12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात मेडिकल लाइन में अपना आगामी भविष्य बनाने के इच्छुक उम्मीदवार फार्मेसी कोर्स कर सकते हैं जानकारी के मुताबिक फार्मेसी कोर्स में विद्यार्थियों को विभिन्न दवाओं की संरचना, गुणवत्ता नियंत्रण, उत्पादन और बेचने की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है.
इसके अलावा, छात्रों को विभिन्न प्रकार के रोगों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के उपयोग, मात्रा, उपयोग के तरीके, सावधानियाँ आदि के बारे में दिखाया जाता है यह कोर्स मुख्यतः दो प्रकार का होता है.
फार्मेसी कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के लिए करियर के अनगिनत मार्ग अग्रसर हो जाते हैं इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवार अपना खुद का फार्मेसी स्टोर खोल सकते हैं, औषधि उत्पादन यूनिट में काम कर सकते हैं, तथा अस्पताल और चिकित्सालयों में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप शिक्षा क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं जहां पर आपको योग्यता अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी लेकिन इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को फार्मेसी कोर्स डिटेल्स के विषय में जानना आवश्यक है.
इस लेख में हम आप लोगों को फार्मेसी कोर्स डिटेल्स से अवगत कराएंगे फार्मेसी कोर्स डिटेल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करके फार्मासिस्ट के रूप में अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करें.
फार्मेसी मेडिकल लाइन का उच्च डिग्री कोर्स है जिसके अंतर्गत दवा विज्ञान में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवारों को दवाओ का अच्छा नॉलेज हो जाता है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार मेडिकल लाइन में सहजता पूर्वक जॉब खोज सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना आवश्यक है क्योंकि आर्ट एवं कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पात्र नहीं है इसीलिए यदि आप फार्मेसी कोर्स करने की इच्छा रखते हैं तो आपका इंटर साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक है.
इस लेख में हम आप लोगों को फार्मेसी कोर्स डिटेल्स से अवगत कराने जा रहे हैं यदि दोस्तों आप लोग फार्मेसी कोर्स के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तब आप अपने अंधकार पूर्ण भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं फार्मेसी कोर्स डिटेल जाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख दृष्टि बनाए रखें.
फार्मेसी कोर्स क्या है ?
चिकित्सा में प्रयुक्त द्रव्यों के ज्ञान को औषधनिर्माण अथवा भेषज विज्ञान या ‘भेषजी’ या ‘फार्मेसी’ (Pharmacy) कहते है जानकारी के अनुसार फार्मेसी कोर्स एक या दो वर्ष की अवधि का होता है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न फार्मास्युटिकल दवाओ के निर्माण के पीछे की बुनियादी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाती है.
इस कोर्स को करने से उम्मीदवारों को औषधीय का ज्ञान होने के साथ-साथ दवा की मात्रा एवं मरीजों की सेवा करने का उत्तम तरीका भी पता चल जाता है फार्मेसी कोर्स करने के बाद आप विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में जॉब कर सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स क्यों करें इसकी जानकारी नीचे बिंदु अनुसार दी जा रही है.
यह कोर्स भारत देश में पॉपुलर इस वजह से भी है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हो सकते हैं.
यह एक लोकप्रिय कोर्स है जिसकी पढ़ाई करके उम्मीदवार मेडिकल सर्जिकल वस्तुओं में दवाइयां वितरण करने के लिए स्वयं का स्टोर भी खोल सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स करने वाले उम्मीदवार निरंतर अपने ज्ञान एवं अनुभव में वृद्धि करके सपनों के दुनिया में उड़ान भर सकते हैं.
वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को तन मन लगाकर पढ़ाई करना पड़ता है लेकिन यह दिया इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तब वह अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं.
हमारे देश में कई ऐसे फेमस चिकित्सालय हैं जहां पर फार्मेसी कोर्स करने वाले विद्यार्थी जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता
फार्मेसी कोर्स में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है.
Free medicine background, public domain CC0 photo.
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
ध्यान रखने योग्य बात उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायो से होना चाहिए.
12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
ज्यादातर विश्वविद्यालय कॉलेज में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसीलिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात फार्मेसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना है.
डी फार्मेसी कोर्स के लिए चयन
जो भी छात्र छात्रा डी फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें कोर्स का चयन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा.
छात्रों को सबसे पहले फार्मेसी कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर विजित करना होगा यहां पर आवेदन फॉर्म छात्र की पात्रता शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक विवरण के साथ पूरा किया जाता है.
ज्यादातर फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं इसीलिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना है.
परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र फार्मेसी के लिए मनपसंद कोर्स का चयन कर सकते हैं.
हालांकि आपको विश्वविद्यालय कॉलेज प्रवेश पाने के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है.
फॉर्म भरते समय होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शिक्षक से परामर्श ले.
फार्मेसी कोर्स में शामिल प्रमुख विषय
किसी भी कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के लिए पाठ्यक्रम में समाहित विषयों का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि यदि आप पाठ्यक्रम से हटकर पढ़ाई करते हैं तब आप अच्छा रिजल्ट लाने में ना कामयाब रहेंगे इसलिए आवश्यक है.
कि इस कोर्स को करने के लिए फार्मेसी कोर्स में शामिल होने वाले विषयों का गहन अध्ययन अध्यापन किया जाए नीचे फार्मेसी कोर्स में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की लिस्ट दी गई है जिनका अध्ययन अध्यापन इस कोर्स में दाखिला लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को करना पड़ता है.
क्रम संख्या
फार्मेसी कोर्स के विषय
1
रासायनिक रसायन विज्ञान
2
औषधियों का गुणवत्ता नियंत्रण
3
औषधि विज्ञान
4
औषधियों की प्रक्रिया और उत्पाद
5
औषधीय संरचना और विभाजन
6
औषधीय रसायन विज्ञान और दस्तावेज़
7
औषधीय प्रबंधन और वित्तीय व्यवस्था
8
बायोफार्मेसी और औषधीय तकनीक
9
औषधि संचार और संचार प्रौद्योगिकी
10
औषधीय औषधि एवं औषधीय विज्ञान
डी फार्मेसी के विषय और सिलेबस
डी फार्मेसी कोर्स करने से बैचलर एवं मास्टर लेबर के कोर्सेज की न्यूव् मजबूत होती है क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत फार्मास्युटिकल के बेसिक कॉन्सेप्ट्स से जुड़ा ज्ञान प्रदान किया जाता है नीचे हम आप लोगों को डी फार्मेसी के विषय सिलेबस की जानकारी दे रहे हैं.
भारत देश के कई फेमस विश्वविद्यालय द्वारा डी फार्मेसी कोर्स प्रदान किया जाता है जहां से इच्छुक उम्मीदवार कोर्स के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताओं को पूरा करके इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
नीचे तालिका के माध्यम से जिन भी विषयों के नाम दिए गए हैं वह डी फार्मेसी पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है जिनका अध्ययन अध्यापन करना डी फार्मेसी करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए आवश्यक है
जानकारी के लिए यहां पर हम आप लोगों को डी फार्मेसी का संपूर्ण सिलेबस देने जा रहे हैं नीचे दी गई लिस्ट को देखकर आप जान सकते हैं टीडी फार्मेसी का कोर्स 2 वर्ष में विभाजित किया गया है दोनों वर्ष में विद्यार्थियों को एक दूसरे से पृथक विषयों का अध्ययन करना होता है.
1. प्रथम वर्ष
Pharmaceutical Chemistry 1
1. Acids, Bases and Buffers
2. Antioxidants
3. Gastrointestinal Agents
4. Topical Agents
5. dental products
6. Definition, History and Scope
7. pharmaceutical aids
8. Various systems of classification of drugs and natural origin
9. Adulteration and Drug Evaluation
Pharmaceutics I
1. Introduction to Different Dosage Forms
metrology
2. packaging of pharmaceutical
3. size separation by shifting
4. Clarification and filtration
Health Education Community Pharmacy
1. concept of health
2. Nutrition and Health
first aid
3. Environment and Health
4. Fundamental Principles of Microbiology
5. communicable diseases
human anatomy physiology
1. Scope of Anatomy and Physiology
2. elementary tissue
3. Skeletal Systems
4. cardiovascular systems
5. Respiratory Systems
5. muscular systems
1. Definition, Function, and Classification of Hospitals
hospital pharmacy
2. The Drug Distribution System in the Hospital
manufacturing
3. Drug Information Service
4. Introduction to Clinical Pharmacy
5. Modern Dispensing Aspects
Drug Store Business Management
1. introduction
2. Drug House Management
sales
3. Recruitment and Training
4. Banking and Finance
5. Introduction to Accounting
Pharmaceutical Jurisprudence
1. Origin and Nature of Pharmaceutical Legislation in India
2. Principles and Significance of Professional Ethics
3. pharmacy act 1948
4. The Drugs and Cosmetics Act 1940
5. The Drugs and Magic Remedies Act 1954
Pharmacology and Toxicology
1. Introduction to Pharmacology
Scope of Pharmacology
2. Drugs: Their Advantages and Disadvantages
2. General Mechanism of Drug Action
4. Drugs Acting on the Central Nervous System
Pharmaceutical Chemistry 2
1. Introduction to Nomenclature of Organic Chemical Systems
2. Antiseptic and Disinfectants
3. antileprotic drugs
Pharmaceutics 2
1. Reading and Understanding Prescriptions
2. Study of Various Types of Incompatibility
3. Posology
4. Dispensed Medications
5. Types of Powders
6. Lipids and Dosage Forms
विदेश में डी फार्मेसी की पेशकश करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज
जानकारी के मुताबिक विदेश में भी डी फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कई शीर्ष विश्वविद्यालय संस्थान स्थित है जहां से आर्थिक संपन्न लोग फार्मेसी कोर्स करने के लिए एडमिशन लेना पसंद करते हैं इन यूनिवर्सिटी कॉलेज में अलग-अलग देश के विद्यार्थी फार्मेसी कोर्स का अध्ययन अध्यापन करने के लिए आते हैं.
1
अमोरी विश्वविद्यालय
2
अलस्टा विश्वविद्यालय
3
तस्मानिया विश्वविद्यालय
4
बाथ विश्वविद्यालय
5
हार्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय
6
मिशिगन विश्वविद्यालय
7
सिडनी विश्वविद्यालय
8
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
9
कैंब्रिज विश्वविद्यालय
भारत के विख्यात डी फार्मेसी संस्थान
हमारे भारत देश में भी डी फार्मेसी कोर्स की पेशकश करने वाले कई विख्यात विश्वविद्यालय कॉलेज स्थित है जहां से उम्मीदवार डी फार्मे सी कोर्स करके अपने आगामी भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं नीचे उन टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम के अलावा उनके निवास स्थान भी बताया जा रहा है.
डी फार्मेसी कॉलेज के नाम
निवास स्थान
मणिपाल इंस्टीट्यूट, फार्मास्युटिकल साइंसेज,
कर्नाटक
एमएस रामैया मेडिकल कॉलेज
तमिलनाडु
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
मद्रास
ग्रांट मेडिकल कॉलेज
चेन्नई
ओम साई पैरा मेडिकल कॉलेज
मध्य प्रदेश
आर्म्ड फ़ोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज
राजस्थान
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी
ऊटी
डीआईटी विश्वविद्यालय
उत्तराखंड
प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं
फार्मेसी कोर्स के लिए आयोजित करने वाली प्रवेश परीक्षा की लिस्ट नीचे दी जा रही है.
West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE- Pharmacy)
Uttar Pradesh State Entrance Exam (UPSEE- Pharmacy)
Rajasthan University of Health Sciences (RUHS-P)
Karnataka Common Entrance Test (KCET)
Odisha Joint Entrance Exam – Pharmacy (OJEE-P)
Maharashtra Common Entrance Test – Pharmacy (MHT CET)
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
Goa Common Entrance Test (Goa CET)
Annamalai University All India Medical Entrance Exam Pharmacy(AU AIMEE Pharmacy)
डी फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है इन दस्तावेज के अभाव में आप फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लेने में असमर्थ रह जाएंगे.
1
स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
2
बैंक डिटेल्स
3
प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
4
पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
5
निबंध (यदि आवश्यक हो)
6
एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
7
आधिकारिक अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट्स
8
अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
9
SOP
10
IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार होती है.
सबसे पहले फार्मेसी विश्वविद्यालय कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने से आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड मिल जाएगा
फिर आपको वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए फोर्स का चयन करना होगा जिसे आप करना चाहते हैं.
अब फॉर्म भरने के लिए शैक्षिक योग्यता वर्ग आदि से संबंधित सही-सही जानकारी साझा करें.
ऐसा करने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क के साथ हम भी जमा कर देना है
ज्यादातर विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसीलिए आपको रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र कोर्स में दाखिला पा सकते हैं.
डी फार्मेसी के लिए भर्ती करने वाली कंपनियां
यहां पर हम आप लोगों उन कंपनियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनमें डी फार्मेसी कोर्स के आधार पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है यदि आपने डी फार्मेसी कोर्स कर रखा है तो आप इन टॉप कंपनियों में जॉब कर सकते हैं.
अंग्रेजी नाम
हिंदी नाम
Johnson & Johnson
जॉनसन एंड जॉनसन
glaxosmithkline
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन
Pfizer
फाइजर
Sanofi Abbvie
सनोफी एबवी
Roche
रॉश
Novartis
नोवार्टिस
Merck & Co.
मर्क एंड कंपनी
फार्मेसी कोर्स करने के फायदे
फार्मेसी कोर्स करने से उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रकार के फायदे होते हैं यहां पर हम आप लोगों को बिंदु अनुसार फार्मेसी कोर्स करने से होने वाले प्रमुख फायदे के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
डी फार्मेसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के पास वैज्ञानिक अधिकारी बनने का भी अवसर उपलब्ध रहता है
इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार निजी मेडिकल शॉप खोल सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स करने के बाद उम्मीदवार फार्मासिस्ट कंपनियों में स्वयं के लिए जॉब खोज सकते हैं.
मेडिकल लाइन में अच्छा करियर बनाने के लिए फार्मेसी कोर्स सबसे बेहतर विकल्प है.
इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवार टीचिंग लाइन में भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स के बाद करियर
फार्मेसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेडिकल लाइन से जुड़े क्षेत्र में विभिन्न करियर मार्ग अग्रसर हो जाते हैं नीचे हम आप लोगों को फार्मेसी कोर्स करने के बाद करियर विकल्प के विषय में बताने जा रहे हैं.
क्रम संख्या
करियर विकल्प
1
Advisor Pharmacist
2
clinical pharmacist
3
dispensary pharmacist
4
Community Pharmacist
5
hospital pharmacist
6
Medicine Management Technician
7
medical transcriptionist
8
pharmacy assistant
डिप्लोमा फार्मेसी करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स के बाद उम्मीदवारों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है नीचे हम आप लोगों को इस कोर्स के पश्चात इस पोस्ट पर कितने रुपए आवश्यक सैलरी मिलती है उसकी लिस्ट होने जा रहे हैं.
job profiles
Average annual salary (INR)
analytical chemist
5-6 lakhs
Scientific Officer
7-8 lakhs
Research and Development Executive
6-7 lakhs
Research Officer
4-5 lakhs
medical transcriptionist
3-4 lakhs
pharmacist
2-3 lakhs
production executive
4-5 lakhs
Pathological Lab Scientist
4-5 lakhs
FAQ : फार्मेसी कोर्स डिटेल्स
फार्मेसी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
फार्मेसी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता हैइस कोर्स को करने से उम्मीदवारों को औषधीओ की अच्छी समझ हो जाती है.
फार्मेसी कोर्स के बाद करियर विकल्प क्या है ?
फार्मेसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के पास Advisor Pharmacist Clinical pharmacist dispensary pharmacist जैसे विभिन्न जॉब अवसर उपलब्ध रहते हैं इसके अलावा वह टीचिंग लाइन में भी अपना कैरियर बना सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स क्या है ?
यह कोर्स 1 या 2 साल का होता है इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को विभिन्न फार्मास्युटिकल दावों के निर्माण के पीछे की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में जानने आपको का अवसर मिलता है
निष्कर्ष
आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों फार्मेसी कोर्स डिटेल्स के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को फार्मेसी कोर्स डिटेल्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी साबित हुई होगी.