एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा? – सिलेबस, फीस, योग्यता, टॉप कॉलेज, सैलरी | mba karne me kitna paisa lagega

mba karne me kitna paisa lagega? | एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा? : जो छात्र बिजनेस मैनेजमेंट या अधिक सैलरी वाली नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं उन लोगों के लिए एमबीए करना बहुत ही बेहतर है क्योंकि यह कोर्स बिजनेस से जुड़ा हुआ कोर्स है.

यह कोर्स उम्मीदवार को बिजनेस चलाने व मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, इंटरनेशनल व्यापार और ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता है आप इन सभी क्षेत्रों के अंतर्गत अच्छी खासी सैलरी के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

mba karne me kitna paisa lagega, एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा, एमबीए का फुल फॉर्म, एमबीए के बाद करियर विकल्प, एमबीए की सैलरी

एमबीए (Master of Business Administration) कोर्स 2 साल का कोर्स होता है तथा कुछ कॉलेजों में यह 3 साल का भी कोर्स होता है लेकिन जो विद्यार्थी एमबीए करने की सोच रहे हैं उनके मन में एक सवाल आता है कि एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा या फिर एमबीए करने से क्या फायदा होता है?.

तो आज इन्हीं सारे सवालों को देखते हुए हमने यहां पर अपने इस लेख के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा आदि चीजों के बारे में जानकारी दी है तो चलिए हम आप लोगों को एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा और एमबीए से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान करते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है ?

एमबीए कोर्स जिसका फुल फॉर्म Master of Business Administration जिसका हिंदी में व्यापक रूप से अर्थ व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है जो 2 से 3 साल के बीच पूरा होने वाला कोर्स है.

lawyer

इस क्षेत्र के अंतर्गत आपको Marketing, Management, Business Analytics आदि जैसे व्यापार करने में सहायता मिलती है एमबीए कोर्स अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे – Part Time MBA, Offline MBA, Orchestra Band, EziqTV MBA आदि में डिग्री प्राप्त कर सकते है.

एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा ?| mba karne me kitna paisa lagega ?

एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा यह आपके कॉलेज और विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है क्योंकि अलग-अलग विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी सुविधाओं के मुताबिक फीस लेते हैं इसके अलावा एमबीए की फीस आपके चुने गए कोर्स के ऊपर निर्भर करती है कि आपने किस कोर्स का चयन किया है जिस तरह से सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है ठीक उसी प्रकार से अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग फीस होती है.

इसके अलावा एमबीए में लगने वाला पैसा इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सरकारी कॉलेज में प्रवेश लिया है या प्राइवेट कॉलेज में तथा उसकी रैंकिंग या मार्केटिंग में उसकी पुनरावृति क्या है आदि यह सभी चीज फीस पर काफी ज्यादा प्रभाव डालती है.

नीचे आपको सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा इसके बारे में जानकारी दी गई है इसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें ताकि आपको एमबीए से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो सके.

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें: (एमबीए) MBA की फीस कितनी है? -सिलेबस ,योग्यता ,करियर और सैलरी | mba ki fees kitni hai?

सरकारी कॉलेज से एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा?

यद्यपि आप एमबीए कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो अधिकतर सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा कम फीस होती है और प्राइवेट कॉलेज में अधिक महंगी फीस होती है जबकि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग सुविधाओं के मुताबिक फीस निर्धारित होती है.

note

देखा जाए तो अधिकांश सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की फीस 25,000 से ₹3,00000 के आस-पास होती है सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश बिना एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी दे दिया जाता है.

सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?

अगर आप एमबीए कोर्स सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो अधिकतर सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम निकलना होता है इसके बाद ही आप प्रवेश लेने के योग्य होते हैं वैसे अधिकांश बड़े लेवल के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करना होता है.

सभी सरकारी कॉलेज में एमबीए की कट ऑफ उसी कॉलेज पर निर्भर करती है क्योंकि जो सर्वश्रेष्ठ यानी की टॉप कॉलेज होते हैं उनमें कट ऑफ ज्यादा होती है जबकि कुछ ऐसे भी कॉलेज मौजूद हैं जिनमें कट ऑफ कम होती है किसी भी कोर्स की कट ऑफ कॉलेज पर निर्भर करती है.

यहां पर सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कुछ अलग-अलग प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम के नाम बताए गए हैं जिनमें से किसी एक परीक्षा को पास करके आप एमबीए कोर्स करने के लिए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.

  • CAT
  • MAT
  • XAT
  • SNAP
  • NMAT
  • CMAT

क्या फायदा होता है सरकारी कॉलेज से एमबीए करने में?

यद्यपि आप सरकारी कॉलेज से एमबीए कोर्स की पढ़ाई करते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जो की निम्नवत है.

PhD Kaise Kare

  1. सरकारी कॉलेज से एमबीए करने से यह फायदा होता है कि प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा ज्यादा स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता प्रदान होती है.
  2. अधिकांश सरकारी कॉलेजों की शिक्षा का स्तर भी काफी ऊंचा होता है.
  3. सरकारी कॉलेज से एमबीए करने से सरकारी व प्राइवेट कंपनियां तथा संगठनों में नौकरी के अधिकांश अवसर उपलब्ध रहते हैं इसके अलावा सरकारी कॉलेज के अध्यापक भी बहुत अनुभवी होते हैं.
  4. सरकारी कॉलेज में अध्यापकों को अधिक जांच और गुणवत्ता के आधार पर ही अध्यापक बनाया जाता है ताकि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण हो सके और विशेषज्ञता प्राप्त हो सके.
  5. जितने भी सरकारी कॉलेज होते हैं उनमें शोध और विशेषज्ञता पर अधिक जोर दिया जाता है समय-समय पर सेमिनार और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि छात्र अपने अन्दर का डर खोकर नेतृत्व कौशल सीख सकें.
  6. सरकारी कॉलेज से एमबीए करने से यह फायदा होता है कि सरकारी कॉलेज से प्राप्त की गई डिग्री की मान्यता अधिक होती है जिसके कारण विद्यार्थियों को ऊंचे पद और अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने के अवसर रहते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें: एमबीए कितने साल का होता है? – सिलेबस ,फीस ,योग्यता और कॉलेज | MBA kitne Sal Ka Hota Hai ?

प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने में कितना पैसा लगेगा?

अगर आप एमबीए कोर्स प्राइवेट कॉलेज में करना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने में कितना खर्च लगता है तो हम आपको बता दे कि सरकारी कॉलेज के मुताबिक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने में अधिक खर्च लगेगा क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस अधिक महंगी होती है.

जिसकी वजह से गरीब छात्र प्राइवेट कॉलेज अफोर्ड नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज भी उपलब्ध है जिसमें विद्यार्थी एमबीए कोर्स की पढ़ाई कम फीस देकर भी पूरी कर सकते हैं अगर हम प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस की बात करें तो इसकी फीस लगभग 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के आसपास होती है.

हालांकि अगर देखा जाए तो टॉप प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस लगभग 15 लाख से 25 लाख रुपए तक होती है एमबीए की फीस आपके कॉलेज और विश्वविद्यालय तथा कॉलेज की सुविधाओं पर निर्भर करती है.

अगर हम प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के बारे में बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश परीक्षा दिए बिना ही विद्यार्थियों को एडमिशन मिल जाता है जबकि हमारे भारत देश में कुछ ऐसे सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट कॉलेज मौजूद है जिसमे एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश मिलता है और इसके साथ में विद्यार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है.

प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने के फायदे

यद्यपि आप एमबीए कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसके कई सारे फायदे विद्यार्थियों को देखने को मिलते हैं जो की कुछ इस तरह से हैं.

  1. MBA कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज की कक्षाएं काफी छोटी होती हैं जिसके कारण विद्यार्थियों का ध्यान एक ही जगह पर केंद्रित रहता है और उन्हें अच्छी शिक्षा मिल पाती है.
  2. बहुत से ऐसे प्राइवेट कॉलेज होते हैं जिनमें स्कॉलरशिप और कुछ वित्तीय सहायता भी प्राप्त होती है.
  3. हमारे भारत देश में कई सारे प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है जिनमें अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों को कुछ नया यानी कि अलग सीखने को मिलता है तथा वहां के मार्केटिंग के भी विषय में जानकारी प्राप्त होती है.
  4. ऐसे कई सारे प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर काफी आधुनिक है और वहां की फैकल्टी भी अच्छी है जिसके कारण विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है.
  5. प्राइवेट कॉलेज में डिग्री प्राप्त करने से या रहता है कि वहां पर आपको अकेले आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होता है और नेटवर्किंग भी अच्छी मिल जाती है जिससे आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

एमबीए कोर्स करने के लिए कॉलेज का चयन कैसे करें?

अगर आपका जानकारी चाहते हैं कि एमबीए कोर्स करने के लिए कौन सा कॉलेज चुने तो यहां पर नीचे बिंदुओं के अनुसार जानकारी दी गई है जो कॉलेज का चयन करते समय सहायता प्रदान करेंगे.

Banaras

  1. आपको सबसे पहले कुछ सरकारी व प्राइवेट कॉलेज की सूची तैयार करनी होगी जिसमें यह देखना होगा कि उनके अनुसंधान किस तरह से हैं और साथ ही साथ आप सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में भी पता करें.
  2. आप सभी कॉलेजों की रैंकिंग और फैकेल्टी तथा मान्यता प्राप्त है या नहीं आदि चीजों के बारे में जानेंगे.
  3. आपको यह देखना होगा कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया किस आधार पर उपलब्ध है.
  4. कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप वहां के पढ़े हुए विद्यार्थियों से मिलकर कॉलेज का रिव्यू ले सकते हैं कि वहां की पढ़ाई और फैकल्टी तथा वहां का प्लेसमेंट किस तरह से है आदि जानकारी जान सकते हैं.
  5. इसके अलावा आप उन विद्यार्थियों से वहां के अध्यापकों के बारे में पता कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.
  6. आपको यह भी देखना होगा कि उसे कॉलेज के कैंपस का वातावरण कैसा है.

यह सभी जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद ही आप अपने मुताबिक किसी एक कॉलेज का चयन कर सकते हैं क्योंकि सही कॉलेज को चुनना एक बहुत ही बड़ा फैसला होता है जो कि आपका करियर पर प्रभावित होता है इसलिए कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद और बहुत ही सोच समझ कर ही कॉलेज का चयन करें.

आईआईएम में एमबीए की पढ़ाई में कितना पैसा लगेगा ?

भारत देश के टॉप कॉलेज में से अगर हम आईआईएम की बात करें तो ऐसे कॉलेज केवल और केवल एमबीए जैसे बड़ी डिग्री की पढ़ाई के लिए ही जाने जाते हैं और विद्यार्थियों को सभी विषयों का व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है ताकि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

अगर हम आईआईएम में एमबीए की पढ़ाई की खर्च के बारे में बात करें तो अन्य कॉलेजों की अपेक्षा यह कॉलेज काफी अधिक महंगे होते हैं जिसे बहुत कम ही लोग अफोर्ड कर सकते हैं ऐसे कॉलेजों में प्रवेश CAT परीक्षा तथा GD/PI के आधार पर मिलता है.

जो भी छात्र आईआईएम में की एमबीए की पढ़ाई करने के इच्छुक है उन्हें पहले यह परीक्षाएं पास करनी होगी यहां पर कुछ सर्वश्रेष्ठ टॉप आईआईएम कॉलेज तथा फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी गई है आप नीचे दी गई सूची के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Name of Institutetotal feesPlace
Indian Institute of Management20,75,000(IIM Lucknow)
Indian Institute of Management17,90,000(IIM Rohtak)
Indian Institute of Management24,50,000(IIM Bangalore)
Indian Institute of Management20,50,000(IIM Kozhikode)
Indian Institute of Management31,00,000(IIM Calcutta)
Indian Institute of Management17,30,000(IIM Indore)
Indian Institute of Management30,35,000(IIM Ahmedabad)

भारत के शीर्ष कॉलेज से एमबीए करने में कितना पैसा लगता है?

यहां पर भारत देश में एमबीए कोर्स प्रदान करराने वाले कॉलेज तथा उनके फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताया गया है जिनमें से कुछ कॉलेज में फीस कम और कुछ कॉलेजों में फीस अधिक है आप अपने मुताबिक किसी भी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद प्रवेश ले सकते हैं.

एमबीए कोर्स करने के बाद आप अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि एमबीए के बाद आपके पास अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी मिलने के कई सारे विकल्प रहते हैं.

Name of instituteFeesPlace
National Institute of Industrial Engineering,14,63,000Mumbai
Narsee Monjee Institute of Management Studies11,95,000——
University Business School41,000Chandigarh
KJ Somaiya Institute of Management Studies and Research19, 95,000 ——
Jamia Millia Islamia University48500 ——
International Management Institute20,19,000 ——
Indian Institute of Technology13,50,000Kanpur
Indian Institute of Technology11,20,000Delhi
Indian Institute of Foreign Trade21,77,314 ——
Faculty of Management Studies1,92,000Delhi
Department of Financial Studies2,95,000 ——
Delhi School of Economics30392 ——

एमबीए के बाद सैलरी

एमबीए की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस पद पर और किस क्षेत्र में कौन सा काम कर रहे हैं? देखा जाए तो हमारे भारत देश में एमबीए कोर्स करने के बाद सबसे अधिक पैसा कमाने वाले उम्मीदवारों की सैलरी लगभग 2 लाख से करोड़ों रुपए तक प्रतिवर्ष सैलरी है.

money

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपना करियर किस क्षेत्र में और कौन सी नौकरी को करने में सक्षम है उम्मीदवार की सैलरी उसके अनुभव और विशेषज्ञता तथा जिस कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है इन सभी बातों पर निर्भर करती है.

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें: (MBA) एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? – योग्यता ,फायदे ,फीस और सब्जेक्ट | mba karne ke baad kitni salary milti hai ?

प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज

यहाँ पर कुछ ऐसे मुख्य कॉलेज के नाम बताए गए हैं जो प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं उन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप MBA के लिए प्रवेश ले सकते हैं जो निम्नवत है.

InstituteMBA Exam
Symbiosis UniversitySNAP
XLRI JamshedpurXAT
IIM AhmedabadCAT
IIM BangaloreCAT
Indian Institute of Foreign TradeIIFT
NMIMS MumbaiNMAT
UPES DehradunCAT
IBS HyderabadCAT
Woxsen School of BusinessXAT
FMS DelhiCAT

FAQ: mba karne me kitna paisa lagega

MBA का कोर्स कितने साल का है?

एमबीए कोर्स 2 साल की एक मास्टर डिग्री है, जिसे सेमेस्टर में बांटा गया है जो 6-6 महीने में डिवाइड किया गया है इस कोर्स में उम्मीदवार को बिजनेस और मार्केटिंग से जुड़ी हर एक चीज की जानकारी दी जाती है जिससे वह अपने करियर की शुरुवात कर सकते है.

एमबीए करने के लिए कितना खर्च आता है?

अगर हम एमबीए करने के लिए खर्चे की बात करे तो एमबीए कोर्स की औसत फीस  लगभग 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक पूरे कोर्स के लिए हो सकती है तथा अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग हो सकती है.

एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

एमबीए का पूरा नाम Master of Business Administration होता है एमबीए करने के लिए आपके पास क्वालिफिकेशन 12th में 60 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से mba karne me kitna paisa lagega तथा एमबीए से संबंधित समस्त जानकारियां अपने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को शेयर कर दिया है जो आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. यद्यपि आप लोग हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको उपयोगी साबित हुई होगी और सहायक रही होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment