engineer ki salary kitni hoti hai ? | इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है : भारत में इंजीनियर की नौकरी का अपना एक अलग ही रुतबा होता है इस नौकरी को प्राप्त करने के बाद आसपास में ही नहीं बल्कि आसपास से भी दूर तक व्यक्ति का नाम हो जाता है लेकिन यहीं पर यदि आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वह भी अपने आईटीआई से इंजीनियरिंग की है तो आपका रुतबा अलग ही होता है.
लेकिन सभी के मन में यह एक सवाल हमेशा उठता रहता है कि एक engineer ki salary kitni hoti hai उसे हर महीने कितना पैकेज मिलता है एक सरकारी इंजीनियर की सैलरी और प्राइवेट इंजीनियर की सैलरी में कितना फर्क होता है ऐसे बहुत से सवाल है जो लगभग प्रत्येक व्यक्ति के मन में उठते हैं.
इसलिए आज के इस लेख में हम आपको engineer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो इस विषय के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े.
engineer ki salary kitni hoti hai ? | इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?
इंजीनियरिंग का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें बहुत से पद होते हैं और यदि बात हम एक इंजीनियर की सैलरी की करें तो प्रत्येक पद की सैलरी अलग-अलग होती है और सैलरी कुछ अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है जैसे कि आप भारत में नौकरी कर रहे हैं या फिर विदेश में. आप किस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं कंपनी की स्थिति क्या है तथा आपका अनुभव कितना है.
यह कुछ मुख्य कारक है जो एक इंजीनियर की सैलरी पर प्रभाव डालते हैं लगभग एक इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो उसे शुरुआती महीनो में 30 से ₹50,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने के बीच में मिलती है लेकिन यहीं पर यदि आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे हैं तो वह कंपनी प्रतिमाह आपको एक लाख से 15 लाख रुपए के बीच में सैलरी पैकेज देती है यह आपके अनुभव और कार्य पर निर्भर करता है.
आईआईटी इंजीनियर की सैलरी | ITI Engineer ki salary
इंजीनियरिंग करना अपने आप में ही एक बहुत ही बड़ी गर्व की बात होती है जो लोग इंजीनियरिंग कर लेते हैं उनका अपना अलग ही रुतबा होता है और इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको बहुत सी कंपनियां काम करने के लिए हायर भी करती हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि आईटीआई engineer ki salary kitni hoti hai.
तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप देश में नौकरी कर रहे हैं या फिर विदेश में इसके साथ आपकी क्षमता और नॉलेज पर भी आपका पैकेज निर्भर करता है आमतौर पर बात करें कि यदि आप अपने ही देश में जॉब कर रहे हैं तो आपको लगभग एवरेज पैकेज 20 लाख से 50 लाख रुपए तक या फिर इससे भी ज्यादा मिल सकता है.
लेकिन यदि आप विदेश में जॉब कर रहे हैं तब आपको यही पैकेज एक करोड़ से डेढ़ करोड़ या फिर इससे भी ज्यादा तक का मिल सकता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी | Software engineer ki salary
आजकल हर बड़ी कंपनी को अपने लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश होती है प्रदेश कंपनी अपने अनुसार उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सैलरी देती है लेकिन यदि हम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लगभग सैलरी की बात करें तो यूएस डॉलर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी $91,098 डॉलर के आसपास होती है.
लेकिन वहीं पर भारतीय पैसे में कन्वर्ट करें कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारत में कितनी सैलरी मिलती है तो उसे लगभग 3 लाख रुपए से 15 लाख के बीच में सैलरी का पैकेज दिया जाता है यह सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कुशलता और उसके कार्य पर निर्भर करता है तथा कंपनी किस स्थिति में है यह सैलरी पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर उन्हें कहते है जो टेक्नोलॉजी आदि की समझ रखते हैं.
Name of Post | Software Engineer |
Monthly Salary in India | ₹25000 से ₹45000 |
Annual Salary in India | ₹3,00,000 से ₹15,00,000 |
Post Description | Software development for the company |
Company | In almost all the companies in India |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी देने वाली टॉप कंपनियां | Software engineer ko Naukri Dene Wali top companies
भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें हर साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत पड़ती है ऐसे में वह कौन सी कंपनियां है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अच्छी खासी सैलरी प्रदान कर सकती हैं उनकी लिस्ट यहां पर दी गई है.
Company Name | Salary |
Zomato | ₹2 lakhs – 31 lakhs |
Tata | ₹13,49,000/ per annum |
Reliance industries | ₹2.5 lakhs – 13.5 lakhs |
Flipkart | ₹1 lakhs – 40 lakhs |
Birla | ₹ 4.2 Lakhs – 13.0 Lakhs |
Apple | ₹ 12 lakhs – 96 lakhs |
सरकारी इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ? | Sarkari engineer ki salary Kitni hoti hai ?
आजकल के विद्यार्थी प्राइवेट नौकरी की नहीं बल्कि सरकारी नौकरी की तलाश अधिक रखते हैं ऐसे में जो लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं वह सबसे पहले तो सरकारी इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं ऐसे में यदि बात हम एक सरकारी इंजीनियर की सैलरी की करें.
तो एक सरकारी इंजीनियर को भारत में शुरुआती महीना में 30 से 35 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाती है और उसके अनुभव के अनुसार उस सैलरी को बढाकर एक से डेढ़ लाख रुपए के बीच में कर दी जाती है लेकिन सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक आदि इंजीनियरों की सैलरी अलग-अलग होती है और आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि इंजीनियरिंग के कोर्स में आप कौन से पोस्ट पर कार्य कर रहे हैं.
सरकारी इंजीनियर को मिलने वाली सुविधाएं | Sarkari engineer ko milne wali suvidhaye
भारत में लोग प्राइवेट नौकरी की नहीं बल्कि सरकारी नौकरी की पसंद इसलिए अधिक रखते हैं क्योंकि इस नौकरी को प्राप्त करने के बाद आपका लगभग सारा खर्चा सरकार उठाती है जैसे कि आपका घर, मुफ्त वाहन, मुफ्त टेलीफोन आदि ऐसे बहुत सी चीज हैं जो सरकार आपको मुफ्त में देती है.
तो जाहिर सी बात है एक सरकारी इंजीनियर को यह सारी सुविधाएं अवश्य मिलेगी इसीलिए आजकल लोग प्राइवेट की जगह सरकारी इंजीनियर बनना अधिक पसंद करते हैं.
सरकारी सिविल इंजीनियर की सैलरी | Sarkari civil engineer ki salary
सिविल इंजीनियर वह इंजीनियर होते हैं जो Central government के public workers departments, military construction और Railway projects आदि की नौकरी प्राप्त करते हैं यदि बात हम एक सरकारी सिविल इंजीनियर की सैलरी की करें तो एक सरकारी सिविल इंजीनियर को शुरुआती महीना में 30 से 40,000 या फिर 50,000 रुपए के बीच में सैलरी दी जाती है और आगे चलकर यह सैलरी एक से डेढ़ लाख रुपए तक बढ़ जाती है.
यदि आप एक सरकारी सिविल इंजीनियर हैं तो आपको सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स आदि में काम करने का मौका मिलता है और इस काम को करने के लिए सरकार आपको अच्छा खासा अमाउंट भी प्रदान करती है.
सरकारी इलेक्ट्रीकल इंजीनियर की सैलरी | Sarkari electrical engineer ki salary
एक सरकारी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की सैलरी 30 से ₹50,000 प्रति माह से लेकर 1 लाख प्रति माह के बीच में होती है भारत में रेलवे आदि में सरकारी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की जरूरत बहुत ही अधिक होती है और इंजीनियरिंग में यह सबसे अधिक लोकप्रिय कोर्स होता है तथा अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं इसके अलावा सरकार इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर को अन्य बहुत सारी सुविधाएं भी देती है जो हमने आपको पहले ही बता दिया है.
अन्य विभागों में सरकारी इंजीनियर की सैलरी | Anya vibhagon Mein Sarkari engineer ki salary
इंजीनियरिंग के कोर्स में सिविल इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा भी बहुत से कोर्स होते हैं और बहुत से पद भी होते हैं ऐसे में किसी भी पद की सैलरी सिविल इंजीनियर के पद की सैलरी के आसपास ही होती है इसमें थोड़ा सा अंतर हो सकता है.
लेकिन लगभग सैलरी इतनी ही होती है सरकार प्रत्येक वर्ष इंजीनियर के पदों की भर्ती निकलती है और जो लोग इंजीनियरिंग करना चाहते हैं या फिर इंजीनियर के पद के लिए योग्य हैं तो उन्हें अप्लाई कर देना चाहिए और परीक्षा को पास करके वह एक सरकारी इंजीनियर बन सकते हैं और अच्छा खासा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ: engineer ki salary kitni hoti hai ?
इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
कौन से इंजीनियर की सैलरी सबसे अधिक होती है?
सबसे अच्छा इंजीनियर कौन सा होता है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको engineer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में पूरी जानकारी दी है लेख में हमने आपको बताया है कि आईटीआई engineer ki salary kitni hoti hai, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी, सरकारी इंजीनियर की सैलरी और सरकारी सिविल इंजीनियर की सैलरी आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है.
इसके साथ-साथ हमने यहां पर भारत के टॉप सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी देने वाली कंपनियों के बारे में भी बताया है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.