महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? – हाई सैलेरी वाली श्रेष्ठ सरकारी और प्राइवेट नौकरियां | Mahilaon ke liye sabse achhi job kaun si hai?

बहुत सारी लड़कियों को महिलाओं के मन में सवाल रहता है कि महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है तो हम आपको बता दें कि महिलाओं के लिए अधिकतर सारी नौकरियां अच्छी की होती हैं लेकिन इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को अच्छी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे.

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है

बहुत सारी ऐसी लड़कियां वह महिलाएं होती है जो अपने खुद की पहचान बनाना चाहती है और दूसरों पर ना निर्भर होते हुए खुद पर निर्भर रहना पसंद करती हैं जिसकी वजह से वह नौकरी की तलाश में रहती हैं जैसा कि आप सभी लोग चाहते हैं.

अगर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने के लिए जाते हैं, तो वहां पर अच्छी खासी पढ़ाई की डिमांड की जाती है, तो ऐसे में आपके पास ग्रेजुएट या फिर अन्य कोई पढ़ाई का होना अति आवश्यक है. अगर मान लीजिए आप यूपीएससी के लिए आवेदन करते हैं, तो वहां पर आपको ग्रेजुएशन की डिग्री की मांग होती है.

उसी प्रकार अन्य नौकरी के लिए भी पढ़ाई की मांग की जाती है, तो लिए ज्यादा देर ना करते हुए हम लोग महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ?

अगर आप लोग एक महिला हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो आप सही लेख पर आए हैं. क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे साथ ही हम आप लोगों के लिए प्राइवेट और सरकारी नौकरी की जानकारी देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं :

computer

1. Bank

महिलाओं के लिए बैंक की नौकरी काफी अच्छी नौकरी मानी जाती है. क्योंकि जिसने आपको काम का निश्चित समय, अवकाश लाभ के साथ-साथ अन्य भी सुविधा मिलती हैं. जिसकी वजह से महिलाओं को बैंक में नौकरी करने के लिए भी ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में यदि आपको भी बैंक में नौकरी करना पसंद है तो नीचे हम आप लोगों को बैंक में कौन-कौन सी पोस्ट होती है वह उनकी सैलरी कितनी इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कराएँगे, जोकि इस प्रकार हैं :

jobannual bank salary
Assistant manager₹7,10,000/yr (5.0L/yr – 10.0L/yr)
branch manager8,90,000/yr (6.6L/yr – 12.0L/yr)
chief manager16,80,000/yr (6.0L/yr – 25.0L/yr)
clerk₹2,90,000/yr (0.3L/yr – 4.2L/yr)
credit officer10,00,000/yr (7.0L/yr – 14.0L/yr)
credit officer7,40,000/year (4.8L/year – 11.0L/year)
officer₹7,30,000/yr (4.8L/yr – 10.0L/yr)
Senior Branch Manager11,80,000/yr (6.6L/yr – 16.0L/yr)
senior manager14,00,000/yr (10.0L/yr – 20.0L/yr)

2. Defence

बहुत सी लड़कियां व महिलाएं ऐसी होती है, जो रक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, जैसे कि भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय सेना. इन सभी में अलग अलग विभाग होते हैं, जिससे महिलाएं उन नौकरियों के लिए आसानी से नौकरी कर सकती हैं.

army

सैन्य पुलिस या भारतीय सेना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 17 से 21 साल का होना अनिवार्य हैं और CISF पोस्ट के लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल की आयु होनी चाहिए.

Nda post or rankNDA Officer Salary (Per Month)
army chiefRupee. 02,50,000/- fixed
BrigadierRupee. 01,39,600/- to Rs. 02,17,600/-
captainRupee. 61,300/- to Rs. 01,93,900/-
ChiefRupee. 69,400/- to Rs. 02,07,200/-
colonelRupee. 01,30,600/- to Rs. 02,15,900/-
HAG+ scaleRupee. 02,05,400/- to Rs. 02,24,400/-
lieutenantRupee. 56,100/- to Rs. Rs 1,77,500/-
Lieutenant ColonelRupee. 01,21,200/- to Rs. 02,12,400/-
Lieutenant General HAG ScaleRupee. 01,82,200/- to Rs. 02,24,100/-
Major GeneralRupee. 01,44,200/- to Rs. 02,18,200/-
Stipend during training of candidates at IMARupee. 56,100/
VCOAS/Army CDR/Lieutenant General (NFSG)Rupee. 02,25,000/- fixed

3. SSC CHSL

इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा माना जाता है इसमें कई सारे पेपर होते हैं, लिखित और इंटरव्यू होने के बाद उम्मीदवार को नौकरी के लिए चयन किया जाता है. अगर आप एक महीना है और इस नौकरी को करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

क्योंकि महिलाओं के लिए यह नौकरी काफी सुरक्षित नौकरी मानी गई है. इसमें आपको कई सारे पोस्ट देखने को मिलेंगे साथ ही प्रत्येक पोस्ट की अलग-अलग सैलरी होती है नीचे हम आप लोगों को पोस्ट और उसकी सैलरी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं :

ssc chsl postSSC CHSL Pay Scale
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4Rs. 25,500 – 81,100
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-5Rs. 29,200 – 92,300
DEO (Grade A)Rs. 25,500 – 81,100
Junior Secretariat Assistant (JSA)Rs. 19,900 – 63,200
Lower Divisional Clerk (LDC)Rs. 19,900 – 63,200
Postal Assistant (PA)Rs. 25,500 – 81,100
Shorting Assistant (SA)Rs. 25,500 – 81,100

4. वकील

बहुत सारी ऐसी महिलाएं वह लड़कियां होती है जो कानून के क्षेत्र में रूचि रखती हैं. ऐसे भी यदि आपको भी कानून के क्षेत्र में रुचि रहती है तो आप कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बन सकती है और आप एक वकील के रूप में अपना अच्छा खासा करिए बन सकती हैं. वकील बनने के लिए आपके पास LAW की पढ़ाई का होना बहुत ही आवश्यक होता है जैसे कि एलएलबी, एलएलएम जैसी डिग्रियां प्राप्त करने के बाद आप एक वकील के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं.

5. मेकअप आर्टिस्ट

अगर आप एक महिला है तो आपके लिए क्या नौकरी बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि आज के समय में उनका आर्टिस्ट की बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है ऐसे में यदि आप मेकअप आर्टिस्ट का डिप्लोमा कर सकते हैं या फिर आप किसी पार्टी के पास रहकर के ट्रेनिंग ले सकते हैं.

fashion designer

उसके बाद आप शादी पार्टी या छोटे-छोटे फंक्शन मैं जाने वाले लोगों का मेकअप करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं. वैसे भी वर्तमान के समय में हर कोई शादी में मेकअप आर्टिस्ट को बुलाता है और मेकअप करवाते हैं. अगर आप उनके घर पर जाकर मेकअप करते हैं, तो वहां पर आपको ज्यादा पैसे दिए जाते हैं. लेकिन वहीं पर अगर वह व्यक्ति आपकी दुकान पर आकर के आपसे मेकअप करता है तो आपको कम पैसे देता है.

6. ब्लॉगिंग

बहुत सारी ऐसी महिलाएं होती हैं जो छुपकर काम करना पसंद करती है, कहने का मतलब यह है कि वह महीना जो अंडरग्राउंड रहकर के पैसा कमाना चाहती हैं उन लोगों के लिए यह नौकरी बहुत ही अच्छी है. जिसमें आपको ब्लॉगिंग करना होता है.

इसमें आप अपनी खुद की वेबसाइट बना करके महीने के अच्छे खासे के पैसे कमा सकते हैं अगर आप लोगों को किसी अन्य क्षेत्र में जानकारी देने में रुचि होती है तो आप उसे क्षेत्र में भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं अगर आप लोग अपने खुद की वेबसाइट बना करके ब्लॉगिंग करते हैं तो आप महीने के हजारों व लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

7. पुलिस सब इंस्पेक्टर

भारत के प्रत्येक राज्य में समय-समय पर पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्तियां निकलती है यदि आप BA कर चुकी हैं, तो आप लोग इसके लिए आवेदन कर सक्ति हैं. पुलिस सब इंस्पेक्टर में सबसे पहले आपका लिखित पेपर होता हैं और उसके बाद मेडिकल व फिजिकल टेस्ट करवाया जाता हैं.

अगर आप इन तीनों चरणों को निकाल ले जाते हैं, तो आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल जाती है और इसकी सैलरी 50,000 रुपये प्रति माह होती हैं.

महिलाओं के लिए Government नौकरी

अगर आप लोग पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं और सरकारी नौकरी के तलाश में है तो आप यूपीएससी, रेलवे या फिर टीचिंग की तैयारी करके आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको और भी पढ़ाई करनी होगी लेकिन कई सारी महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन सी है ?

अगर महिलाओं को इसके बारे में पता चल जाता है तो उसके बाद पढ़ाई करने में काफी आसानी मिलती है तो नीचे हम आप लोगों को महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के कुछ जानकारी देंगे जो कि इस प्रकार है :

1Banking (PO and Clerk)
2Defence (CISF, CRPF, ITBP, ARMY, BSF)
3Police jobs
4Railway
5SSC jobs
6Teaching job
7UPSC (IAS, IPS, IFS)

महिलाओं के लिए प्राइवेट नौकरी

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि आज के समय में महिलाओं के लिए नौकरी पाना आसान होता है. अगर आप लोग कोई भी डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, तो उसके बाद आप प्राइवेट सेक्टर में आसानी से पा सकते हैं बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जो महिलाओं को नौकरी पर रखती हैं.

computer

अगर आप लोग ग्रेजुएशन या फिर कोई और पढ़ाई कर चुकी है, तो आप प्राइवेट सेक्टर में आसानी से नौकरी कर सकती हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर महिलाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में कौन सी नौकरी मिलती है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ प्राइवेट सेक्टर की है नौकरियां बताएंगे जिसमें से अगर आपने उसकी पढ़ाई कर चुके हैं तो आप आसानी से उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

1Air Hostess
2Beautician
3Businessman
4Doctor
5Fashion Designer
6HR (Human Resource)
7Interior Designer
8Journalist
9Makeup Artist
10Management
11Nurse
12Psychologist
13Software Developer
14Teacher

 FAQ : महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है

हाउसवाइफ कौन होती है ?

हाउसवाइफ उन महिलाओं को कहा जाता है जो अपने परिवार के घर को चलाने या प्रबंधित करती हैं.

17 साल की उम्र में कौन सी नौकरी मिल सकती है ?

अगर आप लोग 17 साल की उम्र में आपको अग्निवीर की सरकारी नौकरी मिलती है.

सबसे आसान नौकरी कौन सी है ?

लड़कियों के लिए सबसे आसान नौकरी रेलवे की नौकरी मानी जाती है.

12वीं के बाद लड़कियां कौन सी नौकरी कर सकती हैं ?

12वीं के बाद लड़कियां निम्न प्रकार की नौकरी कर सकती हैं जोकि इस प्रकार है :
  1. State Police
  2. SSC CHSL
  3. SSC GD
  4. MTS
  5. DRDO
  6. GROUP D
  7. RPF
  8. INDIAN ARMY ETC.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग महिलाओं के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को महिलाओं के लिए प्राइवेट और सरकारी नौकरी के बारे में भी विस्तार से वर्णन किया हैं. जिसमे से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment