ओ लेवल जॉब सैलरी | O Level job salary : आज की इस टेक्निकल दुनिया में कंप्यूटर का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति करता है देखा जाए तो विभिन्न प्रकार की बड़ी से बड़ी कंपनियों एवं छोटी से छोटी दुकानों मेडिकल स्टोर आदि जगहों पर भी कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से कंप्यूटर कोर्स करना हर एक विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है हालांकि देखा जाए तो ओ लेवल कोर्स एक प्रकार का सॉफ्टवेयर टेक्निकल कोर्स है जिसको पूरा करने के लिए विद्यार्थी को लगभग एक वर्ष की अवधि लगती है.
ओ लेवल कोर्स को “Ordinary Level” के नाम से जाना जाता है आप सभी ने देखा होगा कि हमें कंप्यूटर का नॉलेज ना होने के कारण बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसीलिए कंप्यूटर का नॉलेज होना हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक है इसी कारण ओ लेवल कोर्स को जारी किया गया है जो विद्यार्थी अपने बेहतर करियर के तलाश में है या फिर डेवलपमेंट जैसी दुनिया में कार्य करना चाहते हैं उन्हें ओ लेवल कोर्स के बारे में जानकारी इस कोर्स के लिए अप्लाई अवश्य करना चाहिए.
आईए जानते हैं कि ओ लेवल कोर्स जॉब सैलेरी ओ लेवल का कोर्स कितने साल का होता है और उसका सिलेबस क्या है? इन सभी प्रश्नों का जवाब प्राप्त करने के लिए हमारे लेखक को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
O Level कोर्स क्या है ?
ओ लेवल का कोर्स एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है जो की International Institute of Electronics and Information Technology द्वारा जारी किया गया है इस कोर्स की अवधि लगभग 1 वर्ष की है 1 वर्ष में लगभग आपको दो सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है आपका पहले सेमेस्टर 6 मंथ का होता है और दूसरा भी 6 मंथ का होता है.
प्रत्येक विद्यार्थी को ओ लेवल का कोर्स करने के लिए लगभग 10 + 2 यानी की 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है इस कोर्स में विद्यार्थी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी एवं वेब डिजाइनिंग यूजर इंटरफेस आदि जैसी शिक्षा दी जाती है.
आज के समय में उन सभी सरकारी एवं प्राइवेट बड़ी से बड़ी कंपनियों में कंप्यूटर के नॉलेज होने पर आपको बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है इसीलिए उन सभी विद्यार्थियों के लिए ओ लेवल का कोर्स करना अनिवार्य है अधिक जानकारी के लिए टेबल की सूची को ध्यान में रखें.
course name | O Level Diploma Course |
official website | students.nielit.gov.in |
Name of Institute | National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) |
exam type | Part-1 Objective (OMR Sheet) Part-2 Written |
course eligibility | 10th+12th pass or ITI/Graduation |
Course Duration | 1 year (2 semesters of 6 months each) |
course duration | 1 year |
O Level कोर्स कितने साल का होता है ?
O Level एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेसिक प्रोग्रामिंग आदि जैसे टॉपिक शामिल है जो भी विद्यार्थी O Level कोर्स का लक्ष्य निर्धारित करते हैं वह सभी कंप्यूटर सिस्टम एवं कंप्यूटर के ऑपरेशन से जुड़ी सभी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं
O Level का कोर्स करने के निम्नलिखित फायदे हैं हालांकि O Level कोर्स की अवधि लगभग 1 साल की होती है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल किए गए हैं प्रत्येक सेमेस्टर में 6 महीने का अंतर होता है.
भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करते हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए थर्ड ईयर के साथ-साथ O Level कोर्स पूरा कर पाना बहुत आसान है.
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? – बेसिक कंप्यूटर कोर्सेस और नौकरी | Basic Computer Course kitne mahine ka hota hai ?
- टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus
ओ लेवल जॉब सैलरी | O Level job salary
देखा जाए की जो भी विद्यार्थी O Level का कोर्स कंप्लीट कर जॉब करने की सोचते हैं तो उन्हें इस जॉब में कितनी सैलरी मिलती है या फिर किस प्रकार की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपके यहां पर देंगे.
यहां पर हमने आपको O Level जॉब की प्रोफाइल एवं उसकी सैलरी के बारे में जानकारी दी है हालांकि देखा जाए तो O Level कोर्स करने के पश्चात नौकरी की सैलरी पर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार की कंपनी या फिर इंस्टिट्यूट में जब प्राप्त होगी इसके अलावा अगर आपकी स्किल और आपका एक्सपीरियंस लेवल highest है तो आपको जब मिलने में बहुत ही आसानी होगी.
- अगर आप आप अपने एक्सपीरियंस और स्केल के दम पर O Level कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको नौकरी की शुरुआत में लगभग 10000 से लेकर 25000 तक की मंथली सैलरी प्राप्त होती है.
job profiles | Average annual salary (INR) |
---|---|
Web designer | 2.5 lakh to 6 lakh |
lab assistant | 3 lakh to 5.5 lakh |
IT Lab Assistant | 2.5 lakh to 6 lakh |
EDP Assistant | 2.5 lakh to 4.5 lakh |
data entry operator | ₹10000 से ₹15000 |
computer operator | ₹12000 से ₹18000 |
technical support specialist | ₹15000 से ₹20000 |
Junior web developer | ₹15000 से ₹25000 |
O Level सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ
ओ लेवल कोर्स का सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दी गई पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर जाकर पीडीएफ को डाउनलोड कर ओ लेवल कोर्स का सिलेबस प्राप्त करें.
o level syllabus in hindi pdf link | PDF Download |
O Level कोर्स सिलेबस इन हिंदी
यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी O Level का कोर्स करना चाहता है तो आज हम आपके यहां पर सेमेस्टर वाइज O Level कोर्स का सिलेबस देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं.
1. O Level Sem 1 Syllabus
M1- R4- IT Tolls and Business Systems | M1- R4- आईटी टोल और बिजनेस सिस्टम |
M2- R4- Internet Technology and web design | M2- R4- इंटरनेट प्रौद्योगिकी और वेब डिज़ाइन |
- कंप्यूटर और आईटी से परिचय
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर
- स्प्रैडशीट सॉफ़्टवेयर
- प्रस्तुतिकरण सॉफ़्टवेयर
- नेटवर्क और इंटरनेट का परिचय
- ईमेल संचार और आवेदन
- ऑनलाइन खोज और शिशु ब्राउज़िंग
- बुनियादी कंप्यूटर रखरखाव और समस्या निवारण
- वेब डिज़ाइन और विकास अवधारणाओं का परिचय
- वेब पेज निर्माण के लिए HTML और CSS बुनियादी
- वेब ग्राफ़िक्स और मल्टीमीडिया का परिचय
- वेबसाइट डिजाइनिंग सिद्धांत और उपकरण
- वेबसाइटों को अपलोड करना और प्रकाशित करना
2. O Level Sem 2 Syllabus
M3- R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language | एम3- आर4- ‘सी’ भाषा के माध्यम से प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान |
M4.1 – R4- Application of NET Technology | एम4.1-आर4-नेट प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग |
M4.2- Introduction to multimedia | एम4.2- मल्टीमीडिया का परिचय |
- सी भाषा का उपयोग करके समस्या का समाधान
- ईकॉमर्स और ऑनलाइन व्यापार का परिचय
- डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
- मल्टीमीडिया और उसके अनुप्रयोग का परिचय
- आईटी सुरक्षा और साइबर खतरे
- आईटी उद्योग में करियर के अवसर
3. O Level Practical and Project
Project work |
Practical based on the theory papers of the syllabus |
O Level के फायदे
यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी ओ लेवल का कोर्स करने के लिए इच्छुक है या फिर इस बात की जानकारी चाहता है कि ओ लेवल कोर्स करने के फायदे क्या है तो आज हम आपके यहां पर स्टेप बाय स्टेप ओ लेवल कोर्स करने के फायदे क्या होते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.
- देखा जाए तो सभी प्राइवेट एवं सरकारी कंपनियों में जब की क्वालिफिकेशन के आधार पर कंप्यूटर डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य होता है उसके लिए आप ओ लेवल कोर्स डिप्लोमा सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सकते हैं.
- यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी ओ लेवल का कोर्स कंप्लीट कर लेता है तो उसे किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट कंपनी में नौकरी प्राप्त करने में आसानी होती है या फिर वह खुद का कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर पैसे कमा सकता है.
- अगर आप सरकार द्वारा प्रमाणित यह ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करते हैं तो आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी एवं कंप्यूटर के माध्यम से किए जाने वाले सभी कार्य के बारे में जानकारी होगी.
O Level कंप्यूटर कोर्स जॉब्स
O Level कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात आपको किस प्रकार की जॉब मिल सकती है आज हम आपके यहां पर जॉब प्रोफाइल के माध्यम से बताने वाले हैं हमारे द्वारा दी गई सूची में विभिन्न प्रकार की जॉब है जिसमें आपको O Level का कोर्स करने के पश्चात कोई भी जब मिलने में आसानी होगी.
job profile | job profile english |
---|---|
वेब डिजाइनर | Web designer |
लैब असिस्टेंट | lab assistant |
प्रोग्राम अस्सिटेंट | Program Assistant |
जूनियर प्रोग्रामर | junior programmer |
कंप्यूटर ऑपरेटर | computer operator |
ईडीपी अस्सिटेंट | EDP Assistant |
आईटी लैब असिस्टेंट | IT Lab Assistant |
O Level कोर्स फीस
यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी कंप्यूटर कोर्स करने में रुचि रखता है या फिर टेक्निकल चीज करने में उसे ज्यादा मजा आता है तो आज हम आपको यहां पर O Level कोर्स यानी की O Level कंप्यूटर कोर्स सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर एवं बेसिक प्रोग्रामिंग की कोर्स फीस कितनी होती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं.
- अगर आप ओं लेवल का कोर्स करने के लिए किसी भी private institute में जाते हैं तो वहां पर आपको लगभग इस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए 20000 से लेकर 40000 तक की फीस भरनी होती है.
- इस प्रकार Government Institute में O Level का कोर्स करने के लिए लगभग 20000 से लेकर ₹25000 तक की फीस भरनी होती है.
Major institutes of O Level course
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति O Level का कोर्स कंप्लीट करना चाहता है तो उसके लिए आज हम आपके यहां पर विभिन्न प्रकार के इंस्टिट्यूट के नाम बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप O Level का कोर्स बहुत ही आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं यहां पर आपको O Level कोर्स को करने की लोकेशन क्या है? इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.
1 | Vaibhav Technological Training Institute, Kolkata |
2 | Regional Institute for E-Learning and Information Technology (RIELIT) |
3 | NIIT Limited, Gurgaon |
4 | NIELIT Mumbai |
5 | NIELIT Kolkata |
6 | NIELIT Delhi |
7 | NIELIT Calicut |
8 | NIELIT Bhopal |
9 | National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), Delhi |
10 | National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), Chennai |
11 | National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), Agartala |
12 | National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), Agartala |
13 | Kewal Kiran Institute of Information Technology, Pune |
14 | Jetking Institute of Technology, Mumbai |
15 | Institute of Advanced Studies in Information Technology, Bhubaneswar |
16 | Indian Institute of Information Technology and Management, Kerala |
17 | Delhi Institute of Computer Technology (DICT) |
18 | Computersmith Institute, Nagpur |
19 | Aptech Limited, New Delhi |
20 | Aptech Computer Education, Indore |
21 | ACT Computer Education, Chennai |
FAQ : O Level जॉब सैलरी
ओ लेवल कोर्स का क्या मतलब होता है?
O लेवल कोर्स के बाद क्या जॉब प्रोफाइल मिल सकती है?
- कोचिंग सेंटर्स
- कंप्यूटर लैब
- सरकारी संगठन
- प्राइवेट इंस्टिट्यूट
- NGO
ओ लेवल करने से कौन सी नौकरी मिलती है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से ओ लेवल जॉब सैलरी आदि के बारे में जानकारी दी और उसी के साथ हमने आपको ओ लेवल कोर्स की फीस क्या होती है या फिर उसमें जॉब के ऑप्शन कौन-कौन से होते हैं इस विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है अगर आप हमारे इस लेख को पढ़ते हैं तो आपको ओ लेवल कोर्स के फायदे क्या है?
या फिर ओ लेवल कोर्स करने के लिए हमें किस इंस्टिट्यूट में एडमिशन करना चाहिए इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.