग Communication Engineering

2. अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्र के नाम की लिस्ट

1ओशनिक इंजीनियरिंगOceanic Engineering
2एयरोस्पेस इंजीनियरिंगaerospace engineering
3न्यूक्लिअर इंजीनियरिंगnuclear engineering
4एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंगEnvironmental Engineering
5बायोकैमिकल इंजीनियरिंगbiochemical engineering

1. computer science engineering

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति इंजीनियरिंग करने के बारे में सोच रहा है तो आज हम आपके यहां पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बारे में बताने वाले हैं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एक प्रकार की बैचलर और मास्टर डिग्री है कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग रोबोटिक और ऑटो मशीन इंजीनियरिंग आज जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीजों से जुड़ी हुई है इस ट्रेड में आपको रोबोटिक और ऑटो मशीन इंजीनियरिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है.

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम सामान्य श्रेणी जिसे आप बहुत ही आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं.

4. केमिकल इंजीनियरिंग

यदि आप भी केमिकल इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि केमिकल इंजीनियर में रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान एवं गणित आदि कच्चे माल को मिलाकर इस केमिकल उपकरण का अध्ययन होता है जैसे कि कपड़े खानपान आदि चीजों से जुड़ी हुई सामान्य केमिकल इंजीनियरिंग किसी भी उत्पाद को बहुत ही आसानी से कर देता है और रिजल्ट में बेस्ट संसाधन का उपयोग करता है.

5. industrial Engineering

औद्योगिक इंजीनियरिंग मुख्य रूप से समय ऊर्जा सामग्री धन और अन्य संसाधनों की बर्बादी को खत्म करने के लिए लोगों को और प्रक्रियाओं की यत्रीकृत प्रणाली के विकास और मूल्यांकन में शामिल है इसमें अध्ययन के एक छात्रा के रूप में यह विभिन्न विषयों को शामिल करता है जैसे की.

1डेटा संरचना
2थर्मल इंजीनियरिंग
3योजना और नियंत्रण
4इंस्ट्रुमेंटेशन और मेट्रोलॉजी
5प्रबंधन और प्रबंधकीय अर्थशास्त्र के सिद्धांत
6द्रव पावर इंजीनियरिंग
7डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
8मॉडलिंग और सिमुलेशन

इंजीनियर के निम्नलिखित प्रकार जो कि यहां पर सारणी द्वारा दिए गए हैं :

1Aeronautical Engineering
2chemical Engineering
3Civil Engineering
4Electrical engineering
5communication engineering
6Petroleum Engineering
7paryavaran Engineeringing
8mekanikal Engineering

12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स

यद्यपि आप में से कोई भी छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पक्ष कौन-कौन से इंजीनियरिंग कोर्स किए जाते हैं या फिर उनका फुल फॉर्म क्या होगा इसकी लिस्ट देने वाले हैं अगर आप हमारे द्वारा दिए गए सारणी पर ध्यान देते हैं तो आपको इन सभी कोर्सों के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त होगी.

Noइंजीनियरिंग कोर्स के नाम full form
1बी.ई/बी.टेककंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
2बी.ई/बी.टेकइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
3बी.ई/बी.टेककेमिकल इंजीनियरिंग
4बी.ई/बी.टेकइलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
5बी.ई/बी.टेकसूचना प्रौद्योगिकी
6बी.ई/बी.टेकएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
7बी.ई/बी.टेकपावर इंजीनियरिंग
8बी.ई/बी.टेकजेनेटिक इंजीनियरिंग
9बी.ई/बी.टेकपर्यावरण इंजीनियरिंग
10बी.ई/बी.टेकटेक्सटाइल इंजीनियरिंग
11बी.ई/बी.टेकनौसेना वास्तुकला
12बी.ई/बी.टेकजियोटेक्निकल इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग की पढाई कहाँ से करें ?

भारत से लेकर अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं जो की इंजीनियरिंग का सपना लेकर बैठे हैं वह सभी सोचते रहते हैं कि आखिर हमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए कौन से राज्य या फिर सिटी में जाना चाहिए ताकि हम अच्छी से अच्छी पढ़ाई कर सके अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई किस कॉलेज या फिर किस सिटी से की जाए.

तो आज हम आपके यहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज एवं लोकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी सारणी के साथ देने वाले हैं जिसको देखने के पश्चात आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कौन से कॉलेज से कर सकते हैं,

STUDY

 

NoNameलोकेसन 
1Indian Institute of TechnologyDelhi
2Indian Institute of TechnologyUttar Pradesh
3Indian Institute of TechnologyAssam
4Indian Institute of TechnologyMadhya Pradesh
5Indian Institute of TechnologyUttarakhand
6Indian Institute of TechnologyMaharashtra
7Indian Institute of TechnologyTelangana

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी

आज हम आपके यहां पर विदेश के टॉप यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताने वाले है हमारे द्वारा दी गई सारणी में आपको टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज लोकेशन के बारे में जानकारी होगी जिसके द्वारा आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं हमारे द्वारा दिए गए विदेशी यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आपको अच्छे से अच्छी सुविधा और कम पैसे में इंजीनियरिंग करने का मौका प्राप्त होगा.

1University College Londonयूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
2University of Michiganमिशिगन यूनिवर्सिटी
3University of Tasmaniaतस्मानिया विश्वविद्यालय
4Massachusetts Institute of Technologyमेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
5University of Washingtonवाशिंगटन विश्वविद्यालय
6University of Washingtonवाशिंगटन विश्वविद्यालय
7Stanford Universityस्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
8Heriot-Watt Universityहीरियट–वाट यूनिवर्सिटी
9University of Albertaयूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा

भारत के टॉप विश्वविद्यालय

अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय की लिस्ट खोजते हैं लेकिन उन्हें इसकी सही जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो आज हम आपको भारत के टॉप विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कोर्स की लिस्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से टॉप कॉलेज का चुनाव का इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें.

COLLEGE

N0कॉलेजयूनिवर्सिटी
1NIT SurathkalKarnataka
2Institutions of EngineersKolkata
3CV Raman Global University,Bhubaneswar
4University of WalesKolhapuri
5Srinivas InstituteMangalore
6Indian Maritime UniversityChennai
7Shivaji UniversityKolhapur
8Samundra Institute of Maritime StudiesPune
9GKM College of EngineeringChennai

इंजीनियर के लिए योग्यता

जब भी आप में से कोई भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो आज हम आपके वहां पर चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई योग्यता के बारे में जानकारी देंगे और आवश्यक कोर्स के स्तर पर बताएंगे कि आपको कौन-कौन सी इंजीनियरिंग डिग्री लेनी चाहिए अगर आप बैचलर मास्टर या फिर डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं तो हमारे द्वारा दी गई योग्यता का प्रयोग करें,

Engineer

  1. अगर विद्यार्थी को प्रोग्रामिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है तो उसे बैचलर डिग्री लेना जरूरी है उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री गणित आदि में लगभग 40 से 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
  2. भारत की यूनिवर्सिटी में लगभग 40 से 50 इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो की परीक्षा हेतु 12वीं कक्षा के अंक लेना अनिवार्य समझते हैं और एडमिशन लेते समय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं.
  3. अगर आप विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको यूनिवर्सिटी बैचलर के लिए SAT मास्टर कोर्स या फिर GRE स्कोर की आवश्यकता होती है.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

यहां पर आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना है और उसके पश्चात भारत एवं अन्य विदेशी कॉलेज में इंजीनियरिंग डिग्री की पढ़ाई पूरी करनी है.

SAT (बैचलर्स के लिए)GRE ( मास्टर्स के लिए)
MERI Entrance Exam
JEE MainsJEE Advanced
AICETIMU CET

इंजीनियर की सैलरी

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अधिक से अधिक रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन पढ़ाई कंप्लीट होने के पश्चात आपको कौन सी जॉब प्रोफाइल प्राप्त होती है और इसकी सालाना सैलरी क्या होती है के बारे में हम आपके यहां पर जानकारी देने वाले हैं आमतौर पर प्रवेश स्तर पर देखा जाए तो इंजीनियरिंग को लगभग कम से कम वेतन प्राप्त होता है लेकिन जिम्मेदार इंजीनियर को अधिक से अधिक वेतन दिया जाता है जिसकी सूची हमने आपको नीचे प्रोवाइड की है.

NoJob profileAnnual salary
1enavaayarnamental injiniyar3 se ₹16 lakh
2robotiks injiniyar5-10 lakh
3mareen injiniyar7 se ₹15 lakh
4otomobil injiniyar6.5-10 lakh
5logistiks injiniyar8-10 lakh
6aerospace injiniyar15-20 lakh
7kwalitee dizain injiniyar5-10 lakh

FAQ : इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं

इंजीनियर की सैलरी

इंजीनियरिंग भी कई प्रकार की होती है सबकी अलग-अलग सैलरी होती है हमने इसलिए के माध्यम से आपको इंजीनियर की सैलरी अलग-अलग तरीकों से अलग-अलग इंजीनियर की सैलरी बताई है

10वीं के बाद इंजीनियर कैसे बनें

10वीं के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं तो वे छात्र 10वीं पास करने के बाद डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग कोर्स में डिप्लोमा पूरा कर लिया है

इंजीनियर कैसे बन सकते हैं

इंजीनियर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी या है कि आपकी 12वीं कक्षा साइंस से होनी चाहिए क्योंकि साइंस स्ट्रीम के छात्र ही इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला करवा सकते हैं

इंजीनियर का काम क्या होता है

इंजीनियर बनने के बाद इंजीनियर का काम होता है लोगों को लाभ पहुंचाने वाली चीजों को बनाने के लिए वैज्ञानिक और गणितीय सिद्धांतों अनुभव निर्णय और सामान्य ज्ञान को लागू करने की कला है

निष्कर्ष

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज हमने आप लोगों को इस लेट के माध्यम से इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं इस बारे में जानकारी दी है की इंजीनियर कैसे बने और इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है .

यदि आप लोगों ने हमारे इस पूरे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप लोगों को इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी क्योंकि जो लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके लिए यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है वे लोग अवश्य इसलिए को ध्यानपूर्वक पड़े.

Leave a Comment