IT Course Details – आईटी कोर्स कितने साल का होता है? | IT course kitne saal ka hota hai ?

आईटी कोर्स कितने साल का होता है? | IT course kitne saal ka hota hai? : आईटी कोर्स हमारे भारत देश में सबसे तेजी के साथ बढ़ने वाला बेहतरीन सेक्टर है जिसके चलते नौकरी मिलने के बहुत सारे मौके मौजूद रहते हैं अगर आप भी कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी साइंस में अपनी रुचि रखते हैं तो आपके लिए आईटी कोर्स एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है.

यह एक ऐसा विभाग है जहां पर कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी रखने वाले विद्यार्थियों की हमेशा आवश्यकता होती है आज के समय में आईटी कंपनियों में ऐसे लोगों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से विद्यार्थी आईटी क्षेत्र के अंतर्गत अपना करियर बनाना चाह रहे हैं.

आईटी कोर्स कितने साल का होता है, IT course kitne saal ka hota hai,

आईटी के अंदर सूचना को संग्रहित करने, संचारित करने, संसाधित करने तथा retrieve करने के लिए कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और इलेक्ट्रानिक सिस्टम जैसे मुख्य उपयोग शामिल है यह कोर्स आज के आधुनिक समाज में अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

जो विद्यार्थी आईटी करने के इच्छुक हैं लेकिन उनके मन में एक बात का संदेह है कि आईटी कोर्स कितने साल का होता है? तो उनको मैं बता दूं कि आईटी फील्ड के अंतर्गत Diploma Course, Degree Course, Certificate Course जैसे अलग-अलग कोर्स शामिल है जिसकी अलग-अलग अवधि होती है तो चलिए हम आपको आईटी कोर्स कितने साल का होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं.

आईटी कोर्स कितने साल का होता है ? | IT course kitne saal ka hota hai?

12वीं कक्षा पास करने के बाद जो भी विद्यार्थी आईटी कोर्स करना चाहते हैं तो उनके मन में एक प्रश्न जरुर आया होगा कि आईटी कोर्स कितने साल का होता है? क्योंकि किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है.

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आईटी क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग लेवल के कोर्स मौजूद है और सभी कोर्स की अवधि भी अलग-अलग है जिसकी वजह से हम आपको अलग-अलग कोर्स की अवधि के बारे में बताएंगे ताकि आपको बिल्कुल सही तरीके से क्लियर हो सके.

computer

आईटी क्षेत्र के अंतर्गत अंडरग्रैजुएट कोर्स की बात करें तो इसमें जितने भी अंडरग्रैजुएट कोर्स उपलब्ध होते हैं वह लगभग 3 से 4 साल के बीच पूरा होने वाले कोर्स होते हैं.

आईटी में शामिल अगर हम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के बारे में बात करें तो इसमें भी जितने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध है सभी 1 साल से 2 साल के अंदर पूरा होने वाले कोर्स हैं.

आईटी क्षेत्र के अंदर अगर डिप्लोमा कोर्स की बात की जाए तो डिप्लोमा कोर्स लगभग 2 से 3 साल के बीच में पूरा होने वाले कोर्स हैं.

यदि हम आईटी क्षेत्र में शामिल सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बात करें तो सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि में पूरा होने वाले कोर्स होते हैं ऐसे कोर्स लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल के बीच पूरा हो जाते हैं.

यह भी पढ़े: आईटीआई कितने साल का होता है? – ट्रेड ,योग्यता ,बेस्ट कोर्स और टॉप कॉलेज | iti kitne saal ka hota hai ?

IT Course क्या है?

IT का फुल फॉर्म information technology जिसका हिंदी में व्यापक रूप से अर्थ सूचना प्रौद्योगिकी होता है यह कोर्स विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है इस कोर्स के तहत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग प्रोग्रामिंग, साइबर सुरक्षा, जैसे कई सारे विषय शामिल है.

english

आईटी के अंदर एक सबसे बड़ा कोर्स Degree Program in Computer Science होता है जो विद्यार्थियों को मूल अवधारणाओं का व्यापक आधार प्रदान करता है इसके अंदर एल्गोरिदम, डेटा संरचनाएं, प्रोग्रामिंग भाषाएं, डेटाबेस और सिस्टम विश्लेषण आदि विषय शामिल होते हैं.

आईटी कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स आदि कोर्सेज उपलब्ध रहते हैं जिसमें से आप किसी भी एक क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं आईटी कोर्स का अध्ययन करते समय विद्यार्थियों को सिर्फ तकनीकी कौशल के बारे में ही नहीं बल्कि परियोजना प्रबंधन, संचार और व्यावसायिक कौशल के बारे में भी अधिक जानकारी दी जाती है.

आईटी करने के लिए योग्यता

जो भी विद्यार्थी आईटी कोर्स करने की इच्छुक है उनको आईटी में प्रवेश लेने के लिए पहले कुछ मुख्य योग्यताओं को पूरा करना होता है जिसके बाद ही वह आईटी करने के योग्य होते हैं यहां पर आईटी करने के लिए मुख्य योग्यताओं के बारे में बताया गया है.

अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए योग्यताआईटी फील्ड के अंतर्गत अगर आप ग्रेजुएट कोर्स करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको विज्ञान सरिता से 12वीं कक्षा में 50 से 55% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए योग्यताअगर आप आईटी क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इट से संबंधित स्नातक डिग्री को पूरा करना मुख्य रूप से आवश्यक है.
डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यताअगर आप आईटी फील्ड के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो इसके लिए 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत कुछ ऐसे भी कोर्स होते हैं जिसके लिए 12वीं कक्षा को पास करना बहुत ही जरूरी होता है.

आईटी कोर्स प्रवेश परीक्षा सूची

अगर कोई विद्यार्थी आईटी कोर्स किसी अच्छी यूनिवर्सिटी या अच्छे कॉलेज से करना चाहता है तो ऐसे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसके बाद ही कॉलेज में प्रवेश मिल पाता है देखा जाए तो एंट्रेंस एग्जाम देने का विद्यार्थियों को एक फायदा होता है कि उसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है जिसकी वजह से विद्यार्थी को अधिक जानकारी और उसकी सैलरी पैकेज भी अधिक मिलती है.

Undergraduate Course Entrance ExamPost Graduate Course Entrance ExamDiploma Course Entrance Exam
JEE MAINGATEPolytechnic entrance exam
JEE ADVANCEDCATSpecific Diploma Entrance Exam
BITSATXAT—–
State Level Engineering Entrance ExamUniversity level entrance examination—–

आईटी कोर्स की फीस

जिन विद्यार्थियों को आईटी कोर्स की फीस के बारे में जानकारी नहीं है उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि अगर आप आईटी क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का अध्ययन करते हैं तो इसकी फीस लगभग 10,000 से 1 लाख रुपए के आसपास प्रतिवर्ष हो सकती है.

note

लेकिन अगर आप आईटी क्षेत्र के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स का अध्ययन करते हैं तो इसकी फीस लगभग 5000 से 25,000 रुपए प्रतिवर्ष लग सकती है तथा आईटी क्षेत्र से जुड़ा दो साल के सर्टिफिकेट कोर्स की फीस लगभग 1,65,000 होती है.

यह लेख भी पढ़ें: सरकारी आईटीआई की फीस कितनी है? -एडमिशन ,करियर ,जॉब और सैलरी | government iti ki fees kitni hai

आईटी कोर्स कितने प्रकार का होता है?

आईटी कोर्स तीन प्रकार का कोर्स होता है जिसमें डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स तथा सर्टिफिकेट कोर्स शामिल होते हैं इनके अंतर्गत अलग-अलग कोर्सेज होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तृत रूप से जानकारी दी है.

1. डिप्लोमा आईटी कोर्स सूची

Sr.No.Diploma IT Course
1.Diploma in Mobile Application Development
2.Diploma in Computer Application
3.Diploma in Software Development
4.Diploma in Information Technology
5.Diploma in Computer Science and Engineering
6.Diploma in Computer Network Engineering
7.Diploma in Data Science
8.Diploma in Web Development

2. Postgraduate आईटी कोर्स सूची

Sr.No.Postgraduate IT Course
1.Master of Technology in Information Technology
2.Master of Science in Information Technology
3.Master of Science in Data Science
4.Master of Engineering in Computer Science
5.Master of Science in Computer Science
6.Master of Technology in Computer Science
7.Master of Business Administration in Information Technology
8.Master of Science in Artificial Intelligence
9.Master of Technology in Software Engineering

3. स्नातक आईटी कोर्स की सूची

Sr.No.Undergraduate IT Course
1.Bachelor of Engineering in Information Technology
2.Bachelor of Science in Information Technology
3.Bachelor of Technology in Information Technology
4.Bachelor of Engineering in Software Engineering
5.Bachelor of Science in Computer Science
6.Bachelor of Technology in Computer Science
7.Bachelor of Engineering in Computer Science

आईटी कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेजों की सूची

भारत देश में आईटी कोर्स प्रदान करने वाले कॉलेजों के नाम नीचे बताए गए हैं जिनमे प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है इसके बाद ही आप भारत के टॉप कॉलेज में प्रवेश लेकर आईटी कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं.

  • Birla Institute of Technology and Science, Pilani
  • Vellore Institute of Technology
  • Manipal Institute of Technology
  • Amity University
  • SRM Institute of Science and Technology
  • Shiv Nadar University Delhi NCR
  • Symbiosis Institute of Technology
  • College of Engineering Pune
  • PES University Bangalore
  • Christ University

यह भी पढ़े: Government और Private ITI College fees – गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस | Government ITI College fees

आईटी में करियर के अवसर

आईटी कोर्स करने के बाद आप नीचे दिए गए इन सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं.

  1. Programmer
  2. Web Developer
  3. Technical Support
  4. Computer System Analyst
  5. IT Security
  6. Network Engineer
  7. Technology Consulting
  8. Technical Sales
  9. Software Engineer

आईटी करने से क्या फायदा होता है?

आईटी कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतर कोर्स है जो टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अंतर्गत अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं इसके अलावा आईटी करने से विद्यार्थियों को कई सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताया गया है.

business ladki

  1. IT (सूचना प्रौद्योगिकी) करने से विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण का भी अध्ययन होता है जिसके कारण विद्यार्थियों का कौशल विकास अच्छा होता है.
  2. आज के समय में तकनीकी का उपयोग बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है जिस वजह से आईटी कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को बहुत सारे कैरियर के अवसर उपलब्ध रहते हैं.
  3. इस कोर्स के अंतर्गत कई सारे विशेषज्ञता के विकल्प मौजूद होते हैं इसके कारण विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र के अंतर्गत अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
  4. आईटी कोर्स विद्यार्थियों को नवीनतम विकास से जुड़ने में मदद करते हैं तथा यह कोर्स करने से विद्यार्थी में समस्या समाधान कौशल का विकास उत्पन्न होता है.
  5. यह कोर्स करने से विद्यार्थियों को यह फायदा होता है कि विद्यार्थी को देश या विदेश में कहीं पर भी नौकरी मिल सकती है यदि विद्यार्थी के अंदर अच्छी स्किल्स और अधिक जानकारी तथा अच्छी शिक्षा प्राप्त है तो इस कोर्स को करने के बाद जो सैलरी मिलती है उसकी संभावना बहुत ही ज्यादा होती है.
  6. आईटी कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

आईटी क्षेत्र की विशेषज्ञता

आप नीचे बताए गए अपने मनपसंद ब्रांच को सेलेक्ट करके उसके अन्दर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं आईटी क्षेत्र के अंतर्गत स्पेशलाइजेशन का विकल्प उपलब्ध रहता है जिनमें से यह कुछ मुख्य हैं.

  1. Network Administration
  2. Cybersecurity
  3. Database Management
  4. Software Development
  5. Mobile App Development
  6. IT Project Management
  7. Web Development
  8. Game Development
  9. Cloud Computing
  10. Machine Learning
  11. Data Science
  12. Systems Analysis
  13. Blockchain Technology
  14. Artificial Intelligence (AI)
  15. Business Intelligence
  16. Internet of Things (IoT)
  17. DevOps (Development and Operations)
  18. IT Governance
  19. Virtualization
  20. Computer Forensics

FAQ: आईटी कोर्स कितने साल का होता है

आईटी कौन सी पढ़ाई होती है?

आईटी कोर्स के दौरान इनफॉरमेशन सिस्टम की पढ़ाई की जाती है जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन तथा कंप्यूटर हार्डवेयर का प्रयोग किया जाता है और इसका उपयोग करके इनफॉरमेशन को स्टोर करना, संरक्षित, संचारित तथा संसाधित और सुरक्षित करना आदि के बारे में सिखाया जाता है.

आईटी कोर्स की फीस क्या है?

आईटी कोर्स के अंदर अलग-अलग कोर्स होते हैं जिसकी फीस अलग-अलग होती है जिनका विवरण कुछ इस तरह से है.डिप्लोमा कोर्स - 5000 से 25 हजार प्रतिवर्षअंडरग्रैजुएट कोर्स - 1 लाख 65 हजार 2 वर्ष कीपोस्टग्रेजुएट कोर्स - 10हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष आदि.

आईटी करने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

आईटी कोर्स का अध्ययन करने के लिए मुख्य रूप से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय का होना अनिवार्य है क्योंकि यह एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसमें कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले छात्रों की अधिक आवश्यकता होती है.

आईटी का पूरा नाम क्या है?

आईटी का पूरा नाम information technology होता है जिसे हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहा जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से आईटी कोर्स कितने साल का होता है के विषय में पूरी जानकारी बता दी है तथा आईटी कोर्स से संबंधित समस्त जानकारियां आप लोगों को शेयर की है यदि आप लोगों ने इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो आईटी से संबंधित चीजें आपको समझ आ गई होगी.

हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया या लेख पसंद आया होगा और सहायक रहा होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment