सीसीसी करने के बाद जॉब salary | CCC karne ke bad job salary : CCC का पूरा नाम कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट ( course on computer concept ) हैं इस कोर्स को कंप्यूटर की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए लोगों को कंप्यूटर के ज्ञान से अवगत कराने के लिए बनाया गया है वर्तमान समय में भारत देश में कई ऐसे राज्य हैं.
जहां पर कंप्यूटर से संबंधित किसी भी प्रकार की नौकरी करने के लिए सीसीसी कोर्स को करना अनिवार्य कर दिया गया है सीसीसी कोर्स को पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को ईमेल इंटरनेट खोज एवं कंप्यूटर की बुनियादी समझ हो जाती है सीसीसी कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात उम्मीदवार कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न तरह के जॉब पद पर कार्ययत हो सकते हैं.
CCC परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक 50% या उससे अधिक भी हो सकते है सीसीसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है जिसकी अनुमानित फीस ₹700 के आसपास होती है.
सीसीसी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन का चयन कर सकते हैं सीसीसी करने के बाद जॉब salary एवं वह कौन से पद हैं जिन पर उम्मीदवार सीसीसी करने के बाद कार्यरत हो सकते हैं इसके विषय में जानने के लिए हमारे इस लेख का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें.
सीसीसी कोर्स क्या है ?
CCC ( course on computer concept ) इस कोर्स की सुविधा एक सरकारी विभाग द्वारा आम लोगों तक भी पहुंचाई जाती है ताकि वह ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति कर सके जिसका नाम NIELIT है जिसे हिंदी में (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) के नाम से जानते है.
इस संस्थान का गठन 1994 में हुआ मीडिया रिपोर्टर के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग का केंद्र बेंगलुरु को माना जाता है सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, डेटा प्रबंधन, नेटवर्किंग जैसे तथ्यों का अध्ययन किया जाता है इस तरह हम कह सकते हैं कि आप सीसीसी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद कई क्षेत्रों में अपना बेहतर करियर बना सकते हैं.
सीसीसी करने के बाद जॉब salary | CCC karne ke bad job salary
सीसीसी कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है उत्तर प्रदेश सरकार ने भी डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क और स्टेनोग्राफर जैसी गवर्नमेंट जॉब के लिए सीसीसी कोर्स को अनिवार्य कर दिया है जो लोग कंप्यूटर विज्ञान में उन्नति करना चाहते हैं.
वह वह सीसीसी कोर्स की पढ़ाई करके कंप्यूटर में पारंगत हो सकते हैं आगे हम आप लोगों को इस लेख में सीसीसी कोर्स के विषय में विस्तृत रूप से बताएंगे जिन भी लोगों को सीसीसी कोर्स करके अपना सफल कैरियर बनाना है उनके लिए हमारा यह लेख बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए सीसीसी के बाद बेहतर जॉब एवं सैलरी के विषय में जानते हैं.
Job Profile | Salary Range (Average) |
Entry Level Data Analyst | INR 2.5-5 lakh per year |
Customer Support Representative | INR 2-4.5 lakh per year |
E-commerce Support Executive | INR 2-4.5 lakh per year |
Computer Operator | INR 2-4 lakh per year |
Front Desk Executive | INR 2-4 lakh per year |
Back Office Executive | INR 2-4 lakh per year |
Accounting Assistant | INR 2-3.5 lakh per year |
Office Assistant | INR 1.8-3.5 lakh per year |
Computer Lab Assistant | INR 1.8-3.5 lakh per year |
Data Entry Operator | INR 1.5-3 lakh per year |
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस
कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट ( course on computer concept ) की पढ़ाई करने के लिए सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का एक निर्धारित सिलेबस तय किया गया है जिसकी पढ़ाई डिग्री को प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्र को करनी पड़ती है जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर course on computer concept कोर्स के सिलेबस को 8 भागों में विभक्त किया गया है अगर आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं.
तो आप इस कोर्स के लिए निर्धारित सिलेबस के विषय में जानकर स्वयं इसकी परीक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं यदि आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस के विषय में जानकारी है तो आप बिना किसी संस्था से जुड़कर भी अच्छे अंक में उत्तीर्ण हो सकते हैं.
serial number | CCC Computer Course Syllabus |
1 | SpreadSheet |
2 | Presentation |
3 | Overview of Future Skills and Security |
4 | Introduction to Operating System |
5 | Introduction to Internet and WWW |
6 | Introduction to Computer |
7 | Email, Social Networking and e-Governance Services |
8 | Digital Financial Tools and Applications |
9 | Word Processing |
सीसीसी कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
बेहतर स्किल डेवलप करने के लिए सीसीसी कोर्स एक अच्छा विकल्प है जिसे करके आप प्रगति के पथ पर पहुंच सकते हैं यहां पर हमने आप लोगों को एक तालिका दी है जिसमें सीसीसी कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है इसके विषय में जानकारी दी गई है जिसे आप हमारे द्वारा दी गई तालिका से पढ़ सकते हैं.
1 | Microsoft Office word |
2 | Microsoft Office PowerPoint |
3 | Microsoft Office Excel |
4 | Introduction to GUI operating system |
5 | Introduction to computer |
6 | Internet information |
7 | Basic finance information |
ccc के लिए एडमिशन प्रक्रिया
सीसीसी एडमिशन के लिए निम्लिखित प्रक्रिया बताई गई है.
- यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन कर यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त करें.
- साइन अप करने के बाद विषय कोर्स का चयन करें.
- आवेदन फार्म में शैक्षिक योग्यता विषय वर्ग से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करें.
- तत्पश्चात आवेदन फार्म एवं आवेदन शुल्क जमा करें.
- एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है एडमिशन के लिए विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई समस्त परीक्षाओं को पास करें.
सीसीसी कोर्स कितने मंथ का होता है ?
सीसीसी कोर्स पूरा होने की अवधि 3 महीने निर्धारित की गई है इस कोर्स को 3 महीने में पूरा पढ़ा दिया जाता है उसके बाद इस कोर्स को कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को एग्जाम देना पड़ता है एग्जाम देने के बाद जब वह उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित किए गए मार्क्स से ऊपर अंक लेकर आते हैं.
तब उन्हें कुछ समय बाद सीसीसी कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है अब वह इस कोर्स की सहायता से कंप्यूटर से संबंधित जब खोज सकते हैं.
सीसीसी परीक्षा पेपर पैटर्न
सीसीसी कंप्यूटर से संबंधित कोर्स है जिसकी पढ़ाई करके कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर की दुनिया के विषय में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकता है यह कोर्स वर्तमान समय में कई प्रदेश एवं राज्य के नागरिकों के लिए करना बेहद अनिवार्य कर दिया गया है इस कोर्स को आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.
जब आप इस कोर्स को करने के लिए आवेदन लेंगे तो आपको सीसीसी परीक्षा देनी होगी जो सीसीसी फोर्स के लिए निर्धारित की गई है सीसीसी परीक्षा का रिजल्ट उसी के आधार पर बनाया जाता है यहां पर हमने आप लोगों को सीसीसी परीक्षा पैटर्न के विषय में जानकारी दी है जिसे आप हमारे द्वारा दी गई सारणी में देख सकते हैं.
Negative marking | No |
Type of questions | Objective type questions |
Total number of questions | 100 |
Total marks | 100 |
Number of Papers | 1 |
Qualifying marks | 50% |
Mode of the exam | Online |
Duration of the exam | 60 Minutes |
सीसीसी कोर्स की फीस
वर्तमान समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अधिकांश कोर्सेज की पढ़ाई ऑनलाइन भी उपलब्ध हो गई है अगर हम बात सीसीसी कोर्स की करें तो इस कोर्स की पढ़ाई भी ऑनलाइन फॉर्म भरकर की जा सकती है जानकारी के मुताबिक सीसीसी कोर्स की फीस अधिकतम 590 रुपए है.
लेकिन अगर आप इस कोर्स की पढ़ाई अपने आसपास के किसी कोचिंग सेंटर से करना चाहते हैं तो वहां पर आपको इसके लिए अधिक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं आप आसपास के किसी फेमस कोचिंग सेंटर से सीसीसी कोर्स की पढ़ाई निश्चिंत होकर भी कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप इस कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन आवेदन द्वारा करना चाहते हैं तो आपको सीसीसी कोर्स के लिए कब फॉर्म अप्लाई करना है और परीक्षाएं कब आयोजित होगी तथा आपके कौन सा सिलेबस पढ़ना है इसके विषय में स्वयं ही जानकारी करनी होगी.
अब आप अपनी इच्छा अनुसार सीसीसी कोर्स की पढ़ाई कम से कम रुपए में कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपने मनपसंद के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं.
सीसीसी का रिजल्ट
सीसीसी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद जब आप इस कोर्स के लिए निर्धारित की गई परीक्षा में बैठेंगे तब वहां पर प्रत्येक छात्र का ग्रेड अलग-अलग होता है यहां पर हमने निम्न तालिका में सीसीसी रिजल्ट ग्रेड के विषय में जानकारी दी है.
Answer | Grade |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
>=85 | S |
सीसीसी कोर्स करने के फायदे
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स आम बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह कोर्स करने के पश्चात उम्मीदवार को टेक्नोलॉजी की दुनिया का बेहतर ज्ञान हो जाता है जिसका उपयोग वह ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए कर सकता है इस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट एवं सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जहां तक हम जानते हैं कुछ ऐसे जॉब के पद हैं जैसे कि लेखपाल आदि की नौकरी के लिए उम्मीदवार से सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की डिग्री का प्रमाण पत्र मांगा जाता है जब उनके पास सफल डिग्री प्रमाण पत्र होता है तभी वह जॉब के लिए आगे बढ़ पाते हैं यहां पर हम आप लोगों को सीसीसी कोर्स करने के क्या बेहतरीन फायदे हैं इसके विषय में बताने जा रहे हैं.
1. यह एक मान्यता प्राप्त सरकारी कोर्स होता है जो उम्मीदवार को नौकरी प्रदान करने में मदद करता है.
2. सीसीसी कोर्स की पढ़ाई करने से
- MS Office
- Internet
- Computer Fundamentals
- Database
आदि के विषय में व्यक्ति को बेहतर ज्ञान हो जाता है.
3. कंप्यूटर के विषय में बेहतर ज्ञान हो जाने के कारण आप नई-नई तकनीकी खोज सकते हैं तथा अपने लिए वर्क प्रोजेक्ट का सिस्टम भी बना सकते हैं.
4. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप
- बैंकिंग लेनदेन
- ऑनलाइन शॉपिंग
- ईमेल
एवं तकनीकी से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
5. इसके अलावा आप जानकारी के माध्यम nuw चीजों का आविष्कार भी कर सकते है तथा खुद में एक अच्छी स्किल डेवलप कर सकते हैं.
सीसीसी कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन
पढ़ लिखकर किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब करना अधिकांश लोगों का सपना होता है सीसीसी कंप्यूटर कोर्स से जुड़े उम्मीदवारों को विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करता है लेकिन इन जॉब के लिए कुछ परीक्षाएं एवं एंट्रेंस एग्जाम संस्था द्वारा आयोजित किए जाते हैं जिसमे उत्तीर्ण होकर ही उम्मीदवार जॉब के पद पर बैठ सकते हैं.
अगर आपने सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई अच्छे से की है तो आप इसके लिए कंप्यूटर से संबंधित कुछ job करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन आपको इसके लिए उस जॉब के लिए निर्धारित की गई सभी शर्तों को पूरा करना होगा.
saerite number | job options |
1 | fact entry operator |
2 | computer operator |
3 | customer support executive |
4 | office Assistant |
5 | bpo jobs |
6 | Jobs in Retail |
7 | Banking & Finance Jobs |
8 | government jobs |
FAQ: सीसीसी करने के बाद जॉब salary
क्या सीसीसी कोर्स करने के बाद नौकरी मिलती है ?
सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है ?
सीसीसी कोर्स को क्या कहते हैं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज जी लेखक के माध्यम से हमने आप लोगों को सीसीसी करने के बाद जॉब salary के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा हमने आप लोगों को सीसीसी कोर्स से संबंधित अन्य तरह की उपयोगी जानकारी के विषय में भी बताया है.
अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को सीसीसी करने के बाद जॉब सैलरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुए होगी.